किन्नरों के दो गुटों में त्योहारी बंटवारे को लेकर मारपीट
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव में रविवार की देर शाम किन्नरों के दो गुटों के बीच त्योहारी बंटवारे को लेकर मारपीट हुई | घटना मे मुस्कान किन्नर गुट के चार लोग घायल हो गए| मुस्कान ने सोरांव थाने मे शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है |
उन्होंने बताया कि मुस्कान किन्नर गुट के चार लोग बिगहिया गाँव मे त्योहारी लेने जा रहे थे | बिगहिया पुल के पास रुकते ही जैतवार डीहनिवासी पूजा किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुची और त्योहारी बटवारे के मांग करने लगी | बटवारे कि बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनो गुटों मे मारपीटसुरू हो गई |
पुलिस को दिए शिकायत पत्र मे बताया गया है किघायलों मे मुस्कान गुट के माही, आलिया, ज्योति,मोना और एक पुरुष शामिल थे | घायलों को उपचारके लिए सोराव सामुडाइक स्वस्थ केंद्र ले जाया गया | उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले कि जाँच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें