मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर बुलाई अहम बैठक
लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को अपने आवास 5 कालीदास मार्ग पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि , मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आज दिनांक- 31 अगस्त को शाम 7 बजे, 5 कालिदास मार्ग स्थित सभाकक्ष से प्रदेश के समस्त अधिकारियों से संवाद करेंगे।आदेश के मुताबिक़ इस बैठक में सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस महानिदेशक , पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज, पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक इस बैठक में शामिल होंगे।
आदेश में यह भी कहा गया है कि विभागों के मण्डलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ PET परीक्षा, कानून व्यवस्था,IGRS, प्रदेश में बाढ़ की स्थिति, उर्वरक की उपलब्धता एवं आगामी त्यौहारों के आयोजन के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी ने एक दिन पहले ही गाजीपुर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए विशेष निर्देश जारी किए थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें