माघ मेल के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया दो दिसंबर से
प्रयागराज मेला प्राधिकरण में तैनात उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया दो दिसंबर को प्रयागराज मेला प्राधिकरण का संगम नोज पर गंगा पूजन के साथ ही संगम की रेती पर तंबुओं का शहर आबाद करने के लिए जमीन आवंटन का कार्य शुरू हो जाएगा |
उन्होंने बताया कि परंपरा के अनुसार सबसे पहले दंडी स्वामी नगर व दंडी बाड़ा को जमीन का आवंटन किया जाएगा। दो, तीन और चार दिसंबर को इन्हें जमीन आवंटित की जाएगी। इसके बाद पांच एवं छह दिसंबर को आचार्य स्वामी नगर (आचार्य बाड़ा) को तथा सात, आठ व नौ दिसंबर को खाक चौक के संतों को जमीन का आवंटन किया जाएगा।
श्री शुक्ल ने बताया कि इसके अलावा माघ और कुंभ मेले की रीढ़ कहे जाने वाले प्रयागराज के तीर्थ पुरोहितों प्रयागवाल को भूमि और सुविधाएं आवंटन की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी| उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक सभी को जमीन आवंटित कर दी जाएगी। जमीन आवंटित होने के दो दिन बाद से ही संबंधित को सुविधा पर्ची जारी होगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें