रोडवेज चालक हत्याकांड के दो आरोपियों को एसटीएफ ने चित्रकूट से दबोचा, 50.50 हजार का इनाम है

प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) उत्तर प्रदेश मे प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा में रोडवेज चालक रावेंद्र की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को एसटीएफ ने चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों के ऊपर 50.50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही प्रयागराज मे हाल ही मे हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप के पास ईंट से सिर पर हमला कर रोडवेज चालक रावेंद्र कुमार (40) की हत्या के मामले में में फरार चल रहे दो नामजद आरोपियों को एसटीएफ की टीम ने चित्रकूट से गिरफ्तर कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम इरफान अहमद और दूसरे का नाम मोहम्मद हुसैन है। एसटीएफ ने इन्हें चित्रकूट से गिरफ्तार किया है।

दोनों पर पुलिस कमिश्नर ने 50 50 हजार का घोषित  इनाम किया था। हत्या के मामले में सगे भाइयों समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। दो आरोपियों मोहम्मद अली और कामरान को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि  मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास विवाद में पत्थरबाजी कर रोडवेज चालक रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू (40) की हत्या कर दी गई थी। हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे डीसीपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया था। बाज में लापरवाही बरतने के आरोप में धूमनगंज के थाना प्रभारी अमरनाथ राय और टीपी नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार चौबे को निलंबित कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना