मुस्लिम महिलाओं ने ’ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर मोदी को भेजी राखी
वाराणसी, 30 जुलाई (वार्ता) वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को अपने हाथों से बनाई राखी भेजी है।मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लमही के सुभाष भवन में मुस्लिम महिलाओं ने ढोलक की थाप पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के लिए गीत गाए और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए अपने हाथों से राखी बनाई।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए श्री मोदी ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों को सबक सिखाया।
डॉ. नजमा परवीन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारत के इतिहास का गौरवशाली क्षण है। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने तीन तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकियों को सख्त संदेश दिया कि अगर एक भी बहन का सिंदूर उजड़ा, तो पाकिस्तान फिर मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।”

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें