बस्ती में पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा को लेकर रहेगी कड़ी सुरक्षा

बस्ती 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 12 अक्टूबर को प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारम्भिक परीक्षा दो पालियों में 15 केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये जा रहे है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सोमवार को बताया कि 12 अक्टूबर को जिले में 15 केन्द्रों पर पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा दो पालियों में करायी जायेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारी तेजी से चल रही है। परीक्षा केन्द्र शिवहर्ष किसान पीजी कालेज, एपीएन पीजी कालेज, बेगम खैर गर्ल्स कालेज सहित सभी 15 केन्द्रों पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे।
पुलिस के अलावा सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता, शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है और इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाले दो पालियों की परीक्षा में 5856 अभ्यर्थी भाग लेगे। परीक्षा केन्द्र परिसर के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू रहेगा तथा सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा रहेगा और भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना