यूपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, नौ स्वर्ण समेत जीते 31 पदक

लखनऊ, 30 दिसंबर (वार्ता) नौवीं वूशू नेशनल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने जुझारूपन और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए नौ स्वर्ण सहित कुल 31 पदक अपने नाम किये।

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने सीनियर पुरुष व सीनियर महिला टीम ने ऑल इंडिया रैंकिंग में शीर्ष चार में स्थान हासिल किया, जिसे प्रदेश के वूशू इतिहास की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश टीम ने प्रतियोगिता में नौ स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक अर्जित कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इसमें लखनऊ के सुनीश रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर उत्तर प्रदेश वूशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुहेल अहमद और महासचिव मनीष कक्कड़ ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना