मोदी ने खालिदा जिया को श्रद्धांजलि अर्पित की

मोदी ने खालिदा जिया को श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।


एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री और बंगलादेश राष्ट्रवादी पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और बंगलादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"


 बेगम जिया तीन बार बंगलादेश की प्रधानमंत्री रहीं, उन्होंने देश की राजनीति को आकार देने और भारत बंगलादेश संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


 प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में ढाका में बेगम जिया से हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा, "बंगलादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें बंगलादेश के विकास के साथ-साथ भारत-बंगलादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मुझे 2015 में ढाका में उनसे सौहार्दपूर्ण मुलाकात का यादगार अवसर मिला। आशा है कि उनकी दूरदृष्टि एवं विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।"


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

खुशहाली की राहें

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना