नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हुयी चौकन्नी
बलरामपुर, 31 अगस्त (वार्ता) नेपाल सीमा के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ के इनपुट के बाद उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मंडल की नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ा दी हैं।
देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने बताया कि मंडल के बहराइच की 98.5 किलोमीटर,श्रावस्ती की 51 और बलरामपुर जिले की 94.5 किलोमीटर खुली सीमाओं को मिलाकर कुल 243 किमी खुली सीमायें हैं l इनमें मुख्य रूप से 452 वर्ग किमी फैले सोहेलवा वन्य क्षेत्र के दुर्गम रास्ते ,पगडंडियां और सड़क मार्ग संग गैर परम्परागत रास्ते भी हैं। इसके अलावा बलरामपुर-बढ़नी,बलरामपुर-कोयलाबासा सड़क मार्ग जिले के गैसडी,जरवा,ललिया,तुलसीपुर और हरैया समेत पांच थाना क्षेत्रों से होकर नेपाल बार्डर के समानांतर गुजरती हैंl जबकि आनंदनगर-बढ़नी,गोण्डा-बढ़नी रेल प्रखंडों पर नेपाल से सटे रेलवे स्टेशनों तक संचालित हैं।उन्होंने बताया कि नेपाल के रास्ते घुसपैठ रोकने के लिये सशस्त्र सीमा बल, नागरिक पुलिस व खुफिया तंत्र की संयुक्त गश्त संग कांबिंग व सर्चिंग बढ़ा दी गयी है। सीमा पार से हर आने-जाने वाले शख्स की गहन पड़ताल की जा रही है। रेलगाड़ियों में आरपीएफ जीआरपी जवानों के साथ पुलिस टीमें संदिग्ध यात्रियों की सघन तलाशी में जुटी हैं।
श्री पाठक ने बताया कि पर्दानशीन संदिग्ध महिलाओं के लिये विशेष महिला विंग्स की टीमें मुस्तैद हैं l इसके अलावा सीमा से 15 किमी की परिधि में एसएसबी धर्मशालाओं,मस्जिदों,होटलों ,मदरसों व और शरणालयों में रह रहें बाहरी लोगों की पहचान करायी जा रहीं हैं। बार्डर एरिया में रहने वाले नवधनाढ्यों की आय के श्रोतों की जांच भी आयकर विभाग से करायी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी अराजक तत्व तस्कर या अपराधी को कतई भारतीय सीमाओं में अवैध रूप से प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें