बैंकाक में आयोजित पाटा ट्रैवल मार्ट 2025 में उत्तर प्रदेश ने छोड़ी गहरी छाप

लखनऊ, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक बैंकॉक में आयोजित हुए 47वें पाटा ट्रैवल मार्ट 2025 में बौद्ध पर्यटन के एक प्रमुख स्थान के रूप में अपनी पहचान बनाकर एक मजबूत छाप छोड़ी है। यह जानकारी विभाग के अधिकारियों ने दी।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पवेलियन में पारंपरिक डिज़ाइन और आधुनिक प्रदर्शनियों का संयोजन किया गया जिसने आगंतुकों और पर्यटन पेशेवरों दोनों का ध्यान आकर्षित किया।
राज्य के पर्यटन विभाग ने "उत्तर प्रदेश में अपनी बोधि यात्रा शुरू करें", सारनाथ, कुशीनगर और श्रावस्ती सहित छह प्रमुख बौद्ध स्थलों पर केंद्रित थी। उत्तर प्रदेश के पवेलियन में पारंपरिक डिज़ाइन और आधुनिक प्रदर्शनियों का संयोजन किया गया, जिसने आगंतुकों और पर्यटन पेशेवरों, दोनों का ध्यान आकर्षित किया।
उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक सह-आयोजक इस कार्यक्रम में शामिल हुए और साझेदारी बनाने तथा निवेश के अवसरों की तलाश के लिए व्यावसायिक बैठकों में भाग लिया।
थाईलैंड में भारत के राजदूत नागेश सिंह ने उत्तर प्रदेश पवेलियन का उद्घाटन किया था जो जल्द ही इस कार्यक्रम का एक लोकप्रिय आकर्षण बन गया। भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक विशेष रोड शो ने उत्तर प्रदेश के पर्यटन प्रयासों को और बढ़ावा दिया।
अधिकारियों ने बताया कि 2030 तक उत्तर प्रदेश के बौद्ध पर्यटन के एक प्रमुख वैश्विक केंद्र के रूप में उभरने की उम्मीद है।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को हर यात्री की बौद्ध यात्रा का प्रारंभिक बिंदु बनाना है। उन्होंने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्वास्थ्य पर्यटन के विकल्पों और बेहतर होते बुनियादी ढांचे पर भी चर्चा की गई।
श्री मेश्राम के मुताबिक, पाटा ट्रैवल मार्ट 2025 यूपी सरकार के लिहाज से काफी सफल रहा जिसमें हमने यूपी में पर्यटन की असीम संभावनाओं को विश्व पटल पर रखने का प्रयास किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना