बीआरसी भरोहिया के सभागार मे मासिक बीइओ प्रधानाध्यापक समीक्षा बैठक हुआ संपन्न
गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। बीआरसी भरोहिया ब्लॉक के सभागार मे मासिक बीइओ प्रधानाध्यापक समीक्षा बैठक हुआ संपन्न । बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षाअधिकारी श्रीमती नीलम ने सभी शिक्षकों को ब्लॉक को अग्रणी भूमिका में रखने के लिए सभी के समन्वित प्रयास पर बल दिया तथा विद्यालय परिवार को एक इकाई के रूप में काम करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयवार आंकड़े आधारित समीक्षा की गई तथा आगामी माह में किए जाने वाले कार्यों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया। एआरपी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा विद्यालयों को निपुण बनाने की ब्लॉक कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
जनपद में भरोहिया ब्लॉक द्वारा सर्वप्रथम नामांकन बढ़ाने के लिए नवाचार के रूप सर्वाधिक नामांकन वाले विद्यालयों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष डॉ गोविंद राय के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में ब्लॉक के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक अनुभाग में सर्वाधिक नामांकन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का नाम घोषित किया। प्राथमिक अनुभाग में क्रमशः सर्वाधिक नामांकन कंपोजिट बुढ़ेली, कंपोजिट मखनहा तथा कंपोजिट जंगल बिहुली के द्वारा किया गया । उच्च प्राथमिक अनुभाग में सर्वाधिक नामांकन क्रमशः पू मा वि बढ़नी द्वितीय, कंपोजिट भूइधरपुर, तथा पू मा वि पीपीगंज प्रथम द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापकों क्रमशः सुनील भारती, शिवेंदु सिंह ,मधु राय,यादवेंद्र , लाल साहब तथा जया मिश्रा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री कृष्ण कुमार साहनी, मीडिया प्रभारी धनंजय पाण्डेय,राजेश चौरसिया, प्रसिद्ध नारायण,शिव शंकर त्रिपाठी, रीना सिंह, इंदुमती चौधरी,संगीता भास्कर,गरिमा तिवारी,देवेंद्र सिंह, सुधीर,सुभाष,आदि शिक्षक उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें