दुर्गा पूजा पंडाल देखने गई बची कि करंट लगने से मौत

प्रयागराज , (दिनेश तिवारी) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मुट्ठीगंज  क्षेत्र मे परिवार के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिमा देखने गई बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई |

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कटघर निवासी धर्म निषाद अपनी बच्ची शिवान्या निषाद (8 ) के साथ सोमवार की शाम  कटघर शीश महल दुर्गा पूजा पंडाल देखने गए थे | बच्ची परिवारी के साथ पंडाल मे घूम रही थी कि अचानक एक खंभे से उसका शरीर स्पर्श हो गया जिससे ओ करंट कि चपेट मे आ गई |

परिजन उसे अस्पताल ले गईं जहा  उसे मृत घोषित कर दिया } परिजनों ने मुट्ठीगंज थाना पहुंचकर पंडाल कमेटी पर लगाया आरोप लगाया | पुलिस मामले की जांच कर रही है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना