पोषण माह में मुख्यमंत्री का गृह जनपद पुनः प्रदेश में अव्वल

गोरखपुर। सितम्बर- अक्टूबर माह में मनाए गए पोषण माह की रैंकिंग में गोरखपुर जिला इस साल भी पूरे प्रदेश में अव्वल आया है। करीब 3.67 लाख गतिविधियों के आयोजन और फीडिंग के जरिए जिले को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी दीपक मीणा और सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी के दिशा-निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्र, उनकी टीम और सहयोगी विभागों व संस्थाओं के प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण माह के दौरान समन्वय बना कर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया और उनके जरिए सही पोषण का संदेश समुदाय तक पहुंचाया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, सुपरवाइजर और उनका नेतृत्व कर रहे सीडीपीओ को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वर्ष दो हजार तेईस में पोषण माह की गतिविधियों की फीडिंग में जिले को पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ था। वर्ष दो हजार चौबीस में भी बाल विकास विभाग की तरफ से संख्यात्मक रूप से विभागीय फीडिंग में जिले की रैंकिंग नंबर वन रही है। इसी साल आठ अप्रैल से बाइस अप्रैल तक आयोजित पोषण पखवाड़े में भी जिले का पूरे प्रदेश में पहला स्थान रहा। पखवाड़े के दौरान गर्भावस्था के एक हजार दिन, सी-मैम आधारित पोषण प्रबन्धन गतिविधियों, लाभार्थी मॉड्यूल और बच्चों में मोटापा कम करने सम्बन्धित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों और इनकी फीडिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर जिले को पोषण पखवाड़े में प्रदेश में अव्वल बनाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। इसी क्रम में लगातार सकारात्मक उर्जा के साथ किए गए कार्यों के परिणाम स्वरूप पोषण माह दो हज़ार पच्चीस में भी बाल विकास विभाग गोरखपुर को यह उपलब्धि हासिल हुई है।

पोषण माह में हर विकास खंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मध्य पोषण रेसिपी, पोषण और स्कूल पूर्व शिक्षा क्विज़, पोषण रंगोली, पोषण मेहंदी, वेस्ट मेटेरियल से स्वदेशी टॉयथॉन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ एवं विजेताओं के बीच जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ. जनपद स्तर पर पोषण स्लोगन राइटिंग, पोषण एक्सटेम्पोर का आयोजन कर नवाचारों को भी बढ़ावा दिया गया.

डीपीओ डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया कि इस बार पोषण माह एवं मिशन शक्ति के तहत विकास भवन में पोषण पंचायत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने की थी। उन्होंने पोषण रैली के जरिये नारी सशक्तिकरण और सही पोषण का संदेश दिया था। माह के दौरान ही गोरखपुर पोषण संवाद का भी आयोजन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने की थी।

पोषण माह में जनपद गोरखपुर वासियों से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी की थी अपील

फ़िल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने पोषण अभियान में गोरखपुरवासियों से जुड़ने की अपील की थी, साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सुपोषित भारत, सशक्त  भारत का नारा दुहराते हुए सुपोषित गोरखपुर -स्वस्थ गोरखपुर की बात की जिसके सकारात्मक परिणाम दिखें.

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस बार पोषण माह की ब्रम्हपुर ब्लॉक में आयोजित गतिविधियों में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, मंत्री संजय निषाद, विधायक विमलेश  पासवान ने भी हिस्सा लिया। पोषण माह का समापन भी पूरी भव्यता के साथ हुआ जिससे समाज का हर वर्ग जुड़ा। सदर सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह व प्रदीप शुक्ला और महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी की मौजूदगी में समापन समारोह का आयोजन किया गया था। समापन समारोह की गतिविधियों के जरिए मोटे अनाज के सेवन, सही पोषण के महत्व और पोषण से बीमारियों की रोकथाम जैसे मुद्दों पर संदेश दिया गया ।  विकास खंडों में  हुए आयोजन में विधायक राजेश त्रिपाठी, श्रवण  निषाद, फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, श्री राम चौहान समेत विभिन्न ब्लॉक प्रमुख आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. 

इस प्रकार पोषण माह के शुभारंभ से लेकर समापन तक की विविध गतिविधियों के आयोजन और उनकी फीडिंग के आधार पर जिले ने एक बार फिर प्रदेश में नाम रौशन किया. इस अभियान में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग और समाज कल्याण विभाग सहित कई अन्य विभागों और यूनिसेफ, रॉकेट लर्निंग समेत कई संस्थाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शीघ्र ही अभियान से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु तिथि निर्धारित करने की बात कही है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना