संदेश

जनवरी, 2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रद्धालुओं का सहारा बने संगम तट पर नम्बर वाले पोल

चित्र
प्रयागवाल,(दिनेश तिवारी) पतित पावनी गंगा,श्यामल यमुना और अन्त: सलिला स्वरूप में प्रवाहित सरस्वती के तट पर स्नान घाटों पर गड़े नम्बरिंग वाले पोल श्रद्धालुओं को अपने परिजनों से बिछुड़ने से बचाने मे सहारा बन रहे हैं। संगम घाटों के आस-पास श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिजली के पोल पर बड़े-बड़े होर्डिंग पर मोटे-मोटे अक्षरों में नम्बर लिखे गये हैं। स्नान के दौरान अधिकांश स्नानार्थी अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं। ये पोल उन्ही श्रद्धालुओं के लिए सहारा बने हुए हैं। परिजनों के साथ स्नान करने आए श्रद्धालु संगम तीरे खडे पोल पर नंबर देखकर वहां एक सदस्य के हवाले अपने वस्त्र और सामान रख कर आस्था की डुबकी लगाने जाते हैं और वापसी में उसी नम्बर को देखकर वापस पहुंच जाते हैं। मेला के दौरान संगम में स्नान करने दूर-दराज से आने वाले स्नानार्थी कपड़े, बैग एवं गठरी आदि घाट पर स्वजन के के साथ छोड़ कर डुबकी लगाने चले जाते हैं। भीड़ होने पर लौटते समय अपने निर्धारित स्थान से भटक जाते हैं और परेशान हो जाते हैं। लेकिन  पोल पर लिखे नम्बर के नीचे अपने परिजन के पास वस्त्र रखकर स्नान कर उसी नम्बर पोल पर पहुंचने से कि...

बीएचयू में डेंटल इम्प्लांटोलॉजी कार्यशाला, लाइव सर्जरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न

चित्र
वाराणसी, 18 जनवरी (वार्ता) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के दंत विज्ञान संकाय में आयोजित सात दिवसीय हैंड्स-ऑन कार्यशाला ‘डेंटल इम्प्लांटोलॉजी: डायग्नोसिस एवं प्लानिंग से लेकर निष्पादन तक’ के पहले दो दिन लाइव सर्जिकल प्रक्रियाओं और उन्नत इम्प्लांट तकनीकों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गए। रविवार को जनसंपर्क विभाग के द्वारा बताया गया कि यह कार्यशाला 16 से 22 जनवरी तक चल रही है। पहले दो दिनों के लाइव सर्जिकल सत्रों में एक प्रमुख शल्य प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कंप्रेशन एवं एक्सपेंशन तकनीक का उपयोग कर एक मरीज के निचले जबड़े में छह तथा ऊपरी जबड़े में पांच डेंटल इम्प्लांट सफलतापूर्वक लगाए गए। इस सर्जरी को चरणबद्ध तरीके से प्रतिभागी दंत चिकित्सकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया, जिससे आधुनिक इम्प्लांट प्लेसमेंट प्रोटोकॉल की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई। एक अन्य महत्वपूर्ण सत्र में प्रोस्थेसिस की डिजाइनिंग, निर्माण, समायोजन तथा अंतिम फिटिंग सहित संपूर्ण प्रोस्थेटिक वर्कफ्लो को प्रतिभागियों के सामने प्रस्तुत किया गया। इससे उन्हें प्रोस्थेटिक योजना और इम...

यूपी बनेगा देश का सबसे बड़ा हेल्थकेयर-हेल्थटेक कॉरिडोर

चित्र
लखनऊ, 18 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश को हेल्थकेयर, मेडिकल रिसर्च और मेडिकल टेक्नोलॉजी का राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में सरकार ने कदम तेज कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में आयोजित यूपी हेल्थटेक कॉन्क्लेव 1.0 का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश अब स्वास्थ्य सेवाओं में केवल उपभोक्ता राज्य नहीं रहेगा, बल्कि मेडिकल इनोवेशन, मेडिकल डिवाइस और फार्मा मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सिर्फ 25 करोड़ नहीं, बल्कि यूपी के साथ आसपास के राज्यों की जरूरतों को मिलाकर करीब 35 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की बड़ी जिम्मेदारी निभाता है। सरकार का लक्ष्य है कि चिकित्सा सुविधा हर नागरिक तक, विशेषकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सम्मानजनक तरीके से पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बीते पौने नौ वर्षों के बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। वर्ष 2017 से पहले कुल 40 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज 81 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। इसके साथ ही प्रदेश में दो एम्स, जिला अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण, सी...

मौनी अमावस्या पर संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब

चित्र
प्रयागराज 18 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले के तीसरे स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर रविवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा है। माघ मेला के सबसे बड़े स्नान पर्व पर चार करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी में डुबकी लगाने का अनुमान जताया गया है। कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच श्रद्धालु यहाँ मोक्षदायिनी गंगा में स्नान कर मोक्ष की कामना कर रहे हैं। गंगा में स्नान करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ का आना कल रात से ही शुरू हो चुका है। रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं ने माँ गंगा में स्नान करना शुरू कर दिया था। धार्मिक मान्यता है कि आज के दिन सूर्य और चंद्रमा के एक ही राशि में होते है जिसके कारण आज के दिन मौन रहकर संगम में डुबकी लगाने से सौ अश्वमेध यज्ञों का फल प्राप्त होता है। श्रद्धालु ठंड और कोहरे के बाद भी संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु बड़ी तादाद में संगम पहुच रहे है। संगम क्षेत्र में स्नान करने के लिए लोगो के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। त्रिवेणी के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाकर हर कोई पुण्य अर्जित करना चाहता है। माघ के महीने को हिंदू धर्म ग्रंथों म...

एलआईसी की स्थिरता भारत की वित्तीय स्थिरता का पर्याय: एम नागराजू

चित्र
मुंबई, 17 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय वित्त मंत्रलाय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की मजबूती को देश के वित्तीय क्षेत्र की मजबूती का पर्याय बताया और कहा कि 57.23 लाख करोड़ रुपये की समेकित प्रबंधनाधीन सम्पत्ति (एयूएम) और मजबूत सॉल्वेंसी अनुपात के साथ कंपनी ठोस बुनियाद पर है और पालिसी धारकों को उनके निवेश पर अच्छा प्रतिफल दे रही है। श्री नागराजू शनिवार को यहां आयोजित एलआईसी की रणनीति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एलआईसी को 2.13 के मजबूत सॉल्वेंसी अनुपात ( शुद्ध देनदारी तुलना में कंपनी के पास आरक्षित रखी अतिरिक्त पूंजी) का समर्थन प्राप्त है और यह पॉलिसीधारकों के फंड पर वार्षिक 8.9 प्रतिशत की औसत दर से संतोषजनक प्रतिफल दे रही है। उन्होंने समन्वित प्रयासों और निरंतर फॉलो-अप के माध्यम से पॉलिसीधारकों के बीच निरंतरता अनुपात में सुधार के महत्व पर जोर दिया और उन्होंने "सभी के लिए बीमा" के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग और मोबाइल-फर्स्ट दृष्टिकोण को निरंतर अपनाने का आग्रह किया। इस बैठक में कहा गया कि एल आई सी देश में ह...

गडकरी ने विदिशा को दी 4,400 करोड़ की परियोजनाएं

चित्र
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध विदिशा जिले की प्रगति को नयी गति देते हुए वहां 4,400 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। श्री गडकरी ने विदिशा में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 181 किमी लंबाई की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं एवं 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, सांसदों-विधायकों, अधिकारीयों की मौजूदगी में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया है उनमें वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए एनिमल अंडरपास, ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए इंसुलेटेड पॉलीकार्बोनेट पैनलों से बने साउंड-प्रूफ कॉरिडोर तथा चार-लेन सड़क जैसी व्यवस्थाएं तैयार की गई है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके साथ ही देहगांव-बम्होरी मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय संपर्क सदृढ़ हुआ है। इस मार्ग से किसानों और स्थानीय लोगों को...

'तू या मैं' का गाना 'फेम यूएस' रिलीज हुआ

चित्र
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) आने वाली फिल्म 'तू या मैं' का गाना 'फेम यूएस' शुक्रवार को रिलीज हुआ। हिप-हॉप ग्रुप 7 बंटाई जेड का गाया यह हाई-एनर्जी गली-रैप नंबर कलाकार शनाया कपूर और आदर्श गौरव पर फिल्माया गया है। आदर्श गौरव के साथ शूट किया गया यह गाना एक रॉ, स्ट्रीट-ड्रिवन वाइब दिखाता है जो 'तू या मैं' की एक जीवंत दुनिया को दिखाता है। एक खास पल में शनाया और आदर्श दोनों स्टाइलिश सूट पहने हुए हैं और गाने पर थिरक रहे हैं। शनाया कपूर ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया,"'फेम यूएस' में कोरियोग्राफी बहुत फ्रीस्टाइल थी। हमें बस ढीला छोड़ने, मजे करने और फिक्स्ड स्टेप्स फॉलो करने की बजाय विषय के साथ मूव करने के लिए कहा गया था। यह सब संगीत और माहौल को महसूस करने के बारे में था, जिससे यह बहुत मजेदार हो गया। 7 बंटाई जेड के साथ काम करने से बहुत ऊर्जा मिली और पूरा अनुभव आसान और स्वाभाविक लगा।" उल्लेखनीय है कि 'तू या मैं' 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी। फिल्म को आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने कलर येलो के बैनर तले भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के विनोद भानुशा...

आधुनिकीकरण के साथ परिवर्तन के दौर से गुजर रहा भारतीय रेलवे : मोदी

चित्र
नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे विद्युतीकरण और स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। श्री मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा में 3,250 करोड़ रुपये की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मालदा से पश्चिम बंगाल की प्रगति को गति देने के अभियान को और गति मिली है। राज्य के विकास से संबंधित कई परियोजनाओं का अभी-अभी उद्घाटन और लोकार्पण किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए नयी रेल सेवाएं शुरू की गई हैं, जिनसे लोगों की यात्रा आसान होगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जोर दिया कि यहां स्थापित नयी रेल रखरखाव सुविधाएं बंगाल के युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान करेंगी। श्री मोदी ने कहा कि बंगाल की पवित्र भूमि से भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। यह नयी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नागरिकों की लंबी यात्रा...

भाजपा धर्म के आधार पर संस्थानों को बना रही है निशाना : कांग्रेस

चित्र
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को जानबूझकर तबाह करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अच्छी शिक्षा किसी भी विकसित राष्ट्र की नींव होती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन में शिक्षा को भी राजनीतिक एजेंडे के तहत निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस के जम्मू कश्मीर के प्रभारी महासचिव नासिर हुसैन ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने शिक्षा को मजाक बना दिया है। अच्छी शिक्षा हर विकसित राष्ट्र की बुनियाद होती है, लेकिन भाजपा सरकार लगातार इसे तबाह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के बैतूल में अब्दुल नईम ने खुद के 20-22 लाख रुपए खर्च कर, एक स्कूल का निर्माण कराया, ताकि वहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। नईम ने अनापत्ति प्रमाण पत्र और लाइसेंस लेकर स्कूल शुरू किया लेकिन भाजपा के इकोसिस्टम ने मदरसा चलाने की अफवाह फैलाई। जबकि इस गांव में केवल तीन मुसलमान परिवार रहते हैं और बाकी परिवार आदिवासी समुदाय से आते हैं कांग्रेस नेता ने कहा कि जिले के कलेक्टर ने बिना किसी जांच और नोटिस के स्कूल पर बुलडोजर चलवा दिया। इसी तरह जम्...

भारतीय रेल आधुनिक होने के साथ साथ आत्मनिर्भर भी हो रही - मोदी

चित्र
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय रेल आधुनिक होने के साथ साथ आत्मनिर्भर भी हो रहे है रेल इंजन, रेल के डिब्बे, भारत के मेट्रो कोच देश की तकनीक की पहचान बन रही है। श्री मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं का अनावरण करने के बाद कहा कि भारतीय रेल आधुनिक होने के साथ साथ आत्मनिर्भर भी हो रहे है। भारत के रेल इंजन, रेल के डिब्बे, भारत के मेट्रो कोच देश की तकनीक की पहचान बन रही है। अमेरिकी यूरोप से ज्यादा लोकोमोटिव बना रहे है। दुनिया के कई देशों को पैसेंजर ट्रेन और मेट्रो ट्रेन के कोच का निर्यात किया जा रहा है। इसके कारण हमारी अर्थव्यस्था को बड़ा लाभ मिलता है, हमारे नौजवानों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि भारत को जोड़ना हमारी प्राथमिकता है दूरियों को कम करना हमारा मिशन है और यह इस कार्यक्रम में भी दिखायी देता है।   उन्होंने कहा कि आज मालदा से पश्चिम बंगाल के विकास को गति देने का काम तेज हुआ है। कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उससे यहां के लोगों को नये अवसर मिलेंगे। आज से वंद...

प्रवीण वशिष्ठ केंद्रीय सतर्कता आयोग के सतर्कता आयुक्त नियुक्त

चित्र
नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी ने केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 की धारा 4(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रवीण वशिष्ठ को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है। शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री वशिष्ठ ने शुक्रवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के समक्ष सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें यह शपथ भारत के राष्ट्रपति द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 की धारा 5(3) के प्रावधानों के अनुसार अधिकृत किया गया था। बिहार कैडर के 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ का तीन दशकों से अधिक का विशिष्ट सेवाकाल रहा है। उन्होंने कानून प्रवर्तन, संकट प्रबंधन और सुरक्षा प्रबंधन जैसे विविध एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं। उन्होंने बिहार में आर्थिक अपराध शाखा और आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में अपनी सेवा दी है। पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने रांची, दुमका और गढ़वा जैसे संवेदनशील जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखी। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी...

विश्व आर्थिक मंच- दावोस 2026 में उप्र पेश करेगा अपना ‘ग्रोथ विज़न’

चित्र
लखनऊ, 17 जनवरी (वार्ता) वैश्विक निवेश मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल 19 जनवरी से स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (विश्व आर्थिक मंच) की वार्षिक बैठक हिस्सा लेगा। अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस दौरान उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और वैश्विक उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं के साथ प्रभावी संवाद करते हुए राज्य में रणनीतिक निवेश अवसरों को आगे बढ़ाएगा। डब्लूईएफ दावोस 2026 में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे, जिनमें दीपक कुमार (अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त), अमित सिंह, सचिव, (मुख्यमंत्री कार्यालय), विजय किरण आनंद (सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी इन्वेस्ट यूपी एवं यूपीसीडा) और इंदरजीत सिंह (विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग एवं निदेशक, यूपीनेडा) शामिल हैं। यह टीम दावोस में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक उपलब्धियों, नीति सुधारों और उभरते निवेश अवसरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगी।...

मंदिरों को तोड़ने का सफेद झूठ फैला रही है कांग्रेस: योगी

चित्र
वाराणसी, 17 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के विकास में कांग्रेस पर बाधक की भूमिका निभाने का आरोप लगाते हुये कहा कि जब काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो रहा था, तब भी कुछ लोगों ने साजिशें रची थीं। यहां तक कि जिन वर्कशॉप में मूर्तियां बनती हैं, वहां से टूटी हुई मूर्तियों के अवशेष लाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए और सफेद झूठ फैलाया गया कि मंदिर तोड़े जा रहे हैं। योगी ने शनिवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में सोशल मीडिया पर काशी के मंदिर व मणिकर्णिका घाट को तोड़ने के वायरल वीडियो की सत्यता को सिरे से खारिज करते हुए कहा, यहां पर पिछले 11 वर्षों में हुए समग्र विकास की परियोजना को बाधित करने के लिए जो साजिशें रची जा रही हैं और जिस प्रकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है, इसके बारे में सही तथ्य जनता के सामने आ सकें, इसीलिए मुझे आज यहां पर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि काशी के प्रति हर सनातन धर्मावलम्बी व हर भारतवासी अपार श्रद्धा का भाव रखता है, लेकिन स्वतंत्र भारत में काशी को जो सम्मान मिलना चाहिए था, काशी का जो विकास होना चाहिए था, वो नहीं हुआ। पिछले 11 वर्षों में काशी एक बार फिर अपन...

प्रयागराज माघ मेले में दमकल विभाग ने मॉक ड्रिल के जरिये श्रद्धालुओं को किया जागरुक

चित्र
प्रयागराज 17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज माघ मेला के दौरान आग लगने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये दमकल विभाग चौकन्ना हो गया है। अमूमन आग लगने की घटनाएं अवैध छोटे सिलेंडरों और शॉर्ट सर्किट के कारण होती है।इससे बचने के लिए फायर विभाग द्वारा आज एक विस्तृत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें सभी सेक्टर में खासतौर से कल्पवासी सेक्टर में लगने वाले शिविरों में जाकर अवैध रूप से चल रहे पांच किलो वाले सिलेंडर, बिजली के तारों की चेकिंग के साथ-साथ वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी माघ मेला एवं नोडल अधिकारी माघ मेला अनिमेष कुमार सिंह ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में विगत तीन दिनों में चार जगह पर आग लगने की घटना हुई। सभी घटनाओं के दौरान एक व्यक्ति के झुलस जाने के कारण मृत्यु हो गई। इसके बाद एक बार फिर से फायर विभाग द्वारा मुख्य रूप से कल्पवास क्षेत्र में निवास करने वाले कल्पवासियों एवं साधु संतों के शिवरों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें छोटे अवैध सिलेंडरों के साथ-साथ बिजली के तारों की चेकिंग की गई ताकि शॉर्ट सर्किट की ...

टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से बर्बरता, एनएसए की मांग पर अड़े वकील

चित्र
जौनपुर, 17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर ने बाराबंकी के हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर अधिवक्ता पर हुए हमले को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। संघ ने इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से प्रेषित किया है। न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि 14 जनवरी 2026 को बाराबंकी के हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रतेश शुक्ला पर टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया। इस घटना से जौनपुर सहित प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने इसे न्यायिक प्रक्रिया और कानून की गरिमा पर सीधा हमला बताया है। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ ने मांग की है कि संबंधित टोल प्लाजा कर्मियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही बाराबंकी पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों के विरुद्ध केवल सामान्य धाराओं में रिमांड लेने के बजाय ...

जितने मंदिर भाजपा सरकार में तोड़े गये,उतने किसी राजा ने नहीं तोड़े: अखिलेश

चित्र
लखनऊ 17 जनवरी (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में जितने मंदिर देश में तोड़े गये हैं,उतने अब तक किसी राजा के शासनकाल में नहीं तोड़े गये हैं। भुवनेश्वर में विजन इंडिया कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री यादव ने शनिवार को कहा “ हेल्दी इंडिया स्लोगन नहीं मिशन होना चाहिए। हम चाहते हैं कि गरीब का इलाज फ्री हो। समाजवादी सरकार में गरीब को कार्ड नहीं दिखाना पड़ता था। अस्पतालों में फ्री इलाज होता था। अगर विकसित भारत का नारा दे रहे हैं। अमृत काल चल रहा है और कोई कार्ड की वजह से वापस हो जाय, उसका इलाज न हो पाये तो यह ठीक नहीं है।” उन्होने कहा “ भाजपा की सरकार में जितने पौराणिक मंदिर तोड़े गये है उतना धरती पर किसी राजा ने नहीं तोड़े हैं। भाजपा सरकार में पौराणिक मंदिरों को तोड़ा जा रहा है लेकिन हम लोग क्या करें, मीडिया भाजपा के साथ है।” उन्होने कहा “ मैं सैफई, इटावा में एक मंदिर बनवा रहा हॅू भाजपा के लोग उसमें भी टंगड़ी लगा रहे हैं। कुछ न कुछ करते रहते है। भाजपा सरकार ने काशी का बहुत बुरा कर दिया है। अब न क्यूटो बना औ...

स्वास्थ्य जांच के साथ पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में जागरूक हुईं छात्राएं

चित्र
गोरखपुर। जिले के खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में बालिका समृद्धि अभियान के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर शनिवार को उनका जूनियर पिंक कार्ड बनाया गया। सीएमओ डॉ राजेश झा की मौजूदगी में छात्राओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें मासिक धर्म स्वच्छता के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके बीच सैनेट्री पैड का भी वितरण किया गया। सीएमओ डॉ झा ने बताया कि चौबीस जनवरी तक जिले के सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्र में भी बालिका समृद्धि अभियान के दौरान विविध आयोजन किए जाएंगे। आयोजन के दौरान सीएमओ डॉ झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग की जांच न की जाए। ऐसा करने वाले सेंटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है और इसके लिए सूचना देने पर पुरस्कार का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि समृद्धि अभियान के दौरान सभी ब्लॉक के कस्तूरबा विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच के शिविर लगा कर पिंक कार्ड जूनियर बनाए जा रहे हैं। कोशिश हो रही है कि अधिक ...

कांग्रेस कभी भारत की विरासत का सम्मान नहीं कर सकती: योगी

चित्र
वाराणसी, 17 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काशी में कहा कि कुछ लोग काशी की विरासत को हमेशा बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जब काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य चल रहा था, तब भी कुछ तत्वों ने साजिशें रचीं। 2019 में कार्य शुरू होने से 2021 तक लगातार विरोध और साजिशें जारी रहीं। उन्होंने यहां तक किया कि मूर्तियां बनाने वाली दुकानों से टूटे हुए मूर्तियों के अवशेष इकट्ठा कर सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत की आस्था को अपमानित करने वाली कांग्रेस कभी भी भारत की विरासत का सम्मान नहीं कर सकती। कांग्रेस लगातार भारत की विरासत का अपमान करती रही है। उदाहरण के लिए, जब द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल ने आगे बढ़ाया, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका विरोध किया। उन्होंने राष्ट्रपति को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में न जाने के लिए पत्र लिखा। यह भारत की विरासत के अपमान का स्पष्ट उदाहरण है।” योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि काशी विश्वनाथ धाम बनने...

विपक्ष हार से कुंठाग्रस्त, पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र और संविधान खतरे में: भाजपा

चित्र
लखनऊ, 17 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद हुए कई चुनावों में भाजपा ने अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई है। महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली जीत से स्पष्ट है कि विपक्ष लगातार हार से कुंठाग्रस्त और बौखलाया हुआ है। सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन से जुड़ी सरकारों का रवैया लोकतंत्र विरोधी है। उन्होंने पश्चिम बंगाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की मौत के बाद उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीएलओ सरकार के दबाव में काम करने को मजबूर हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में संविधान खतरे में है और वहां मीडिया को भी स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया जा रहा। त्रिवेदी ने इसकी तुलना पूर्व में उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार के दौर से करते हुए कहा कि उस समय भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिलती थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हार ...

अकेले काशी ने देश की जीडीपी में 1.3 लाख करोड़ रूपये का योगदान किया है:योगी

चित्र
वाराणसी, 17 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद अब तक अकेले काशी ने देश की जीडीपी में 1.3 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है। योगी ने यहां पत्रकारों से कहा कि गत वर्ष काशी में 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। उन्होंने काशी के समग्र विकास को देखा। यहां रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। आज काशी की सड़कें फोर-लेन से जुड़ गई हैं। काशी से ट्रेन सुविधाएं देश के विभिन्न हिस्सों के लिए बढ़ी हैं—वंदे भारत से लेकर अमृत भारत एक्सप्रेस और अन्य तमाम ट्रेनें शामिल हैं। (इनलैंड वाटरवेज) की सुविधा अगर कहीं शुरू हुई तो वाराणसी से हल्दिया के बीच ही प्रारंभ हुई। देश का पहला रोपवे प्रोजेक्ट भी वाराणसी में मूर्त रूप ले रहा है। काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े सभी स्थलों का संरक्षण करते हुए उन्हें नए कलेवर में प्रस्तुत करने का कार्य लगातार चल रहा है। उन्होने कहा कि काशी की पहचान काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्य पवित्र मंदिरों और मां गंगा से है। 2014 से पहले गंगा का जल आचमन तो दूर, स्नान करने लायक भी...

पूर्वांचल मे प्रतिभावान छात्रों को तरासने में क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की देहरादून की एक पहल

चित्र
गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की देहरादून द्वारा 20 जनवरी को गोलघर गोरखपुर के प्रसिद्ध होटल रॉयल रेजिडेंसी में मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया, के पत्रकार बंधु शामिल होंगे । क्वांटम यूनिवर्सिटी के रीजनल हेड आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में एडमिशन हेड मिस्टर जीएस श्रीवास्तव उपस्थित होंगे । क्वांटम यूनिवर्सिटी में बच्चों को सही दिशा निर्देशन में अच्छी शिक्षा दी जाती है और बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया जाता है नई शिक्षा नीति आ जाने के कारण विश्वविद्यालय, प्राइवेट विश्वविद्यालय, सेंट्रल गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, या स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, इन बच्चों को सही दिशा निर्देशन में रास्ता चुनने के लिए मीडिया कांक्लेव का आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चों को सही दिशा मिल सके ।

माघ मेले का आकर्षण बने हैं गोल्डन बाबा

चित्र
प्रयागराज, 17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के संगम तट पर बसी टेंट नगरी में जगद्गुरु संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के सुर्खियों में आने के बाद अब एक और बाबा इन दिनों माघ मेले में चर्चा में बने हुए है। मूलरूप से कानपुर के रहने वाले गूगल गोल्डन बाबा उर्फ मनोज आनंद ने सोने-चांदी के गहने पहने हुए है। गोल्डन बाबा ने योगी आदित्यनाथ को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए नंगे पैर रहने का कठोर संकल्प भी लिया हुआ है। चांदी के मुकुट और हाथों में सोने के लड्डू गोपाल के साथ बाबा का यह अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है। कानपुर से आए गूगल गोल्डन बाबा अपने अनोखे अंदाज के लिए पूरे माघ मेले में इन दिनों छाए हुए है। बाबा अपने हाथों में सोने से बने लड्डू गोपाल की मूर्ति हमेशा लेकर चलते है। मनोज आनंद उर्फ गोल्डन बाबा महाराज अपने शरीर पर करीब पांच करोड़ की कीमत का आभूषण पहनकर रहते है। गोल्डन बाबा अपने हाथों में देवी देवताओं की आकृति वाली अंगूठियां और गले में सोने और चांदी का शंख भी पहने हुए है। बाबा की वेशभूषा एकदम अलग दिखती है। गोल्डन बाबा ने अपने सिर पर कई किलों का चांदी से बना हुआ मुकुट भी पहना ह...

समग्र विकास की योजना को बाधित करने के लिए रची जा रहीं हैं साजिशें: योगी

चित्र
वाराणसी, 17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक नगरी काशी के मणिकर्णिका घाट पर मूर्तियों को खंडित करने वाले कथित वीडियो की ओर इशारा करते हुये कहा कि पिछले 11 वर्षों में काशी के समग्र विकास की योजना को बाधित करने के लिए साजिशें रची जा रही हैं और दुष्प्रचार किया जा रहा है। काल भैरव मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद योगी ने शनिवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा “ काशी के समग्र विकास की योजना को बाधित करने के लिये साजिशें रची जा रही हैं और दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसके सही तथ्य जनता के सामने आ सकें, इसलिए मुझे आज काशी आना पड़ा है।” उन्होंने कहा, “काशी अविनाशी है। काशी के प्रति हर सनातनी और हर भारतवासी अपार श्रद्धा रखता है। स्वतंत्र भारत में काशी को जो सम्मान मिलना चाहिए था और जिस गति से उसका विकास होना चाहिए था, वह समग्र विकास पहले नहीं हो पाया। पिछले 11 वर्षों में काशी अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए उसका संवर्धन कर रही है। साथ ही भौतिक विकास के माध्यम से नई ऊँचाइयों को छू रही है। काशी को एक नई वैश्विक पहचान ...

योगी सरकार के ‘जीरो पावर्टी अभियान’ को मिलेगी शैक्षणिक संस्थानों की ताकत

चित्र
लखनऊ, 17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने की दिशा में योगी सरकार एक और अहम कदम उठाने जा रही है। सरकार के महत्वाकांक्षी ‘जीरो पावर्टी अभियान’ से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ एमओयू किए जाएंगे, जिनके माध्यम से प्रत्येक संस्थान 10 से 15 ग्राम पंचायतों को गोद लेकर वहां चिन्हित गरीब परिवारों के समग्र विकास के लिए कार्य करेगा। इस पहल के अंतर्गत एनएसएस, एनसीसी, एमएसडब्ल्यू सहित अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र स्वयंसेवक के रूप में अभियान से जुड़ेंगे। ये छात्र गांवों में जाकर जीरो पावर्टी परिवारों का सर्वे करेंगे और उन्हें आजीविका, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण से जोड़ने में सहयोग करेंगे। अभियान की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजधानी लखनऊ से की जाएगी। इसके परिणामों के आधार पर इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। जीरो पावर्टी अभियान के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव (योजना) आलोक कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से जुड़े छात्र ग्राम पंचायत स्तर पर पर...

बांग्लादेशी घुसपैठिया किन्नर को बाहर करेंगा सनातनी किन्नर अखाड़ा : विरूपा सरस्वती

चित्र
  प्रयागराज ,(दिनेश तिवारी )  बांग्लादेश से केवल आम मुस्लिम का ही भारत में अवैध घुस पैठ नहीं हुआ है बल्कि बड़ी संख्या में किन्नर मुस्लिम भी सीमा के भीतर दाखिल हो गए हैं। सनातनी किन्नर अखाड़ा ऐसे घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए भी अभियान छेड़ेगा।        माघ मेले में सनातनी किन्नर अखाड़े में कलकत्ता से आई पहली ट्रांसजेंडर वकील विरूपा सरस्वती ने  कहा  कि सनातन को बचाने के लिए सभी हिंदुओं को एक जुट होकर बांग्लादेशी मुस्लिम और किन्नरों को देश से भगाना होगा।       सनातनी किन्नर अखाड़ा की धर्मगुरु कौशल्या नंद गिरी महाराज ने कहा कि बड़ी संख्या में महा मंडलेश्वर बनाए जाएंगे।  लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई वाले किन्नर अखाड़े में ममता कुलकर्णी की फोटो अभी भी लगाए रहने पर सनातनी अखाड़े ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है।    इस मामले में मशहूर सोशल एक्टिवेट और किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर रीता सिन्हा ने कहा कि अभी समाज में कई प्रकार की कुरीतियां व्याप्त है और इन कुरीतियों से लड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है। मैं के...

मुख्य न्यायाधीश ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना की, क्रूज से भव्य गंगा आरती देखी

चित्र
वाराणसी, 17 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत दो दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचे। शनिवार को मुख्य न्यायाधीश चंदौली सहित छह जिलों में जिला एवं सत्र न्यायालय भवनों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, पत्नी सविता वशिष्ठ और कई अन्य न्यायाधीशों के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित दैनिक गंगा आरती में शामिल हुए और एक क्रूज से समारोह का अवलोकन किया। वे आरती से मंत्रमुग्ध हो गए।   इस दौरे पर मुख्य न्यायाधीश के साथ उच्चतम न्यायालय के पांच अन्य न्यायाधीश और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 16 न्यायाधीश भी हैं। सभी न्यायाधीश ताज होटल, नादेसर पैलेस में ठहरे हुए हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली सहित कई अन्य न्यायाधीश भी वहीं ठहरे हुए हैं। वीवीआईपी आवाजाही के मद्देनजर विभिन्न मार्गों के लिए मार्ग परिवर्तन योजना जारी की गई है।   इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चंदौली पहुंचेंगे जहां वह मुख्य न्यायाधीश के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज अपराह्न 12:30 बजे मुख्य न्...

मौनी अमावस्या पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावनाओ को लेकर तैयारियां पूरी

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी) दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माघ मेला के सबसे बड़े स्नान पर्व "मौनी अमावस्या" पर साढ़े तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान की संभावना को देखते हुए मेला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है।     मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर तीन से साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को नौ सर्किल में विभाजित किया गया है। भीड़ प्रबंधन के लिए 16 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं और लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।  इस ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्थाए डायवर्जन, एआई आधारित सर्विलांस और भीड़ प्रबंधन को और मजबूत किया गया है।       आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व के एक दिन पूर्व शाम 6 बजे तक लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।        मेला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। मेले में एक अतिरिक्त स्नान घाट "काली पार्ट.दो" का विस्तार किया है। लखनऊ और अयोध्या की ओर से आने वाले श्रद्धालु...

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर में प्रभावितों को मिलेगा 'उम्मीद से ज्यादा' मुआवजा

चित्र
मथुरा 17 जनवरी (वार्ता) वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की दिशा में एक बड़ी और ऐतिहासिक सफलता हाथ लगी है। उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के प्रयासों से मंदिर के आसपास के विकास कार्यों के लिए पहली रजिस्ट्री भगवान बांके बिहारी जी के नाम कर दी गई है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि कॉरिडोर निर्माण के लिए जिन लोगों की जमीन या दुकानें ली जा रही हैं, उन्हें बाजार दर से भी बेहतर और 'उम्मीद से कहीं ज्यादा' मुआवजा दिया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, कॉरिडोर निर्माण की दिशा में पहला कदम उठाते हुए श्रीमती यति गोस्वामी, अनिकेत गोस्वामी और अभिषेक गोस्वामी ने अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री भगवान के पक्ष में की है। प्रशासन ने इसे एक 'ऐतिहासिक कदम' बताते हुए उम्मीद जताई है कि अब कॉरिडोर का काम जल्द गति पकड़ेगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य रोजाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ और असुविधा से निजात दिलाना है। संपत्ति अधिग्रहण को लेकर स्थानीय लोगों के मन में चल रही आशंकाओं को दूर करते हुए आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिनकी भी निजी संपत्ति या दुक...

अर्धनारीश्वर स्वरूप हैं किन्नर, करते हैं विशेष श्रृंगार आराध्य हैं बहुचरा देवी

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी) आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व वाली  किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि ने कहा कि किन्नरों को भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त है। भगवान राम ने किन्नरों को यह आशीर्वाद दिया है कि उनका दिया हुआ आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाएगा और वे शुभ अवसरों पर लोगों को आशीर्वाद दे सकेंगे।         उन्होंने बताया कि उनकी दुआएं फलित होंगी और उन्हें समाज में सम्मान मिलेगा, क्योंकि वे 14 साल तक वनवास के दौरान राम के साथ रुके थे और उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। जिससे प्रसन्न होकर भगवान राम ने उन्हें यह वरदान दिया था।         महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि ने कहा कि किन्नर धरती पर भगवान शिव और पार्वती के अर्धनारीश्वर स्वरूप के प्रतीक हैं। हम सभी देवताओं की पूजा करते हैं लेकिन किन्नरों की आराध्य बहुचरा देवी हैं। जिनकी विशेष पूजा किन्नर समुदाय के द्वारा की जाती है। बहुचरा माता किन्नरों की कुलदेवी हैं। किन्नर समाज के लोग बिना  पूजा और आशीर्वाद के कोई शुभ काम नहीं करते हैं।     उन्होंने ब...

लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए न्यायपालिका का सशक्त होना जरुरी: योगी

चित्र
चंदौली, 17 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है कि हमारी न्यायपालिका उतनी ही सशक्त हो। आम आदमी को सरलता और सहजता के साथ न्याय प्राप्त हो, इसके लिए उतना ही उत्तम इंफ्रास्ट्रक्चर भी आवश्यक है। सरकार के पास न्यायिक व्यवस्था से जुड़े कोई भी कार्य आते हैं तो व्यवस्था में कोई देर नहीं लगती। उन्होंने कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले चरण में छह जनपदों के लिए धनराशि भेज दी है। डिजाइन स्वीकृत हो चुका है तथा सभी औपचारिकताएँ पूरी हो चुकी हैं। आज मुख्य न्यायाधीश द्वारा जैसे ही भूमि-पूजन हो जाएगा, वैसे ही एलएंडटी जैसी विश्व-विख्यात संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।”   मुख्यमंत्री ने कहा, “ एक छत के नीचे कोर्ट कॉम्प्लेक्स तो होगा ही, साथ ही अधिवक्ताओं के लिए आधुनिक चैंबर, न्यायिक अधिकारियों के लिए आवासीय सुविधा, स्पोर्ट्स सुविधा, पार्किंग और कैंटीन की व्यवस्था भी होगी। अब ऐसा नहीं होगा कि न्याय के लिए संघर्ष करने वाले हमारे अधिवक्ता दिन की रोशनी में भी चैंबर में सूरज के दर्शन करते रहे...

उप्र में बनने वाले एकीकृत न्यायालय परिसर देश के लिये बनेंगे प्रेरणाश्रोत: मुख्य न्यायाधीश

चित्र
चंदौली, 17 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाले एकीकृत न्यायालय परिसर देश में न्यायिक व्यवस्था के लिये प्रेरणाश्रोत साबित होंगे। मुख्य न्यायाधीश ने यहां से छह जिलों चंदौली, महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस एवं औरैया के एकीकृत न्यायालय परिसर का शुभारंभ करने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञता का इजहार करते हुये कहा “ मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद। आज की ऐतिहासिक यात्रा में शामिल हो सका। माननीय मुख्यमंत्री जी ने बताया कि यह क्षेत्र ऐतिहासिक धार्मिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। उसी इतिहास में उन्होंने आज एक नई कड़ी जोड़ी है, जब यहां न्यायिक मंदिरों की भी स्थापना की जा रही है।” उन्होंने कहा “ संवैधानिक सपने को साकार करने के लिए मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि छह इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स और अन्य चार जो बनने वाले हैं, इनके बनने से उत्तर प्रदेश पूरे भारत में एक उदाहरण बनेगा। ये इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स पूरे भारत के लिए एक बेंचमार्क बनेंगे।” मुख्य न्यायाधीश ने कहा “ आपने देखा होगा कि इन...

संगम तट पर पांच करोड़ रुद्राक्ष से निर्मित ज्योर्तिलिंग आकर्षण का केंद्र

चित्र
प्रयागराज 17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे माघ मेला में संगम तट पर पांच करोड़ 51 लाख रुद्राक्षों से निर्मित दिव्य ज्योतिर्लिंग की भव्य स्थापना की गई है। इस 11 फीट ऊंचे, 7 फीट मोटे और 9 फीट चौड़े शिवलिंग का निर्माण एकादश रुद्र, सात पुष्टियों और नौधा भक्ति के प्रतीक के रूप में किया गया है। अभय चैतन्य ब्रह्मचारी मौनी बाबा ने बताया कि महाकुंभ के बाद शुरू हुए माघ मेले के दौरान सारे देवता धरती पर विराजमान हैं, इसलिए भगवान शिव से विशेष प्रार्थना की जा रही है। बाबा के मुताबिक रामायण की कथा से प्रेरित होकर यह स्थापना की गई। जब भगवान राम ने रावण पर विजय से पूर्व शिवलिंग की पूजा की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य भगवान शिव की कृपा से राष्ट्रीय और वैश्विक समस्याओं का समाधान करना है।पांच प्रमुख संकल्पों में काशी-मथुरा मंदिर निर्माण, आतंकवाद उन्मूलन, बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा, राष्ट्र की संपन्नता और शिक्षा का प्रसार। इनके लिए नित्य परिक्रमा, हवन, पूजन और दीप प्रज्वलन का आयोजन किया जा रहा है।शिवलिंग के चारों ओर 11,108 त्रिशूल स्थापित किए गए हैं। इनमें दक्षिण दिशा में काला त्रिशूल (आत...

मुख्य न्यायाधीश ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, क्रूज से देखी भव्य गंगा आरती

चित्र
वाराणसी, 17 जनवरी (वार्ता) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काशी पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया तथा क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को देखा। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित मां गंगा की दैनिक आरती में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत अपनी पत्नी श्रीमती सविता वशिष्ठ तथा कई अन्य न्यायमूर्तियों के साथ क्रूज पर सवार होकर शामिल हुए। वे आरती के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए। मुख्य न्यायाधीश के साथ उच्चतम न्यायालय के पांच अन्य न्यायाधीश तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 16 न्यायाधीश भी इस दौरे पर हैं। सभी न्यायाधीश ताज होटल, नदेसर पैलेस में ठहरे हुए हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली सहित कई अन्य न्यायाधीश भी यहां रुके थे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया था। शनिवार को मुख्य न्यायाधीश ने चंदौली सहित छह जिलों में बनने वाले जिला एवं सत्र न्यायालयों के भवनों के निर्मा...

चंदौली से छह जिलों के एकीकृत न्यायालय परिसर का शुभारंभ

चित्र
चंदौली, 17 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के छह जिलों चंदौली, महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस एवं औरैया के एकीकृत न्यायालय परिसर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “चंदौली जिले में मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एवं भारतीय न्यायपालिका से जुड़े सभी माननीय न्यायमूर्तियों का हार्दिक स्वागत है। आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां न्यायपालिका के एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। मुझे याद है कि एक यात्रा के दौरान माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत जी ने उल्लेख किया था कि न्याय प्रत्येक नागरिक तक सहज रूप से उपलब्ध होना चाहिए। इसके लिए एक एकीकृत मॉडल तैयार किया जाना आवश्यक है, ताकि सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद देशवासियों के लिए अनेक सुधार हुए हैं। प्रयागराज के उस कार्...