संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीएसटी में अब पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब, 22 सितंबर से होंगे लागू

चित्र
नयी दिल्ली, 03 सितंबर (वार्ता) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में मुख्य स्लैबों की संख्या चार से घटकर दो करने के प्रस्ताव को मंगलवार को जीएसटी परिषद की मंजूरी मिल गयी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिषद की 56 वीं बैठक के बाद बताया कि अब दो मुख्य स्लैब पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत के होंगे। इसके अलावा कुछ वस्तुओं पर शून्य कर और कुछ पर 40 प्रतिशत कर भी होंगे। ये कर सुधार 22 सितंबर से लागू हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में कर स्लैब और दरों को युक्तिसंगत बनाने के सभी फैसले सर्वसम्मति से लिये गये। नयी व्यवस्था में अल्ट्रा हाई टेंपरेचर दूध, छेना, पनीर, चपाती रोटी पराठा आदि पर कोई कर नहीं लगेगा। तैंतीस जीवन रक्षक दवाओं पर कोई कर नहीं लगेगा। नमकीन भुजिया, सॉस, पास्ता, नूडल्स, चॉकलेट, आदि पर पांच प्रतिशत कर लगेगा। बालों में लगाने के तेल, साबुन शैम्पू, टूथ ब्रश, साइकिल जैसे घरेलू सामानों पर पांच प्रतिशत कर लगेगा। छोटी कारों, टेलीविजन, फ्रीज, वाशिंग मशीन को 18 प्रतिशत की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों, बसों, एंबुलेंस पर भी कर की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 ...

एबीसी पब्लिक स्कूल में साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला

चित्र
गोरखपुर( दुर्गेश मिश्र)।पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में एबीसी पब्लिक स्कूल, दिव्य नगर में साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुई। लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी कैण्ट तथा थाना कैण्ट प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताते हुए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता से अवगत कराया।छात्र-छात्राओं को चेतावनी दी गई कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त ओटीपी या बैंक विवरण साझा न करें।सोशल मीडिया पर निजी जानकारी उजागर न करें।संदिग्ध लिंक या ई-मेल पर क्लिक करने से बचें और अपने पासवर्ड को मजबूत एवं समय-समय पर परिवर्तित करते रहें।अधिकारियों ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका सतर्कता और जागरूकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं सावधान रहें बल्कि परिवार और समाज को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।

रेलवे अस्पताल में किया मच्छरों पर वार,अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ संवेदीकरण

चित्र
  गोरखपुर। चिकित्सा इकाइयों में मच्छर रोधी कार्रवाई के क्रम में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमओ डॉ राजेश झा की अगुआई में ललित नारायण मिश्र रेलवे अस्पताल पहुंची। वहां पर विभागीय टीम के मार्गदर्शन में रेलवे अस्पताल ने अपने संसाधनों से एंटी लार्वल का छिड़काव किया। इस अवसर पर रेलवे अस्पताल के सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों का मच्छर जनित बीमारियों और खासतौर से डेंगू के प्रति संवेदीकरण भी किया गया। रेलवे अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ एए खान के सहयोग से हुए संवेदीकरण कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, मंडलीय कीटविज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव और जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने उपस्थित लोगों को जागरूक किया। सीएमओ डॉ राजेश झा ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त एंटी लार्वल कार्रवाई का फायदा यह होगा कि रेलवे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, यांत्रिक कारखाना, आवासीय कॉलोनी आदि में खुद इस कार्रवाई को संचालित कर सकेगा। डेंगू के प्रवासी मरीजों से बीमारी के प्रसार के खतरे को कम करने के लिए जरूरी है कि रेलवे स्टेशन पर विशेष तौर से मच्छर रोधी कार्रवाई की जाए। इस कार्य में संवेदी...

सुदृढ़ होगी पिपराइच सीएचसी की व्यवस्था, सीएमओ ने किया निरीक्षण

चित्र
गोरखपुर। पिपराइच सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में सर्वाधिक 54 सी-सेक्शन डिलेवरी करवाने पर सीएचसी टीम की सराहना की। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सीएचसी पर पैथालॉजी सुविधा को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। पैथालॉजी सिस्टम मजबूत होने के बाद सीएचसी पर सत्तर प्रकार की जांचें हो सकेंगी। सीएमओ ने पिपराइच ब्लॉक के माडल सीआई वीएचएसएनडी महराजी और चरगांवा ब्लॉक के माडल सीआई वीएचएसएनडी पकड़ी का भी निरीक्षण किया। सीएमओ ने पिपराइच सीएचसी पर मैटर्निटी वार्ड, एनबीएसयू, केएमसी वार्ड, लैब आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक सुदृढ़ीकरण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर सी-सेक्शन संस्थागत प्रसव का बढ़ना समुदाय में सेवाओं के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। इसे मेंटेन रखना है। सीएमओ ने अधीक्षक डॉ मणि शेखर, स्टाफ नर्स संध्या मधई, डीपीएम पंकज आनंद, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस दिशा में सक्रियता से काम करने को कहा। इसके बाद सीएमओ ने महराजी माडल सीआई वीएचएसएनडी का दौरा किया। उन्हों...

निर्बाध शहरी संपर्क के लिए रिंग रोड, बाईपास के निर्माण पर है ध्यान : गडकरी

चित्र
नयी दिल्ली, 03 सितम्बर (वार्ता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार शहरी क्षेत्रों में यातायात को व्यवस्थित बनाने पर बल देते हुए निर्बाध शहरी संपर्क के लिए रिंग रोड, बाईपास के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। श्री गडकरी ने बुधवार को यहां सतत राष्ट्रीय राजमार्ग विकास के लिए नवीन नीतिगत हस्तक्षेप पर परामर्श कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने और शहरी गतिशीलता में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विश्वस्तरीय, टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार परिवहन अवसंरचना के निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध है। कार्यशाला में श्री गडकरी के साथ ही उनके मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और नगर आयुक्तों उपस्थित रहे। इसमें विश्वस्तरीय, टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार परिवहन अवसंरचना के निर्माण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए तेज़ी से बढ़ते शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ कम करने पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यशाला में गणमान्य व्यक्तियों ने कई नवीन नीत...

मोदी बुधवार को सेमीकॉन इंडिया में पहुंचे, माइक्रॉन के स्टॉल में देखा 'मेड इन इंडिया' चिप

चित्र
नयी दिल्ली, 03 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अचानक द्वारका के यशोभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने सेमीकॉन इंडिया 2025 के दूसरे दिन विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों पर जाकर उनके उत्पाद देखे और उनके बारे में जानकारी ली। श्री मोदी अमेरिका की कंपनी लैम रिसर्च के स्टॉल पर गये और वहां मौजूद लोगों से बात की। इसके बाद वह माइक्रॉन के स्टॉल पर गये, जहां उन्होंने कंपनी द्वारा भारत में निर्मित टेस्ट चिप देखा। उन्होंने सूक्ष्मदर्शी लेंस से इस चिप को देखा, जिसमें बेहद छोटे अक्षरों पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा था। उन्होंने वहां भी कंपनी के विशेषज्ञों से बात की। उल्लेखनीय है कि माइक्रॉन और टाटा दो ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने देश में चिप निर्माण संयंत्र में पायलट के तौर पर टेस्ट चिप बनाने शुरू कर दिये हैं। स्वदेशी चिप के इस साल के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है।प्रधानमंत्री ने मंगलवार को तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन के मौके पर कहा था कि पहला वाणिज्यिक स्वदेशी चिप इसी साल बाजार में आ जायेगा। सरकार ने देश को दुनिया के सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है, जो अपनी ...

सीतारमण ने की जीएसटी परिषद बैठक की अध्यक्षता

चित्र
नयी दिल्ली 03 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राजधानी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी दिल्ली, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री; अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री; मणिपुर के राज्यपाल; राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, राजस्व विभाग के सचिव, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष , सदस्य तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक गुरुवार को भी चलेगी। इस बैठक में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार के बारे में महत्वपूर्ण फैसले किए जाने हैं।

आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों के साथ स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश" जारी

चित्र
नयी दिल्ली, 03 सितंबर (वार्ता ) सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों के साथ एक ही स्थान पर स्थापित करने के लिए संयुक्त रूप से दिशानिर्देश जारी किये हैं ताकि नवजात शिशु और प्री-स्कूल जाने वाले बच्चों की बेहतर देखरेख सुनिश्चित की जा सके। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को राजधानी में विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में संयुक्त रूप से इन दिशानिर्देशों का लोकार्पण किया। श्री प्रधान ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत' के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नयी शिक्षा नीति 2020 में कहा गया है कि देश भर में उच्च गुणवत्ता वाली "प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा" ( ईसीसीई) तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए " ईसीसीई को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा संस्थानों की एक महत्वपूर्ण रूप से विस्तारित और मजबूत प्रणाली के माध्यम से वितरित किया जायेगा। इसके अंतर्गत अकेले चल रहे आंगनवाडी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों के साथ स्थित आंगनवाडी; पूर्व-प्राथमिक विद्यालय/सेक्शन जो कम से कम पा...

रिलायंस जियो की सालगिरह पर ग्राहकों के लिए सेलिब्रेशन प्लान

चित्र
नयी दिल्ली, 03 सितंबर (वार्ता) रिलायंस समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो पांच सितंबर को 10वें साल में प्रवेश कर जायेगी और इस अवसर पर ग्राहकों के लिए कई सेलिब्रेशन प्लान की घोषणा की गयी है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि 50 करोड़ जियो यूजर को अनलिमिटेड मनोरंजन वाला वीकेंड प्लान, महीने भर चलने वाला विशेष ऑफर और साल भर चलने वाले सरप्राइज मिलेंगे। जियो सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए तीन सेलिब्रेशन प्लान लाये गये हैं। एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर के तहत 5जी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। जियो अपने सभी 5जी यूजर्स को पांच से सात सितंबर के बीच यानी आने वाले वीकेंड पर अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध कराएगी, चाहे उनका प्लान कोई भी क्यों न हो। सभी 4जी स्मार्टफोन यूजर 39 रुपये के डेटा ऐड-ऑन का विकल्प चुन कर 3जीबी प्रतिदिन 4जी डेटा का आनंद ले सकेंगे।वहीं, 349 रुपये से अधिक के प्लान वाले ग्राहकों के लिए कंपनी महीने भर चलने वाला सेलिब्रेशन प्लान लेकर आयी है। इसके तहत पांच सितंबर से पांच अक्टूबर के बीच में 2जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक के दीर्घावधि प्लान पर जियो यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। जियो फाइनेंस द्...

भाजपा इस्तेमाली पार्टी है : अखिलेश यादव

चित्र
लखनऊ 03 सितंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा इस्तेमाली पार्टी है। यह लोगों का इस्तेमाल करती है, फिर उन्हें बर्बाद कर देती है। भाजपा सरकार ने जीएसटी को जटिल बनाकर व्यापार और व्यापारियों को उलझा दिया है। व्यापार करना कठिन हो गया है। टैक्स की प्रक्रिया आसान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के फैसलों में भारी गड़बड़झाला है। भाजपा सरकार के एजेंडे में नौकरी रोजगार नहीं है। आउटसोर्स से बेरोजगारी का स्थायी हल नहीं होगा। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर विभिन्न जिलों से आये नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश से सामाजिक न्याय के राज की स्थापना और अन्याय को मिटाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना आवश्यक है। भाजपा सरकार में निर्दोषों को झूठे मुकदमें में फंसाया जाता है। संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने शिक्षा, और स्वास्थ्य व्यवस्था बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार का तीसरा कार्यकाल है लेकिन देश की जनता को परेशानी और तबाही के सिवा क्या मिला। उन्होंने कहा कि ...

2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य संभव: योगी

चित्र
लखनऊ, 3 सितंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और अगर यही गति रही, तो 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य संभव है। लोक भवन सभागार में "समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047" अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुये उन्होने उत्तर प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि भारत और यूपी का भविष्य कैसा हो, यह हमें तय करना है। हमें अपने युवाओं को तैयार करना है, क्योंकि हम जिस मनोदशा में जिएंगे, उसी दिशा में आगे बढ़ेंगे। हमें कैसा भारत और उत्तर प्रदेश चाहिए, यह हमारे विजन में होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल प्रदेशवासियों को अपने सुझाव देने का मंच प्रदान करेगा, जो 12 प्रमुख सेक्टरों कृषि, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी-टेक्नोलॉजी, पर्यटन, नगर व ग्राम्य विकास, आधारभूत संरचना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा व सुशासन- पर केंद्रित विजन डॉक्यूमेंट का हिस्सा बनेंगे। विजन डॉक्यूमेंट "अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और ...

अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति के संकल्प पर आधारित है विकसित यूपी का लक्ष्य

चित्र
लखनऊ, 03 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (नियोजन) आलोक कुमार ने कहा कि सरकार ‘ समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ के लिए एक विज़न डॉक्यूमेंट तैयार कर रही है, जिसमें तीन प्रमुख थीम 'अर्थ शक्ति', 'सृजन शक्ति' और 'जीवन शक्ति' पर आधारित है। लोक भवन में 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए एक-दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप में प्रमुख सचिव नियोजन ने 'समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047' संकल्प का पूरा खाका प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार इसमें 12 मुख्य सेक्टर, कृषि, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं उभरती तकनीक, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा एवं सुशासन को केंद्र में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 2047 तक देश को 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया है। इस महान संकल्प में उत्तर प्रदेश भी 2047 तक अपनी अर्थव्यवस्था को छह ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। ...

सात सितम्बर को दोपहर बाद बंद हो जाएंगे राममंदिर के कपाट

चित्र
अयोध्या 3 सितंबर (वार्ता) अयोध्या में सात सितंबर को चंद्र ग्रहण के कारण राममंदिर सहित सभी मंदिरों के कपाट दोपहर बाद बंद हो जाएंगे। सूतक लगने के कारण राममंदिर में सात सितंबर रविवार को आधे समय ही रामभक्त दर्शन कर सकते हैं। चंद्रग्रहण रात्रि 9:58 पर लग रहा है। चन्द्रग्रहण लगने के नौ घंटे पहले सूतक शुरू हो जाता है, जिसके कारण राममंदिर सहित सभी मंदिरों में दर्शन पूजन अर्चन बंद हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य साकेत शरण मिश्र ने बताया कि सूतक काल लगने के कारण अयोध्या के राम मंदिर समेत सभी मठ मंदिरों के कपाट सूतक काल शुरू होते ही बंद हो जायेगे। दोपहर आरती के बाद भगवान राम लला समेत रामनगरी के सभी मंदिरों के पट बंद होगे और आठ सितंबर की सुबह पुनः राम मंदिर के साथ अयोध्या के भी मठ मंदिर खुल जाएंगे और पूजा पाठ शुरू हो जाएगा। ज्योतिष के जानकार के अनुसार रात्रि 11:05 से 12:05 तक ग्रहण काल होगा। रात्रि 1:26 चन्द्र ग्रहण समाप्त हो जाएगा, इसको मोक्ष कहा जाता है। राममंदिर का प्रबंध कार्य देख रहे गोपाल राव का कहना है कि चंद्रग्रहण लगने से नौ घंटे पहले राममंदिर के पट बंद कर दिए जायेंगे। अयोध्या की परंपरा का राममंद...

आईआईटी कानपुर बने डीप टेक इनोवेशन का केंद्रः योगी

चित्र
कानपुर, 3 सितंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश को “भारत डीप टेक 2025” का केंद्र बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। डीप टेक पर एक प्रभावशाली समिट आयोजित करने की आवश्यकता है, जिससे रिसर्च और नवाचार को नई दिशा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईटी कानपुर को डीप टेक इनोवेशन का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और युवाओं को वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में तकनीकी क्रांति का अग्रदूत बन सके। आईआईटी कानपुर के 'समन्वय' से उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा “ हम लोग भारत का पहला ‘डीप टेक भारत 2025’ बनने की ओर आगे बढ़ें, इसके लिए एक अच्छा शिखर सम्मेलन (समिट) होना चाहिए, जहां डीप टेक भारत को लेकर ठोस कार्य किया जा सके। आईआईटी कानपुर को इसका केंद्र बनाया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जनपद में इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से भूमि भी आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि आईआईटी कानपुर इसका नेतृत्व करे, ...

पालीटेक्निक की रिक्त सीटों पर सातवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग चार से 14 सितम्बर तक

चित्र
लखनऊ 03 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पालीटेक्निक कालेजो में रिक्त सीटों पर दाखिले को लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की तरफ से सातवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग 4 से 14 सितंबर तक कराई जाएगी। परिषद की तरफ से यह मौका उन अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है जो 27 जून से 2 सितम्बर 2025 तक आयोजित मुख्य एवं विशेष काउन्सिलिंग में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, या जिन्हें पूर्व के छह चरणों में सीट आवंटित नहीं हो सकी थी। इसके अतिरिक्त, छठवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग में निर्धारित तिथियों पर अभिलेख सत्यापन न करा पाने वाले अभ्यर्थी भी इस चरण में सम्मिलित हो सकेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि सातवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग का कार्यक्रम 4 सितम्बर से 14 सितम्बर 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में 4 से 8 सितम्बर तक अभ्यर्थी रिक्त सीटों एवं अल्पसंख्यक संस्थानों में अल्पसंख्यक विशेष कोटा सीटों हेतु ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे। सीट आवंटन की प्रक्रिया 9 सितम्बर को पूरी की जाएगी। आवंटित अभ्यर्थियों को 10 से 12 सितम्बर तक अपने लॉगिन से ऑनलाइन परामर्श सुरक्षा शुल्क जमा करना होगा...

जातीय रैलियाें को रोकने के उपाय में केंद्र और राज्य सरकार से जवाब तलब

चित्र
लखनऊ 03 सितंबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने जातीय रैलियों पर रोक के मामले में केंद्र व राज्य सरकार से पूछा है कि दोनों सरकारें जातीय रैलियां रोकने को क्या उपाय कर रही हैं। अदालत ने दोनों को जवाब दाखिल करने का समय देकर अगली सुनवाई अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में नियत की है। पहले कोर्ट ने केंद्र सरकार को मामले में जवाब पेश करने का मौका दिया था। साथ ही कोर्ट ने याची को भी पिछले 10 साल में राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित की गई जातीय रैलियों का ब्योरा नए हलफनामे पर दाखिल करने को कहा था। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल की खंडपीठ ने बुधवार को यह आदेश स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका पर दिया।पहले, इस मामले में कोर्ट ने पक्षकारों केंद्र व राज्य सरकार समेत केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं चार राजनीतिक दलों कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जवाब मांगा था। याचिकाकर्ता ने यह याचिका वर्ष 2013 में दायर की थी। उसका कहना था कि उत्तर प्रदेश में जातियों पर आधारित राजनीतिक रैलियों की बाढ़ आ गयी है। सियासी दल ब्राहमण ...

उप्र में कारागार विभाग में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मिलेंगी अत्याधुनिक इंसास राइफलें

चित्र
लखनऊ, 03 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करने के एक महत्वपूर्ण कदम के तहत राज्य कारागार विभाग ने पुरानी ब्रिटिशकालीन .303 ली एनफ़ील्ड राइफलों को आधुनिक इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम (इंसास) राइफलों से बदलना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जेलों में वर्तमान में लगभग 93,000 कैदी हैं जिनमें दुर्दांत अपराधी, गैंगस्टर और आतंकवाद के आरोपी शामिल हैं। इनमें से कई का जेल हिंसा, जेल से भागने के प्रयासों और बाहरी बचाव के खतरों का इतिहास रहा है। अब तक जेलकर्मी अक्सर लाठियों या भारी एनफ़ील्ड राइफलों पर निर्भर रहते थे जिन्हें मुश्किल स्थितियों में चलाना मुश्किल होता था। इंसास राइफलों को शामिल करने से जेल सुरक्षाकर्मियों को एक बहुत जरूरी तकनीकी बढ़त मिलेगी। ये हथियार पहले से ही सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और असम के पुलिस बलों द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं। अर्ध-स्वचालित फायरिंग क्षमता, कम वजन और बेहतर रेंज के साथ, इंसास गार्डों को दंगों, भागने के प्रयासों या सशस्त्र हमलों का अधिक तेजी से जवाब देने में सक्षम बनाता है। डीआईजी (काराग...

बुद्धा पार्क में शिवालय बनाने के प्रस्ताव को रद्द किया जाना सराहनीय: मायावती

चित्र
लखनऊ 03 सितंबर (वार्ता) कानपुर के इंदिरा नगर क्षेत्र में बुद्धा पार्क में 12 ज्योर्तिलिंग की स्थापना के प्रस्ताव को रद्द किये जाने के फैसले का स्वागत करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उम्मीद जाहिर की कि सरकार भविष्य में भी कहीं ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। सुश्री मायावती ने बुधवार को एक्स पर लिखा “ कानपुर के प्रसिद्ध बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने का यह अति-विवादित प्रस्ताव रद्द किये जाने की आज मीडिया में ख़बर छपी है, जिसका स्वागत व यूपी सरकार को इसके लिये धन्यवाद भी है। उम्मीद है कि सरकार आगे अन्यत्र कहीं भी ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र को गंभीरता से लेकर इसके विरुद्ध सख़्ती करेगी ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण बिगड़ने ना पाये।” गौरतलब है कि कानपुर के इंदिरा नगर में स्थित बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने की सूचना पर बड़े पैमाने पर विरोध के सुर उभरने लगे थे। बसपा अध्यक्ष मायावती और भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद समेत अन्य राजनेताओं ने इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते हुये सांप्...

आईआईटी कानपुर में शुरु हुआ भारत का पहला राष्ट्रीय डीपटेक सम्मेलन

चित्र
कानपुर 03 सितंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भारत के पहले राष्ट्रीय डीपटेक सम्मेलन (डीपटेक भार 2025) का भव्य शुभारंभ आईआईटी कानपुर से हुआ। इस दौरान आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को डीप-टेक लैब की स्थापना के संबंध में प्रस्तुतिकरण के जरिए जानकारी दी। यह ऐतिहासिक आयोजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सेमीकंडक्टर, क्वांटम टेक्नोलॉजी, स्पेस टेक और बायोसाइंसेज जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों पर केंद्रित है। सम्मेलन का उद्देश्य भारत को डीपटेक शक्ति के रूप में स्थापित करना और उत्तर प्रदेश को देश का पहला डीपटेक-रेडी राज्य बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है। यह पहल प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में भी सहयोग करेगी। साथ ही डीपटेक इकोसिस्टम का लाभ अब केवल महानगरों तक सीमित न रहकर टियर-2 और टियर-3 शहरों तथा वहां के युवाओं और स्टार्टअप्स तक पहुंचेगा। इससे छोटे शहरों के नवाचार सीधे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर से जुड़ सकेंगे। सम्मेलन में डीपटेक पॉलिसी 2035, देश का पहला डीपटेक एक्सेलेरेटर और भारत का पहला एआई को-पायलट लॉन्च किया ग...

इंडस्ट्री–एकेडमिया समन्वय से भारत बनेगा तकनीक और विकास का केंद्र : मुख्यमंत्री

चित्र
कानपुर, 3 सितंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और सस्टेनेबिलिटी जैसे विषयों पर मंथन भारत को न केवल आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाएगा, बल्कि तकनीक और विकास का वैश्विक केंद्र स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आईआईटी कानपुर के 'समन्वय' से उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इंडस्ट्री और अकादमिक संस्थानों के सहयोग का मुद्दा केवल शोध और नवाचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सीधे-सीधे आम नागरिक के जीवन स्तर, वैश्विक चुनौतियों और सतत विकास से जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि आज हम जिस विषय पर एकत्र हुए हैं, वह केवल इंडस्ट्री–एकेडमिया सहयोग का 'समन्वय' ही नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों से जुड़ा हुआ है। ये चुनौतियां सीधे-सीधे आम नागरिक के जीवन स्तर को प्रभावित करती हैं। इसीलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी) जैसे तीन महत्त्वपूर्ण स्तंभों पर तकनीकी सत्र होंगे और चर्चा होगी। उन्होने कहा “ कभी 17वीं शताब्दी तक भार...

अगले दो वर्षों में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: योगी

चित्र
कानपुर, 03 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कहा कि अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में ‘समन्वय' से उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि आईआईटी कानपुर का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। अगले वर्ष तक कानपुर प्रदेशवासियों को एक नया मेडटेक का सेंटर उपलब्ध करा देगा। उन्होने कहा “ पिछले 11 वर्षों में आपने बदलते भारत को देखा है। आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम उद्योग और शिक्षा जगत के बीच एक पुल का काम करेगा। प्रदेश सरकार स्टार्टअप और नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि राज्य और देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान, आईआईटी निदेशक प्रो. मुनींद्र अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

राजनीतिक दलों को प्रति वर्ष 31 अक्टूबर तक दाखिल करनी होगी वित्तीय रिपोर्ट

चित्र
लखनऊ, 03 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के पंजीकृत राजनीतिक दलों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। आयोग ने 121 दलों को नोटिस जारी कर बुलाया था। आयोग के अधिकारियों के मुताबिक राजनीतिक दलों को हर साल 31 अक्टूबर तक अपनी वित्तीय रिपोर्ट आयोग के पास हर हाल में जमा करनी होगी। दरअसल राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में 38 पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सुनवाई की। जिन 121 दलों को बुलाया गया था, उनमें से 70 दल उत्तर प्रदेश के पते पर पंजीकृत थे लेकिन उन्होंने पिछले छह वर्षों में कोई चुनाव नहीं लड़ा था। यह सुनवाई भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुई। सीईओ ने दलों द्वारा प्रस्तुत प्रमुख दस्तावेजों की जांच की, जिनमें कांन्ट्रीब्यूशन रिपोर्ट, वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट और चुनाव व्यय विवरण शामिल थे। उन्होंने उनके पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल पते और वर्तमान कार्यालय पते की भी जांच की। श्री रिनवा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी राजनीतिक दलों को हर साल 30 सितंबर तक अपनी योगदान रिपोर्ट और 31 अक्टूबर तक अपने लेखापरीक्...

सत्ताधारियों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई है बाराबंकी में छात्रों की पिटाई: अखिलेश यादव

चित्र
लखनऊ, 03 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों को पिटाई को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे सत्ताधारियों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई बताया है। उन्होंने मांग की है कि भाजपा सरकार घायलों का समुचित इलाज करवाए और 1-1 लाख का मुआवजा भी दे। अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लिखा, “ ये भाजपावाले इसी तरह बहलाते हैं… पहले आपसी झगड़े में ख़ुद ही बल भर पिटवाते हैं… फिर दिखावटी माफ़ी माँगने के लिए कान में फुसफुसाते हैं… उसके बाद ‘हड्डी तक पहुंची’ चोटों पर बातों का ‘बाहरी-ऊपरी’ मलहम लगाते हैं।” श्री यादव ने कहा कि छात्र पूछ रहे हैं ‘मुख्य’ पिटवा रहे हैं, ‘उप’ पिटों का हाल पूछने आ रहे हैं… आख़िर ये मामला क्या है? छात्र करहाते हुए आपस में बुदबुदा रहे हैं कि ‘या तो दोनों मिले हैं या भिड़े हैं।’ अखिलेश यादव ने कहा, “ जानकार कह रहे हैं दरअसल ये सत्ताधारियों के बीच अपना वर्चस्व साबित करने की अंदरूनी लड़ाई है। ये ‘परिषद’ बनाम ‘वाहिनी’ के दो ...

वह इस आधार पर फैसला नहीं करेगा कि कौन-सी राजनीतिक व्यवस्था सत्ता में है या थीः सुप्रीम कोर्ट

चित्र
नयी दिल्ली, 02 सितंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपति संदर्भ मामले की सुनवाई के छठवें दिन मंगलवार को स्पष्ट किया कि वह इस आधार पर फैसला नहीं करेगा कि कौन-सी राजनीतिक व्यवस्था सत्ता में है या थी। वह केवल संविधान की व्याख्या करेगा और विशिष्ट उदाहरणों पर विचार नहीं करेगा। मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत, न्यायमूर्ति विक्रांत नाथ, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति अतुल एस. चंदुरकर की संविधान पीठ ने सुनवाई के दौरान ये स्पष्ट किया। पीठ ने जानना चाहा कि अगर राष्ट्रपति या राज्यपाल तमिलनाडु के मामले में आठ अप्रैल, 2025 को अपने फैसले में इस न्यायालय द्वारा तय की गई विधेयकों को मंजूरी देने की समय-सीमा का पालन नहीं करते हैं तो इसके क्या परिणाम होंगे? साथ ही, अदालत ने सभी विधेयकों के लिए एक निश्चित समय-सीमा तय करने की शक्ति पर भी संदेह व्यक्त किया। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पाँच न्यायाधीशों की पीठ ने पूछा, "अगर विधेयक समय-सीमा के भीतर पारित नहीं होते हैं तो क्या राज्यपाल या राष्ट्रपति पर अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाया जा सकता है?" इस पर तमिलन...

2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी सपा : अखिलेश यादव

चित्र
लखनऊ 02 सितंबर ( वार्ता) समाजवादी पार्टी ( सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कमजोर करने में समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 2027 में समाजवादी पार्टी भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी। भाजपा को सत्ता से बाहर करना ही देश हित में है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सामाजिक न्याय के राज की स्थापना होगी। पीडीए की नीति पर चलकर सबके कल्याण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सबके साथ इंसाफ होगा। मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में प्रदेश के विभिन्न जिलों आए उलेमा-ए-इकराम के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उलेमा-ए-इकराम ने अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की दुआ की। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का सभी से एक भावनात्मक रिश्ता है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार की पराकाष्ठा हो गयी है। कानून का राज नहीं रह गया है। निर्दोषों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। मॉब लिंचिंग में हत्याएं हो रही है। पुलिस हिरासत में मौतें हो रही है। भाजपा सरकार अपने राजनीतिक फायदे ...

सैमसंग ने पेश किया एआई इनोवेशंस से भरपूर गैलेक्सी ए17 5जी

चित्र
लखनऊ 2 सितंबर (वार्ता) लोकप्रिय मोबाइल प्रदाता कंपनी सैमसंग ने नवाब नगरी लखनऊ में मंगलवार को किफायती गैलेक्सी ए सीरीज एआई स्मार्टफोन गैलेक्सी ए17 5जी लॉन्च किया। यह फोन 7.5 मिमी पतला है जिसका वजन सिर्फ 192 ग्राम है। इसमें सेगमेंट के सर्वश्रेष्ठ एआई फीचर्स, डिस्प्ले, कैमरा, सुरक्षा फीचर्स, कॉलिंग अनुभव और ओएस अपग्रेड्स हैं। गैलेक्सी ए17 5जी में गूगल के साथ सर्कल टू सर्च फीचर है, जो गैलेक्सी इकोसिस्टम में और अधिक डिवाइसेज तक मोबाइल एआई को सभी के लिए सुलभ बनाता है। सैमसंग-गूगल सहयोग पर आधारित, सर्कल टू सर्च गैलेक्सी यूजर्स को इमेज, टेक्स्ट और म्यूजिक को आसानी से सर्च करने का अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, यह जेमिनी लाइव के साथ नया एआई अनुभव भी देता है, इसकी मदद से गैलेक्सी यूजर्स एआई के साथ रीयल-टाइम विजुअल बातचीत कर सकते हैं। एआई-पावर्ड असिस्टेंस के माध्यम से, गैलेक्सी ए17 5जी यूजर्स रोजमर्रा के कार्यों को आसान बनाने वाली बातचीत में अधिक स्वाभाविक रूप से शामिल हो सकते हैं। यह पहला गैलेक्सी स्मार्टफोन है जिसमें ऑन-डिवाइस वॉयस मेल फीचर है, जो कॉलर को फोन न उठाने पर मैसेज छोड़ने की सुविध...

नई परंपरा नहीं, परंपरागत मार्गों पर ही निकलेंगे जुलूस - जिलाधिकारी

चित्र
गोरखपुर। आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में महानगर शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी पर्वों में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। सभी जुलूस केवल परंपरागत मार्गों पर ही निकाले जाएंगे और इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते त्वरित कार्रवाई की जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस मार्गों पर नालों की सफाई, अपशिष्ट निस्तारण, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था तथा छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण सुनिश्चित करें। वहीं, विद्युत विभाग को आदेशित किया गया कि जुलूस मार्गों पर लटके हुए जर्जर तारों को तत्काल दुरुस्त कि...

महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय में चला मच्छर रोधी अभियान, एंटी लार्वल के छिड़काव के साथ जागरुक किए गए विद्यार्थी

चित्र
गोरखपुर। डेंगू नियंत्रण के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त अभियान जारी है। इसके तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के बाद मंगलवार को महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय परिसर और वहां के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अभियान चला। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर के छोटे जलस्रोतों के ठहरे हुए पानी में एंटीलार्वल का छिड़काव किया गया। वहीं, विश्विद्यालय के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर में प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों को डेंगू के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी। विश्विद्यालय के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रधानाचार्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनय पांडेय व उनकी टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजेश कुमार और जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने परिसर में अभियान चलाया। विद्यार्थियों को डेंगू के लक्षणों, इलाज और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही छोटे जलस्रोतों और पात्रों आदि क...

सेमीकंडक्टर की हमारी यात्रा देरी से शुरू हुयी, लेकिन अब कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती: मोदी

चित्र
नयी दिल्ली, 02 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भले ही सेमीकंडक्टर विनिर्माण में भारत की यात्रा देरी से शुरू हुई है, लेकिन अब कोई भी ताकत हमें रोक नहीं सकती। श्री मोदी ने यहां द्वारका स्थित यशोभूमि में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में तेजी से काम हुआ है। साल 2021 में सेमीकॉन इंडिया की शुरुआत हुई थी और साल 2023 में पहले सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए मंजूरी प्रदान की गयी। साल 2024 में और संयंत्रों को मंजूरी दी गयी और साल 2025 में पांच और परियोजनाएं मंजूर की गयीं। कुल 10 परियोजनाओं में 18 अरब डॉलर का निवेश हो रहा है। उन्होंने कहा, "भारत बैकएंड से निकलकर पूर्ण शक्तिशाली सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनने की राह पर बढ़ रहा है। भले हमारी यात्रा देरी से शुरू हुई हो, लेकिन अब कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती।" उन्होंने कहा कि टाटा और माइक्रोन ने टेस्ट चिप बनाने शुरू कर दिये हैं और पहला वाणिज्यिक चिप भी इसी साल बाजार में आ जायेगा। प्रधानमंत्री ने घरेलू और विदेशी कंपनियों से इस क...

श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद रूपी अंगवस्त्र पहनेंगे ‘लालबाग के राजा’

चित्र
वाराणसी, 2 सितंबर (वार्ता) 'वोकल फॉर लोकल', 'आत्मनिर्भर भारत' और 'विकसित भारत' के मंत्र के साथ आगे बढ़ने की कामना का संदेश देते हुए, नमामि गंगे ने पौराणिक काशी की धरा पर निर्मित श्री काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से परिपूर्ण अंगवस्त्र को मंगलवार को मुंबई के लालबाग के राजा को समर्पित करने के लिए भेजा। 11 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा, 'जय श्री काशी विश्वनाथ' अंकित यह दुपट्टा गुरुवार को नमामि गंगे की ओर से 'स्टोरीज ऑफ काशी' के माध्यम से सनातनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अग्रणी प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर सूर्यांशु शुक्ला द्वारा मुंबई के लालबाग के राजा को अर्पित किया जाएगा। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में बाबा को स्पर्श कराकर यह अंगवस्त्र लालबाग के राजा के लिए भेजा गया। राजेश शुक्ला ने कहा कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना देश के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। त्योहारी मौसम के दौरान देशवासियों को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उपहार, कपड़े और साज-सज्जा की वस्...

इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण नीति को सरकार की मंजूरी

चित्र
लखनऊ, 02 सितंबर (वार्ता) योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण नीति-2025 (यूपी ईसीएमपी-2025) को मंजूरी प्रदान कर दी है। सरकार का दावा है कि उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने की दिशा में यह नीति कारगर साबित होगी। अगले छह वर्षों तक प्रदेश में डिस्प्ले, कैमरा मॉड्यूल, मल्टीलेयर पीसीबी जैसे 11 महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण को बढ़ावा देने वाली इस नीति से पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश और लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय को मंजूरी दी गयी। ईसीएमएस एक अप्रैल 2025 से अगले छह वर्षों तक प्रभावी रहेगी। इस नीति के तहत उद्यमियों को केंद्र की योजना के समतुल्य अतिरिक्त प्रोत्साहन दिए जाएंगे, जिससे यूपी का मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरेगा। नीति का क्रियान्वयन शासन स्तर पर गठित नीति कार्यान्वयन इकाई और सशक्त समिति की देखरेख में नोडल संस्था द्वारा किया जाएगा। इसके तहत डिस्प्ले, कैमरा मॉड्यूल, मल्टीलेयर पीसीबी जैसे क...