राममंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में मुख्य मेहमान होगे राजनाथ सिंह

अयोध्या 30 दिसम्बर (वार्ता) अयोध्या में राममंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी का मुख्य कार्यक्रम बुधवार को 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्य रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेगे।
राममंदिर के किसी प्रमुख कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार भाग लेगे। श्री सिंह राममंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेताओं में शुमार है। वह राममंदिर में स्थित इक पूरक मंदिर ध्वजारोहण भी करेगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर कल राम मंदिर परिसर में कुछ पास धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए गए हैं। प्रतिष्ठा द्वादशी का पांच दिवसीय आयोजन 29 दिसंबर से शुरू हो गया है जो दो जनवरी 2026 तक चलेगा। प्रथम पाली में संगीतमय राम चरित मानस का पाठ और दूसरे पहर रामकथा का आयोजन हो रहा है। कल शाम को अंगद टीला पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी है।
पौष शुक्ल की द्वादशी को 2024 में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोजन के मुख्य अतिथि थे। इसी वर्ष 11 जनवरी को प्रतिष्ठा द्वादशी की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई थी और इस वर्ष पुनः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मना रहा है। राममंदिर ट्रस्ट द्वारा पौष मास की एकादशी को प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई गई थी। ट्रस्ट इसी तिथि को आयोजन कर रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि कल 11:00 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचेंगे। अपर जिला अधिकारी प्रशासन योगानंद पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या पर स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हनुमान गढ़ी मंदिर जाकर हनुमंत लला का दर्शन पूजन करेंगे वहां से राममंदिर जायेगे।
ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि मां अन्नपूर्णा के मंदिर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ध्वजारोहण करेंगे। दो बजे राममंदिर परिसर में स्थित अंगद टीला पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना