‘‘गांव के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचें स्वास्थ्य सेवाएं’’
उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य उप केन्द्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की व्यवस्था को खासतौर से सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि यह सभी केन्द्र समय से खुलने चाहिए और यहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इन केन्द्रों के जरिए ही ग्रामीण क्षेत्रों में आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचती हैं। श्री पाठक ने नगरीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान गोरखपुर के सीएमओ डॉ राजेश झा ने शहरी क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आवश्यकता बताई। उप मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। साथ ही जिलाधिकारी दीपक मीणा को भूमि की उपलब्धता की दिशा में काम करने को कहा।
श्री पाठक ने जिले में अस्पतालों के भवनों की स्थिति की चर्चा की और कहा कि जहां कहीं भी भवनों की स्थिति ठीक नहीं हो, प्रस्ताव भेजा जाएगा। अधिकारियों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि इससे सम्बन्धित कुछ प्रस्ताव पहले से भेजे जा चुके हैं। उप मुख्यमंत्री ने उन प्रस्तावों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सीएमओ गोरखपुर ने उन्हें जिले में पैथालॉजिकल व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने और पिंक कार्ड अभियान के बारे में जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री ने इन पहलों की सराहना करते हुए पिंक कार्ड अभियान को राज्य से मॉडल के तौर पर साझा करने के लिए कहा। उन्होंने जिला महिला और जिला पुरूष अस्पताल में होने वाली सर्जरी की भी जानकारी ली। दवाओं की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी आवश्यक जांचें और दवाएं सरकारी अस्पताल से ही मुहैया कराई जाएं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने कार्डियोथेरासिक सर्जन की मांग की, ताकि गोरखपुर में यह सर्जरी शुरू हो सके। उप मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, एडी हेल्थ डॉ जयंत कुमार, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल, सीएमओ डॉ राजेश झा, जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कुमार, जिला महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार, सौ बेड अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके वर्मा और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीएन शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें