संत महंत करेंगे आरएसएस के पथ संचलन का अभिनंदन
अयोध्या 30 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी स्थापना वर्ष पर रामनगरी अयोध्या के सरयू तट स्थित रामकथा पार्क से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से शताब्दी वर्ष की शुरुआत करेगी, जिसका समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा रामपथ पर पथ संचलन के साथ होगा, जिसका अयोध्या के विभिन्न मंदिरों के संत महंत धर्माचार्य द्वारा अभिनन्दन से होगा।
पथ संचलन राम कथा पार्क से प्रारंभ होकर वीणा चौक से रामपथ पर पहुंचेगा और रामपथ से आगे बढ़ता हुआ श्रीराम मंदिर के मुख्य द्वार तक जायेगा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवक यू टर्न लेकर रामपथ के दूसरी पटरी पर पहुंचेंगे और रामकथा पार्क में आकर पथ संचलन समाप्त होगा।रामकथा पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबले के उपस्थिति में ध्वज स्थापना से होगा। रामकथा पार्क में मौजूद सभी स्वयंसेवक ध्वज प्रणाम करेंगे। अमृतवचन सुभाषित के बाद आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबले का बौद्धिक होगा, जिसका ई प्लेटफार्म और अन्य माध्यमों से सजीव प्रसारण होगा। सरकार्यवाह के बौद्धिक समाप्त होने के बाद अयोध्या महानगर के रामलला नगर और श्रीअशोक सिंघल नगर के स्वयंसेवक पथ संचलन के लिए पंक्तिबद्ध खड़े होकर वीणा चौक की तरफ निकलेंगे।
रामकथा पार्क से लेकर श्रीराममंदिर तक रामपथ के दोनों तरफ पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवको पर पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन करेगे। इसके लिए रामकथा पार्क से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक 51 स्थानों को चिन्हित किया गया है। आरएसएस के अयोध्या महानगर के संत संपर्क प्रमुख रवि पटेल चिन्हित स्वागत स्थानों पर व्यस्थाओं का संयोजन कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें