एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूत करेगा आदिवासी युवा कार्यक्रम: योगी

लखनऊ, 29 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ हमारी एकात्मता के भाव को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

योगी ने एक्स पर लिखा “ भारत की आत्मा उसकी युवा शक्ति और विविधता में निहित एकता की सनातन परंपरा में बसती है।
आज लखनऊ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से आए प्रतिभागी युवाओं से संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा।”
उन्होने कहा “ यह आयोजन केवल संवाद का मंच नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विविधताओं के आदान-प्रदान का सेतु है। यह 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ हमारी एकात्मता के भाव को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना