योगी ने दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
लखनऊ, 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
योगी ने गुरुवार को एक्स पर लिखा “ भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, आर्य समाज के संस्थापक, महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपने शिक्षा को संस्कार और आधुनिकता का संतुलित सेतु बनाया।आपकी शिक्षाएं समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास पर प्रहार कर समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करती हैं।”गौरतलब है कि आज आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि है ।वेदों के ज्ञान से उन्होंने मानव कल्याण की नई दिशा दिखाई, साथ ही बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्त कराया। उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें