संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चुनाव आयोग पार्टियों की ओर से केवल उनके द्वारा अधिकृत व्यक्तियों की चिठ्ठी-पत्री पर ही गाैर करेगा

चित्र
चुनाव आयोग पार्टियों की ओर से केवल उनके द्वारा अधिकृत व्यक्तियों की चिठ्ठी-पत्री पर ही गाैर करेगा नयी दिल्ली 02 जुलाई (वार्ता) चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि वह राजनीतिक दलों की ओर से चिठ्ठी-पत्री में उनका प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले ऐसे व्यक्तियों की बात पर ही गौर करेगा जिन्हें दल के प्रमुखों द्वारा आयोग से संपर्क के लिए बाकायदा अधिकृत किया गया होगा। इस बीच आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बिहार में मतदाता सूचियों के ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ के विषय में बातचीत के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और पार्टी द्वारा दी गयी दोनों अधिकारिक मेलों पर को 30 जून को निमंत्रण भेजा गया था। इन मेल में उन्हें आज शाम पांच बजे का समय दिया गया था। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पार्टी की ओर से आज की बैठक के बारे में उन्हें सुबह तक कोई पुष्टि नहीं की गयी है। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आयोग आज शाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकता है। इस बैठक के लिए इस पार्टी ने अपनी सहमति की पुष्टि कर दी है। इस बीच आयोग ने कुछ राजनी...

पांच देशों की मेरी यात्रा से दक्षिण के देशों के साथ सहयोग संबंध मजबूत होंगे-मोदी

चित्र
पांच देशों की मेरी यात्रा से दक्षिण के देशों के साथ सहयोग संबंध मजबूत होंगे-मोदी नयी दिल्ली 02 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अफ्रीकी, कैरेबियाई और दक्षिण अमेरिका के पांच देशों की यात्रा के लिए रवाना होने से पूर्व कहा कि उनकी इस यात्रा से दक्षिणी गोलार्ध के विकासशील देशों के साथ भारत के संबंधों को और बल मिलेगा। श्री मोदी ने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा की आठ दिन की यात्रा पर सुबह घाना के लिए प्रस्थान किया और वह नामीबिया होकर लौटेंगे। इस दौरान वह ब्राजील के रियो डी जनेरियों में होने जा रही ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेंगे और ब्रिक्स देशों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के साथ अलग से भी बातचीत करेंगे। राजधानी से प्रस्थान करने से पूर्व एक वक्तव्य में श्री मोदी ने कहा, 'आज मैं 02 से 09 जुलाई 2025 तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पाँच देशों की यात्रा पर जा रहा हूँ।' उन्होंने कहा ,'मुझे विश्वास है कि पाँच देशों की मेरी इस यात्रा से वैश्विक दक्षिणी देशों के साथ हमारी मित्रता को और ...

वेद वाणी

चित्र
 वेद वाणी हमारा जीवन यज्ञमय हो हम उस महान स्तोता के उपासक बनकर एक छोटे होता ही बनें, हमें उस होतृत्व का मद- गर्व न हो! उस यज्ञ को प्रभु चरणों में अर्पित कर हम मदशून्य( वि- मद्) ही बने रहें!  (*अग्निं न स्ववृक्तिभिर्होतारं त्वा वृणीमहे*! शीलं पावकशोचिषं वि वो मदे यज्ञेषु स्तीर्णबर्हिषं विवक्षसे!) ४२०-१ व्याख्या न स्ववृक्तिभिर्होतारं त्वा स्ववृक्तिभि:आ वृणीमहे जैसे अपने कुछ त्याग से अग्नि को वरतें है, अर्थात घृत सामग्री आदि में कुछ व्यय करके जैसे हम अग्निहोत्रादि उत्तम कर्मों को करते हैं, उसी प्रकार हम सर्वस्व दान देने वाले आपको अपने कामादि दोषों के वर्जन से तथा यज्ञादि उत्तम कर्मों के आपके समर्पण से आपका वरण करतें हैं! प्रभु होता है अपने को ही जीवहित के लिए दे डालने वाले है! हम प्रभु का वरण दानादि द्वारा ही कर सकते हैं, अपने सब कर्मों का समर्पण ही वह महान त्याग है, जिससे हम प्रभु का वरण करते हैं! तदिदं वेद वचनं कुरु कर्म त्यजेति च यही वेद का उपदेश है कि कर्म करो और प्रभु चरणों में उसका त्याग कर दो! अपना अहं भाव न करो यही स्ववृक्ति अपने को छोडना है! वे प्रभु शीरम् सबमें निवास कर...

‘‘सिर्फ इलाज ही नहीं सम्पूर्ण आरोग्य प्रदान करना हो लक्ष्य’’

चित्र
गोरखपुर। जिले के नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सपेंडेड सर्विस पैकेज को लेकर सीएमओ कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में बुधवार को रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश झा ने कहा कि जो भी मरीज या लाभार्थी सरकारी तंत्र में आते हैं उन्हें गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के साथ साथ उनका सही तरीके से फॉलो अप किया जाना चाहिए। हमारा लक्ष्य सिर्फ मरीज का इलाज करना ही नहीं, बल्कि उसे सम्पूर्ण आरोग्य प्रदान करना हो। सीएमओ ने बताया कि समन्वित और सामूहिक प्रयासों से नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। तेईस में से बीस केंद्रों पर डिजिटल पर्चे बनने लगे हैं। साथ ही जांचों की सुविधा भी बढ़ी है। सीएमओ डॉ झा ने कहा कि अगर हमारे स्वास्थ्य केंद्र पर कोई उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की महिला आती है तो न केवल उसकी स्क्रीनिंग कर प्राथमिक चिकित्सा देनी है, बल्कि उसका लगातार फॉलो अप और प्रबंधन किया जाना चाहिए। इसके लिए हमारे प्रत्येक केंद्र के पास एचआरपी की सूची होनी चाहिए। साथ ही आशा और एएनएम के पास भी उनके ...

हरियाली युक्त वातावरण के लिए पौधारोपड़ आवश्यक - कुलदीप पाण्डेय

चित्र
गोरखपुर(दुर्गेश मिश्रा)। दिनांक 1 से 7 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी कुलदीप पाण्डेय ने "एक पेड़ राष्ट्र के नाम" के उद्देश्यपरक पार्कों मे पौधे लगाये। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि मानसून जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो जाता है। इस दौरान लगाये गये पौधे की जीवित रहने कि संख्या अन्य माह कि तुलना मे अधिक होती है। इसलिए वन महोत्सव जुलाई के प्रथम सप्ताह मे ही मनाया जाता है। बरसात के मौसम मे अधिक से अधिक पौधा लगाने पर भूमि नमी होने से पौधे जीवित होकर हरे भरे भी रहते है। साथ ही कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपड़ अति आवश्यक है तथा मानव जीवन के लिए अनिवार्य है। पौधारोपड़ हम सबकी सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है। आज के समय मे मानव कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है परन्तु पेड पौधों कि संख्या कम होती जा रही है। प्रत्येक वर्ष करोड़ो की संख्या मे पौधा लगाया जाता है लेकि संरक्षण के अभाव मे सब सुख कर समाप्त हो जाते है । व्यक्ति अपने आने वाली पीढ़ी के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर अधिक...

जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता:योगी

चित्र
जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता:योगी गोरखपुर, 2 जुलाई (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। योगी ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की। ध्यान से सबकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का निराकरण शीघ्रता और पारदर्शिता शीघ्रता से किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक होना चाहिए। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि हर व्यक्ति को न्याय दिलाया जाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि स...

गरीबों को दंडित करने का प्रावधान है मोदी सरकार का जीएसटी : राहुल

चित्र
गरीबों को दंडित करने का प्रावधान है मोदी सरकार का जीएसटी : राहुल नयी दिल्ली, 01 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर-जीएसटी को जनता के साथ आर्थिक अन्याय और गरीबों को दंडित करने वाला प्रावधान करार देते हुए कहा है कि यह जीएसटी महज कारपोरेट भाई भतीजावाद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। श्री गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में जीएसटी के आठ साल पूरा होने पर कहा “आठ साल बाद, मोदी सरकार का जीएसटी कोई कर सुधार नहीं है -यह आर्थिक अन्याय और कॉर्पोरेट भाई-भतीजावाद का एक क्रूर साधन है। इसे गरीबों को दंडित करने, एमएसएमई को कुचलने, राज्यों को कमजोर करने और प्रधानमंत्री के कुछ अरबपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया था। एक ‘अच्छा और सरल कर’बनाने का वादा था लेकिन देश की जनता को जीएसटी के रूप में दुःस्वप्न मिला जिसमें पाँच-स्लैब हैं और अब तक इसमें 900 से अधिक बार संशोधन किया गया है। यहाँ तक कि कारमेल पॉपकॉर्न और क्रीम बन भी इसके भ्रम में फँस गए हैं।” उन्हों...

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः मुर्मू

चित्र
  शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः मुर्मू गोरखपुर, 01 जुलाई (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि शिक्षा ही महिला सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम है। श्रीमती मुर्मू ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन, प्रेक्षागृह व पंचकर्म सेंटर का लोकार्पण तथा महिला छात्रावास का शिलान्यास किया। राष्ट्रपति ने वन महोत्सव के अंतर्गत यहां भी रुद्राक्ष का पौधा रोपा, फिर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि नए महिला छात्रावास का शिलान्यास कर सबसे अधिक खुशी हो रही है। शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम है, इसलिए यह कदम नारी सशक्तिकरण की दिशा में अमूल्य पहल है। राष्ट्रपति ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सराहना करते हुये कहा कि महाराणा प्रताप के आदर्शों से प्रेरित सभी संस्थानों में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना प्रसारित होती है। लगभग 700 वर्ष पहले महाराणा प्रताप ने राष्ट्रगौरव के लिए त्याग और पराक्रम का जो आदर्श प्रस्तुत किया था, वह देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होने आशा जताई कि इस विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रोफेशनल एजुकेशन पर आधारित ...

वेद वाणी

चित्र
  वेद वाणी मै आदित्यों से क्रिया की प्रेरणा प्राप्त करके रोग, कुत्सा व दुर्गति से दूर हो जाऊँ!  (अपामीवामप स्त्रिधमप सेधत दुर्मति! आदित्यासो युयोतना नो अहंस:!) ३९७-७ व्याख्या हे आदित्यों! निरंतर क्रियाशीलता का उपदेश देने वाले सूर्यो! न:  अहंस: युयोतन हमें अपनी प्रेरणा से क्रियाशील बनाकर कुटिलता से पृथक करो! तमोगुणी आलसी व्यक्ति अत्यधिक बदले की भावना से चलता है! वह कुटिलता की दिशा में ही सोचता है! हम आदित्यों की प्रेरणा से क्रियाशील बनकर कुटिलता से दूर हो! जिस तरह सूर्य सतत क्रियाशील है, उसी प्रकार हम भी क्रियाशील बनें! क्रियाशीलता ही हमें कुटिलता से बचा सकती है!  कुटिलता से बचने के साथ क्रियाशीलता के परिणामस्वरूप ये आदित्य‌ अमीवाम् अपसेधत रोग कृमियों को हमसे दूर करते हैं! अकर्मण्य व आलसी शरीर में ही बीमारियां आती है! क्रियाशील व व्यायाम शील के पास बीमारियाँ उसी तरह नहीं आती है जैसे गरूड़ के समीप सर्प! हे आदित्यों! स्त्रिधम् दुर्मति कुत्सा को, हिंसा को, औरों के प्रति द्वेष की भावना को  हमसे दूर करो! स्तुति, निन्दा में वे ही व्यक्ति चलते हैं, जो अकर्मण्य होतें है!...

यमराज मित्र का साक्षात्कार

चित्र
 यमराज मित्र का साक्षात्कार  अब यह तो आपको भी पता चल ही गया कि आज (01 जुलाई) मेरा जन्मदिन है। हालांकि ये कोई विशेष बात नहीं है। हर किसी का एक निश्चित दिन जन्मदिन होता ही है। पर इस वर्ष का जन्म दिन मेरे लिए कुछ खास तो है ही। क्योंकि आज मेरे प्रिय मित्र यमराज खाली पीली जन्मदिन की बधाई देने के साथ मेरा साक्षात्कार लेने पर अड़ गये। मैंने उसे समझाने का प्रयास कि कौन सा मैं कोई बड़ा/प्रतिष्ठित व्यक्ति हूँ, वैसे भी तुझे पता ही है कि मेरा व्यक्तित्व कितना आड़ा टेढ़ा है, जो कितने लोगों को पसंद आता है, मुझे भी नहीं पता।      यमराज मनुहार करने लगा, प्रभु बेवजह मुझसे पीछा मत छुड़ाओ। मेरा पहला साक्षात्कार है, अब आप कुछ कहो तो मैं आपको बता दूँ कि पत्रकारिता के क्षेत्र में घुसना चाहता हूँ। ऐसे में मेरी इच्छा है कि शुरुआत आपसे ही करूँ। क्योंकि आप मेरे मित्र ही नहीं शुभचिंतक भी हैं। फिर वैसे भी इतनी आसानी से मुझे भला कौन साक्षात्कार देने को तैयार होगा?         अब आपको तो पता ही होगा कि यमराज से मेरा कितना लगाव है। इसलिए थक हार कर मैं तैयार हो ही गया। यमराज ने...

नौसेना को मिला नया स्वदेशी स्टेल्थ फ्रिगेट उदयगिरि

चित्र
नौसेना को मिला नया स्वदेशी स्टेल्थ फ्रिगेट उदयगिरि नयी दिल्ली/ पणजी 01 जुलाई (वार्ता) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल) में निर्मित प्रोजेक्ट 17ए का दूसरा स्टेल्थ फ्रिगेट उदयगिरि मंगलवार को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया। यह प्रोजेक्ट 17ए के तहत शिवालिक श्रेणी का दूसरा जहाज है। इस श्रेणी के कुल सात स्टेल्थ युद्धक पोत ( फ्रिगेट्स ) बनाए जाने हैं और इन्हें अगले वर्ष के अंत तक नौसेना को सौंपा जा सकता है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि उदयगिरि को तय तारीख से पहले 37 महीने के रिकॉर्ड समय में भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया है। यह फ्रिगेट बहुत-से मिशनों के लिए कार्य करने में सक्षम है। इसमें रडार या अन्य टोही उपकरणों से बच कर कार्रवाई करने की विशेषताएं बढ़ाई गई हैं। ये जहाज अत्याधुनिक हथियारों और सेंसरों से लैस हैं। इन जहाजों पर भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो की अपनी अभूतपूर्व डिजाइन क्षमताओं की छाप है। ये पोत पूर्ववर्ती पी-17 जहाजों की तुलना में 4.54 प्रतिशत अधिक बड़े हैं। इन जहाजों को पी-17 वर्ग की तुलना में अधिक आधुनिक और रडाररोधी विशेषताओं वाले उन्न...

मोदी ने डॉक्टर्स दिवस तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर दी शुभकामनाएं

चित्र
मोदी ने डॉक्टर्स दिवस तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर दी शुभकामनाएं नयी दिल्ली, 01 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाक्टरों तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को आज डॉक्टर्स दिवस तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारे डॉक्टरों ने अपनी निपुणता और परिश्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई है। करुणा की उनकी भावना भी उतनी ही उल्लेखनीय है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा “डॉक्टर्सडे पर सभी मेहनती डॉक्टरों को शुभकामनाएं। हमारे डॉक्टरों ने अपनी निपुणता और परिश्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई है। करुणा की उनकी भावना भी उतनी ही उल्लेखनीय है। वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं। देश के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में उनका योगदान वास्तव में असाधारण है।" प्रधानमंत्री ने चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि सीए के काम की सटीकता और विशेषज्ञता हर संगठन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा “सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सीए दिवस की हार्दिक श...

"स्कूल चलो अभियान" (द्वितीय चरण) का हुआ शुभारंभ

चित्र
देवरिया, 1 जुलाई  2025 । शैक्षिक सत्र 2025-26 में ग्रीष्मावकाश उपरांत विद्यालयों के पुनः खुलने के अवसर पर "स्कूल चलो अभियान" (द्वितीय चरण) का भव्य शुभारंभ विकास भवन, देवरिया के प्रांगण से  किया गया। यह अभियान महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार  15 जुलाई, 2025 तक संचालित किया जाएगा।          इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।         कार्यक्रम की शुरुआत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित  के अनुरूप प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ना ही हम सभी का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।  स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भ...

संचारी रोगों के खात्मे के लिए जनभागीदारी जरूरी : जिलाधिकारी

चित्र
देवरिया, 1 जुलाई  2025 । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहनों व जागरूकता रैली को रवाना कर किया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों पर नियत्रंण सरकार की प्राथमिकता है।सफल नीति के चलते ही जापानी इन्सिफेलाइटिस और एईएस में कमी आई है। संचारी रोगों के खात्मे के लिए जनभागीदारी बहुत जरूरी है। यदि लोग जागरूक हों और मच्छररोधी परिस्थितियां उत्पन्न न करें तो डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को पनपने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल है और 13 विभाग इसमें सहयोग कर रहे हैं।         इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। इसके साथ ही डायरिया रोको अभियान (स्टॉप डायरिया कैम्पेन) अभियान भी 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। दस्तक अभियान के दौरान इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इंफ़्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया...

‘‘साफ सफाई का रखें ध्यान, बुखार हो तो जाएं नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र’’

चित्र
गोरखपुर। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कुमार और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का उद्घाटन किया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से शुरू होकर इकतीस जुलाई तक चलेगा, जबकि दस्तक अभियान ग्यारह जुलाई से शुरू होगा। एक माह तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत करीब एक दर्जन सरकारी विभाग आपसी समन्वय से संचारी रोगों से बचाव की गतिविधियों का आयोजन करेंगे और कई अहम जनजागरूकता संबंधी संदेश देंगे। लोगों को बताया जाएगा कि घर के अंदर और बाहर साफ सफाई का विशेष ध्यान रख कर चूहा, मच्छर और छछूंदर से बचाव करें। समझाया जाएगा कि पशुओं के मूत्र से भी संचारी रोगों का खतरा है, इसलिए उसका उचित निस्तारण किया जाए। साथ ही संदेश दिया जाएगा कि अगर किसी भी प्रकार का बुखार हो तो नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ही जाएं। अभियान का उद्घाटन करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और सीएमओ ने उपस्थित लोगों को संचारी रोगों से बचाव की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रमुख चिकित्सा...