योगी ने लौह पुरुष को किया नमन, रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी
लखनऊ, 31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘लौह पुरुष’ को नमन किया और ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे भारत को एकसूत्र में पिरोया था और रियासतों का विलय कर देश को एकजुट किया था।सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद को भारत का हिस्सा बनाया और 562 रियासतों का विलय कर राष्ट्र की अखंडता को मजबूत किया। सरदार पटेल ने अंग्रेजों की चाल को नाकाम किया और एक मजबूत भारत की नींव रखी।उन्होने कहा कि जो समाज को परिवारवाद, जातिवाद और अस्पृश्यता के आधार पर बांटने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा।
योगी ने कहा कि लौह पुरुष' ने कहा था, भारत की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, स्वीकार्य नहीं।
इस दौड़ में स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स और प्रशिक्षु पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान शहर में देशभक्ति और एकता का माहौल दिखाई दिया। इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित कई भाजपा नेताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें