संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न

चित्र
गोरखपुर । ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन गोरखपुर की मासिक बैठक रविवार को चौधरी चरण सिंह नलकूप भवन रेलवे स्टेशन रोड , गोरखपुर के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ । बैठक में मुख्य रूप से संगठन की वार्षिक सदस्यता नवीनीकरण एवं लघु समाचार पत्रों की समस्याओं एवं उनके निराकरण के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई । इसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये । बैठक की अध्यक्षता श्री उमेश चंद्र मिश्र एवं संचालन श्री रवि प्रकाश त्रिपाठी जी ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए श्री उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि डीएवीपी ने वर्षों  बाद विज्ञापन दर में वृद्धि की है इसके लिए सरकार को धन्यवाद , साथ ही साथ हम सभी प्रकाशको को बेहद सावधानी के साथ अखबार चलाने की जरूत है इस लिए हम सभी को एकजुट होना अति आवश्यक है । बैठक को संबोधित करते हुए श्री रवि प्रकाश त्रिपाठी जी ने कहा कि हमारा संगठन हर छोटी बड़ी सूचनाओं को ग्रुप से जुड़े सभी प्रकाशको से साझा करता है परंतु अफसोस की बात है कि ग्रुप से काफी संख्या में जुड़े होने के बावजूद भी बैठक में उपस्थिती कम होती है । संस्था के संरक्षक डॉ0 मुमताज खान जी ने कहा क...

बसंतपुर, हुमायूपुंर और पुर्दिलपुर में खुलेगा सरकारी पॉली क्लिनिक, विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं

चित्र
गोरखपुर। शहर के बसंतपुर, हुमायूंपुर और पुर्दिलपुर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सरकारी पॉली क्लिनिक खोले जाएंगे जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी। इसके लिए चिकित्सकों से आवेदन मांगे गए हैं। निजी क्षेत्र के चिकित्सक पांच हजार रुपये प्रतिदिन की दर से आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं देने के लिए इन क्लिनिक में आएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश झा ने रविवार को बसंतपुर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर पॉली क्लिनिक के लिए की जा रहीं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसी क्रम में सीएमओ ने सीएचसी पाली पर बन रहे बीपीएचयूएल और रिठुआखोर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण भी किया। सीएमओ डॉ झा ने बताया कि इन तीनों पॉली क्लिनिक पर सेवा देने के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, चर्म रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ और मानसिक रोग विशेषज्ञ जोड़े जा रहे हैं। इन विधाओं के विशेषज्ञ नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ विनय पांडेय के पास अपन...

नगर निगम केवल संस्था नहीं है रह गया है बल्कि स्वच्छ एवं विकसित भारत का केंद्र बिंदु एवं मॉडल बन चुका है ; ए के शर्मा

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं शहरी समग्र और ऊर्जा के विभाग कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि 2025 के दिव्य भव्य एवं डिजिटल महाकुंभ मेले की सफलता में नगर निगम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसकी  स्वच्छता और सांस्कृतिक आयोजन की चर्चाकी गूंज पूरे दुनिया में सुनाई दी ।  कैबिनेट मंत्री ने  सर्किट हाउस में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भा ज पा ) कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से संगठनात्मक एवं विकास कार्यों की और माघ मेले की तैयारी की चर्चा की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2025 के दिव्य भव्य एवं डिजिटल महाकुंभ मेले की सफलता में नगर निगम की स्वच्छता  का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसकी चर्चा  की गूंज पूरी दुनिया मे सुनाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में 2026 माघ मेले की तैयारी महाकुंभ मेले से कम नहीं होगी।          उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अब नगर निगम केवल संस्था नहीं है रह गया है बल्कि स्वच्छ एवं विकसित भारत का केंद्र...

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बांझपन पर अपने पहले वैश्विक दिशानिर्देश जारी किये

चित्र
जेनेवा, 30 नवंबर (वार्ता) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बांझपन के निदान और उपचार के लिये अपने पहले वैश्विक दिशानिर्देशों में देशों से प्रजनन देखभाल को सभी के लिए सुरक्षित और अधिक किफायती बनाने का आह्वान किया है। अनुमान है कि औसतन 6 में से 1 व्यक्ति अपने जीवन में प्रजनन आयु के दौरान कभी न कभी बांझपन से प्रभावित होता है। इससे संबंधित सेवाओं की मांग दुनिया भर में बढ़ रही है लेकिन इसके उपचार तक फिलहाल बहुत ही कम लोगों की पहुंच है। बहुत से देशों में बांझपन की जांच और उपचार का खर्च लोगों को ज्यादातर अपनी जेब से वहन करने से प्रभावित व्यक्ति पर भारी वित्तीय बोझ पड़ता है। कुछ मामलों में तो 'इनविट्रो फर्टिलाइजेशन' (आईवीएफ) की एक स्टेज पर ही औसत वार्षिक घरेलू आय से दोगुनी लागत आ सकती है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा " बांझपन हमारे समय की उन सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है, जिसकी सबसे ज़्यादा अनदेखी की गयी है और वैश्विक स्तर पर यह एक बड़ा मुद्दा है। इसका निदान और उपचार आर्थिक रूप से लाखों लोगों की पहुंच से बाहर होता है जिस वजह से वे स...

युवाओं की लगन विकसित भारत की बड़ी शक्ति: मोदी

चित्र
नयी दिल्ली, 30 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को युवाओं की लगन को विकसित भारत की बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि यदि मन में लगन हो, सामूहिक शक्ति पर टीम की तरह काम करने पर विश्वास हो, गिरकर फिर से उठ खड़े होने का साहस हो, तो कठिन-से-कठिन काम में भी सफलता जरूर मिलती है। श्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में एक वीडियो का जिक्र किया जिसमें विभिन्न टीमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा आयोजित ड्रोन प्रतियोगिता में मंगल जैसी परिस्थितियों में ड्रोन उड़ानें का प्रयास कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिना सैटेलाइट और जीपीएस सिस्टम के नाविक समंदर की लहरों का सामना करते हुए तय स्थान पर पहुंच जाते थे। अब समंदर से आगे बढ़कर दुनिया के देश अंतरिक्ष की अनंत ऊंचाई को नाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जब नयी पीढ़ी के युवाओं की टीमें ड्रोन उड़ा रही थीं तो ड्रोन उड़ते थे, कुछ पल संतुलन में रहते थे, फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ते थे। ड्रोन को अपने कैमरे और अपने ही अंदर के सॉफ्टवेयर के सहारे उड़ना था। उसे जमीन के पैटर्न पहचानने थे, ऊंचाई मापनी ...

उप्र में एसआईआर की तिथि एक सप्ताह बढ़ी, दबाव में न आये बीएलओ : रिणवा

चित्र
लखनऊ, 30 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अहर्ता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की तिथियों में संशोधन करते हुए अवधि एक सप्ताह बढ़ा दी है। नई तिथियों के अनुसार अब 11 दिसम्बर 2025 तक घर-घर गणना और मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाएगा। इसी अवधि तक मतदेय स्थलों का संभाजन (रैशनलाइजेशन) भी पूरा किया जाएगा। श्री रिणवा ने बताया कि 12 से 15 दिसम्बर तक कंट्रोल टेबल अपडेट, 16 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद 16 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इसके बाद 16 दिसम्बर से 7 फरवरी 2026 तक ईआरओ द्वारा नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों पर निर्णय, दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 फरवरी 2026 को आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त की जाएगी, जबकि प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 10.75 करोड़ यानी 70 प्रतिशत गणना प...

उप्र में आज से शुरू होगी ‘बिजली बिल राहत योजना’, उपभोक्ताओं को मिलेगा ब्याज माफी व छूट

चित्र
लखनऊ, 30 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में 1 दिसम्बर से ‘बिजली बिल राहत योजना’ लागू होने जा रही है। यह योजना घरेलू ( अधिकतम 2 किलोवाट) और वाणिज्यिक (अधिकतम 1 किलोवाट) उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना में पहली बार उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज/ब्याज माफी के साथ मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। योजना के तहत बकाया बिजली बिल आसान किस्तों में जमा करने की सुविधा होगी। बिजली चोरी से संबंधित प्रकरणों में भी मुकदमों और एफआईआर के निस्तारण का मार्ग खुल जाएगा। उपभोक्ता जितनी जल्दी पंजीकरण और भुगतान करेंगे, उन्हें उतना अधिक लाभ मिलेगा। बढ़े हुए बिलों को सिस्टम द्वारा औसत खपत के अनुसार स्वतः कम करने की सुविधा भी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक उपभोक्ता से व्यक्तिगत रूप से संपर्क सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि “यह योजना नेवर पेड, लॉन्ग अनपेड और बिजली चोरी मामलों के समाधान के लिए अत्यंत लाभकारी है। पहली बार सरचार्ज पूरी तरह माफ है और मूलधन में भी बड़ा लाभ मिल रहा ...

असंतुलित जीवनशैली मानसिक तनाव के बढ़ते मामलों की मुख्य वजह : रजनी तिवारी

चित्र
लखनऊ 30 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि 21वीं सदी की भागदौड़ भरी और असंतुलित जीवनशैली मानसिक तनाव के बढ़ते मामलों की मुख्य वजह है। लोग भ्रमित विचारों के साथ आंतरिक संघर्ष में उलझे रहते हैं, जिससे तनाव विकार तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग के आसन, प्राणायाम, ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा की पद्धतियाँ तनाव कम करने और मन को संतुलित रखने में अत्यंत कारगर हैं। उन्होंने कहा कि “तनाव-मुक्त जीवन के लिए संतुलित, सरल और अनुशासित जीवनशैली न केवल आवश्यक, बल्कि अनिवार्य है।” रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित विश्वकर्मा सभागार में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से तनाव प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शामिल एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि नियमित योगाभ्यास व्यक्ति को संपूर्णता की ओर ले जाता है। योग तनाव से जुड़ी बीमारियों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और व्यक्ति के जीवन में समृद्धि लाता है। कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट ने बताया कि वैज्ञानिक शोध...

एसआईआर लोगों के लिये बनी मुसीबत का सबब: अखिलेश

चित्र
लखनऊ 30 नवंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि एसआईआर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश में एक महीने के अंदर लगभग 16 करोड़ मतदाताओं की गणना और सत्यापन संभव नहीं है। बीएलओ पर काम का अतिरिक्त दबाव है जिसका असर उनकी शारीरिक-मानसिक स्थिति पर पड़ता दिखाई दे रहा है। श्री यादव ने कहा कि ऐसे में निर्वाचन आयोग ने चार दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक एसआईआर का समय बढ़ाकर कोई अपेक्षित काम नहीं किया है। समाजवादी पार्टी ने एसआईआर की समयावधि तीन महीने बढ़ाने की मांग की थी। इस व्यवहारिक और उचित मांग पर निर्वाचन आयोग ने कोई ध्यान नहीं दिया। लगता है निर्वाचन आयोग संवेदनाशून्य हो गया है। निर्वाचन आयोग को मतदाताओं की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होने कहा कि इन स्थितियों में यह आशंका होती है कि निर्वाचन आयोग को अपनी साख, चुनाव की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता की परवाह नहीं रह गई है। वह भाजपा सरकार के इशारे पर काम करने वाली सस्था बन गई है। बिहार में एसआईआर के दौर में लाखों लोग मताधिकार से वंचित रह गए। शक यही होता है कि कहीं उत्तर प्रदेश में भी होने ...

यूपी बोर्ड की परीक्षा का लिए 7448 केंद्र प्रस्तावित

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी)  दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपी बोर्ड ) की 2026 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा के लिए 7448 केंद्र प्रस्तावित किये गए है। आपत्तियों एवं इनके निस्तारण के बाद इनमे बढ़ोत्तरी कि संभावना है | बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद के अनुसार कि शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार तहसील स्तरीय समिति ने सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद को ऑनलाइन  उपलब्ध कराई थी | इसके बाद परिषद की ओर से रविवार को पूरे प्रदेश मे 7448 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया | उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के संबंध मे संस्था , विद्यालय, विद्यार्थी अभिभावक, प्रधानाचार्य , प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वे अनलाइन दर्ज कर सकते है | आपत्ति दर्ज करने कि आखिरी तारीख चार दिसम्बर है | बोर्ड के सचिव के अनुसार  2025 बोर्ड की परीक्षा के लिए 7657 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे | आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों कि संख्या बढ़कर 8140 हो गई थी | अब 2026 मे होने वाली बोर्ड परीक्षा  के ...

योगी सरकार ने 154 शिक्षकों को दिया पुरानी पेंशन योजना का लाभ

चित्र
लखनऊ, 30 नवम्बर (वार्ता) योगी सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के 154 शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ देने पर सहमति प्रदान की है। इन कार्मिकों में प्रवक्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथा कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हैं। सरकार ने यह निर्णय राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से ओपीएस में सम्मिलित किए जाने संबंधी प्रस्तावों के गहन परीक्षण के बाद लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार शिक्षकों के हितों, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की बौद्धिक नींव हैं, और उनके भविष्य को सुरक्षित करना सरकार का दायित्व है, जिसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाया जा रहा है। इस संबंध में विशेष सचिव, उच्च शिक्षा गिरिजेश त्यागी द्वारा जारी आदेश में निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश, प्रयागराज को निर्देश दिया गया है कि आदेश निर्गत करने से पहले सभी 154 प्रकरणों के अभिलेखों की सत्यता और प्रमाणिकता का पुनर्परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही वित्त विभाग के शासनादेशों तथा विभिन्न कार्यालय...

धर्मांतरण, लव जेहाद और नशा कर रहा समाज को कमजोर, सजग रहने की आवश्यकता : योगी

चित्र
लखनऊ/झज्जर, 30 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत जब-जब स्वर्णयुग की ओर बढ़ा है, तब-तब विदेशियों ने विभिन्न माध्यमों से प्रहार करने की कोशिश की है। आज भी धर्मांतरण, लव जेहाद और नशे के जरिए समाज को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं, जिनसे सजग रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरियाणा के झज्जर जनपद के कबलाना गांव स्थित बाबा पालनाथ आश्रम में आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और आठ मान के भव्य भंडारे में शामिल होकर समाज और संत समुदाय को सतर्क रहने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “भारत, विश्व मानवता और चराचर जगत की रक्षा के लिए सनातन धर्म की रक्षा अनिवार्य है। जब हम बंटे, तब-तब हमें नुकसान हुआ। इसलिए न जाति के नाम पर बंटना है, न क्षेत्र और न ही भाषा के आधार पर।” उन्होंने अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर परिसर में फहराए गए भगवा धर्मध्वज का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे वहां सनातन की विजयी ध्वजा लहरा रही है, वैसे ही हर सनातनी के घर पर धर्मध्वजा दिखनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा भी डबल इंज...

प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां चरम पर

चित्र
प्रयागराज, 30 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला 2026 की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी विभागों ने अभी से तैयारियां तेज़ कर दी हैं। मेला क्षेत्र में प्रतिदिन डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल दस्ते संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहे हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके। सुरक्षा एजेंसियां लगातार पीपा पुल, महत्वपूर्ण मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान चला रही हैं। जैसे-जैसे माघ मेले की तिथि नज़दीक आ रही है, प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही हैं। तीन जनवरी 2026 से शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि संतों, कल्पवासियों और करोड़ों श्रद्धालुओं को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा तैयारियों को चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए इस बार हाई-टेक तकनीक का बड़ा इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे मेला क्षेत्र में 400 एआई-आधारित सीसीटीव...

यूपीएफसी की ईपीएफओ परीक्षा संपन्न

चित्र
प्रयागराज, 30 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ईपीएफओ भर्ती परीक्षा 30 नवंबर को प्रयागराज के 58 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो गयी। एनफोर्समेंट ऑफिसर (ईओ), एकाउंट ऑफिसर्स (एओ) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गयी। प्रयागराज में कुल 22831 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने बताया, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 58 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। केंद्रों पर कड़ी तलाशी के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गयी। 230 पदों के लिए हो रही परीक्षा 25 नवंबर को ही यूपीएससी ने ईपीएफओ भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था। 230 पदों के लिए परीक्षा कराई गयी है, जिसमें ईओ और एओ के 156 और एपीएफसी के 74 पद हैं। एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की सेंधमारी न होने पाए, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी।

घबराइए मत, हर समस्या का होगा समाधान : योगी

चित्र
गोरखपुर 30 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन रविवार सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा ..घबराइए मत.. हर समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। मुख्यमंत्री रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की शिकायत का प्रभावी निस्तारण कराया जाएगा। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी निस्तारण कराएं। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी चिंता करने या परेशान होने ...

पैसे के लालच में” लखनऊ के ‘हरित-हृदय’ को नष्ट करने पर तुली हुई है भाजपा सरकार : अखिलेश

चित्र
लखनऊ 30 नवम्बर (वार्ता) लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में बड़े पैमाने पर इवेंट आयोजित करने और उसके लिए पार्किंग जैसी व्यवस्था करने की चर्चाओं के बीच राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ की जनता से आगे आने की अपील की है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार “पैसे के लालच में” लखनऊ के ‘हरित-हृदय’ को नष्ट करने पर तुली हुई है। रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए श्री यादव ने कहा “ जनेश्वर मिश्र पार्क केवल एक मनोरंजन स्थल नहीं, बल्कि लखनऊ की स्वच्छ हवा, हरियाली और पर्यावरण संतुलन का प्रमुख आधार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी इवेंटबाज़ी के लिए पार्कों को विशाल मंच और पार्किंग स्थल में बदलना चाहती है, जिसका खामियाज़ा आम नागरिकों को उठाना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति या दल द्वारा विरोध करने पर सरकार उसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश करेगी, इसलिए यह आंदोलन नागरिकों द्वारा मिलकर चलाया जाना चाहिए। उन्होंने लखनऊ के हर नागरिक—बुजुर्गों, युवाओं, परिवारों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं और पार्कों म...

माघ मेल के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया दो दिसंबर से

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माघ मेला मे संगम तट पर दो दिसंबर को गंगा पूजन के बाद ही पंरपरा के अनुसार सबसे पहले दंडी स्वामी नगर व दंडी बाड़ा को जमीन का आवंटन की प्रक्रिया शुरू कि जाएगी ।  प्रयागराज मेला प्राधिकरण में तैनात उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया दो दिसंबर को प्रयागराज मेला प्राधिकरण का संगम नोज पर गंगा पूजन के साथ ही संगम की रेती पर तंबुओं का शहर आबाद करने के लिए जमीन आवंटन का कार्य शुरू हो जाएगा | उन्होंने बताया कि  परंपरा के अनुसार सबसे पहले दंडी स्वामी नगर व दंडी बाड़ा को जमीन का आवंटन किया जाएगा। दो, तीन और चार दिसंबर को इन्हें जमीन आवंटित की जाएगी। इसके बाद पांच एवं छह दिसंबर को आचार्य स्वामी नगर (आचार्य बाड़ा) को तथा सात, आठ व नौ दिसंबर को खाक चौक के संतों को जमीन का आवंटन किया जाएगा। श्री शुक्ल ने बताया कि इसके अलावा माघ और कुंभ मेले की रीढ़ कहे जाने वाले प्रयागराज के तीर्थ पुरोहितों प्रयागवाल को भूमि और सुविधाएं आवंटन की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी| उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक सभी को जमीन आवंटित कर दी जाएगी।...

हस्तशिल्प और संस्कृति का संगम, 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेला

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) राष्ट्रीय शिल्प मेला को प्लास्टिक मुक्त बनाना केवल एक पहल नहीं, बल्कि हमारे आने वाले कल के प्रति जिम्मेदारी है। हम सभी शिल्पकारों और आगंतुकों से विनम्र आग्रह करते हैं कि पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में प्लास्टिक का पूर्णतः परित्याग कर स्वच्छ-हरित संस्कृति को बढ़ावा दें। एनसीजेडसीसी निदेशक सुदेश शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आयोजित यह मेला एक बार फिर कला , शिल्प और संस्कृति के भव्य समागम के लिए तैयार है।  “ एक भारत श्रेष्ठ भारत “ पहल के तहत राष्ट्रीय शिल्प मेला इस वर्ष एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक एनसीजेडसीसी मैदान मे आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिल्प मेला को प्लास्टिक मुक्त बनाना केवल एक पहल नहीं, बल्कि हमारे आने वाले कल के प्रति जिम्मेदारी है। हम सभी शिल्पकारों और आगंतुकों से विनम्र आग्रह करते हैं कि पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में प्लास्टिक का पूर्णतः परित्याग कर स्वच्छ.हरित संस्कृति को बढ़ावा दें। केंद्र निदेशक सुदेश शर्मा ने यह 32वां शिल्प मेला में पूरे देश की कला और खानपान की झलक मिल...

भीड़ बढ़ी तो मेले के स्नान पर्वों पर नहीं होगी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) तीर्थराज प्रयाग मे संगम के तट पर बसने वाली तंबुओं की आध्यात्मिक नगरी मे माघ मेले मे स्नान पर्वों पर भीड़ बढ़ी तो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी | प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि महाकुंभ की तर्ज पर ही माघ मेला में भी रेलवे प्रशासन प्रमुख स्नान पर्वों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने की तैयारी में है। सामान्य दिनों में अगर यात्रियों की भीड़ बढ़ती है तो भी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। इस बारे में माघ मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रमुख स्नान पर्वों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री न करने पर विचार किया जा रहा है| ऐसा करने से कुछ हद तक भीड़ पर नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 2026 मे तीन जनवरी  पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहे माघ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का ट्रेनों से आवागमन होगा। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अब माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी की है| महाकुंभ के दौरान भी कई दिवसों पर प्लेटफॉर्म टिक...

चीन के नागरिक को नहीं मिली उच्च न्यायालय से जमानत

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारत में अवैध रूप से रहने व इलेक्ट्रॉनिक चिप चोरी कर चीन भेजने का गंभीर आरोप मानते हुए चीनी नागरिक की जमानत खारिज कर दिया | न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल की एकल पीठ ने नकली पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाने , वीजा में हेराफेरी करने के आरोपी चीन के नागरिक शू फी को जमानत देने से इसलिए  इन्कार कर दिया कि यह यह देश के लिए आर्थिक खतरा पैदा करता है। गौतमबुद्ध नगर के थाना बीटा.2 में 2022 में चीनी नागरिक शू फी उर्फ कोएई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। नेपाल के रास्ते भारत में घुसते समय पकड़े गए युवक से मिली जानकारी पर याची को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उसने लाक्पा शेरपा के नाम से नकली भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाया। वीजा की वैधता 2020 से 2022 तक बढ़ाने के लिए जालसाजी की। वहीं , प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के माध्यम से स्क्रैप से चिप और प्रोसेसर निकालकर अवैध रूप से चीन भेजने का काम कर रहा था। उसने उच्च न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी ।  न्यायालय ने कहा कि भारत, चीन के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंध और कोई प्र...

भाषा ही नहीं भाव भी है अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस : योगी

चित्र
गोरखपुर 29 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अंदर लाखों युवाओं को उनके गृहक्षेत्र में ही नौकरी और रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्य प्रारंभ किए हैं। योगी शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 36वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा का ऐसा बेहतर वातावरण बनाया जहां गुंडागर्दी नहीं चलती। गुंडा टैक्स, माफियाराज, मनमानापन नहीं चलता बल्कि अपराध और अपराधियों के प्रति तथा भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाती है। उन्होने कहा कि जीरो टॉलरेंस केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भाव भी है जिसे जमीनी धरातल पर सख्ती के साथ उतारा गया। इसका परिणाम है उत्तर प्रदेश आज कानून.व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से देश के अंदर एक मॉडल स्टेट के रूप में अपनी स्थापित करने में सफल हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश से माफिया गायब हैं। कर्फ्यू गायब, दंगे बंद और अराजकता बंद है। उपद्रव का प्रदेश अब उत्सव का प्रदेश बन गया है। समारोह में मुख्यमंत्री ने गीडा के ...

एसुस जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंज्यूमर नोटबुक कंपनी रही

चित्र
नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) ताइवान की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी एसुस इंडिया ने वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए भारत में कंज्यूमर नोटबुक कंपनी के रूप में दूसरा स्थान हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। आईडीसी क्वार्टरली पर्सनल कम्प्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर, 2025 क्यू3 की रैंकिंग में उसने यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस बात से स्पष्ट है कि एसुस हर साल उल्लेखनीय वृद्धि कर रहा है। यह वृद्धि ब्रांड के प्रति ग्राहकों के भरोसे को बनाये रखने, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार और देश के 600 से अधिक जिलों में खुदरा टचपॉइंट्स बढ़ाने के प्रयासों का परिणाम है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसुस इंडिया ने एसुस एआई पीसी, कंज्यूमर और गेमिंग नोटबुक्स के साथ-साथ एआईओ, डेस्कटॉप और एक्सेसरीज़ श्रेणियों में महत्वपूर्ण नवाचार पेश किये हैं। इस साल कंपनी ने मल्टी-कलर विवोबुक, आरओजी एली एक्स और कई सफल अभियानों की शुरुआत की जो काफी लोकप्रिय हुए। एआईओ सेग्मेंट में भी इसने बाजार में दबदबा बनाये रखा और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद में शामि...

शोधकर्ताओं के लिए आसान बना दुर्लभ अभिलेखीय संग्रहालय पीएमएमएल

चित्र
नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) देश के प्रधानमंत्रियों की विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित करने के लिए समर्पित प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) दुर्लभ अभिलेखीय संग्रह के तहत व्यक्तिगत पत्र-पत्राचार, भाषण, डायरियां और समाचार पत्रों में प्रकाशित लेख आदि की व्यापक डिजिटलीकरण परियोजना शुरू कर रहा है और इसे शोधार्थियों के उपलब्ध कराया जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार पुस्तकालय योजना के तहत अपने विशाल अभिलेखीय संसाधनों की व्यापक स्तर तक उपलब्धता बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। यह पुस्तकालय दुर्लभ अभिलेखीय सामग्रियों का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह है, जिसमें 1,300 से ज़्यादा व्यक्तियों और संगठनों से संबंधित 2.5 करोड़ से ज़्यादा दस्तावेज़ हैं। आधुनिक और समकालीन भारतीय इतिहास का अध्ययन करने वाले शोधकर्ता और विद्वान इस ऐतिहासिक पहल के तहत इस व्यापक डिजिटलीकरण परियोजना का लाभ उठा रहे हैं। पुस्तकालय अक्सर उपयोग की जाने वाली सामग्री का बड़ा हिस्सा पहले ही डिजिटलीकृत, अपलोड और नव-विकसित प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करा चुका है। उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए एक समर्पित स...

निर्वाचन आयोग ने नये डिजिटल प्लेटफार्म के बारे में लोगों से सुझाव मांगे

चित्र
नयी दिल्ली 29 नवम्बर (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोगों से अपने नये डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (ईसीआईनेट) को उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के सुझाव मांगे हैं। आयोग ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से मतदाताओं को अधिक सुविधा उपलब्ध कराना और चुनावी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ाना है। आयोग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ईसीआईनेट ऐप डाउनलोड कर अपने सुझाव भेजें। सुझाव 27 दिसम्बर तक भेजे जा सकते हैं। ईसीआईनेट पहले से मौजूद 40 से अधिक चुनाव-संबंधी ऐप और वेबसाइटों के लिए एकीकृत इंटरफ़ेस उपलब्ध करता है। इसमें पहले से लोकप्रिय टूल जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप , सी विजिल, सक्षम, पोलिंग ट्रेंड और अपने उम्मीदवार को जानें ऐप शामिल हैं। इस ऐप का परीक्षण संस्करण बिहार विधानसभा चुनाव और हाल के उपचुनावों के दौरान सफलतापूर्वक लागू किया गया था। इस प्लेटफ़ॉर्म का पूर्ण पैमाने पर आधिकारिक शुभारंभ अगले वर्ष जनवरी में किया जायेगा।

केंद्र सरकार ने विवेक चतुर्वेदी को सीबीआईसी का अध्यक्ष नियुक्त किया

चित्र
नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) केंद्र सरकार ने शनिवार को वर्तमान में केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य विवेक चतुर्वेदी को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। यह नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदित की गई तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश में इसकी घोषणा की गई। श्री चतुर्वेदी 1990 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) अधिकारी हैं। वह 28 नवंबर 2025 को सीबीआईसी के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए संजय कुमार अग्रवाल की जगह लेंगे। सीबीआईसी में सदस्य बनने से पहले श्री चतुर्वेदी ने सीबीआईसी में सतर्कता के प्रधान महानिदेशक तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेवार दी। वह कर प्रशासन, सतर्कता एवं अनुपालन के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव के साथ इस शीर्ष पद पर पहुंचे हैं। सीबीआईसी वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन शीर्ष निकाय है, जो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), सीमा शुल्क, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क जैसे अप्रत्यक्ष करों के प्रशासन के साथ-साथ व्यापार सुगमीकरण, प्रवर्तन तथा तस्करी निरो...

श्रीगुरु तेग बहादुर ने धर्म के लिए शीश कटवाया मगर शीश नहीं झुकाया : चम्पत राय

चित्र
अयोध्या 29 नवम्बर (वार्ता) श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज के 350वें शहीदी शताब्दी के अवसर पर साकेत निलयम में श्रीगुरु तेगबहादर साहिब सेवा समिति, अयोध्या द्वारा श्रीगुरुग्रन्थसाहिब की स्थापना व शबद कीर्तन का आयोजन सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने गुरु ग्रन्थ साहिब को अपने शीश पर उठाकर गुरु स्थान तक ले गए। कार्यक्रम के आयोजक श्री गुरु तेग बहादर साहिब सेवा समिति, अयोध्या द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित संक्षिप्त इतिहास परिचय पत्रक वितरण एवं विशाल लंगर का आयोजन किया गया। बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ समारोह में कई जिलों से साधु, संत व हर वर्ग, समुदाय और धर्म के लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित सत्संग शब्द कीर्तन कार्यक्रम में आलमबाग लखनऊ गुरुद्वारा के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सभी को उद्बोधन दिया I इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एकमात्र ऐसे संत-योद्धा हैं जिन्होंने अपने ही नहीं अपितु दूसरों के धर्म की रक्षा ...

20 दिसंबर तक पूर्ण कर लें खिचड़ी मेले से जुड़े सभी कार्य : योगी

चित्र
गोरखपुर 29 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले से जुड़े सभी कार्य 20 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं। योगी ने शनिवार पूर्वाह्न गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में खिचड़ी मेला की तैयारियों को लेकर महापौर और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए। यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले से न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश वरन बिहार, नेपाल से लगायत देश.दुनिया के सनातन मतावलंबियों की आस्था जुड़ी है। इसके दृष्टिगत मेले में सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाये जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। दूरदर्शन व आकाशवाणी के जरिए मेले का सजीव प्रसारण किया जाएगा ताकि वे लोग भी मेले में वर्चुअल सहभागी हो सकें जो किंचित कारणों से इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हों। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्...

बिना चिंता कराएं इलाज, सरकार करेगी भरपूर मदद: योगी

चित्र
गोरखपुर 29 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे लोगों को आश्वस्त किया कि वह बिना चिंता किए उच्चीकृत अस्पतालों में इलाज कराएं सरकार उनकी भरपूर आर्थिक मदद करेगी। योगी ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की और कहा कि उपचार में जो भी धनराशि खर्च होगी, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी। योगी ने इसे लेकर अफसरों को निर्देशित भी किया कि जिन लोगों को उपचार में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से पूरा कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का प्रभावी समाधान कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी प...