संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया : राहुल

चित्र
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि आज सबसे बड़ी समस्या देश की आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति की है जिसे मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया है। श्री गांधी ने संसद भवन परिसर में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये सरकार पर तीखा हमला करते हुये कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक नीतियां पूरी तरह विफल हो गई है और उसने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है। मोदी ने इसे खत्म कर दिया है। इस राज में अडानी-मोदी साझेदारी, नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी, असफल असेम्बल इन इंडिया, एमएसएमई का सफाया, किसान कुचले गए हैं। मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि नौकरियाँ नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी समस्या देश की आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति है जिसे मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया है। श्री मोदी इस देश को बर्बाद कर रहे हैं। वह सिर्फ एक ही व्यक्ति अडानी के लिए काम करते हैं। इन लोगों ने सारे के सारे छोटे कारेाबार खत्म कर दिए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्...

तीन माह में लोहिया संस्थान ने की 100 रोबोटिक सर्जरी

चित्र
लखनऊ 31 जुलाई (वार्ता) लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने 3 माह में 100 रोबोटिक सर्जरी कर नया उपलब्धि हासिल किया है। रोबोटिक सर्जरी को लेकर यूरोलॉजी विभाग के विभाग प्रमुख प्रोफेसर ईश्वर राम ध्याल का कहना है कि उनकी कोशिश है कि निजी अस्पतालों की अपेक्षा इसे और अधिक अफोर्डेबल बनाया जाए। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में यूरोलाॅजी एवं किडनी प्रत्यारोपण विभाग ने मात्र तीन माह में 100 ऑपरेशन पूरे कर लिए हैं। इनमें प्रोस्टेट गुर्दा एवं पेशाब की थैली के कैसंर के अलावा और भी जटिल सर्जरी विभाग के डाॅक्टरों द्वारा सम्पन्न की गई। विभाग का लक्ष्य है कि 1 वर्ष में 500 से अधिक ऑपरेशन रोबोट से किये जाएं। यूरोलॉजी विभाग के विभाग प्रमुख प्रोफेसर ईश्वर राम ध्याल ने बताया कि संस्थान में अभी फ्री में रोबोटिक सर्जरी हो रही है। उन्होंने बताया कि रोबोटिक कम्पनी 200 मरीजों का खर्च उठा रही है। जिसमे से 100 ऑपरेशन पूरे कर लिए गए हैं।उन्होंने बताया कि जल्द ही विभाग में रोबोट से किडनी प्रत्यारोपन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोबोट द्वारा सर्जरी अन्य अस्पतालों से एक तिहाई शुल्क पर की जा रही ह...

कार्यभार संभालने के बाद योगी से मिले मुख्य सचिव एस पी गोयल

चित्र
लखनऊ , 31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव एसपी गोयल ने गुरुवार शाम पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास जाकर मुलाकात की। इससे पूर्व मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश को नंबर वन बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करूंगा । जॉइनिंग के दौरान उनके साथ निवर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी मौजूद थे। जैसे ही गोयल के नया मुख्य सचिव बनने की घोषणा हुई वैसे ही लोकभवन में शीर्ष आईएएस अधिकारियों का जमावड़ा लग गया। नए मुख्य सचिव के तौर पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा निवर्तमान मुख्य सचिव के काम की सराहना की और कहा कि उनका अनुसरण करने का प्रयास करूँगा। एस पी गोयल ने कहा कि, जिस तरह से निवर्तमान मुख्य सचिव कार्य कर रहे थे इस कार्य को आगे बढ़ते हुए प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने की राह पर आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार और अपने सहयोगियों से मुख्य सचिव के पद पर रहते हुए जबरदस्त मदद मिली और जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर सं...

श्रद्धा, सुरक्षा और स्वावलंबन की धरती बनेगा चित्रकूट: योगी

चित्र
चित्रकूट, 31 जुलाई (वार्ता) गोस्वामी तुलसीदास जी की 528वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उनकी जन्मस्थली राजापुर पहुंचे। उन्होंने तुलसी जन्मकुटीर में गोस्वामी तुलसीदास जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए और मानस मंदिर में रखी गई हस्तलिखित श्रीरामचरितमानस की प्रति का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने तुलसी रिसॉर्ट में आयोजित तुलसी साहित्य समागम में भाग लिया जहां उन्होंने पूज्य संत मुरारी बापू जी एवं जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज से भेंट की। इस मौके पर साधु-संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने चित्रकूट की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का गौरवपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि चित्रकूट श्रद्धा, सुरक्षा और स्वावलंबन की धरती बनेगा। योगी गनीवां स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया और हरिशंकरी पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यहां उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का भी अवलोकन किया। उन्होंने परमानंद आश्रम पद्धति विद्यालय में बच्चों से भेंट कर उन्हें चॉक...

शशि प्रकाश गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव

चित्र
लखनऊ, 31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार नहीं मिला है। मनोज कुमार सिंह की जगह मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल को नया मुख्य सचिव बनाया गया है। गोयल ने गुरुवार को ही मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। 1989 बैच के टॉपर होने और 8 साल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव होने के नाते एसपी गोयल की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही थी। मनोज कुमार सिंह का उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से उनके सेवा विस्तार को मंजूरी नहीं दी गई। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने आगामी कार्यक्रमों और परियोजनाओं का हवाला देते हुए केंद्र को पत्र लिखकर सिंह के लिए एक साल का सेवा विस्तार मांगा था। सिंह ने दुर्गा शंकर मिश्रा का स्थान लिया था, जिन्हें 31 दिसंबर, 2021 को सेवानिवृत्त होने से दो दिन पहले उत्तर प्रदेश वापस भेज दिया गया था और उन्होंने 30 दिसंबर को मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया था। केंद्र की पसंद माने जाने वाले मिश्रा का ढाई साल का कार्यकाल अवधि और विस्तार के लिहाज से रिकॉर्ड तोड़ रहा था। मिश्रा की...

करोड़ों सनातनियों से माफी मांगें कांग्रेस: योगी

चित्र
लखनऊ, 31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माले गांव विस्फोट में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए माफी मांगने की मांग की है । योगी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा “ मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना 'सत्यमेव जयते' की सजीव उद्घोषणा है। यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है, जिसने 'भगवा आतंकवाद' जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है। कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए।” गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए स्पेशल कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा समेत सातों आरोपियों को बरी कर दिया है। इस केस में सात मुख्य आरोपी थे। इनमें पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित, रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी और सुधाकर धर द्विवेदी शामिल थे।

गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतनाः योगी

चित्र
चित्रकूट, 31 जुलाई (वार्ता) धार्मिक नगरी चित्रकूट में संत तुलसीदास के जयंती समारोह (तुलसी जयंती) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 वर्ष पूर्व जब इस गांव की स्थिति शायद साधनों के अभाव और कठिनाइयों से ग्रस्त रही होगी, ऐसे समय में एक दिव्य आत्मा ने जन्म लिया और बाल्यावस्था में ही प्रभु श्रीराम के चरणों में स्वयं को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि उस कालखंड में जब अकबर का साम्राज्य विस्तार पर था और दरबार में जगह पाने की होड़ थी, तब तुलसीदास जी ने रामबोला के रूप में खुद को किसी दरबारी की सेवा में नहीं बल्कि केवल प्रभु श्रीराम की भक्ति में समर्पित किया। योगी ने कहा कि जब देश के राजे-रजवाड़े विदेशी आक्रांता की अधीनता स्वीकार कर रहे थे, उस समय तुलसीदास जैसे संत भक्ति और शक्ति के अद्भुत संगम के रूप में जनचेतना को जाग्रत कर रहे थे। उन्होंने प्रतिकार का मार्ग तलवार नहीं, रामलीला और रामचरितमानस के माध्यम से चुना। मुख्यमंत्री ने उस समय की राजनीतिक चालबाजियों की ओर भी संकेत किया। उन्होंने कहा कि अकबर ने अपने शासन का एक सॉफ्ट चेहरा प्रस्तुत किया, पर उसके पीछे की क्रूरता आज...

‘यूपी मार्ट पोर्टल’ से एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान

चित्र
लखनऊ, 31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को नई ऊर्जा देने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है। उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए अब मशीनरी की तलाश और सही सेवा प्रदाताओं तक पहुंच बनाना पहले जैसा मुश्किल नहीं रहेगा। सरकार ने इसके लिए ‘यूपी मार्ट पोर्टल’ विकसित किया है जो एक समर्पित और बहुउद्देशीय प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा कॉन्क्लेव' का उद्घाटन करने के साथ ही यूपी मार्ट पोर्टल की भी शुरुआत की। इसका उद्देश्य स्टार्टअप्स के लिए आवश्यक उपकरणों तक पहुंच को आसान बनाना है। सीएम युवा योजना के नोडल अधिकारी और ज्वॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज सर्वेश्वर शुक्ला के अनुसार इस पोर्टल पर राज्य भर के मशीनरी सप्लायर, फ्रेंचाइज़ी ओनर, सर्विस प्रोवाइडर और तकनीकी विशेषज्ञ एकत्रित होंगे। कोई भी उद्यमी यहां लॉग-इन करके अपने व्यवसाय की जरूरत के अनुसार मशीनरी की खोज कर सकेगा और ऑनलाइन संपर्क एवं कोटेशन प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि यूपी मार्ट पोर्टल का उद्देश्य उद्यमियों के समय, श्रम ...

तीन किमी से अधिक दूरी वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों का नहीं होगा विलय : संदीप सिंह

चित्र
लखनऊ 31 जुुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि एक किमी से अधिक दूरी वाले विद्यालयों का विलय नही होगा,वहीं जिन उच्च प्राथमिक स्कूलों की दूरी तीन किमी से अधिक होगी, उनका भी विलय नही होगा। श्री सिंह ने गुरुवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसके साथ ही जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 या इससे अधिक है, उनका भी विलय नही होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश में अति न्यून संख्या वाले विद्यालयों की निकटस्थ विद्यालयों के साथ ही पेयरिंग की जा रही है। एक सप्ताह में मर्जर का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि बच्चों की शिक्षा को सरकार खत्म कर रही है, यह ग़लत है। विद्यालयों की पेयरिंग उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली-2011 (यथासंशोधित 2017) के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग आबादी से 1 किमी की दूरी के अन्तर्गत तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग आबादी से 3 किमी के अन्तर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। विद्यालयों की पेयरिंग करते ...

शहीदों के गांवों की सड़कों को दें प्राथमिकता : योगी

चित्र
लखनऊ, 31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनप्रतिनिधियों एवं शहीदों के गांवों की सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता पर रखें। योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सड़क, दीर्घ सेतु, लघु सेतु, आर.ओ.बी.और आर.यू.बी., धर्मार्थ स्थलों की सड़कें, फ्लाईओवर निर्माण से सम्बन्धित प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए वरीयताक्रम के आधार पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय को चार लेन एवं ब्लॉक मुख्यालय को दो लेन से जोड़ने, चीनी मिल की सड़कें, सिंगल कनेक्टिविटी वाली सड़कों का निर्माण और ब्लैक स्पॉट सुधार के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर लखनऊ मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक की। उन्होने निर्देशित किया कि 42,891 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के प्राप्त 3,397 विकास प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गम्भीरता से लिया जाए और इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से पूर्ण कराया ...

आयात शुल्क की चुनौती को आत्मनिर्भरता में तब्दील करे मोदी सरकार: मायावती

चित्र
लखनऊ 31 जुलाई (वार्ता) आयात शुल्क पर अमेरिका द्वारा 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी को देश की अर्थव्यवस्था के लिये नयी चुनौती बताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीेमो मायावती ने उम्मीद जाहिर की कि केन्द्र सरकार इस चुनौती को आत्मनिर्भरता में तब्दील करने में सफल होगी और राष्ट्र हित से कोई समझौता नहीं करेगी। सुश्री मायावती ने एक्स पर लिखा “ मित्र’ देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय आयात पर कल दिनांक 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क तथा रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने की भी नई उभरी चुनौती को केन्द्र सरकार इसे अवसर एवं आत्मनिर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देगी, तथा इसको लेकर देश को दिये गये इस आश्वासन पर कि ’किसान, छोटे व मंझोले उद्योग और राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं करेगी’, इस पर सरकार खरी उतरकर दिखाएगी भी, ऐसी देश को आशा।” उन्होने कहा “ भारत दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला अधिकतर ग़रीबों और मेहनतकश लोगों का देश है, जिसे हर हाथ को काम देने वाली श्रम शक्ति के बल पर देश को आगे बढ़ाने की नीति बनाकर उस पर सही से अमल किया जाये तो...

मोदी-ट्रंप दोस्ती का खामियाजा देश भुगत रहा: अजय राय

चित्र
लखनऊ, 31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती का खामियाजा देश भुगत रहा है । श्री राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा “ ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ ठोक दिया, साथ ही पेनल्टी भी लगा दी।नरेंद्र मोदी की 'दोस्ती' का खामियाजा देश भुगत रहा है। पीएम मोदी ने ट्रंप का प्रचार किया और लपक-लपककर गले मिले। फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में ट्रेंड कराया था। आखिर में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ ठोक दिया। भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है।” गौरतलब है कि बुधवार को अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि मित्र होने के बावजूद भारत और अमेरिका ने अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है।

अमर बलिदान की स्मृति में: जिलाधिकारी ने किया शहीद द्वार का अवलोकन, वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

चित्र
देवरिया, 31 जुलाई 2025। 1857 की पहली स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में आज एक भावपूर्ण आयोजन तहसील बरहज के ग्राम पैना में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने ऐतिहासिक “शहीद द्वार” का अवलोकन किया और वीर सपूतों एवं सती माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस और देशभक्ति को नमन किया।          शहीद स्मारक पर पहुँचकर जिलाधिकारी ने गहन भावनाओं के साथ पुष्प अर्पित किए और स्मारक स्थल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिचित होते हुए इसे गौरव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि “ग्राम पैना की यह पावन भूमि न सिर्फ देवरिया जनपद, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। 1857 की क्रांति में यहां के वीरों ने स्वाधीनता के लिए जिस साहस और बलिदान का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य प्रेरणा है। ‘शहीद द्वार’ उन बलिदानों की गवाही देता एक सजीव प्रतीक है, जो हमें सदैव अपने कर्तव्यों और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की याद दिलाता रहेगा।” जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे ऐत...

बीआरसी भरोहिया के सभागार मे मासिक बीइओ प्रधानाध्यापक समीक्षा बैठक हुआ संपन्न

चित्र
गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। बीआरसी भरोहिया ब्लॉक के सभागार मे मासिक बीइओ प्रधानाध्यापक समीक्षा बैठक हुआ संपन्न । बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षाअधिकारी श्रीमती नीलम ने सभी शिक्षकों को ब्लॉक को अग्रणी भूमिका में रखने के लिए सभी के समन्वित प्रयास पर बल दिया तथा विद्यालय परिवार को एक इकाई के रूप में काम करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयवार आंकड़े आधारित समीक्षा की गई तथा आगामी माह में किए जाने वाले कार्यों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया। एआरपी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा विद्यालयों को निपुण बनाने की ब्लॉक कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जनपद में भरोहिया ब्लॉक द्वारा सर्वप्रथम नामांकन बढ़ाने के लिए नवाचार के रूप सर्वाधिक नामांकन वाले विद्यालयों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष डॉ गोविंद राय के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में ब्लॉक के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक अनुभाग में सर्वाधिक नामांकन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का नाम घोषित किया। प्राथमिक अनुभाग में क्रमशः सर्वाधिक नामांकन कंपोजिट बुढ़ेली, कंपो...

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा नवागत जिलाधिकारी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया

चित्र
गोरखपुर( दुर्गेश मिश्र )। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की गोरखपुर की जिला इकाई द्वारा नवागत जिला अधिकारी दीपक मीणा को उनके कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात किया गया तथा गुलदस्ता प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दिया गया। यह जानकारी देते हुए परिषद के जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने बताया की उन्हें बधाई देते हुए उनसे जनहित के कार्यों में विशेष रुचि ले कर लोगों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराने के लिए भी अपेक्षा की गई, क्योंकि जिले की जनता को भूमि विवादों एवं राजस्व के मामलों  का समय से निस्तारण ना होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपनी समस्या को लेकर तहसीलों का चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा की  नवागत जिलाधिकारी से आम जनता को  बहुत  ही  आशा एवं विश्वास है कि  नए जिलाधिकारी जनता की अपेक्षाओं पर पूरे खरे उतरेंगे। जिलाधिकारी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से राकेश तिवारी, दुर्गेश मिश्र, डॉक्टर त्र्यंबक पांडे, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, राजेश राजभर, दयानंद जायसवाल ,सत्येंद्र अग्रहर...

अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत आयात शुल्क, रूस से हथियार-तेल खरीदने पर जुर्माना

चित्र
वॉशिंगटन, 30 जुलाई (वार्ता) लंबे समय से जारी अनिश्चितता पर विराम लगाते हुये अमेरिका ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की और रूस से सैन्य उपकरण तथा तेल खरीदने पर जुर्माना लगाने की बात भी कही। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारतीय उत्पादों पर पहली अगस्त से 25 प्रतिशत आयात शुल्क लागू हो जायेगा। उन्होंने भारत को "मित्र" बताते हुये कहा कि पिछले कुछ वर्षों में तुलनात्मक रूप से दोनों देशों के बीच कारोबार कम रहा है। इसका कारण भारत का उच्च आयात शुल्क है जो दुनिया में सर्वाधिक आयात शुल्क लगाने वाले देशों में शामिल है। उन्होंने कहा कि किसी दूसरे देश के मुकाबले भारत में गैर-मौद्रिक बाधायें भी सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत भारी मात्रा में रूस से सैन्य उपकरण खरीदता है। ऐसे समय में जब सभी चाहते हैं कि रूस "यूक्रेन में हत्याएँ" रोक दे, भारत चीन के साथ रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीददार है। उन्होंने लिखा कि उसका रूस से ऐसा व्यापार करना गलत है और घोषणा की कि पहली अगस्त से भारत 25 फीसदी आय...

कानूनी राय देने पर अधिवक्ता को समन नहीं करना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

चित्र
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कानूनी राय देने या जांच के दायरे में आए किसी मुवक्किल का प्रतिनिधित्व करने पर किसी अधिवक्ता को जांच एजेंसियों द्वारा समन नहीं किया जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने स्पष्ट किया कि अपराध में अगर कोई अधिवक्ता मुवक्किल की कदद करे तो उसे समन किया जा सकता है। पीठ ने कहा कि सिर्फ अधिवक्ता के तौर पर काम करने वाले व्यक्ति को कानूनी राय देने या जांच के दायरे में आए किसी मुवक्किल का प्रतिनिधित्व करने के लिए समन नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आत्माराम नाडकर्णी और विपिन नायर ने जांच एजेंसियों द्वारा जारी समन पर अपना विरोध दर्ज कराया। श्री सिंह ने कहा, "अगर वकीलों को मनमाने ढंग से समन किये जाने पर कानूनी पेशे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अगर वकीलों को मुवक्किलों को सलाह देने के लिए नियमित रूप से समन किया जा सकता है तो कोई भी व्यक्ति संवेदनशील आपराधिक मामलों में...

अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाना होगा: शर्मा

चित्र
लखनऊ, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि ऊर्जा विभाग के कार्यों को जनता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए डिस्कॉम तथा क्षेत्रीय अधिकारियों को हमेशा तत्पर रहना होगा। शर्मा ने कहा है कि कुछ ही समय के बिजली बिल के छोटे-छोटे बकाया होने पर या उपभोक्ता द्वारा तुरंत बिल जमा करने की तैयारी बताने पर भी कनेक्शन काट दिया जा रहा है। ऐसा करने वाले बिजली कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। कुछ लोगों का बिल बकाया होने पर पूरे फीडर या गाँव की लाइन नहीं काटी जाय। उसमें आने वाले उन उपभोक्ताओं की क्या गलती है जो समय से बिल भर रहे हैं। जो बकायेदार हैं उनके सामने अलग से कार्यवाही की जाय। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऐसे फीडर पर जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदलना या उच्चीकरण नहीं करना भी न्यायसंगत नहीं है। ट्रांसफार्मर बदलना और राजस्व वसूल करना दोनों प्रक्रिया अलग-अलग की जायें। उन्होंने कहा है कि कई बार फीडर और ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने और बार-बार बिजली ट्रिप होने या लो वोल्टेज होने के बावजूद ट्रांसफार्मर का उच्चीकर...

जनता की आकांक्षाओं के संवाहक होते हैं जनप्रतिनिधि: योगी

चित्र
लखनऊ 30 जुलाई, (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े प्रत्येक विषय पर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि हर जनप्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं का संवाहक होता है। योगी ने बुधवार को लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक की जिसमें लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे 42 विधायकों एवं पांच विधान परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित प्रमुख नव प्रस्तावित परियोजनाओं, अधोसंरचनात्मक आवश्यकताओं एवं जन अपेक्षाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों का क्षेत्रीय अनुभव एवं स्थानीय धरातल की गहन समझ शासन को योजनाओं के निर्धारण और प्रभावी क्रियान्वयन में नई दृष्टि प्रदान करती है। यह संवाद व्यवस्था शासन और समाज के बीच विश्वास की एक जीवंत कड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त 3,397 विकास प्रस्तावों, जिनकी अनुमानित लागत 42,891 करोड़ रुपये है, पर जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लिया जाए और इन परियोजनाओं को प्राथमिकत...

उत्तर प्रदेश में बीटेक में प्रवेश के लिए 33 हजार से ऊपर अभ्यर्थियों को सीट आवंटित

चित्र
लखनऊ 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 750 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए शुरू हुई काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत बुधवार को जेईई की रैंक के आधार पर 33333 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई जबकि च्वाइस फीलिंग के दौरान 41951 अभ्यर्थियों ने सीटे लॉक की थी। सीट कंफर्मेशन और ऑनलाइन विलिंगनेस फ्रीज या फ्लोट 30 जुलाई से एक अगस्त तक होगा। विवि के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में इस सत्र से बीटेक शुरू किया जा रहा है। इसमें कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इन एआई एंड एमएल, वीएलएसआई डिजाइन और मैकेनिकल एंड मेकाटॉनिक्स ब्रांच में 180 सीट है। जिसमें से पहले राउंड की काउंसलिंग में 171 सीटें आवंटित हो गयी है। इसी तरह सरकारी कॉलेजों में बीआइटी झांसी में 557, उत्तर प्रदेश टेक्ससाइल्स टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर में 244, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनउ में 606, केएनआईटी सुल्तानपुर में 487, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पेट टेक्नोलॉजी भदोही में 35, आरईसी बांदा म...

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की तैयारी

चित्र
वाराणसी, 30 जुलाई (वार्ता) मैक्सिको और बोलीविया के ला पाज के बाद काशी दुनिया के तीसरे शहर में शुमार होने जा रहा है, जहां सरकार अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए देश के पहले रोपवे का निर्माण करा रही है। ऑस्ट्रिया के विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम द्वारा पहले सेक्शन के निर्माण के लिए 90 गंडोला का परीक्षण किया जा रहा है। ये परीक्षण रोपवे के प्रथम चरण के पहले सेक्शन का कैंट रोपवे स्टेशन से रथयात्रा रोपवे स्टेशन तक किया जा रहा है। 14 जुलाई से शुरू हुआ परीक्षण लगभग एक महीने तक चलेगा। पहले सेक्शन का कार्य सितंबर तक पूरा होना प्रस्तावित है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ( एनएचएलएमएल ) के अधिकारियों के मुताबिक रोपवे का कमीशनिंग या परीक्षण का काम चल रहा है। एक बार में तीन-तीन गंडोला को चलाया जा रहा है, रोपवे के कमीशनिंग में गंडोला ,मोटर, केबल, कंट्रोल सिस्टम ,सेफ्टी, स्पीड, ब्रेकिग आदि की जांच कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वह पूरी तरह सुरक्षित और ठीक से काम कर रहा है। 90 गंडोला को चलाकर परीक्षण किया जाएगा। कमीशनिंग का पूरा काम ऑस्ट्रिया की लाइटनर कंपनी के इंजीनियरों की टीम द्वारा किया जा ...

उप्र में 11 से 16 अगस्त तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र

चित्र
लखनऊ, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा और 16 अगस्त तक चलेगा। हालांकि सदन की कार्यवाही महज चार दिन ही चलेगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे ने बताया कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा का 11 अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा। सदन की कार्यवाही सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगा। शनिवार को 15 अगस्त और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था । योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में तारीखों को मंजूरी मिलने के बाद इसकी जानकारी दी गई थी। आगामी मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राज्य में कानून व्यवस्था, अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर हुए विवाद समेत कई मुद्दों पर पक्ष एवं विपक्ष के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। उक्त सत्र में विधान सभा तथा विधान परिषद की बैठकें दिनांक पांच मार्च के उपवेशन के पश्चात् अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी थीं।

मुस्लिम महिलाओं ने ’ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर मोदी को भेजी राखी

चित्र
वाराणसी, 30 जुलाई (वार्ता) वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को अपने हाथों से बनाई राखी भेजी है। मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लमही के सुभाष भवन में मुस्लिम महिलाओं ने ढोलक की थाप पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के लिए गीत गाए और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए अपने हाथों से राखी बनाई। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए श्री मोदी ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों को सबक सिखाया। डॉ. नजमा परवीन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारत के इतिहास का गौरवशाली क्षण है। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने तीन तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकियों को सख्त संदेश दिया कि अगर एक भी बहन का सिंदूर उजड़ा, तो पाकिस्तान फिर मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।”

युवाओं को जॉब क्रिएटर बना रही सीएम युवा स्कीमः योगी

चित्र
लखनऊ, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत संचालित सीएम युवा योजना को प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए ‘स्वरोजगार से स्वावलंबन तक की यात्रा’ का माध्यम बताया। लखनऊ में सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना के अंतर्गत 68,000 से अधिक युवाओं को 2751 करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त एवं गारंटी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है। योजना के अंतर्गत 10 प्रतिशत मार्जिन मनी की सुविधा भी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी के युवाओं में अनलिमिटेड पोटेंशियल है। सीएम युवा इन युवाओं को मंच और मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर जिले से कम से कम 50 युवाओं को लाकर इस प्रदर्शनी को दिखाया जाए, ताकि उन्हें योजनाओं, स्टार्टअप संसाधनों और मार्केट एक्सेस की सही जानकारी मिल सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फ्रेंचाइजी व्यवसाय, बिजनेस ऑन व्हील्स व अन्य इनोवेटिव व्यवसायों के ब्रांड्स/मशीनरी की प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन एवं मशीनर...

उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर प्रवेश को लेकर च्वाइस फीलिंग कल से

चित्र
लखनऊ 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के अंतर्गत एमबीबीएस व बीडीएस की तकरीबन 13000 सीटों पर प्रवेश को लेकर पहले चरण की ऑनलाइन च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। नीट यूजी की प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रदेश में सरकारी व निजी क्षेत्र में स्थापित मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की तकरीबन 10000 सीटें हैं, जबकि बाकी बची सीटें बीडीएस के अंतर्गत आती हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिये काउंसलिंग की प्रक्रिया चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की तरफ से सम्पन्न कराई जाती है। निदेशालय की तरफ से जारी ऑनलाइन काउंसिलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया 31 जुलाई से लेकर अगस्त तक तक चलेगी। च्वाइस फिलिंग के दौरान अभ्यर्थी अपने मेरिट के हिसाब से सीटें लॉक कर सकेंगे। च्वाइस फीलिंग के लिए वही अभ्यर्थी योग्य होंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर ली होगी और उनके मूल अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका होगा। साथ ही निर्धारित धनराशि भी जमा कर दी होगी। पहले चरण की च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया के बाद सीट आवंटन का परिणाम अगले दिन 5 अगस्त को जारी किया जाएगा। जबकि छह अगस्त...

कुछ लोगों के लिए परिवारवाद ही प्राथमिकता: योगी

चित्र
लखनऊ, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित युवा कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को उद्यम से जोड़ना है लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवारवाद ही प्राथमिकता है। योगी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी का बाजार त्योहारों पर चीन के सामान से पटा हुआ था। आज चीन के उत्पाद से ज्यादा ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) का उप्पाद बिक रहा है। पहले भी प्रदेश में ओडीओपी बड़े पैमाने पर थे लेकिन तब उस समय की सरकारें नहीं समझ पाईं क्योंकि उनके लिए परिवारवाद ही सर्वोपरि था। उन्होने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो लोग लगातार प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों को बंद करने की साजिश का हिस्सा बन गए थे पर अब सरकार युवाओं को उद्यमी बनने के लिए मदद कर रही है।

जरूरतमंद को आवास दिलायेंगे, इलाज भी करायेंगे : योगी

चित्र
गोरखपुर, 30 जुलाई (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने आवास के लिए जरूरतमंद लोगों को आवास दिलाने और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता देने का आत्मीय संबल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए संकल्पित है। जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं। बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में बैठाए गए लोगो तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। ध्यान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए और निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध...

केंद्र में यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारियों का दबदबा

चित्र
लखनऊ, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश कैडर के पांच आईपीएस अधिकारी इस समय केंद्र में पांच प्रमुख केंद्रीय बलों की कमान संभाले हुए हैं। ऐसा मौका कई वर्षों बाद आया है जब यूपी के पांच आईपीएस केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान प्रमुख केंद्रीय बलों के प्रमुख बने हैं जबकि कुछ अन्य आईपीएस अधिकारियों के प्रतिनिुक्ति की मंजूरी भी मिल चुकी है जो जल्द ही वह अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जारी इम्पैनलमेंट की सूची के अनुसार यूपी कैडर के पांच आईपीएस अफसरो का केन्द्र में डीजी रैंक पर इंपैनलमेंट हुआ है। इसमें लखनऊ के एडीजी जोन सुजीत पांडे, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडीजी रेलवे प्रकाश डी का केंद्र में डीजी रैंक में इंपैनलमेंट हुआ है। सुजीत पांडे का केंद्र में स्पेशल डायरेक्टर सीबीआई बनाए जाने की संभावना है जबकि अखिल कुमार का विदेश मंत्रालय में जाना तय माना जा रहा है। यूपी सरकार से एनओसी मिलते ही दोनों अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे इससे पहले उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक बनाया गया है। नए महानिदेशक ...

यूपी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गूंज रही है ‘कबूल है’ की आवाज

चित्र
लखनऊ 30 जुलाई (वार्ता) सामूहिक विवाह योजना के तहत उत्तर प्रदेश में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ‘कबूल है’ कि आवाज भी गूंज रही है। यूपी में बीते आठ साल में अब तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार 4,77,680 लोगों के हाथ पीले करा चुकी है जबकि योजना पर 2378.1189 लाख रुपये खर्च कर चुकी है। कुल मिलाकर योजना में अल्पसंख्यकों की भी भागीदारी बढ़ चढ़ कर देखने को मिल रही है। सामूहिक विवाह योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के निर्धन परिवार ही नही अपितु सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित अल्पसंख्यक वर्ग के परिवारों की भी बेटियां शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग के अनुसार वित्तीय सत्र 2017-18 में जहां अल्पसंख्यक वर्ग के 1635 लोगों के सरकार ने निकाह कराया तो वहीं पर अन्य पिछड़ा वर्ग के 4957, एससी/एसटी के तहत 7141 और सामान्य वर्ग की 847 जोड़ों की शादियां कराई। वित्तीय सत्र 2018-19 में जहां अल्पसंख्यक वर्ग के 4973 लोगों के सरकार ने निकाह कराया तो वहीं पर अन्य पिछड़ा वर्ग के 13866, एससी/एसटी के तहत 21623 और सामान्य वर्ग की 1853 जोड़ों की शादियां कराई। इसी तरह 2019-20 में जहां अल्पसंख्यक वर्ग के 6...

15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक हुई संपन्न

चित्र
गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र) । आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की एक आवश्यक बैठक मेडिकल रोड स्थित जिला कार्यालय अर्बन टेस्ट रेस्टोरेंट में जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संदर्भ में चर्चा की गई तथा इसकी जिम्मेदारी कार्यालय प्रभारी प्रवीण गुप्ता को सौंपी गई। बैठक मे मुख्य रूप से जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र, उपाध्यक्ष दयानंद जायसवाल, महासचिव कृष्ण  कुमार त्रिपाठी , अंबरीश दुबे ,राहुल चौरसिया, अवधेश सिंह, प्रवीण गुप्ता  राकेश तिवारी  आदि ने भाग लिया।

नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा पदभार किए ग्रहण

चित्र
गोरखपुर( दुर्गेश मिश्र )। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक मीणा ट्रेजरी पहुंच कर पदभार ग्रहण किए। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं परियोजनाओं  को त्वरित  गति से पूर्ण कराया जाएगा तथा नवसृजित परियोजनाओं के लिए जमीनों को उपलब्ध करा कर उसे भी पूर्ण कराया जाएगा जनपद के कार्यालयो में पहुंचने वाले हर फरियादी को न्याय संगत न्याय दिलाने  का काम किया जायेगा न्यायालयो में लम्बित वादों का निस्तारण अधिवक्ताओं से सामंजस्य बैठा कर निस्तारित करने का काम किया जायेगा मुख्यमंत्री पोर्टल पर आए हुए प्रार्थना पत्र को समयबद्ध तरीके से निस्तारित कर न्याय संगत न्याय फरियादियों को देने का काम किया जायेगा  बीटेक दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय समय से पहुंचने वाले अधिकारियों में जाने जाते है  15 जुलाई 1986 को जन्मे दीपक मेरठ  सिद्धार्थनगर   श्रावस्ती गाजियाबाद के जिलाधिकारी रह चुके है इसके पहले आगरा  सहारनपुर, मैनपुरी और अलीगढ़ में अपने पदों का निर्वहन कर चुके दीपक मीणा आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हैं उन्...

जिले को कैंसर से बचाने के लिए चलेगा वृहद अभियान, एम्स गोरखपुर में विशेषज्ञों का हुआ अभिमुखीकरण

चित्र
गोरखपुर। जिले को कैंसर की महामारी से बचाने के लिए वृहद अभियान चलने जा रहा है। इसकी शुरुआत एम्स गोरखपुर में जिले की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों के अभिमुखीकरण के साथ हो गई। इन विशेषज्ञों का सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर बुधवार को अभिमुखीकरण किया गया। इसी क्रम में जिले की सभी महिला चिकित्सा अधिकारियों का सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर के साथ साथ मधुमेह और उच्च रक्तचाप को लेकर अभिमुखीकरण दो दिनों तक एम्स गोरखपुर में ही किया जाएगा। गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि जिले को कैंसर से बचाने के लिए एम्स गोरखपुर, स्वास्थ्य विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल और गोरखपुर विश्वविद्यालय साथ-साथ मिल कर काम करेंगे। एम्स गोरखपुर में वहां के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ शिखा सेठ, विषय विशेषज्ञ डॉ अनुपमा और श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज व एम्स दिल्ली के वरिष्ठ सर्जन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने जिले की गाइनकॉलजिस्ट को प्रशिक्षित किया। सीएमओ डॉ झा ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों को शीघ्र ही ...

टॉप थ्री नोटिफिकेशन वाले डॉक्टर सूरज जायसवाल बने निक्षय मित्र

चित्र
गोरखपुर। नये टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन के मामले में टॉप थ्री में शामिल निजी चिकित्सक डॉ सूरज जायसवाल राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र भी बन गए हैं। अपने अस्पताल पर उन्होंने दस टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली देकर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। डॉ जायसवाल ने पिछले वर्ष 327 नये टीबी मरीजों को नोटिफाई कर पूरे जिले में तीसरी रैंक हासिल की थी । इसके लिए हाल ही में जिले के पूर्व जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश और वर्तमान सीएमओ डॉ राजेश झा ने उन्हें सम्मानित भी किया । डॉ सूरज जायसवाल ने बताया कि जिला पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्रा ने उन्हें निक्षय मित्र योजना के बारे में बताया था। इसके तहत उपचाराधीन टीबी मरीजों को इलाज चलने तक हर माह पोषण पोटली देनी होगी। साथ ही उन्हें निरंतर दवा खाने के लिए प्रेरित करना होगा और यथासंभव अन्य सहयोग करने होंगे। सरकार की इस योजना से वह प्रेरित हुए और मरीजों को गोद लेने का निर्णय लिया। इसी क्रम में बुधवार को टीबी मरीजों के एडॉप्शन कार्यक्रम में डॉ जायसवाल ने पोषण पोटली देते हुए सभी उपचाराधीन टीबी मरीजों से संवाद किया और उन्हें दवा खान...

ढाबों व होटलों में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की ‘मात्रा और गुणवत्ता’ का हो मानकीकरण — सांसद रवि किशन शुक्ला

चित्र
गोरखपुर ।लोकसभा के शून्यकाल में आज गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ला ने ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में ग्राहकों को परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की मात्रा, मूल्य और गुणवत्ता के विषय को अत्यंत गंभीरता से उठाया। उन्होंने अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे "जनहित से जुड़ा मुद्दा" करार दिया और सरकार से इस पर शीघ्र ठोस कदम उठाने की माँग की। श्री शुक्ला ने कहा कि “भारत जैसे विशाल देश में लाखों की संख्या में ढाबे और होटल हैं, जहाँ हर दिन करोड़ों लोग भोजन करते हैं, किंतु इन प्रतिष्ठानों में परोसे जाने वाले भोजन की मात्रा को लेकर कोई मानक निर्धारित नहीं है। ग्राहक को केवल कीमत का पता चलता है, लेकिन उसे यह जानकारी नहीं होती कि उस मूल्य में वह कितनी मात्रा का भोजन प्राप्त कर रहा है।” उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक ही दाल की कीमत किसी ढाबे में ₹120 हो सकती है, तो किसी 5-सितारा होटल में वही ₹1200 तक। मेन्यू कार्ड में कीमत तो होती है, पर मात्रा का कहीं कोई उल्लेख नहीं। ग्राहकों को यह नहीं समझ आता कि चार लोगों के लिए कितना ऑर्डर करें – इससे या तो भोजन की कमी हो जाती है य...