यूपी बोर्ड की परीक्षा का लिए 7448 केंद्र प्रस्तावित
बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद के अनुसार कि शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार तहसील स्तरीय समिति ने सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद को ऑनलाइन उपलब्ध कराई थी | इसके बाद परिषद की ओर से रविवार को पूरे प्रदेश मे 7448 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया |
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के संबंध मे संस्था , विद्यालय, विद्यार्थी अभिभावक, प्रधानाचार्य , प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वे अनलाइन दर्ज कर सकते है | आपत्ति दर्ज करने कि आखिरी तारीख चार दिसम्बर है |
बोर्ड के सचिव के अनुसार 2025 बोर्ड की परीक्षा के लिए 7657 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे | आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों कि संख्या बढ़कर 8140 हो गई थी | अब 2026 मे होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए भी 7448 केंद्र प्रस्तावित किए गए है लेकिन आपत्तियों एवं इनके निस्तारण के बाद इनमे बढ़ोत्तरी कि उम्मीद कि जा रही है |
गौरतलब है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारित कुल 7448 केंद्रों पर 52 लाख 30 हजार 297 शिरकत करेंगे जबकि वर्ष 2025 की यूपी बोर्ड की परीक्षा मे 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थियों ने परीक्षा मे शिरकत किया था । इस बार कुल दो लाख 06 हजार 936 कम परीक्षार्थियों ने फार्म भरे है |
वर्ष 2025 मे जब कुल 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा मे शिरकत किया था तब प्रदेश मे मे 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, क्योंकि 2026 की बोर्ड परीक्षा मे कुल दो लाख 06 हजार 936 कम परीक्षार्थी है इसलिए 7448 केंद्र बनाए गए है| वर्ष 2026 के हाई स्कूल मे 18 हजार 729 अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, वहीं इंटरमीडिएट मे दो लाख 06 हजार 936 परीक्षार्थियों के फार्म भरने मे कमी दर्ज की गई है | आपत्तियों एवं इनके निस्तारण के बाद इनमे बढ़ोत्तरी कि उम्मीद कि जा रही है |
केंद्रों के चयन में सुरक्षा , सुविधा , दूरी और पिछले रिकॉर्ड जैसी बातों को ध्यान में रखा गया है | बोर्ड ने परीक्षाओ को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त कदम उठाने की घोषणा कि है | सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमेरे और जीपीएस सिस्टम लगाएंगे | इसके अलावा जिला स्तर पर विशेष टीमे निगरानी करेंगी ताकि किसी प्रकार कि गड़बड़ी कि संभावना न रह जाए |
यूपी बोर्ड 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च के बीच एक साथ आयोजित की गयी है | बोर्ड अपनी परीक्षाएं कुल 15 वर्किंग दिनों मे पूरी कराएगा | परीक्षाएं दोनों पालियो मे होंगी |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें