ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न
गोरखपुर । ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन गोरखपुर की मासिक बैठक रविवार को चौधरी चरण सिंह नलकूप भवन रेलवे स्टेशन रोड , गोरखपुर के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ । बैठक में मुख्य रूप से संगठन की वार्षिक सदस्यता नवीनीकरण एवं लघु समाचार पत्रों की समस्याओं एवं उनके निराकरण के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई । इसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये । बैठक की अध्यक्षता श्री उमेश चंद्र मिश्र एवं संचालन श्री रवि प्रकाश त्रिपाठी जी ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए श्री उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि डीएवीपी ने वर्षों बाद विज्ञापन दर में वृद्धि की है इसके लिए सरकार को धन्यवाद , साथ ही साथ हम सभी प्रकाशको को बेहद सावधानी के साथ अखबार चलाने की जरूत है इस लिए हम सभी को एकजुट होना अति आवश्यक है । बैठक को संबोधित करते हुए श्री रवि प्रकाश त्रिपाठी जी ने कहा कि हमारा संगठन हर छोटी बड़ी सूचनाओं को ग्रुप से जुड़े सभी प्रकाशको से साझा करता है परंतु अफसोस की बात है कि ग्रुप से काफी संख्या में जुड़े होने के बावजूद भी बैठक में उपस्थिती कम होती है । संस्था के संरक्षक डॉ0 मुमताज खान जी ने कहा क...