संभल हिंसा की न्यायिक रिपोर्ट: विहिप ने कहा- कल्कि की पावन भूमि को जिहादियों का अड्डा नहीं बनने देंगे

लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता) संभल हिंसा को लेकर गठित न्यायिक आयोग के रिपोर्ट में हुए कथित खुलासों को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि संभल को जिस तरह से जिहादी अड्डा बनाने का कुत्सित प्रयास हुआ है वह विहिप बर्दाश्त नहीं करेगी। विहिप ने यह भी कहा है कि संभल ही नहीं संपूर्ण देश के हिन्दुओं को सजग रहने की आवश्यकता है। विश्व हिन्दू परिषद किसी भी सूरत में कल्कि की पावन भूमि को जिहादियों का अड्डा नहीं बनने देगी।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिनोद बंसल ने यूनिवार्ता से बातचीत के दौरान रविवार को यह बातें कहीं। बंसल ने कहा कि, "संभल की रिपोर्ट ने देश की आंखे खोल दी हैं। न्यायिक आयोग ने जो रिपोर्ट दी है उसमें जो खुलासे हुए हैं उससे हिन्दू समाज को सजग और सचेत हो जाना चाहिए। जिस तरह से सत्यव्रत नगर को संभल बनाया गया और फिर संभल से उसको जिहादी अड़डा बनाने का कुत्सित प्रयास हुआ वह आखें खोल देने वाला है। स्वाधीनता के बाद भी जिहादी तुष्टीकरण की नीति के वर्चस्व का शिकार वहां के निवासी इस हद तक हुए कि, न सिर्फ जीवन और धर्म अपितु पूरी सम्पतियों को छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हुए।"
श्री बसंल ने कहा कि संभल में लगातार आतंकियों का पोषण हुआ। अवैध देशविरोधी गतिविधियों का संचालन और हिन्दू द्रोही गतिविधियों का केद्र बनाया गया। कल्कि धाम की पावन भूमि को कलंकित कर वहां पर एक नया जिहादिस्तान खड़ा करने की कोशिश की गई। पिछले 70 वर्षों में 15 से अधिक बार सुनियियोजित साजिश के तहत जानलेवा सामूहिक हमले हुए।
उन्होंने कहा कि यदि पूज्य योगी आदित्यनाथ की सरकार न होती तो यह अकल्पनीय है कि वहां के हिन्दूओं की क्या स्थिति होती। 2019 की वह घटना जिसके माध्यम से हिन्दुओं पर हमले हुए। यदि स्थानीय पुलिस सक्रिय, सजग और सक्षम न होती तो न हमारा धर्म स्थल बचता न ही उसका पालन करने वाले। सम्पूर्ण भारत के अंदर इसी तरह का रिपिटेशन जगह जगह सेकुलर गैंग के नेताओं के प्रश्रय में जिहादियों को आगे करके हिन्दुओं पर किए जा रहे हैं।
श्री बंसल ने कहा कि, "इसके प्रतिकार के लिए अब समाज भी खड़ा हुआ है। अब आवश्यकता इस बात की है कि सम्पूर्ण मामले में इन जिहादियो के पैरोकारों और उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए। संभल ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में जगह जगह बन रहे मिनी पाकिस्तानों से स्थानीय प्रशासन के साथ ही साथ समाज को भी सचेत रहना होगा। हिन्दू समाज की संगठित संस्कारित शक्ति ही ऐसी देश धर्म के विरुद्ध रची जा रही ऐसी साजिशों पर लगाम लगा सकती है।"
विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का स्पष्ट मत है कि अब हिन्दू समाज को पलायन नहीं पराक्रम की आवश्यकता है। विश्वभर के अंदर हिन्दू कहीं भी रह रहा हो, अब स्वयं को अकेला और असुरक्षित महसूस न करे। विहिप और सम्पूर्ण हिन्दू समाज उसके साथ खड़ा है। इस प्रकार की गतिविधि जहां भी हो रही हों वो स्थानीय प्रशासन के साथ ही विहिप को भी सूचित करने का काम करें। जिससे कि समय रहते उसका मजबूती से प्रतिकार हो सके।
गौरतलब है कि संभल हिंसा को लेकर गठित न्यायिक ने 2024 के संभल हिंसा पर अपनी रिपोर्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस ज़िले में आज़ादी के समय हिंदू आबादी में 45% से वर्तमान में 15% तक की तीव्र गिरावट को उजागर किया है। इस खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कड़े शब्दों में कहा है कि अब देश में ऐसी डबल इंजन की सरकार है जो डेमोग्राफी को बदलने नहीं देगी और यदि इस तरह का कुत्सित प्रयास कोई करेगा उसे वहां से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना