संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी ने सी आर पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल में की पूजा

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाअष्टमी के पावन अवसर पर मंगलवार को यहां सी आर पार्क में एक दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा भी थे। श्री मोदी वहां करीब आधे घंटे तक रहे और उन्होंने काली मां के मंदिर में भी विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे।

उत्तर रेलवे की नियमित ट्रेनों में इस त्योहारी सीजन में सीटें उपलब्ध

चित्र
वाराणसी, 30 सितंबर (वार्ता) त्यौहारों के सीजन में यात्रा को लेकर उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं। नियमित ट्रेनों में लोगों को टिकट को लेकर परेशानी न उठानी पड़े इस लिए उत्तर रेलवे ने मंगलवार को महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि नियमित ट्रेनों, जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट उपलब्ध हैं। प्रमुख ट्रेनों में उपलब्ध सीटें (1 अक्टूबर से) 20172 निज़ामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत में चेयर कार में 191 सीटें। 12002 निज़ामुद्दीन-भोपाल शताब्दी में चेयर कार में 200 सीटें। 22436 नई दिल्ली-बनारस वंदे भारत में चेयर कार में 306 सीटें (4 अक्टूबर से)। 22416 नई दिल्ली-बनारस वंदे भारत, चेयर कार में 654 सीटें (3 अक्टूबर से)। 12034 नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी, चेयर कार में 234 सीटें। 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी, चेयर कार में 318 सीटें (3 अक्टूबर से)। 20645 अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत, चेयर कार में 168 सीटें। 22470 निज़ामुद्दीन-खजुराहो, चेयर कार में 299 सीटें। 12015 नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी, चेयर कार में 337 सीट...

अक्टूबर में उप्र में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना

चित्र
लखनऊ, 30 सितम्बर (वार्ता) मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अक्टूबर माह में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान और औसत से अधिक वर्षा की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार इस साल एक जून से 30 सितम्बर तक प्रदेश में कुल 701.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो दीर्घकालिक औसत 746.2 मिमी से छह फीसद कम है। मौसम वैज्ञानिक डॉ एके सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून सामान्य से 12 फीसद अधिक सक्रिय रहा और 752.5 मिमी बारिश दर्ज हुई जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में औसत से 17 फीसद कम केवल 666 मिमी वर्षा हुई। इस अवधि में 30 जिलों में सामान्य, 27 जिलों में सामान्य से कम, 13 जिलों में सामान्य से अधिक, 2 जिलों में बहुत अधिक और 3 जिलों में बहुत कम बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 18 जून को प्रदेश में प्रवेश किया था और 26 सितम्बर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग से लौट गया। हालांकि बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र और अक्टूबर के शुरुआती दिनों में संभावित अन्य सिस्टम के चलते पूर्वी यूपी में मानसून की वापसी में देरी हो सकती है। डा सिंह ने बताया कि प्रशांत महासागर में तटस्थ अल...

हवाई सर्वेक्षण कर ऊपरी दिखावा कर रही है सरकार : अखिलेश

चित्र
लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों और भेड़ियों के बढ़ते हमलों को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल हवाई सर्वेक्षण और ऊपरी दिखावा कर रही है, जबकि किसानों और ग्रामीणों की लगातार हो रही मौतों को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अखिलेश यादव ने सोमवार को बहराइच में किसान दंपत्ति की भेड़िए के हमले में हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में ग्रामीण भय और दहशत के माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जितना पैसा सरकार ने भेड़िया पर्यटन पर खर्च किया, अगर उतना जमीन पर किया होता तो भेड़िये भी पकड़े जाते और लोगों की जान भी बच जाती"। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कहीं भेड़िया, कहीं तेंदुआ, कहीं अजगर और कहीं छुट्टा सांड, पूरे प्रदेश में जंगली जानवरों से लोग त्रस्त हैं। किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं और खेती चौपट हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समस्या से पल्ला झाड़ रही है और अक्सर कहती है कि “जानवर के पदचिह्न नहीं मिले।” श्री यादव ने मानव-वन्यजीव संघर्ष के लिए...

युवाओं में खादी के प्रति आकर्षण पैदा करने के प्रयास में योगी सरकार

चित्र
लखनऊ, 30 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को खादी के इस्तेमाल की ओर आकर्षित करने की क़वायद शुरू कर दी है। यूपीआईटीएस 2025 में शामिल हुए बुनकरों और कारीगरों की माने तो टिकाऊ फ़ैशन के प्रति बढ़ती जागरूकता युवाओं को खादी के इस्तेमाल की ओर आकर्षित कर रही है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी हस्तनिर्मित खादी के कपड़ों की मांग बढ़ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ज़िला एक उत्पाद (ओडीओपी) और विश्वकर्मा श्रमिक सम्मान जैसी योजनाओं ने हज़ारों कारीगरों और बुनकरों को सशक्त बनाया है। उन्होंने बताया कि सरकार अब उत्तर प्रदेश को खादी हथकरघा केंद्र के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा, खादी आत्मनिर्भरता, शिल्प कौशल और सतत विकास का प्रतीक है जो दर्शाता है कि स्थानीय शिल्प राज्य के लिए एक मज़बूत अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकती है।"

यूपीआईटीएस 2025 में दिखी स्मार्ट पुलिसिंग की झलक

चित्र
ग्रेटर नाेएडा, 30 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (यूपीआईटीएस-2025) को सफल, सुरक्षित और भव्य बनाने में उत्तर प्रदेश पुलिस का योगदान भी काफी सराहनीय रहा। इस आयोजन के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने में यूपी पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था ने एक नई मिसाल कायम की। पुलिस अधिकारियों की तैनाती और आधुनिक सुरक्षा उपायों ने इस कार्यक्रम को न सिर्फ व्यवस्थित बल्कि दिव्य और भव्य भी बना दिया। इस बड़े आयोजन में आने वाले फॉरेन और वीआईपी डेलीगेट्स की सुरक्षा हो या फिर प्रतिदिन लाखों की संख्या में पहुंच रहे आगंतुकों की सुरक्षा और ट्रैफिक की जिम्मेदारी, हर मोर्चे पर पुलिस चौकन्नी रही। किसी तरह की मिसहैपनिंग न हो, इसके लिए 24 घंटे कंट्रोल कमांड सेंटर से पूरे वेन्यू की मॉनीटरिंग की गई। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से आयोजन को जीरो इंसिडेंट इवेंट बनाने में सफलता प्राप्त की गई। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ग्रेटर नोएडा राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए, पुलिस विभाग ने सुरक्षा क...

विजयदशमी पर 68 किमी की दूरी तय करेगी राम शोभायात्रा

चित्र
लखनऊ 30 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन के रूप में शामिल राष्ट्रीय उत्सव एवं पर्व समिति द्वारा विजयदशमी के मौके पर दो अक्टूबर को 68 किमी की श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा लखनऊ शहर के 151 चौराहों से होकर गुजरेगी, जहां पर चौराहा समितियों द्वारा भव्य स्वागत एवं आतिशबाजी की जाएगी। मंगलवार को यात्रा के बारे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने बताया कि विजयदशमी के दिन यह यात्रा प्रतीक स्थल से शुरू होकर गोमती नगर, इन्दिरा नगर, विकास नगर, अलीगंज, कपूरथला, श्री हनुमान सेतु, केजीएमसी, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, बुद्धेश्वर मंदिर, अवध चौराहा, आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज, राजभवन, 1090 चौराहा और समता मूलक मार्ग से होती हुई पुनः अपने गंतव्य तक पहुँचेगी। यात्रा में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का विशाल काफिला शामिल रहेगा, जो नगरवासियों के लिए आस्था और भव्यता का अप्रतिम दृश्य प्रस्तुत करेगा। श्रीवास्तव ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत हेतु नगर के 151 प्रमुख चौराहों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है...

पहली नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुरु होगी धान खरीद

चित्र
लखनऊ, 30 सितंबर (वार्ता) खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पहली अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जनपद में धान खरीद प्रारंभ होगी। पहली नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में खरीद होगी। मंगलवार (30 सितंबर) सुबह 11 बजे तक साढ़े 23 हजार से अधिक किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी 2026 तक धान खरीद होगी। सरकार ने इस वर्ष धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि भी की है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (कॉमन)-2369 और (ग्रेड ए) का 2389 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। योगी सरकार ने 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान का निर्देश दिया है। क्रय केंद्र सुबह 9 से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। धान बिक्री के लिए किसानों का पंजीकृत होना अनिवार्य है। किसानों को खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट एफसीएस.यूपी.जीओवी.इन या मोबाइल ऐप यूपी किसान मित्र पर पंजीकरण कराना होगा। खरीद पंजीकृत किसानों से ही होगी। खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक किसान किसी भी सहायता या जानकारी के लिए टोल...

जातीय सम्मेलनों के ज़रिये उप्र में अपनी जमीन मज़बूत करेगी कांग्रेस

चित्र
लखनऊ, 30 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने की क़वायद शुरू कर दी है। पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने विभिन्न जातियों में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए अलग अलग लगभग 15 सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है। पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि, “ अक्टूबर के मध्य से पार्टी इकाई 13-15 सम्मेलन आयोजित करेगी, जिनमें से प्रत्येक मौर्य, कुशवाहा, पासी, निषाद, लोधी और पटेल जैसे विशिष्ट जाति समूहों को जोड़ने का काम करेगा।” कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने यूनिवर्ता को बताया, “ निश्चित रूप से, सबसे बड़े चुनावी राज्य में कांग्रेस को पुर्नजीवित करना उतना आसान नहीं है। मंडल आयोग के बाद के दौर में, कांग्रेस का पारंपरिक वोट आधार समाजवादी पार्टी, मायावती की बसपा और भाजपा की तरफ़ शिफ्ट हो गया है।” उन्होने कहा “ दिसंबर 1989 के बाद से पार्टी का उत्तर प्रदेश में कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा है। हालाकि बिहार के में पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन की पार्टी बनी रही है लेकिन उसका खास फायदा नहीं हुआ । उत्तर प्रद...

संत महंत करेंगे आरएसएस के पथ संचलन का अभिनंदन

चित्र
अयोध्या 30 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी स्थापना वर्ष पर रामनगरी अयोध्या के सरयू तट स्थित रामकथा पार्क से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से शताब्दी वर्ष की शुरुआत करेगी, जिसका समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा रामपथ पर पथ संचलन के साथ होगा, जिसका अयोध्या के विभिन्न मंदिरों के संत महंत धर्माचार्य द्वारा अभिनन्दन से होगा। पथ संचलन राम कथा पार्क से प्रारंभ होकर वीणा चौक से रामपथ पर पहुंचेगा और रामपथ से आगे बढ़ता हुआ श्रीराम मंदिर के मुख्य द्वार तक जायेगा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवक यू टर्न लेकर रामपथ के दूसरी पटरी पर पहुंचेंगे और रामकथा पार्क में आकर पथ संचलन समाप्त होगा। रामकथा पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबले के उपस्थिति में ध्वज स्थापना से होगा। रामकथा पार्क में मौजूद सभी स्वयंसेवक ध्वज प्रणाम करेंगे। अमृतवचन सुभाषित के बाद आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबले का बौद्धिक होगा, जिसका ई प्लेटफार्म और अन्य माध्यमों से सजीव प्रसारण होगा। सरकार्यवाह के बौद्धिक समाप्त होने के बाद अयोध्या महानगर क...

भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर योगी ने जताया शोक

चित्र
लखनऊ , 30 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर अत्यंत दुःखद व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। योगी ने एक्स पर लिखा “ मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।” गौरतलब है कि दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष रहे प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार को निधन हो गया। पिछले कुछ दिन से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था जहां आज सुबह लगभग छह बजे उन्होंने 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्होंने दिल्ली में संघ की विचारधारा के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वयोवृद्ध स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित होगा अक्टूबर माह, नगर निगम से हुआ आगाज

चित्र
गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग अक्टूबर माह में बुजुर्गों को केन्द्रित स्वास्थ्य सेवाएं देगा। इसका आगाज मंगलवार को नगर निगम के डे केयर सेंटर से किया गया, जहां शिविर लगा कर बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई हैं। शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ राजेश झा और अपर नगर आयुक्त दुर्गेश ने किया। सीएमओ ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर से लेकर पीएचसी और सीएचसी स्तर पर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच, अन्य सुविधाओं और आयुष्मान कार्ड की व्यवस्थाएं दी जाएंगी। इसी कड़ी में दस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वयोवृद्धजन सारथी सेवाएं भी शुरू होंगी जो सत्तर वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी अस्पताल में वीआईपी सुविधा देने के लिए हैं। सीएमओ ने बताया कि जिन सीएचसी की ओपीडी दो सौ से अधिक होगी वहां वयोवृद्धजन सारथी सेवा शुरू की जाएगी। इसे सत्रह सितम्बर को पिपराईच सीएचसी पर शुरू किया जा चुका है। इसके तहत सत्तर वर्ष से अधिक आयु का मरीज आने पर उन्हें एक स्वास्थ्यकर्मी अटेंड करेगा। चिकित्सक के कक्ष में उनकी जांचें होंगी और उन्हें दवाएं व अन्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी तरह से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य ...

भारत –पाकिस्तान मैच पर प्रयागराज में राजनीतिक बयानबाजी

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी) एशिया कप के फाइनल में भारत की पाकिस्तान  पर ऐतिहासिक जीत ने जहां पूरे देश को जश्न  के माहौल मे डुबो दिया वही प्रयागराज में इस जीत पर राजनीतिक बयानबाजी ने नया विवाद खाद्य कर दिया है | एक तरफ शहर के व्यापारी नेता विपिन गुप्ता ने काँग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओ पर भारत कि जीत का मजाक उड़ाने और रोटी सेकने का आरोप लगाया दूसरी ओर काँग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने पलटवार करते हुए बीसीसीआई और सरकार पर देश कि भावनाओ  से खिलवाड़ करने का आरोप  लगाया है |  व्यापारी नेता गुप्ता ने कहा कि भारत कि जीत ने यह साबित  कर दिया  कि टीम इंडिया सिर्फ खेल मे ही नहीं बल्कि पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मात देने मे सक्षम है | उन्होंने आरोप  लगाया कि मैच के दौरान  काँग्रेस और सपा से जुड़े कुछ लोग हार कि उम्मीद लगाए बैठे थे ताकि बाद मे राजनीतिक लाभ उठा सके| श्री गुप्ता का कहना है कि  भारत कि जीत ने राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत किया है और विरोधी दलों के लिए यह एक सबक है कि देश कि हार कि राजनीति अब सफल नहीं होगी |  दूसरी ओर काँग्रेस नेता इरश...

दुर्गा पूजा पंडाल देखने गई बची कि करंट लगने से मौत

चित्र
प्रयागराज , (दिनेश तिवारी) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मुट्ठीगंज  क्षेत्र मे परिवार के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिमा देखने गई बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई | पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कटघर निवासी धर्म निषाद अपनी बच्ची शिवान्या निषाद (8 ) के साथ सोमवार की शाम  कटघर शीश महल दुर्गा पूजा पंडाल देखने गए थे | बच्ची परिवारी के साथ पंडाल मे घूम रही थी कि अचानक एक खंभे से उसका शरीर स्पर्श हो गया जिससे ओ करंट कि चपेट मे आ गई | परिजन उसे अस्पताल ले गईं जहा  उसे मृत घोषित कर दिया } परिजनों ने मुट्ठीगंज थाना पहुंचकर पंडाल कमेटी पर लगाया आरोप लगाया | पुलिस मामले की जांच कर रही है |

जीएसटी, आयकर छूट से देशवासियों को होगी ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत:मोदी

चित्र
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में 12 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कर की छूट और जीएसटी में कटौती से देशवासियों को हर साल ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। राजधानी में दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर श्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकारों के नेक काम को हर लाभार्थी तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में कांग्रेस की सरकार में दो लाख रुपये की आय पर कर लगता था, जबकि आज 12 लाख रुपये की आय पर कोई कर नहीं है। उन्होंने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद जनता को बहुस्तरीय कर से छुटकारा मिला। अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के बाद अब लोगों को हर दिन के सामानों की खरीद में बड़ी छूट मिल रही है। उन्होंने कहा कि आयकर और जीएसटी की सालाना बचत को मिला दें तो देश वासियों को हर साल करीब ढाई लाख करोड रुपए की बचत होने वाली है। प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से जीएसटी में कमी के फायदों की जानकारी को सामान्य-से-सामान्य व्यक्ति तक पहुंचाने और दुकानदार भाइयों को भी जागरूक करने का आह्वान किया...

अमेजन फ्रेश 270 शहरों तक पहुंचा

चित्र
बेंगलुरु, 29 सितंबर (वार्ता) अमेजन इंडिया ने अपने बिक्री अभियान 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' के दौरान देश भर के 270 से अधिक शहरों में अमेजन फ्रेश के विस्तार की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसने उत्तर भारत में गोरखपुर, देहरादून, जालंधर और जीरकपुर; दक्षिण भारत में कोयंबटूर, नेल्लोर, हसन, कोडागु, वारंगल, विजयनगरम, वेल्लोर, तिरुपति, कोट्टायम, कोल्लम और हुबली; पूर्व में जमशेदपुर, आसनसोल और दुर्गापुर जैसे शहरों को अपने नेटवर्क में शामिल किया है। कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेजन फ्रेश पर 40 हजार से अधिक उत्पादों का संग्रह उपलब्ध है जो 2023 में केवल चार हजार था। इसमें ताजे फल और सब्जियां, मुख्य उत्पाद, डेयरी उत्पाद, पैकेज्ड फ़ूड, फ्रोजन उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, शिशु देखभाल आदि शामिल हैं। अमेजन फ्रेश इंडिया के निदेशक श्रीकांत श्री राम ने कहा, "अमेजन फ्रेश की पहुंच केवल दो वर्षों में 4.5 गुना और चयन 10 गुना बढ़ गया है, जिससे देश भर के परिवारों के लिए ऑनलाइन किराने का सामान खरीदने का तरीका बदल गया है।" मोर रिटेल लिमिटेड (एमआरएल) के प्रबंध निदेशक विनोद नांब...

महानिशा पूजन कर योगी ने की लोकमंगल की प्रार्थना

चित्र
गोरखपुर, 29 सितंबर (वार्ता) गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री एवं योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर शाम शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि के मान में गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार विधिविधान से महानिशा पूजन व हवन किया। महानिशा पूजन अनुष्ठान से पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच जगतजननी मां आदिशक्ति आराधना की। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा पूजा का विशिष्ट अनुष्ठान पूर्ण कर लोकमंगल की प्रार्थना की। सोमवार दोपहर बाद लखनऊ से गोरखपुर आए मुख्यमंत्री ने कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माई मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधिस्थल पर जाकर शीश नवाया। देर शाम वह महानिशा पूजा में सम्मिलित हुए। गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा पूजा का अनुष्ठान गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। दो घंटे से अधिक चले अनुष्ठान में गोरक्षपीठाधीश्वर ने गौरी गणेश पूजन, वरुण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, ...

दर्शन.पूजन कर मुख्यमंत्री योगी ने की प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की प्रार्थना

चित्र
गोरखपुर 29 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र के आठवें दिन सोमवार को गोरखपुर के आदिशक्ति मां भगवती की प्रतिनिधि स्वरूपा बुढ़िया माई के मंदिर में विधिवत दर्शन.पूजन किया तथा माता से प्रदेशवासियों के कल्याण और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और यहां स्थित कुंड तालाब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर कुंड के दोनों तरफ श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए सस्पेंशन ब्रिज यानी झूला पुल बनवाया जाए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। सोमवार को दोपहर बाद सीएम योगी लखनऊ से गोरखपुर आए। गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनका काफिला सबसे पहले कुसम्ही जंगल स्थित प्राचीन बुढ़िया माई मंदिर पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में बुढ़िया माई का दर्शन करने के बाद माई की प्रतिमा पर पुष्प व अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर विधिविधान से आराधना कर आरती उतारी। बुढ़िया माई का पूजन और लोक कल्याण की मंगलकामना करने के बाद वह बाहर आए। इसके बाद मंदिर परिसर और ...

लखनऊ से राजस्थान और दिल्ली की राह होगी आसान, दो अमृत भारत एक्सप्रेस मिलीं

चित्र
लखनऊ 29 सितंबर (वार्ता) लखनऊ से होकर अब राजस्थान और दिल्ली की आवाजाही ट्रेन के जरिये और आसान हो जाएगी। रेलवे प्रशासन ने सोमवार से बिहार के छपरा से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें से एक ट्रेन छपरा से लखनऊ होते हुए दिल्ली के आनंद विहार जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन दरभंगा से मदार (राजस्थान) के बीच चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उनके जोनल को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस मिली है। उद्घाटन के बाद ये ट्रेनें स्पेशल के रूप में चलेंगी। नियमित संचालन का टाइम टेबल रेलवे बोर्ड ने जारी करेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन में स्लीपर की 8 बोगियां, जनरल की 13 बोगियां और रसोई यान की 1 बोगी होगी। उन्होंने दरभंगा–मदार रूट को लेकर कहा कि इस पर दरभंगा से चलकर ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, गोमतीनगर, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, टूंडला, ईदगाह आगरा, भरतपुर, मंडावर महुवा रोड, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़ होते ह...

भाजपा सरकार में महिलाएं और बेटियों के साथ अपराध की घटनायें बढ़ी : अखिलेश

चित्र
लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और भाजपा सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। श्री यादव ने सोमवार को कहा कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है और महिला अपराधों में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है। उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मैनपुरी में 11वीं की छात्रा की गला घोटकर हत्या कर दी गई, अंबेडकरनगर में दलित छात्रा का शव खेत में मिला, संतकबीरनगर में कंप्यूटर सेंटर पर काम करने वाली महिला की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया और लखनऊ के चिनहट में महिला से दुष्कर्म हुआ। “ये घटनाएं सिर्फ उदाहरण हैं, प्रदेश में हर दिन ऐसे अपराध हो रहे हैं।” उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि एन्टी रोमियो स्क्वाड सिर्फ कागजों पर है और सत्ता में आने के बाद इसने समाजवादी सरकार द्वारा शुरू की गई 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा को बर्बाद कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार अपराधियों पर नियंत्रण करने में विफल है, बल्कि यह अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना ...

आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष पूरे, नौ करोड़ से अधिक को मिला लाभ

चित्र
लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सोमवार को आयुष्मान भारत योजना ने सात वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस दौरान नौ करोड़ से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिला है। इस क्रम में सोमवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयुष्मान संपर्क, आयुष्मान सारथी और आयुषी एआई चैटबोट जैसी नई पहलें शुरू की गईं। इसके साथ ही पीएमजे हैंडबुक, आशा ई-बुक और आयुष्मान कॉमिक बुक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिसमें अब तक नौ करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत मरीज अपनी पसंद के निजी या सरकारी अस्पताल में निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही तकनीकी सहायता से अग्रिम अपॉइंटमेंट सुविधा लागू की जाएगी, जिससे मरीजों को लाइन में लगने की परेशानी से निजात मिलेगी और समय पर उपचार संभव होगा। ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ से अपील की कि...

“नवाचार और आय सृजन ही बनाएंगे नगर निकाय आत्मनिर्भर”: योगी

चित्र
लखनऊ, 29 सितम्बर (वार्ता) विकसित यूपी@2047 संवाद कार्यक्रम का माहौल उत्साह और आत्मविश्वास से भरा रहा। नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने-अपने नगर में हुए बदलाव और विकास की कहानियाँ साझा कीं। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से न केवल उनके प्रयासों को सुना बल्कि उनसे यह भी पूछा कि उन्होंने अपने नगरों में कौन से नवाचार अपनाए हैं और आय सृजन के लिए क्या नए माध्यम खोजे हैं। उन्होंने कहा कि यही प्रयास भविष्य के आत्मनिर्भर और आधुनिक उत्तर प्रदेश की नींव बनेंगे। अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कर-करेत्तर आय में अभूतपूर्व वृद्धि का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु और पर्यटक नगर में आते हैं और निगम उन्हें स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना की चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि अयोध्या नगर निगम महापौरों का सम्मेलन आयोजित करे, ताकि यहाँ का विकास मॉडल अन्य निकायों को भी मार्गदर्शन दे। इसी क्रम में फिरोजाबाद की महापौर कामिनी राठौर न...

विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण में नगर निकायों की केंद्रीय भूमिका : योगी

चित्र
लखनऊ, 29 सितम्बर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण में नगर निकायों की भूमिका अहम रही है। उन्होने कहा कि प्रत्येक नगर निकाय अपनी कार्ययोजना में नवाचार को स्थान दे और ईज़ ऑफ लिविंग की अवधारणा के साथ नागरिक सेवाओं के आधुनिकीकरण को केंद्र में रखे। शहरी विकास केवल बुनियादी सुविधाओं तक सीमित न रहे, बल्कि हर नगर स्मार्ट सेवाओं, हरीतिमा विस्तार, बेहतर यातायात व्यवस्था और डिजिटल पहुँच का आदर्श बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नगरीय निकाय को आय सृजन के नए माध्यम बनाने होंगे। अपनी कार्ययोजना बनाते समय सभी निकायों को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। यह तभी संभव है, जब जनप्रतिनिधि स्वयं पहल करें और नागरिकों को इस यात्रा का सक्रिय भागीदार बनाएं। योगी सोमवार को ‘विकसित यूपी@2047’ संवाद शृंखला के अंतर्गत प्रदेश के 17 नगर निगमों के महापौरों व पार्षदों तथा 200 नगर पालिका और 545 नगर पंचायतों के अध्यक्षों व सदस्यों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति में नगर निकायों की भूमिका सबसे ...

यूपीआईटीएस में आत्मनिर्भरता और सतत जीवनशैली का प्रतीक बनकर उभरी खादी

चित्र
ग्रेटर नोएडा, 29 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में खादी न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनकर सामने आई, बल्कि फैशन की दुनिया में अपनी आधुनिक पहचान भी दर्ज कराई। शानदार फैशन शो में मॉडल्स ने खादी के परिधानों की ऐसी श्रृंखला प्रस्तुत की, जिसमें परंपरागत शिल्प कौशल और आधुनिक डिज़ाइन का अनोखा संगम देखने को मिला। इसने यह संदेश दिया कि खादी ‘ट्रेडिशन टू ट्रेंड’ की यात्रा तय कर चुकी है और अब वैश्विक फैशन का हिस्सा बन रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील कर रहे हैं। खादी भी स्वदेशी परिधानों का महत्वपूर्ण अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश ने खादी और हैंडलूम को नई पहचान दी है। योगी सरकार खादी को सिर्फ परिधान तक सीमित नहीं मानती, बल्कि इसे आत्मनिर्भर भारत और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली का मजबूत आधार मानती है। योगी सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ने हजारों बुनकरों और कारीगरों को सीधा लाभ पहुंचाया है। सरक...

यहां की रामलीला रेलवे कर्मचारी निभाते है हर पात्र की भूमिका

चित्र
आगरा 29 सितंबर (वार्ता) देश भर में राम लीला का मंचन हो रहा है लेकिन आगरा में एक ऐसी राम लीला का मंचन हो रहा है जिसमें रेलवे के कर्मचारी अभिनय करते हैं। राम से लेकर रावण तक पुरुष कर्मचारी तो कौशल्या से मंदोदरी तक की रेलवे की महिला कर्मचारी अभिनय कर रही हैं। कैंट स्टेशन के पास बने रेलवे संस्थान मैदान में राम लीला का मंचन किया जा रहा है। रेलवे में पिछले 63 साल से लगातार राम लीला का मंचन हो रहा है। रेलवे के 18 कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें से तीन महिला कर्मचारी भी शामिल हैं हालांकि एक सेवानिवृत मुस्लिम कर्मचारी निजामुद्दीन राजा जनक का अभिनय निभा रहे हैं। 23 सितंबर को राम लीला मंचन का शुभारंभ हुआ है और 2 अक्टूबर रावण दहन के बाद राम लीला का समापन हो जाएगा। राम का अभिनय निभा रहे विनोद मौर्य रेलवे बुकिंग क्लर्क हैं, उन्होंने बताया कि 14 साल की उम्र से राम लीला में हिस्सा ले रहे हैं । रेलवे में 2014 में नौकरी लगने के बाद भी राम लीला में हिस्सा लेना नहीं छोड़ा और राम का रोल अभी भी निभा रहे हैं। राजा जनक का अभिनय निभा रहे रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी निजामुद्दीन से हुई बात चीत में बताया कि म...

विंध्याचल धाम में मोक्ष की कामना के लिए नौ दिन डेरा जमाते हैं साधु संत

चित्र
मिर्जापुर, 29 सितंबर (वार्ता) अध्यात्म के लिये प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मोक्ष की कामना से साधु संत नौ दिन यहां पाठ अनुष्ठान में लीन रहते हैं। दूसरी ओर वाममार्गियों साधकों के लिए भी विंध्याचल धाम सिद्ध स्थल के लिए भी चर्चित रहा है।देश के विभिन्न क्षेत्रों से तांत्रिक तंत्र साधना के लिए आते हैं। वाममार्गी साधक सप्तमी को महानिशा में पंच मकार विधि से अपनी तंत्र मंत्र को जगाते हैं। ये पद्धति रोंगटे खड़ा कर देते वाला होता है।महानिशा मां पार्वती का उग्र स्वरूप के लिए पूजा जाता है। विंध्य धाम में तांत्रिकों का जमावड़ा शुरू हो गया है। तंत्र साधक विंध्य पर्वत के गुफा कंदराओं से लेकर गंगा के श्मशान तक अपनी साधना के लिए जुटते हैं। इन स्थानों में अष्टभुजा, कालीखोह, तारामंदिर, काल भैरव, रामगया घाट, भैरव कुंड मोतिया तालाब के जंगल आदि है। यहां तांत्रिक दोनों नवरात्र में सप्तमी महानिशा में तंत्र साधना के लिए उपस्थित होते हैं। विंध्याचल के बाबू मिश्र बताते हैं कि प्रशिक्षु तांत्रिक नवरात्र के सप्तमी तिथि से साधना शुरू करते हैं। वे बताते हैं कि अन्य सिद्ध तांत्रिक अपनी साधना को जगाते हैं। तंत्र साधक की...

महिला बंदियों तक पहुंचा पिंक कार्ड अभियान, रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन

चित्र
गोरखपुर। जिला कारागार में बंद महिला बंदियों को भी पिंक कार्ड अभियान की सुविधा दी गई है। सेवा पर्व के तहत ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के अन्तर्गत जेल में लगे स्वास्थ्य शिविर के दौरान महिला बंदियों की स्वास्थ्य जांच के बाद 55 महिला बंदियों को यह कार्ड उपलब्ध कराए गए। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा और जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय ने किया। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें जेल अधीक्षक, उनकी पत्नी और जेल के कर्मियों ने रक्तदान किया। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि जेल में आयोजित शिविर में नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों और कर्मियों ने सेवाएं दीं। इस दौरान 88 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। करीब 43 से अधिक महिला बंदियों की हिमोग्लोबिन, 52 का मधुमेह और 60 का ब्लड प्रेशर चेक किया गया। करीब 55 महिला बंदियों का समस्त विवरण पिंक कार्ड में अंकित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रशांत अस्थाना, जेलर एके कुशवाहा, जेल चिकित्सक डॉ विनय राय और अन्य स्टॉफ मौजूद रह...

पुलिस मुठभेड़ मे घायल दो गौ तस्कर गिरफ्तार

चित्र
प्रयागराज,( दिनेश तिवारी) उत्तर  प्रदेश मे प्रयागराज के उतराव क्षेत्र मे पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मे सोमवार को  दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक तमंचा, पिस्टल और जीवित कारतूस जब्त किया गया | पुलिस उपाउक्त  (गंगानगर जोन ) कुलदीप गुनावत ने बताया कि गौकसी एवं गौ तस्करी के अभिउकतों के चेकिंग और सत्यापन के अंतर्गत  सोमवार को सुबह गोपनीय सूचना के आधार पर गाँव उतराव मे चेकिंग के लिए गई थी | उन्होंने बताया कि कारवाई कर वापसी मे इनायत पट्टी नहर कि पटरी के किनारे पेड़ की आड़ और झाड़ियों मे से पुलिस पर फायरिंग सुरू कर दिया | श्री गुणावत ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षारथ फ़ाइरिंग किया जिसमे दो संदिग्ध  लोगों के पैर मे गोली लगने  से घायल होकर गिर पड़े  | पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया | उन्होंने बताया कि घायलों कि पहचान उतराव गाँव निवासी नसीम अहमद  और आली अहमद के रूप मे हुई | घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जय गया | पुलिस ने अभियकतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है | उन्होंने बताया कि नसीम के खिलाफ गोकशी के तीन और अन्य मुकदमे दर्ज है जबकि ...

बस्ती में पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा को लेकर रहेगी कड़ी सुरक्षा

चित्र
बस्ती 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 12 अक्टूबर को प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारम्भिक परीक्षा दो पालियों में 15 केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सोमवार को बताया कि 12 अक्टूबर को जिले में 15 केन्द्रों पर पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा दो पालियों में करायी जायेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारी तेजी से चल रही है। परीक्षा केन्द्र शिवहर्ष किसान पीजी कालेज, एपीएन पीजी कालेज, बेगम खैर गर्ल्स कालेज सहित सभी 15 केन्द्रों पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। पुलिस के अलावा सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता, शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है और इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाले दो पालियों की परीक्षा में 5856 अभ्यर्थी भाग लेगे। परीक्षा केन्द्र परिसर के 200 मी...

हत्या में आजीवन कारावास की सजा बरकरार, अपील खारिज

चित्र
प्रयागराज ,(दिनेश तिवारी) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हत्या में ट्रायल कोर्ट से मिली आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखते हुए नाहर सिंह की अपील खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह व न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी ने दिया है। एक मुकदमे कि पैरवी को लेकर 44 साल पहली वाराणसी कचहरी जाते समय अक्तूबर 1981 में ग्राम भीखमपुर निवासी जुड़ावन सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मिर्जामुराद थाने में नाहर सिंह, महानारायन सिंह व अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। ट्रायल कोर्ट ने आरोपी नाहर सिंह और  महानारायन सिंह को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ दोनों ने उच्च न्यायालय  में अपील दाखिल की। अपील के लंबित रहने के दौरान महानारायन की मृत्यु होने के चलते उसकी अपील बंद कर दी गई। वहीं,नाहर सिंह की अपील को न्यायालय ने खारिज कर दी।

महापौर, नगर पंचायत अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद करेंगे योगी

चित्र
लखनऊ, 29 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 17 नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों, सदस्यों के साथ 'विकसित उत्तर प्रदेश-2047' विषय पर वर्चुअल संवाद करेंगे। योगी ने एक्स पर लिखा " हमें 'विकसित भारत' बनाना है तो उसका रास्ता 'विकसित उत्तर प्रदेश' से होकर जाएगा और 'विकसित उत्तर प्रदेश' का मार्ग नगर निकायों की सक्रिय भागीदारी से प्रशस्त होगा। 25 करोड़ प्रदेश वासियों की आशाओं व आकांक्षाओं की पूर्ति के संकल्प के साथ आज लखनऊ से वर्चुअल माध्यम द्वारा 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिकाओं एवं 545 नगर पंचायतों के सम्मानित अध्यक्षों, सदस्यों सहित कुल 13,800 जनप्रतिनिधियों के साथ 'विकसित उत्तर प्रदेश-2047' विषय पर संवाद करूंगा।नगर निकायों की भागीदारी ही समृद्ध प्रदेश की आधारशिला है।" गौरतलब है कि 26 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित यूपी-2047 संवाद शृंखला में प्रदेश के ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल संवाद किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों की सक्रियता और जागरूकता की सराहना करते ...

किन्नरों के दो गुटों में त्योहारी बंटवारे को लेकर मारपीट

चित्र
  प्रयागराज ,(दिनेश तिवारी) उत्तर प्रदेश के सोरांव क्षेत्र में किन्नरों के दो गुटों में त्योहारी बंटवारे को लेकर जमकर मारपीट हुई |               पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि  सोरांव थाना क्षेत्र  के बिगहिया गांव में रविवार की देर शाम  किन्नरों के दो गुटों के बीच त्योहारी बंटवारे को लेकर मारपीट हुई | घटना मे मुस्कान किन्नर गुट  के चार लोग घायल हो गए| मुस्कान ने सोरांव थाने मे शिकायत  दर्ज करा कर कार्रवाई की   मांग की है |           उन्होंने  बताया कि मुस्कान किन्नर गुट  के चार लोग बिगहिया गाँव मे त्योहारी लेने जा रहे थे | बिगहिया पुल  के पास रुकते ही जैतवार डीहनिवासी पूजा किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुची और त्योहारी बटवारे  के मांग करने लगी | बटवारे कि  बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनो गुटों मे मारपीटसुरू हो गई |             पुलिस को दिए शिकायत पत्र मे बताया गया है किघायलों मे मुस्कान गुट  के माही, आल...

बुजुर्ग के कैंसर पीड़ित बेटे के इलाज की योगी ने की व्यवस्था

चित्र
लखनऊ, 29 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला के कैंसर पीड़ित बेटे को एंबुलेंस से सीधे कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भिजवाया और बेहतर इलाज का निर्देश दिया। योगी ने सोमवार सुबह 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान प्रदेश के 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे। मुख्यमंत्री एक-एक करके सभी के पास पहुंचे, उनका प्रार्थना पत्र लिया और अफसरों को तत्काल उचित निराकरण का निर्देश दिया। इसी बीच कानपुर के रायपुरवा की 63-64 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि महाराज, हमारे जवान बेटे को कैंसर हो गया है। हम गरीब हैं, इलाज नहीं करा पा रहे। हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। मेरे बेटे को जिंदगी दे दीजिए। इलाज के लिए कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए। बुजुर्ग महिला की यह बात सुन मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल उस बच्चे को कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियिलिटी इंस्टीट्यूट भिजवाने और उपचार प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 'जनता दर्शन' से सीधे उसे अस्पताल भेज दिया गया। वहां उसकी जांच प्रारंभ हो गई। मुख्...

एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूत करेगा आदिवासी युवा कार्यक्रम: योगी

चित्र
लखनऊ, 29 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ हमारी एकात्मता के भाव को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। योगी ने एक्स पर लिखा “ भारत की आत्मा उसकी युवा शक्ति और विविधता में निहित एकता की सनातन परंपरा में बसती है। आज लखनऊ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से आए प्रतिभागी युवाओं से संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा।” उन्होने कहा “ यह आयोजन केवल संवाद का मंच नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विविधताओं के आदान-प्रदान का सेतु है। यह 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ हमारी एकात्मता के भाव को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।”

नौसेना की दो महिला अधिकारियों ने आठ माह तक समुद्र की यात्रा कर किया अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन : मोदी

चित्र
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौसेना की दो जांबाज अधिकारियों की आठ महीने तक समुद्री यात्रा को अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' कार्यक्रम में नौसेना की दो अधिकारियों लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा से फोन पर बात कर आठ माह में 50 हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान आने वाली मुश्किलों, मौसम की दुश्वारियों के बारे में बात की। दोनों अधिकारियों ने बताया कि नाविका सागर परियोजना के दूसरे चरण में उनकी यात्रा दो अक्टूबर 2024 से गोवा से शुरू होकर 29 मई 2025 को समाप्त हुई। इस यात्रा में 238 दिन लगे और इस जहाज पर सिर्फ यही दो महिला अधिकारी ही मौजूद थीं। लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि इस यात्रा के लिए हम लोगों ने तीन साल तैयारी की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी यात्रा के सबसे यादगार पल, दुनिया के सबसे दूरस्थ नीमो बिंदु पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराना बताया। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना के दोनों अधिकारियों को बधाई दी। लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ने क...