सिवान में खानदानी माफियाराज की वापसी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं: योगी

लखनऊ/सिवान, 31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सिवान विधानसभा क्षेत्र में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि बिहार में किसी भी हाल में खानदानी माफिया और माफियाराज की वापसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योगी ने कहा कि सिवान की धरती पर फिर से भय और दहशत की सत्ता नहीं बैठने देंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में चंद्रगुप्त और चाणक्य के समय जैसा वैभव वापस लाएगी, बिहार को फिर से स्वर्णयुग की ओर ले जाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त करने वालों के वंशज आज राजनीतिक इस्लाम की मंशा लेकर विकास को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने बिहार में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में भी जनता के उत्साह का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मैं परसों रघुनाथपुर में आया था, क्योंकि एक खानदानी माफिया वहां पर फिर से कब्जा करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि यूपी में हमने बुलडोजर से रौंद रौंद कर ऐसे माफियाओं का कचूमर निकाल करके यूपी की धरती से जहन्नुम के रास्ते खोल दिये हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सीता मइया की धरती पर कोई मारीच और सुबाहू फिर से सिर न उठा सकेगा।
योगी आदित्यनाथ ने विरोधी दलों पर निशाना साधने हुए कहा कि कई लोग अपने-अपने तरीके से लोगों की आखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं, जिन्होंने बिहार के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था और जिनके कारण सिवानवासी भय और दहशत में जीने को मजबूर थे। उन्हें दोबारा वापस किसी भी हाल में आने नहीं देना है।
उन्होंने कहा कि ये लड़ाई केवल सत्ता की नहीं, बल्कि बिहार की अस्मिता की लड़ाई है। बिहार की आन-बान-शान और गौरवशाली परंपरा को पुनर्प्रतिष्ठा प्रदान करने की लड़ाई है। बिहार को फिर से स्वर्ण युग की ओर ले जाने की लड़ाई है। बिहार ने पूरे भारत को स्वर्णयुग का दर्शन कराया था।
योगी ने कहा कि भारत तब विकसित होगा जब बिहार विकसित होगा। जब बिहार विकसित होगा तो भारत को विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी के समय बिहार में अपराध और अपहरण एक उद्योग बन चुका था। आरजेडी के राज में किस प्रकार की अराजकता, गुंडागर्दी और परिवारवाद हावी थी, एक ही परिवार के नातेदार-रिश्तेदार पूरे बिहार को रौंदने का काम कर रहे थे। युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा कर रहे थे। मानव तो दूर पशुओं का चारा हजम करके नौजवानों के सामने भीषण संकट खड़ा कर दिया।
योगी ने कहा कि भारत आभारी है पीएम मोदी का। एक गरीब के घर में पैदा होने वाले और सामान्य नागरिक के रूप में अपनी दिनचर्या को बढ़ाने वाले नरेन्द्र मोदी ने 2014 में भारत को नेतृत्व देना प्रारंभ किया। आज देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना से नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ घरों में शौचालय, 45 करोड़ गरीबों का बैंक खाता खोलवाकर, पेंशन और स्कॉलरशिप सीधे एकाउंट में देने का काम एनडीए ने मोदी जी और नितीश बाबू के नेतृत्व में किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना