भागवत कथा के दूसरे दिन सती के अग्नि कुंड में प्रवेश तथा वीरभद्र द्वारा यज्ञ के विध्वंस का वर्णन किया गया

गोरखपुर ( दुर्गेश मिश्र)। आज गोवत्स सेवा दरबार द्वारा गीता प्रेस के अतिथि भवन में श्रीमद् भागवत कथा का दूसरा दिन रहा। 

कथा अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवं कामधेनु शक्तिपीठ के प्रभारी, चिकित्सक गोवत्स स्वामी डॉ विनय जी के मुखारविंद से  हुआ । 

आज  की कथा में स्वामी जी ने सती का अपने पिता के घर जाने का वर्णन और सती के अग्नि कुंड में प्रवेश तथा वीरभद्र द्वारा यज्ञ का विध्वंस का विस्तार से वर्णन किया गया ।

स्वामी डॉक्टर विनय जी ने ध्रुव के चरित्र और उनकी सच्ची भक्ति रूपी साधना का वर्णन किया। कथा शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक चली, उसके बाद आरती का कार्यक्रम हुआ, फिर प्रसाद वितरण संपन्न हुआ । आज के कथा में शहर के तमाम सारे सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे ।

 मुख्य रूप से श्री बलराम अग्रवाल, श्री सुरेश सुद्धनिया ,प्रभु दयाल कमलापुरी, राजीव पांडे ,धन गुप्ता, आर्यन पांडे, दिग्विजय मणि त्रिपाठी, रुक्मिणी पांडे एडवोकेट, अनिल सिंह,,शुभकरण विश्वकर्मा ,प्रदीप अग्रवाल , सोनू मिश्रा, प्रवीण पाण्डेय, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, माया गुप्ता ,दुर्गेश चौरसिया सहित बहुत सारे लोगों उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना