संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया निरीक्षण

चित्र
देवरिया (सू.वि.) 30 जून मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की समग्र सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन करते हुए, चारों ओर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों और रोशनदानों के सुरक्षा उपायों, तथा अन्य तकनीकी पहलुओं की जाँच की।          जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का समय-समय पर इस प्रकार का निरीक्षण कराया जाता रहेगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित बनी रहे।         निरीक्षण में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एएसडीएम अवधेश निगम व संबंधित विभागों के अधिकारी गण आदि मौजूद रहे। 

ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में काम करें युवा डॉक्टर: मुर्मु

चित्र
ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में काम करें युवा डॉक्टर: मुर्मु नयी दिल्ली 30 जून (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने युवा डॉक्टरों से ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में समाज के उन वर्गों के लिए काम करने का आग्रह किया है जिन्हें चिकित्सा सेवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। श्रीमती मुर्मु ने सोमवार को गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पहले दीक्षांत समारोह में कहा कि इस संस्थान और अन्य एम्स की स्थापना देश के हर कोने में उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि समाज और देश के विकास में डॉक्टरों की अहम भूमिका होती है। डॉक्टर न सिर्फ बीमारियों का इलाज करते हैं, बल्कि स्वस्थ समाज की नींव भी रखते हैं। स्वस्थ नागरिक ही राष्ट्र की प्रगति में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने युवा डॉक्टरों से समाज के उन वर्गों के लिए काम करने का आग्रह किया जिन्हें चिकित्सा सेवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में अभी भी वंचित समुदायों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है। उन्होंने विश्वास जताया कि यु...

रेलवे के यात्री किराये बढ़े

चित्र
रेलवे के यात्री किराये बढ़े नयी दिल्ली 30 जून (वार्ता) भारतीय रेलवे के लंबी दूरी के यात्री किरायों में एक जुलाई से वृद्धि की गयी है। बड़े शहरों की उपनगरीय तथा मासिक या त्रैमासिक सीज़न टिकट की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। रेल मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने एक जुलाई से मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों के अनारक्षित द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी एवं गैर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के किराये में एक पैसा प्रति किलोमीटर तथा सभी प्रकार की वातानुकूलित श्रेणियों में दो पैसे प्रति किलोमीटर की एक समान वृद्धि की है। सूत्रों के अनुसार साधारण पैसेंजर श्रेणी की ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी के टिकट की दरों में 500 किलोमीटर तक की दूरी की यात्रा के लिए कोई वृद्धि नहीं की गयी है, जबकि 501 किलोमीटर से 1500 किलोमीटर तक दूरी के टिकट पर पांच रुपये, 1501 से 2500 किलोमीटर के टिकट के लिए 10 रुपये तथा 2501 से 3000 किलोमीटर तक किराये पर 15 रुपये बढ़ाये गये हैं। इन्हीं गाड़ियों के स्लीपर श्रेणी और प्रथम श्रेणी के किरायों में आधा पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। उपनगरीय और मासिक या त्रैमासिक सीज़न...

विधानसभाओं को तकनीकी दक्षता में की जाएगी पूरी मदद : बिरला

चित्र
विधानसभाओं को तकनीकी दक्षता में की जाएगी पूरी मदद : बिरला नयी दिल्ली, 30 जून (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्य विधानसभाओं से कहा है कि विधायी कार्यों के लिए आधुनिक तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल किया जाना चाहिए और इस काम में दक्षता हासिल करने के लिए जो भी जरूरी होगा उनकी मदद की जाएगी। श्री बिरला ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र जोन-2 के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सोमवार को कहा कि नयी तकनीकी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण है और इस तरह की नयी तकनीकी का इस्तेमाल विधायी कार्यों में किया जाना चाहिए। राज्य विधानसभाओं को विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि नवाचारों को अपनाने के लिए जितनी भी तकनीकी दक्षता की उन्हें आवश्यकता होगी, भारत की संसद यह सब उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि संसाधनों का प्रबंधन, लोकतंत्र की रक्षा और एआई आदि नवाचार को अपनाकर विधायिका को अधिक दक्ष बनाने की जरूरत है और इसके लिए जिस तरह की भी मदद की आवश्यकता होगी वह संसद की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्ष 2026 के लिए भारत की अध्यक्षता ग्रहण करेंगे मोदी

चित्र
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्ष 2026 के लिए भारत की अध्यक्षता ग्रहण करेंगे मोदी नयी दिल्ली, 30 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सात जुलाई को रियो डि जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्ष 2026 के लिए भारत की अध्यक्षता ग्रहण करेंगे। श्री मोदी दो जुलाई से नौ जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह घाना, नामीबिया और त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के विदेश सत्रों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उन्हें कुछ देशों द्वारा अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी अलंकृत किये जाने की संभावना है। विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) दामू रवि ने कहा , “प्रधानमंत्री 2-3 जुलाई को घाना का दौरा करेंगे। यह यात्रा 30 वर्षों के बाद हो रही है। राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने अभी-अभी भारी जीत के बाद पदभार संभाला है। घाना के साथ भारत के संबंध ऐतिहासिक हैं। हमारे संबंधों के कई दशकों के दौरान, यह बहुआयामी रहा है।दोनों देश अपने आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे। आर्थिक एजेंडा वार्ता पर हावी होगा। भारत और घाना के बीच द्विपक्षीय व...

आदिवासी वीरों की शौर्यगाथा मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी: मोदी

चित्र
आदिवासी वीरों की शौर्यगाथा मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी: मोदी नयी दिल्ली 30 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हूल दिवस पर अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ लड़ते हुए जीवन का बलिदान देने वाले आदिवासी वीरों तथा वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उनकी शौर्यगाथा लोगों को मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी। श्री मोदी ने हूल दिवस पर सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा , “ हूल दिवस हमें अपने आदिवासी समाज के अदम्य साहस और अद्भुत पराक्रम की याद दिलाता है। ऐतिहासिक संथाल क्रांति से जुड़े इस विशेष अवसर पर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के साथ ही उन सभी वीर-वीरांगनाओं का हृदय से नमन और वंदन, जिन्होंने विदेशी हुकूमत के अत्याचार के खिलाफ लड़ते हुए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उनकी शौर्यगाथा देश की हर पीढ़ी को मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी।” उल्लेखनीय है कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से पहले ही संथाल परगना के जंगलों में आदिवासी समुदाय ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के नेतृत्व में “अंग्रेजों भारत छोड़ो” ...

इस्‍पात उभरते भारत का आधार है: मोदी

चित्र
  इस्‍पात उभरते भारत का आधार है: मोदी नयी दिल्ली 30 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुनियादी ढांचे और रक्षा क्षेत्र से लेकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तथा स्वच्छ ऊर्जा तक इस्‍पात को उभरते भारत का आधार बताया है और कहा है कि नीतिगत प्रोत्साहन तथा नवाचार से देश वैश्विक इस्पात क्षेत्र में अलग पहचान बना रहा है। श्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर केन्द्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी का एक लेख साझा करते हुए कहा कि इसमें बताया गया है कि नीतिगत प्रोत्साहन और नवाचार किस प्रकार से भारत को वैश्विक इस्पात क्षेत्र में अग्रणी बनाने का मार्ग प्रशस्‍त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा , “ बुनियादी ढांचे और रक्षा से लेकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और स्वच्छ ऊर्जा तक, इस्‍पात उभरते भारत का आधार है। केंद्रीय मंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी ने अपने लेख में बताया है कि कैसे नीतिगत प्रोत्साहन और नवाचार भारत को वैश्विक रूप से इस्‍पात क्षेत्र में अग्रणी बनाने की यात्रा को आकार दे रहे हैं।”

मोबाइल सक्षम आपदा संचार प्रणालियों को बढ़ा रही सरकार

चित्र
  मोबाइल सक्षम आपदा संचार प्रणालियों को बढ़ा रही सरकार नयी दिल्ली 30 जून (वार्ता) दूरसंचार विभाग (डीओटी) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से नागरिकों को समय पर सूचना प्रदान करने के लिए देश भर में मोबाइल-सक्षम आपदा संचार प्रणालियों को सक्रिय रूप से बढ़ा रहा है। एनडीएमए ने सेंटर ऑफ डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) द्वारा विकसित एकीकृत अलर्ट सिस्टम (एसएसीएचईटी) को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है, जो अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) द्वारा अनुशंसित कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल (सीएपी) पर आधारित है। यह प्रणाली भारत के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में पहले से ही चालू है और किसी विशेष भू-लक्षित क्षेत्र में प्रभावित नागरिकों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से विभिन्न आपदा या आपातकाल से संबंधित अलर्ट भेजती है। इस प्रणाली का उपयोग आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं, मौसम की चेतावनियों और चक्रवाती घटनाओं के दौरान 19 से अधिक भारतीय भाषाओं में 6,899 करोड़ से अधिक एसएमएस अलर्ट जारी करने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया है। सुनामी, भूकंप, बिजली गि...

सीएनपीएन को स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए सरल संचार पोर्टल पर मॉड्यूल लॉन्च

चित्र
  सीएनपीएन को स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए सरल संचार पोर्टल पर मॉड्यूल लॉन्च नयी दिल्ली 30 जून (वार्ता) दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने कैप्टिव नॉन-पब्लिक नेटवर्क (सीएनपीएन) के लिए संभावित आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम की नई मांग का आकलन करने और सीएनपीएन आधारित सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के प्रत्यक्ष आवंटन के लिए संभावित आवृत्ति बैंड की पहचान करने के उद्देश्य से मांग सर्वेक्षण करने के वास्ते सरल संचार पोर्टल पर एक मॉड्यूल लॉन्च किया है। विभाग ने सीएनपीएन की स्थापना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। ये दिशा-निर्देश उद्यमों को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को आवंटित स्पेक्ट्रम का उपयोग करके या स्पेक्ट्रम के सीधे आवंटन के माध्यम से अपने स्वयं के कैप्टिव, निजी 4जी/5जी नेटवर्क स्थापित करने की अनुमति देते हैं, जिससे विशिष्ट परिचालन आवश्यकताओं के अनुरूप सुरक्षित, उच्च-विश्वसनीयता और कम-विलंबता कनेक्टिविटी सुनिश्चित होती है। सीएनपीएन लाइसेंसधारियों को स्पेक्ट्रम के सीधे आवंटन के लिए शुरू में कुछ आवृत्ति बैंड प्रस्तावित किए गए थे। हालांकि, यह देखा गया कि सीएनपीएन के लिए पहचाने गए आवृत्ति बैंड में डिवाइस...

उत्तर प्रदेश ईवी चार्जिंग स्टेशनों में सब्सिडी देने वाला पहला राज्य बना

चित्र
  उत्तर प्रदेश ईवी चार्जिंग स्टेशनों में सब्सिडी देने वाला पहला राज्य बना लखनऊ 30 जून (वार्ता) इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और सेवा प्रदाताओं को सशक्त बनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने ईवी सब्सिडी ढांचे के तहत अपस्ट्रीम इंस्टॉलेशन लागत को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। यह महत्वपूर्ण निर्णय राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय अधिकार प्राप्त इलेक्ट्रिक वाहन समिति (एचएलईईवीसी) की बैठक के दौरान लिया गया। भारत में पहली बार पात्र निश्चित पूंजी निवेश - प्रति यूनिट 10 लाख रुपये तक की पूंजी सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवश्यक - अब नीति अवधि के दौरान अपस्ट्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर लागतों को भी कवर करेगा। यह सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों (पीसीएस) की व्यवहार्यता और मापनीयता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उल्लेखनीय है कि इन्वेस्ट यूपी पूरे राज्य में इस नीति को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी है। अधिकारियों ने सोमवार को यहां कहा कि नीति राज्य में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाले चार्ज पॉइंट ऑपरेटरों के लिए आकर...

शोधकर्ता मन में बेजुबान पशुओं के कल्याण की भावना से कार्य करें: मुर्मू

चित्र
  शोधकर्ता मन में बेजुबान पशुओं के कल्याण की भावना से कार्य करें: मुर्मू बरेली 30 जून (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11वें दीक्षांत समारोह को सोमवार को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सक या शोधकर्ता रूप में कार्य करें तो मन में बेजुबान पशुओं के कल्याण की भावना हो। पशु व मानव का रिश्ता परिवार का है। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा “ मैं जिस परिवेश से आती हूं, वह सहज रूप से प्रकृति के निकट है। पशु के बिना किसान आगे नहीं बढ़ सकते थे। पशु हमारे जीवन का धन हैं। अभी हम आधुनिक जीवनशैली की जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन जब छोटे थे तो टेक्नोलॉजी का साधन नहीं था तब पशु ही हमारे साधन थे।उनके बिना हम जिंदगी के बारे में सोच नहीं सकते थे। यह धरती व मानव जाति इससे खुशहाल होती थी।हमारी संस्कृति सभी जीव-जंतुओं में ईश्वर उपस्थिति को देखती है।” उन्होंने विद्यार्थियों को उपाधि व मेडल भी प्रदान किया। राष्ट्रपति ने कहा कि 1889 में स्थापित इस संस्थान ने 135 वर्ष की यात्रा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। ...

रिसर्च लैब से निकलकर खेतों तक पहुंचे विज्ञान और वैज्ञानिक: शिवराज

चित्र
  रिसर्च लैब से निकलकर खेतों तक पहुंचे विज्ञान और वैज्ञानिक: शिवराज बरेली, 30 जून (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि देश के प्रत्येक जिले में वैज्ञानिकों की टीमें भेजी जाएंगी जो किसानों को आधुनिक कृषि, उन्नत नस्लों, तकनीकी खेती और बागवानी के विषय में जानकारी देंगे। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अब सिर्फ लैब में सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि खेत और खलिहान तक जाकर किसानों से जुड़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिसर्च पेपर केवल प्रकाशन के लिए नहीं, बल्कि किसानों और पशुपालकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए होने चाहिए। उन्होने कहा कि आईवीआरआई केवल एक संस्था नहीं, बल्कि यह भारत की ग्रामीण जीवनशैली, पशुपालन संस्कृति और वैज्ञानिक सोच का आधार है। संस्थान ने टीका अनुसंधान, उन्नत नस्ल विकास, दुग्ध उत्पादन और पशुपालन में ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिनसे न केवल भारत, बल्कि विश्व को भी नई दिशा मिली है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, लेकिन पशु...

हर जीव-जंतु के लिए जीवन रक्षक सेवा का केंद्र बना है आईवीआरआई: योगी

चित्र
  हर जीव-जंतु के लिए जीवन रक्षक सेवा का केंद्र बना है आईवीआरआई: योगी बरेली, 30 जून (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के शोधकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान की 136 वर्षों की साधना पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये उन्होने कहा “ आप जैसे वैज्ञानिक उस मूक प्राणी की आवाज बनते हैं जिसे दुनिया सुन नहीं पाती। आप सभी का शोध और सेवा समाज को एक नई दिशा देता है।” कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने मेधावियों को 24 पदक और 576 स्नातक डिग्री की उपाधियां वितरित कीं। बरेली को भारत की पौराणिक और आध्यात्मिक नगरी बताते हुए उन्होने कहा कि यह क्षेत्र प्राचीन काल में पांचाल देश के रूप में विख्यात था और यहां देवाधिदेव महादेव के सात प्राचीन मंदिरों की श्रृंखला ‘नाथ कॉरिडोर’ के रूप में विकसित की जा रही है। बाबा अलखनाथ, वनखंडी नाथ, त्रिवटी नाथ, तपेश्वर नाथ, मढ़ी नाथ, धोपेश्वर नाथ और...

रंग ला रही है समन्वित मुहिम, जिला अस्पताल से बिना डोनर दिया गया पचासी फीसदी रक्त

चित्र
गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गई ‘‘नो रिप्लेसमेंट ब्लड’’ मुहिम रंग लाने लगी है। इसके तहत पिछले एक पखवाड़े में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से पचासी फीसदी ब्लड बिना डोनर के दिया जा सका है। हालात में बदलाव उन रक्तदाताओं के कारण आ रहा है जिनके सहयोग से चौदह जून से उन्तीस जून के बीच 173 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान हुआ है। इस दिशा में स्वैच्छिक रक्तदाताओं के साथ-साथ कई संस्थाएं व शैक्षणिक संस्थान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान ने अहम योगदान देते हुए पिछले दिनों अपने जन्मदिवस पर खुद रक्तदान किया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में बांसगांव विधायक की प्रेरणा से करीब पचास यूनिट ब्लड, डोनेशन के माध्यम से इकट्ठा हुआ। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रशांत अस्थाना ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा के दिशा निर्देशन में इस पखवाड़े में कुल छह रक्तदान शिविर लगाए गए। ये शिविर बांसगांव क्षेत्र, फर्टिलाइजर, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थानों के सहयोग से लगे। इन शिविरों में लोगों ने स्वेच्छा से...

ईवी चार्ज पॉइंट ऑपरेटरों को 10 लाख रुपये तक पूंजी अनुदान का मार्ग प्रशस्त

चित्र
  ईवी चार्ज पॉइंट ऑपरेटरों को 10 लाख रुपये तक पूंजी अनुदान का मार्ग प्रशस्त लखनऊ, 30 जून (वार्ता) इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने और सेवा प्रदाताओं को सशक्त बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने चार्जिंग स्टेशनों की अपस्ट्रीम अवस्थापना लागत को ईवी सब्सिडी ढांचे में सम्मिलित करने को स्वीकृति प्रदान की है। अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों (पीसीएस) की क्षमता और व्यावसायिक व्यवहार्यता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रदेश में इस नीति के क्रियान्वयन के लिए इन्वेस्ट यूपी नोडल एजेंसी है। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण एवं गतिशीलता नीति–2022 में किए गए इस संशोधन से चार्ज पॉइंट ऑपरेटर्स की एक प्रमुख समस्या का समाधान होगा। इससे पहले अपस्ट्रीम लागत को पात्र निवेश में शामिल नहीं किए जाने के कारण वे न्यूनतम 25 लाख रुपये की निवेश सीमा पूरी नहीं कर पा रहे थे और सब्सिडी से वंचित रह जाते थे। उन्होने बताया कि नीति के अंतर्गत राज्य में चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना करने वाले ऑपरेटरों को आकर्षक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। उन्हें एक बार (एकल) ...

कथावाचक का अपमान सनातन संस्कृति का अपमान:प्रबोधनंद गिरि

चित्र
  कथावाचक का अपमान सनातन संस्कृति का अपमान:प्रबोधनंद गिरि अमरोहा, 30 जून (वार्ता) अखिल भारतीय हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद गिरि सोमवार को यहां हरिद्वार जाते समय उत्तर प्रदेश के मंडी धनौरा (अमरोहा) में अल्प प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि कथा वाचक अपमान प्रकरण अत्यंत दुखद है। कोई भी ज्ञानी वह चरित्रवान हिंदू कथा वाचक हो सकता है, सनातन संस्कृति सभी को समान अधिकार देती है। उन्होंने कहा कि कथावाचक अपमान प्रकरण को यादव व ब्राह्मण के नजरिए से नहीं देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त दोनों व्यक्ति पूर्व परिचित थे तथा यह उन दोनों का व्यक्तिगत झगड़ा था जिसे जातीय रूप दे दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव इसमें संकीर्ण राजनीति कर रहे हैं और वह यादव वंश को हिंदू धर्म से अलग कर यादव मुस्लिम गठजोड़ की राजनीति करना चाहते हैं जो कदापि सफल नहीं हो सकता। देश के संत समाज के लिए यह स्वीकार्य नहीं है। घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संभल में दर्जन...

‘राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष’ थीम पर कल मनाया जायेगा सांख्यिकी दिवस

चित्र
‘राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष’ थीम पर कल मनाया जायेगा सांख्यिकी दिवस नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) 29 जून 2025 को यहां 19वां सांख्यिकी दिवस मनाएगा और इस अवसर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह उद्घाटन करेंगे। यह दिवस सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में अग्रणी रहे प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल मनाया जाता है। सांख्यिकी दिवस का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास के लिए सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में खासकर युवा पीढ़ी के बीच सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करना है। वर्ष 2007 से प्रत्येक वर्ष सांख्यिकी दिवस राष्ट्रीय प्रासंगिकता की थीम के साथ मनाया जाता है। वर्ष 2025 के लिए थीम ‘राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष’ है, जो भारत में साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने और शासन का समर्थन करने वाले विश्वसनीय एवं समयबद्ध सांख्यिकी...

25 करोड़ से अधिक लोगों को आजीविका प्रदान कर रहे हैं एमएसएमई

चित्र
25 करोड़ से अधिक लोगों को आजीविका प्रदान कर रहे हैं एमएसएमई नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) देश में कार्यरत 6.5 करोड़ से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) 25 करोड़ से अधिक लोगों को आजीविका प्रदान कर रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने एक्स पर विश्व एमएसएमई दिवस पर उल्लेख करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एमएसएमई क्षेत्र की विकास यात्रा को गति दे रही है। इसके लिए सरकार द्वारा एमएसएमई को कई तरह से सहयोग दिये जा रहे हैं। उसने कहा कि म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना के तहत 100 करोड़ रुपये तक के एमएसएमई ऋणों पर 60 प्रतिशत तक की गारंटी प्रदान की जा रही है। नया क्रेडिट असेसमेंट मॉडल जो एमएसएमई का मूल्यांकन जमानत पर नहीं बल्कि नकदी प्रवाह के आधार पर करता है। एमएसएमई की परिभाषा में निवेश सीमा 2.5 गुना और टर्नओवर सीमा 2 गुना बढ़ाई गई है। उद्यम-पंजीकृत माइक्रो उद्योगों को पांच लाख रुपये तक के क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गयी है। पीएम मुद्रा योजना के ‘तरुण’ श्रेणी की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई है। मंत्रालय ने कहा कि भारत ट्रेड नेट के माध्यम से दस्तावेज़ी प्रक्रिया को...

भारत को अंतरिक्ष में बनाना है अपना स्टेशन: मोदी

चित्र
भारत को अंतरिक्ष में बनाना है अपना स्टेशन: मोदी नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मिशन गगनयान को आगे बढाने के साथ ही भारत को अंतरिक्ष में अपना स्टेशन बनाना है और यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर उतरे। श्री मोदी ने 41 साल के अंतराल के बाद अंतरिक्ष में गये दूसरे भारतीय नागरिक ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात करते हुए कहा “चंद्रयान की सफलता के बाद देश के युवाओं ने विज्ञान के प्रति एक नई रुचि विकसित की है। अंतरिक्ष का अन्वेषण करने के लिए एक नया उत्साह है... आज बच्चे न केवल आकाश को देखते हैं, बल्कि सोचते हैं कि वे उस तक पहुँच सकते हैं। यही भावना हमारे भावी अंतरिक्ष मिशनों का आधार है। हमें मिशन गगनयान को आगे ले जाना है, हमें अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाना है, और हमें यह सुनिश्चित करना है कि एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर उतरे।” ग्रुप कैप्टन शुक्ला एक्सिओम 4 मिशन में अंतरिक्ष में गये हैं और इस समय अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं । इस स्टेशन पर जाने वाले वह पहले भारतीय हैं। प्रधानमंत्री के भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्था...

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पराग जैन को रॉ प्रमुख नियुक्त किया गया

चित्र
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पराग जैन को रॉ प्रमुख नियुक्त किया गया नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह मौजूदा रॉ प्रमुख रवि सिन्हा का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। कार्मिक,जन शिकायत और पेंशन मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पंजाब कैडर के 1989 बैच के अधिकारी श्री जैन को केबिनेट सचिवालय के अंतर्गत आने वाले रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल कार्यभार संभालने के दिन से दो वर्ष या अगले आदेश तक होगा ।

बिहार में मतदाता पात्रता पुष्टि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरु : आयोग

चित्र
बिहार में मतदाता पात्रता पुष्टि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरु : आयोग नयी दिल्ली, 28 जून (वार्ता) चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में सभी राजनीतिक दलों की पूर्ण भागीदारी के साथ प्रत्येक मतदाता की पात्रता की पुष्टि के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण सफलतापूर्वक शुरु कर दिया गाया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि 98 हजार से अधिक बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) बिहार विधानसभा चुनावों में काम करेंगे जिनमें 77,895 पहले से ही नियुक्त हैं और नये मतदान केंद्रों के लिए करीब 20,603 और बीएलओ नियुक्त किए जा रहे हैं। इसके साथ ही,आयोग में पंजीकृत राजनीतिक दलों ने भी 1,54,977 बूथ स्तरीय एजेंट-बीएलए नियुक्त कर लिए हैं और अभी उनकी तरफ से और नियुक्ति की जा सकती है। बिहार में मौजूदा 7,89,69,844 मतदाताओं के लिए नये गणना फॉर्म की छपाई और घर-घर जाकर वितरण का काम राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो चुका है। नये गणना फॉर्म को ऑनलाइन भरना पहले ही सफलतापूर्वक शुरू हो चुका है। मौजूदा 7,89,69,844 मतदाताओं में से, 4.96 करोड़ मतदाता, जिनके नाम 01.01.2003 को मतदाता सूची के अंतिम गहन पुनरीक्षण में पहले से ही हैं, उन्हें...

भारत के विचार, दार्शनिक सोच और विश्वदृष्टि हजारों वर्षों से अमर है: मोदी

चित्र
भारत के विचार, दार्शनिक सोच और विश्वदृष्टि हजारों वर्षों से अमर है: मोदी नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को दुनिया की सबसे प्राचीन जीवित सभ्यता बताते हुए कहा है कि यह देश हजारों वर्षों से अमर है क्योंकि इसके विचार, दार्शनिक सोच और विश्वदृष्टि शाश्वत हैं। श्री मोदी ने शनिवार को यहां जाने-माने जैन संत आचार्य विद्यानंद महाराज के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “ हमारा भारत विश्व की सबसे प्राचीन जीवंत सभ्यता है। हम हजारों वर्षों से अमर हैं, क्योंकि हमारे विचार अमर हैं, हमारा चिंतन अमर है, हमारा दर्शन अमर है। और इस दर्शन के स्रोत हैं- हमारे ऋषि, मुनि, महर्षि, संत और आचार्य! आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज भारत की इसी पुरातन परंपरा के आधुनिक प्रकाश स्तम्भ रहे हैं। ” प्रधानमंत्री ने कहा कि आज राष्ट्र अपनी आध्यात्मिक परंपरा में एक महत्वपूर्ण अवसर देख रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन एक अन्य कारण से भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि 28 जून 1987 को श्री विद्यानंद मुनिराज को औपचारिक रूप से ‘आचार्य’ की उपाधि प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि यह महज एक उपाधि नहीं...

राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर :योगी

चित्र
  राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर :योगी गोरखपुरए 28 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की भव्य अगवानी में कोई खामी न रहे इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को गोरखपुर के भटहट के पिपरी स्थित आयुष विश्वविद्यालय का भ्रमण.निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाएंगी। लिहाजा मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर से आयुष विश्वविद्यालय तक राष्ट्रपति के रूट का भी जायजा लिया। राष्ट्रपति के 30 जून और एक जुलाई को दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रमों को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद से शनिवार पूर्वाह्न तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार तैयारियों पर नजर बनाए रखी हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 30 जून को एम्स गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी जबकि अगले दिन एक जुलाई को वह भटहट के पिपरी में बने राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष वि...

ऑपरेशन कन्विक्शन:यूपी सरकार ने एक साल में दिलाई 97 हजार से अधिक को सजा

चित्र
ऑपरेशन कन्विक्शन:यूपी सरकार ने एक साल में दिलाई 97 हजार से अधिक को सजा लखनऊ 28 जून (वार्ता) अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ ने महज एक साल में 97,000 से ज्यादा लोगों को सजा दिलाई है। तीन नए आपराधिक कानूनों के तेजी से क्रियान्वयन और 457 प्रमुख मामलों की तेजी से सुनवाई ने इस अभियान को और मजबूत किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में इन प्रयासों की सराहना की। एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा ने शनिवार को कहा कि यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है, बल्कि पूरे देश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल भी स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में नए कानूनों के तहत दर्ज 457 मामलों में सजा मिली है। इनमें 4 अपराधियों को मृत्युदंड, 10 को आजीवन कारावास, 425 अपराधियों को 20 वर्ष से कम कारावास तथा 19 व्यक्तियों को 20 वर्ष से अधिक कारावास की सजा शामिल है। इन मामलों में अभियोजन पक्ष ने साक्ष्य तथा गवाहों की गव...

महामारी बनी दिल की बीमारी, उपाय साइकिल की सवारी

चित्र
महामारी बनी दिल की बीमारी, उपाय साइकिल की सवारी अमरोहा 28 जून (वार्ता) बदलते पर्यावरण के प्रभाव ,खान-पान और जीवनशैली के कारण गंभीर बीमारियों की आवृत्ति न केवल बढ़ी है बल्कि यह ज्यादा घातक साबित हो रही हैं। ऐसी ही एक बीमारी दिल की बीमारी है जो वर्तमान में महामारी का रूप लेती नजर आ रही है। बीती रात “ कांटा गर्ल” के नाम से विख्यात शैफाली जरीवाला की मौत से यह आम धारणा और मजबूत हुई है कि दिल की बीमारी कम उम्र के लोगों के लिए बेहद घातक साबित हो रही है। फिटनेस के लिए विशेषज्ञों ने साइकिल चलाने को लोकप्रिय व्यायाम माना है। चिकित्सकों का कहना है कि बहुत से लोग धीरे-धीरे साइकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल करते जा रहे हैं क्योंकि यह मांसपेशियों को स्वस्थ करने तथा हृदय रोगों को रोकने में मददगार साबित हुआ है,साथ ही मानसिक स्वास्थ्य व वज़न कम करने समन्वय और संतुलन में सुधार करने में लाभकारी माना जाता है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ रविन्द्र सिरोहा ने बताया है कि जीवन में साइकिल आज़ भी उतनी ही उपयोगी है जितना पहले थी। साइकिल चलाने से फिटनेस , मनोरंजन, खेल तथा हृदय की धमनियों में रक्त संचार सुचारू रहने से ...

ब्लॉक भटनी और भाटपाररानी में आयोजित हुए सामाजिक प्रशिक्षण शिविर

चित्र
  देवरिया, 28 जून। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के नेतृत्व में विकास खण्ड भटनी एवं भाटपाररानी में सामाजिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया।           जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूक युवा ही जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे योजनाओं की समुचित जानकारी प्राप्त कर उसे जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने में सहभागी बनें। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं की ऊर्जा और चेतना से ही समाज में सकारात्मक जागरूकता का वातावरण निर्मित होता है।         शिविरों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, प्रशिक्षकों द्वारा  युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी जागरूकता अभियान चला सकें। कार्यक्रम में युवाओं की  सहभागिता रही।         इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

बच्चों के तिरस्कार ने बुजुर्गों को धकेला ड्योढ़ी के बाहर

चित्र
प्रयागराज,28 जून (वार्ता) बच्चों को बेहतर शिक्षा, खुशहाल और वृद्धावस्था में खुद के लिए आशियाना  बनाने के लिए अपनी खुशियों की कुर्बानी देने वाले मां-बाप को बच्चे संपत्ति के लालच में दर-दर की ठोकरें खाने के लिए घर की ड्योढ़ी के बाहर वृद्धाश्रम में धकेल देते हैं।               भारत में बुजुर्गों के साथ सौतेला व्यवहार और तिरस्कार के अनेक कारण हो सकते हैं जिसमें एकल परिवार का बढ़ावा, संस्कार का अभाव और संकुचित विचारधारा आदि है। आज जीवन में संस्कार का अभाव और बच्चों में सर्वांगीण विकास में बाधा जैसी समस्याओं की वजह बुजुर्गों का परिवार में तिरस्कार और घर के बाहर करना ही है।        भारत में ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ एवं सन्यास आश्रम की परंपरा है किंतु वृद्ध आश्रम की नहीं। वृद्धाश्रम पश्चिम की देन है जहां बुजुर्गों को बोझ समझ घर की ड्योढ़ी के बाहर वृद्धाश्रमों में धकेल दिया जाता है। शहरों में एकल परिवार का ही बोलबाला बढ़ता गया है। अब गांव भी सामाजीकरण की इस प्रक्रिया से अछूते नहीं रह गए। अब गिने चुने परिवारों में ही संयुक्त परिवार क...

जेएसडब्ल्यू पेंट्स करेगी अक्जो नोबेल इंडिया में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण

चित्र
जेएसडब्ल्यू पेंट्स करेगी अक्जो नोबेल इंडिया में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण मुंबई, 27 जून,(वार्ता) जेएसडब्ल्यू पेंट्स लिमिटेड ने आज सजावटी एवं औद्योगिक पेंट बनाने वाली कंपनी अक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड में अक्जो नोबेल एन.वी. और उसके सहयोगियों से 8986 करोड़ रुपये के निवेश से 74.76 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी हासिल करने का करार किया है। प्रस्तावित लेनदेन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से अनुमोदन और अक्जो नोबेल के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए एक ओपन ऑफर के पूरा होने के अधीन है। यह अधिग्रहण जेएसडब्ल्यू पेंट्स को इस क्षेत्र में प्रमुख कंपनियों में से एक के रूप में स्थापित करता है, जिसके आने वाले वर्षों में मजबूत वृद्धि देखने की उम्मीद है। जेएसडब्ल्यू पेंट्स के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, “ पेंट और कोटिंग्स भारत के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है और जेएसडब्ल्यू पेंट्स सबसे तेजी से बढ़ती पेंट कंपनियों में से एक है। अक्ज़ो नोबेल इंडिया ड्यूलक्स, इंटरनेशनल और सिकेंस जैसे पेंट और कोटिंग्स के कुछ सबसे विश्व प्रसिद्ध ब्रांडों का मालिक है। हम उन्हें जेएसडब्ल्यू परिवार में स्वागत करते हुए उ...

बाहरी चुनौतियों कर सकती भारतीय भारत के विकास को प्रभावित: रिपोर्ट

चित्र
बाहरी चुनौतियों कर सकती भारतीय भारत के विकास को प्रभावित: रिपोर्ट नयी दिल्ली 27 जून (वार्ता) सरकार ने आज कहा कि वैश्विक स्तर पर बन रहे तनाव पूर्ण स्थितियों से उत्पन्न बाहरी चुनौतियाँ संभावित रूप से भारत के विकास को प्रभावित कर सकती हैं और बारीकी से तथा निरतंर निगरानी की आवश्यकता है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा मई 2025 माह के मासिक आर्थिक समीक्षा में यह बात कही है। इसमें कहा गया है कि भारत की आर्थिक गति लगातार बढ़ रही है, जो घरेलू विकास को बनाए रखते हुए जटिल वैश्विक चुनौतियों से निपटने की देश की क्षमता को दर्शाती है। वित्त वर्ष 2025 में, वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुरूप है। यह वृद्धि भू-राजनीतिक तनावों और व्यापार अनिश्चितताओं के चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण के बीच हुई। मजबूत घरेलू मांग, विशेष रूप से ग्रामीण खपत में उछाल, स्थिर निवेश गतिविधि और शुद्ध निर्यात में सकारात्मक बदलाव ने अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को मजबूत किया। इसमें कहा गया है कि सेवा क्षेत्र आपूर्ति पक्ष में वृद्धि का मुख्य चालक बना हुआ है। निर्माण मे...

सरकारी डेटा काे संभालने में सतर्कता जरुरी

चित्र
सरकारी डेटा काे संभालने में सतर्कता जरुरी नयी दिल्ली 27 जून (वार्ता) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव अनिल मलिक ने सरकारी डेटा को संभालने में सतर्कता बरतने का आह्वान करते हुए कहा है कि संबंधित कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षित प्रक्रियाओं और कार्यशैली से परिचित होना आवश्यक है। श्री मलिक ने शु्क्रवार को यहां ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला’ को संबाेधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में काम का तौर तरीका संचार डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। इसलिए संवेदनशील डेटा को संभालने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए यह आवश्यक है कि इस लेकर सतर्कता बरती जायें और प्रचलित प्रक्रियाओं तथा कार्यशैली से परिचित रहा जायें। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों को संचार की अत्याधुनिक प्रक्रिया से परिचित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने समावेशी विकास और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाया है। पोषण ट्रैकर ने 14 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों में रिकॉर्ड को रीयल-टाइम डैशबोर्ड से बदल दिया है, जिससे 10 करोड़ से अधिक लाभा...