‘‘हर रविवार-मच्छर पर वार’’ अभियान के तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चला अभियान
इस अवसर पर पहुंचे और अभियान में शामिल हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार जायसवाल ने कहा कि साफ-सफाई और छिड़काव के साथ-साथ हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को जागरूक करने पर भी विशेष जोर है। साफ-सफाई और छिड़काव के कार्य में नगर निगम निगम ने सहयोग किया है। सीएमओ डॉ राजेश झा और मंडलीय कीट विज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव की मौजूदगी में ‘‘हर रविवार मच्छर पर वार’’ अभियान चलाया गया।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि डेंगू के सर्वाधिक मरीज मेडिकल कॉलेज में ही आते हैं। ऐसे में कॉलेज के डॉक्टर्स और स्टूडेंट की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। सितम्बर माह डेंगू के प्रसार के दृष्टि से अधिक संवेदनशील होता है, इसलिए अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है। इसी वजह से प्रधानाचार्य की मौजूदगी में अभियान चलाया गया है। आने वाले समय में अन्य हॉस्टल्स व सार्वजनिक कार्यालयों और सार्वजनकि स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा ताकि डेंगू के मच्छरों के कारक नष्ट किए जा सकें।
मंडलीय कीटविज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव ने कहा कि जहां पर भी आबादी है वहां ऐसे कंटेनर्स हो सकते हैं जिसमें डेंगू के मच्छर प्रजनन करें। मेडिकल कॉलेज में ऐसे कंटेनर्स और स्थानों की साफ-सफाई के उद्देश्य से ही अभियान चलाया गया है। प्रत्येक रविवार को किसी न किसी संस्थान में यह अभियान चलाया जाएगा ताकि डेंगू के वाहक मच्छरों पर भी नियंत्रण किया जा सके।
मेडिकल कॉलेज में चले अभियान के दौरान हॉस्टल्स के मेस, स्नानघर, छत की टंकियों और खाली व फेंके गए ग्लास आदि पर एंटी लार्वल का छिड़काव किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक करने वाले छोटे पम्पलेट्स व पोस्टर्स भी लगाए।
इस अवसर पर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी प्रभात रंजन सिंह, नगर निगम के जोनल सफाई अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव, मलेरिया निरीक्षक, फाइलेरिया निरीक्षक और नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अभियान के संचालन में सहयोग किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें