बस चालक रावेंद्र हत्याकांड में शामिल पंचवा आरोपी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार

प्रयागराज, (दिनेश तिवारी) उत्तर प्रदेश मे प्रयागराज के धूमनगंज, एयरपोर्ट और कर्नलगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने रावेंद्र हत्याकांड में शामिल पाँचवे आरोपी फैसल उर्फ काले को शुक्रवार कि भोर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि  टीम को सूचना मिली कि रावेंद्र हत्याकांड का एक आरोपी कटहुला गौसपुर से ग्राम गांजा जाने वाली सड़क पर ससुर खदेरी नदी पुलिया के पास छिपा है | पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को सरेडर करने को कहा| उसने पुलिस टीम पर फ़ाएरिंग करनी शुरू  कर दी| पुलिस को भी आत्मराकषार्थ गोली चलनी पड़ी जिससे मरियाडीह निवासी आरोपी फैसल उर्फ काले के दोनों पैरों मे गोली लगी| पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल मे भर्ती कराया |

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से  एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस,  और दो खोखे बरामद किए | उन्होंने बताया कि रावेन्द्र पासी  की हत्या के मामले कि विवेचना के दौरान फैसल का नाम सामने आया था\ वर्दयतः के बाद से ही वह फरार था |

गौरतलब है कि रावेंद्र हत्याकांड में शामिल अब tक पाँच आरोपी गिरफ्तार हो चुके है | पिछले दिनों दो को प्रयागराज से अलग अलग स्थानों से मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया जबकि दो आरोपी को दो दिन पहले चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया जबकि  एक को भोर मे गिरफ्तार किया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना