संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शाह ने बुलायी बैठक

चित्र
नयी दिल्ली, 31 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यहां तीन सितंबर को पार्टी नेताओं की बैठक बुलायी है। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल बिहार भाजपा के नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े मौजूद भी रहेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों, सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे, उम्मीदवारों का चयन और पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सहयोगी दलों के नेताओं को भी बुलाया गया है।

यूपीएससी की मेरिट लिस्ट में नहीं आने वाले युवाओं की नौकरी के लिये ‘प्रतिभा सेतु’: मोदी

चित्र
नयी दिल्ली, 31 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने "मन की बात" रेडियो प्रसारण में ‘यूपीएससी प्रतिभा सेतु’ का जिक्र किया। यह एक पोर्टल है जिसे संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में विभिन्न चरणों को पार करने, लेकिन मेरिट लिस्ट में स्थान नहीं बना पाने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है। इसका संचालन संघ लोक सेवा आयोग, नयी दिल्ली करता है। यूपीएससी प्रतिभा सेतु एक नया डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है। यह पहल विभिन्न नियोक्ताओं जैसे विभिन्न मंत्रालयों, लोक उपक्रमों, स्वायत्त निकायों और निजी संगठनों को ऐसे योग्य उम्मीदवारों तक पहुंचने का मौका देती है जिन्हें यूपीएससपी परीक्षा की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने का अवसर नहीं मिल सका। इसका आशय यह है कि ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के सभी चरणों को तो पास कर लिया, लेकिन अंतिम मेरिट सूची में जगह नहीं बना पाए। ऐसे उम्मीदवारों को यह प्रतिभा सेतु पोर्टल एक मौका देता है। यह प्लेटफ़ॉर्म ऐसे योग्य उम्मीदवारों को संभावित नियोक्ताओं से जुड़ने का अवसर मुहैया कराता है...

नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हुयी चौकन्नी

चित्र
बलरामपुर, 31 अगस्त (वार्ता) नेपाल सीमा के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ के इनपुट के बाद उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मंडल की नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ा दी हैं। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने बताया कि मंडल के बहराइच की 98.5 किलोमीटर,श्रावस्ती की 51 और बलरामपुर जिले की 94.5 किलोमीटर खुली सीमाओं को मिलाकर कुल 243 किमी खुली सीमायें हैं l इनमें मुख्य रूप से 452 वर्ग किमी फैले सोहेलवा वन्य क्षेत्र के दुर्गम रास्ते ,पगडंडियां और सड़क मार्ग संग गैर परम्परागत रास्ते भी हैं। इसके अलावा बलरामपुर-बढ़नी,बलरामपुर-कोयलाबासा सड़क मार्ग जिले के गैसडी,जरवा,ललिया,तुलसीपुर और हरैया समेत पांच थाना क्षेत्रों से होकर नेपाल बार्डर के समानांतर गुजरती हैंl जबकि आनंदनगर-बढ़नी,गोण्डा-बढ़नी रेल प्रखंडों पर नेपाल से सटे रेलवे स्टेशनों तक संचालित हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल के रास्ते घुसपैठ रोकने के लिये सशस्त्र सीमा बल, नागरिक पुलिस व खुफिया तंत्र की संयुक्त गश्त संग कांबिंग व सर्चिंग बढ़ा दी गयी है। सीमा पार से हर आने-जाने वाले शख्स की गहन पड़ताल की जा रही है। रेलगाड़...

बुद्धा पार्क में अन्य धर्म की मूर्तियों को लगाने से रोका जाये : मायावती

चित्र
लखनऊ 31 अगस्त (वार्ता) कानपुर स्थित बुद्धा पार्क में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित शिवालय पार्क का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विरोध किया है। साथ ही सरकार से इसे तत्काल रोकने की मांग की है। दरअसल, कानपुर स्थित बुद्धा पार्क के पास कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रयागराज महाकुंभ की तरह 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रतिरूप स्थापित किये जायेंगे। इसके लिए यहां शिवालय पार्क बनाने की तैयारी है। बीते 29 अगस्त को कानपुर के नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने निर्माण के लिए जगह चिह्नित की है। इस पार्क में आगे की तरफ पूर्व में सुंदरीकरण कराया गया था जबकि पीछे की तरफ घने पेड़, झाड़ियां हैं। यहां पार्क में पीछे की तरफ पांच एकड़ जमीन पर शिवालय पार्क बनाने का प्रस्ताव है। पार्क को लेकर रविवार को मायावती ने अपने सोशल मोडिया एक्सउन्ट पर पोस्ट किया “ संविधान के अनुसार भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। जहाँ पर विभिन्न धर्मों एवं जातियों के लोग रहते हैं तथा हर धर्म के लोगों के अपने-अपने पूजास्थल हैं। जिसके तहत् ही कानपुर नगर में बुद्ध पार्क स्थित है जो यह बौद्ध धर्म एवं अम्बेडकर अनुयायिय...

56 करोड़ जन धन खातों में 13 करोड़ निष्क्रिय

चित्र
नयी दिल्ली, 31 अगस्त (वार्ता) देश में पिछले 11 साल में खोले गये 56 करोड़ जन धन खातों में से 13 करोड़ निष्क्रिय हो गये हैं यानी उनमें दो साल या उससे अधिक समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से संसद के हाल में समाप्त सत्र में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी गयी है। इसे देखते हुए इन निष्क्रय खातों की पुनः केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) प्रक्रिया पूरी करने के लिए सरकार ने 01 जुलाई से ग्राम पंचायत स्तर पर संतृप्ति अभियान शुरू किया गया है जो 30 सितंबर तक चलेगा। इस साल 31 जुलाई तक देश में जन धन खातों की संख्या 56,03,84,490 थी जिनमें 13,04,52,845 खाते निष्क्रिय थे। यह कुल खातों के 23 प्रतिशत से अधिक है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 9,98,47,121 जन धन खाते खोले गये हैं और वहां निष्क्रिय खातों की संख्या 2,75,04,107 (27 प्रतिशत से अधिक) है। इसके बाद बिहार में 6,47,91,296 जन धन खातों में से 1,39,00,934 निष्क्रिय हैं। पश्चिम बंगाल में 5,42,25,684 जन धन खातों में से 88,35,398 निष्क्रिय हैं जबकि मध्य प्रदेश में 4,58,29,191 में से निष्क्रिय जन धन खातों की संख्या 1,07,06...

बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा : मायावती

चित्र
लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर पिछले दो दिन तक चली समीक्षा बैठक में उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी के हर स्तर की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसकी जानकारी सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह ऐलान किया। मायावती ने कहा कि बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को कमियों को दूर करके पूरी मुस्तैदी व तन, मन, धन से आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्हें अगले महीने के प्रारंभ से शुरू होने वाले पार्टी की यात्रा व जनसभा आदि कार्यक्रमों के सम्बंध में विशेष ज़िम्मेदारी भी सौंपी गयी है। मायावती ने कहा कि सभी कार्यक्रम उनके दिशा निर्देशन में होने के साथ ही इसकी जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द व केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा बीएसपी बिहार स्टेट यूनिट क...

घुमंतू जातियों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री योगी

चित्र
लखनऊ , 31 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित विमुक्त जाति दिवस कार्य़क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार घुमंतू जातियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस मौके पर ऐलान किया कि सरकार इन जातियों को मुख्यधारा में लाने लिए बोर्ड का गठन करेगी। विमुक्त व घुमंतू जातियों के कल्याणार्थ लखनऊ में आयोजित 'विमुक्त जाति दिवस' समारोह में बोल रहे थे। योगी ने कहा कि योद्धा जातियों को क्रिमिनल ट्राइब बनाया।1952 में क्रिमिनल ट्राइब से मुक्ति मिली। मुगलों, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी । विमुक्त जातियों के लिए लगातार काम बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा। घुमंतू जातियों के लिए बोर्ड बनाने की जरूरत है। योगी ने कहा कि पहले की सरकारों के पास फुर्सत नहीं थी कि 'वनटांगिया' के लिए कुछ कर सकें, हमारी सरकार ने उन्हें राजस्व गांव का दर्जा दिया। जो जातियां सुविधाओं से वंचित रह गई हैं, उनके लिए जमीन के पट्टे मिलें। उनके लिए मकान की सुविधा हो। घुमंतू जाति के लोगों के लिए कालोनी बनाएंगे। सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ इन्हें दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 जनपदों में...

भाजपा के लोग बस देश का क्षेत्रफल बता दें: अखिलेश यादव

चित्र
लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे को लेकर रविवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपाई बस देश का क्षेत्रफल बता दें मतलब ये बता दें कि भाजपा सरकार के आने के समय देश की कुल भूमि जितनी थी, अब भी उतनी ही है या अब चीनी कब्जे के बाद घट गयी है। श्री यादव ने अपने सोशल अकाउंट फेसबुक पर अपना बयान पोस्ट कर ये सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने लिखा है कि, ये है तथाकथित आत्मनिर्भर, स्वदेशी और चीनी सामान के बहिष्कार के भाजपाई जुमलों का चिंताजनक सच!” अपने बयान में उन्होंने कहा है कि चीन से आनेवाले सामानों पर जिस तरह भारत की निर्भरता बढ़ती जा रही है, उसका बुरा असर हमारे उद्योगों, कारखानों और दुकानों के लगातार घटते जा रहे काम-कारोबार पर पड़ा है। इससे बेरोजगारी भी बेतहाशा बढ़ रही है। श्री अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, “ भाजपा चीनी चाल की क्रोनोलॉजी समझे। पहले चीन अपना माल भारत के बाज़ारों में भर देगा। इससे चीन पर निर्भरता इतनी बढ़ जाएगी कि उनकी हर ग़लत हरकत को नज़रअंदाज़ करने के ...

मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर बुलाई अहम बैठक

चित्र
लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को अपने आवास 5 कालीदास मार्ग पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि , मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आज दिनांक- 31 अगस्त को शाम 7 बजे, 5 कालिदास मार्ग स्थित सभाकक्ष से प्रदेश के समस्त अधिकारियों से संवाद करेंगे। आदेश के मुताबिक़ इस बैठक में सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस महानिदेशक , पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज, पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक इस बैठक में शामिल होंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि विभागों के मण्डलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ PET परीक्षा, कानून व्यवस्था,IGRS, प्रदेश में बाढ़ की स्थिति, उर्वरक की उपलब्धता एवं आगामी त्यौहारों के आयोजन के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी ने एक दिन पहले ही गाजीपुर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए विशेष निर्देश जारी क...

उप्र: 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए

चित्र
लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में एक बार फिर 8 IPS अधिकारियों का तबादला किया है । शामली, श्रावस्ती और कानपुर देहात के पुलिस हटाए गए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार श्रद्धा नरेंद्र पांडे SP कानपुर देहात, राहुल भाटी श्रावस्ती और नरेंद्र प्रताप सिंह शामली के SP बनाए गए हैं जबकि प्रवीण रंजन सिंह को नोएडा में डीसीपी बनाया गया है। शामली के पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम को पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है जबकि कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा को पुलिस अधीक्षक EOW लखनऊ बनाया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को अपने आवास 5 कालीदास मार्ग पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आज दिनांक- 31 अगस्त को शाम 7 बजे, 5 कालिदास मार्ग स्थित सभाकक्ष से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस महानिदेशक , पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज, पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ...

संभल हिंसा की न्यायिक रिपोर्ट: विहिप ने कहा- कल्कि की पावन भूमि को जिहादियों का अड्डा नहीं बनने देंगे

चित्र
लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता) संभल हिंसा को लेकर गठित न्यायिक आयोग के रिपोर्ट में हुए कथित खुलासों को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि संभल को जिस तरह से जिहादी अड्डा बनाने का कुत्सित प्रयास हुआ है वह विहिप बर्दाश्त नहीं करेगी। विहिप ने यह भी कहा है कि संभल ही नहीं संपूर्ण देश के हिन्दुओं को सजग रहने की आवश्यकता है। विश्व हिन्दू परिषद किसी भी सूरत में कल्कि की पावन भूमि को जिहादियों का अड्डा नहीं बनने देगी। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिनोद बंसल ने यूनिवार्ता से बातचीत के दौरान रविवार को यह बातें कहीं। बंसल ने कहा कि, "संभल की रिपोर्ट ने देश की आंखे खोल दी हैं। न्यायिक आयोग ने जो रिपोर्ट दी है उसमें जो खुलासे हुए हैं उससे हिन्दू समाज को सजग और सचेत हो जाना चाहिए। जिस तरह से सत्यव्रत नगर को संभल बनाया गया और फिर संभल से उसको जिहादी अड़डा बनाने का कुत्सित प्रयास हुआ वह आखें खोल देने वाला है। स्वाधीनता के बाद भी जिहादी तुष्टीकरण की नीति के वर्चस्व का शिकार वहां के निवासी इस हद तक हुए कि, न सिर्फ जीवन और धर्म अपितु पूरी सम्पतियों को छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हुए।" श्री बसंल ने...

लखनऊ विश्वविद्यालय के 68वें दीक्षांत समारोह के लिए हुई पदकों की घोषणा

चित्र
लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता) लखनऊ विश्वविद्यालय में 10 सितंबर को होने वाले 68वें दीक्षांत समारोह के लिए पदक सूची की घोषणा कर दी गई है। प्रदान किए जाने वाले कुल 198 पदकों में से 153 (77%) लड़कियों ने हासिल किए हैं। इस अवसर पर, विश्वविद्यालय कुल 1.26 लाख डिग्रियां प्रदान करेगा जिनमें 1.1 लाख स्नातक, 15,200 स्नातकोत्तर, 242 डिप्लोमा और दो प्रमाणपत्र डिग्रियां शामिल हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में कुल 26 छात्रों ने एक से अधिक पदक प्राप्त किए, जिनमें 5 पुरुष और 21 छात्राओं ने यह उपलब्धि हासिल की। प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व में एमए की छात्रा श्रद्धा यादव ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ पदक जीते हैं। श्रद्धा ने कहा, "यह स्वर्ण पदक सिर्फ़ मेरी उपलब्धि नहीं है - यह अनगिनत लोगों से मिले निरंतर प्यार, समर्थन और मार्गदर्शन का परिणाम है। मैं यह सफलता अपने माता-पिता को समर्पित करती हूं, जिनके त्याग और प्रोत्साहन ने मेरी सबसे मज़बूत नींव रखी है। मैं अपने वरिष्ठों का भी आभार व्यक्त करती हूँ, जिनके मार्गदर्शन और अनुभवों ने मेरे लिए रास्ता बनाया।" रायबरेली के कमला नेहरू कॉलेज की एमए भूगोल की...

‘‘हर रविवार-मच्छर पर वार’’ अभियान के तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चला अभियान

चित्र
गोरखपुर। जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ‘‘हर रविवार-मच्छर पर वार’’ अभियान के तहत इस रविवार को सुबह-सुबह विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज कैम्पस और उसके हॉस्टल्स में नालियों, पानी की टंकियों, खाली पड़े पात्रों और छोटे-छोटे अन्य जलस्रोतों की सफाई की गई। साथ ही एंटी लार्वल का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और नगर निगम ने संयुक्त पहल करते हुए परिसर में घंटों यह अभियान चलाया। इस अवसर पर पहुंचे और अभियान में शामिल हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार जायसवाल ने कहा कि साफ-सफाई और छिड़काव के साथ-साथ हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को जागरूक करने पर भी विशेष जोर है। साफ-सफाई और छिड़काव के कार्य में नगर निगम निगम ने सहयोग किया है। सीएमओ डॉ राजेश झा और मंडलीय कीट विज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव की मौजूदगी में ‘‘हर रविवार मच्छर पर वार’’ अभियान चलाया गया। सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि डेंगू के सर्वाधिक मरीज मेडिकल कॉलेज में ही आते हैं। ऐसे में कॉलेज के डॉक्टर्स और स्टूडेंट की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। सितम्बर माह डेंगू के प्रसार के दृष्टि से अधिक संवेदनशील होता...

भागवत कथा के दूसरे दिन सती के अग्नि कुंड में प्रवेश तथा वीरभद्र द्वारा यज्ञ के विध्वंस का वर्णन किया गया

चित्र
गोरखपुर ( दुर्गेश मिश्र)। आज गोवत्स सेवा दरबार द्वारा गीता प्रेस के अतिथि भवन में श्रीमद् भागवत कथा का दूसरा दिन रहा।  कथा अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवं कामधेनु शक्तिपीठ के प्रभारी, चिकित्सक गोवत्स स्वामी डॉ विनय जी के मुखारविंद से  हुआ ।  आज  की कथा में स्वामी जी ने सती का अपने पिता के घर जाने का वर्णन और सती के अग्नि कुंड में प्रवेश तथा वीरभद्र द्वारा यज्ञ का विध्वंस का विस्तार से वर्णन किया गया । स्वामी डॉक्टर विनय जी ने ध्रुव के चरित्र और उनकी सच्ची भक्ति रूपी साधना का वर्णन किया। कथा शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक चली, उसके बाद आरती का कार्यक्रम हुआ, फिर प्रसाद वितरण संपन्न हुआ । आज के कथा में शहर के तमाम सारे सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे ।  मुख्य रूप से श्री बलराम अग्रवाल, श्री सुरेश सुद्धनिया ,प्रभु दयाल कमलापुरी, राजीव पांडे ,धन गुप्ता, आर्यन पांडे, दिग्विजय मणि त्रिपाठी, रुक्मिणी पांडे एडवोकेट, अनिल सिंह,,शुभकरण विश्वकर्मा ,प्रदीप अग्रवाल , सोनू मिश्रा, प्रवीण पाण्डेय, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, माया गुप्ता ,दुर्गेश चौरसिया सहित बहुत सारे लोगों उपस्थित रहे ।

लगा चौपाल समस्याओं का किया गया समाधान

चित्र
गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)।विकास खण्ड रारदारनगर क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत  त्रिपुरारी ने लगाया चौपाल दिए कड़े निर्देश  विकास खण्ड के कार्यालय एवं परिसर का निरीक्षण करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यालय एवं परिसर का समुचित साफ पाई रखना सुनिश्चित करें।  तत्पश्चात ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनते हुए खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पिं० और पीडब्लूडी विभाग को निर्देशित किया गया कि सहाक जल हेतु का कराये। बिजली ोिकर नीचे हो गया है उसको सड़क निर्माण एवं जल निकासी हेतु नाली का निर्माण सुनिश्चित करायें। बिजली विभाग को पत्र निर्गत करने हेतु तत्काल सही कराना सुनिश्चित करें। ग्राम वासियों को मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा सम्बोधित किया गया कि त्वच्छता प्रमुखता से अपनाते हुए कहीं भी ग्राम पंचायत या घर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए ग्राम वासियों को स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलवाया गया। शपथ में बताया गया कि न  ती में अपने धर में और न. ही अपने गांव में जल जमाव होने दे...

भूमि सुधार की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए चकबंदी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करे - डीडीसी

चित्र
गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र) ।चकबंदी कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक  डीएम कार्यालय में आयोजित किया गया  मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने पर जोर दिया गया। आज जिलाधिकारी कार्यालय में डीडीसी के अध्यक्षता में जनपद में चल रहे 59 गांवों की चकबंदी प्रक्रिया का समीक्षा किया गया। डीडीसी ने अपने अधीनस्थ  अधिकारियों से कहा कि चकबंदी प्रक्रिया में तेजी लाने, मुकदमों के शीघ्र निस्तारण, अवैध कब्जे हटाने और भू-माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चकबंदी कार्यों में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है, वहां कार्य को अनावश्यक रूप से लंबा न खींचा जाए अधिकारियों को निर्देशित किया कि चकमार्ग एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर भी सख्त कदम उठाने को कहा चकबंदी मुकदमों का शीघ्र निपटारा किया जाए और अधिकारियों को मेरिट के आधार पर जल्द फैसले लेने को कहा उन्होंने चेतावनी दी कि तारीख पर तारीख देकर अनावश्यक विलंब करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी ...

फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (चेहरा प्रमाणीकरण ) पूरा नहीं होने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर होगी कठोर कार्यवाही

चित्र
गोरखपुर(  दुर्गेश मिश्र) ।अनुपूरक पोषाहार वितरण के संदर्भ में सरकार द्वारा पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने के लिए बाल विकास विभाग द्वारा एक जुलाई से अनिवार्य ऑनलाइन सिस्टम से चेहरा प्रमाणीकरण लागू किया गया है.  लेकिन जुलाई महीने तक  यह प्रक्रिया शत प्रतिशत न हो पाने के कारण आंगनवाड़ियों के मानदेय रोकने हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारियों के स्तर से नोटिस भी दिया गया  जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्रा ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को समयबद्ध तरीके से चेहरा प्रमाणीकरण हेतु निर्देशित किया है, लेकिन कुछ विकास खंड में लाभार्थियों द्वारा भी चेहरा प्रमाणीकरण के प्रति रुचि नहीं दिखाई जा रही है साथ ही कुछ विकास खंड की कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ भी इस संदर्भ में लापरवाही दिखा रही हैं.  इस क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कम प्रगति वाले बाल विकास परियोजना अधिकारियों को समय-समय पर चेतावनी निर्गत किया गया है और मुख्य सेविकाओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.   समीक्षा में ये अवगत हुआ है कि कुछ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ बार बार कहने पर भी ...

गैर-राजग शासित राज्य जीएसटी में 'सशर्त' सुधार के लिए तैयार

चित्र
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (वार्ता) 'इंडिया' गठबंधन के दलों के शासन वाले राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में स्लैब की संख्या कम करने और आवश्यक वस्तुओं पर दरें कम करने का समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन उनकी कुछ शर्तें भी हैं। देश के आठ राज्यों कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में इस समय गैर-राजग दलों की सरकारें हैं। विपक्षी गठबंधन के मुख्य घटक कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इन राज्यों ने जीएसटी दर स्लैब की संख्या में कमी और आम उपभोग की वस्तुओं की दरों में कमी का समर्थन किया है।” श्री रमेश ने बताया कि इन राज्यों की कुछ शर्तें भी हैं। पहली शर्त यह है कि एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये जो यह सुनिश्चित करे कि दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। इसके अलावा, सभी राज्यों को पांच साल की अवधि के लिए मुआवजा दिया जाये क्योंकि दरों में कटौती से उनके राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना तय है। तीसरी शर्त शराब आदि जैसी प्रतिकूल प्रभाव वाली और विलासिता की वस्तुओं पर लगने वाले 40 प्रतिशत कर का पूरा हि...

ग्राहकों को वाहन उद्योग ने दिया भरोसा, ई20 ईंधन के इस्तेमाल से वारंटी पर असर नहीं

चित्र
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (वार्ता) वाहन उद्योग ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि ई20 (20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित) पेट्रोल के इस्तेमाल से वाहनों की वारंटी पर कोई असर नहीं होगा। देश के वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के कार्यकारी निदेशक प्रशांत के बनर्जी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ई20 ईंधन के इस्तेमाल से “वारंटी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं आयेगा। सभी वारंटी और बीमा का सम्मान किया जायेगा।” सियाम और भारतीय पेट्रोलियम उद्योग महांसघ (फिपी) के साथ भारतीय वाहन अनुसंधान संघ (एआरएआई) के साथ द्वारा आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में तीनों संगठनों के अलावा तेल विपणन कंपनियों और वाहन निर्माता कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इसका उद्देश्य ई20 ईंधन पर आम लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करना था। श्री बनर्जी ने कहा कि वाहनों के मैन्युअल में उस समय के उपलब्ध ईंधनों का जिक्र होता है। इसका मतलब यह नहीं कि किसी पुराने वाहन में ई20 के इस्तेमाल को डीलर या सर्विस सेंटर वारंटी का उल्लंघन करार दे सकता है। ई20 ईंधन को लेकर उच्चतम न्यायालय में दायर जनहित याचिका प...

आत्मनिर्भरता ही भारत की रक्षा और स्वाभिमान का आधार: राजनाथ

चित्र
गौतमबुद्धनगर, 30 अगस्त (वार्ता) बदलती युद्ध रणनीतियों में ड्रोन के प्रयोग को जरुरी बताते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि आत्मनिर्भरता ही भारत की रक्षा और स्वाभिमान का आधार है। श्री सिंह ने गौतमबुद्धनगर में रेफी एम फाइबर प्रा. लि. द्वारा निर्मित देश की सबसे बड़ी एयरो इंजन टेस्ट बेड का लोकार्पण कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने संस्थान के संस्थापकों विशाल मिश्र और विवेक मिश्रा की उपलब्धि को भारत की नई तकनीकी क्रांति का प्रतीक बताया और कहा कि आज के युवा केवल एक कंपनी नहीं बना रहे, बल्कि रक्षा क्षेत्र में एक नई सोच और दिशा गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6–6.5 वर्षों से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बावजूद उन्होंने इतनी कम उम्र के युवाओं को इतना बड़ा और इनोवेटिव एस्टेब्लिशमेंट खड़ा करते नहीं देखा। अब जब भारतीय ड्रोन उड़ेंगे तो उन्हें न अमेरिका और न चीन, कोई डिटेक्ट नहीं कर पायेगा। उन्होने कहा कि बदलती युद्ध रणनीतियों में ड्रोन का प्रयोग अनिवार्य हो गया है। रूस-यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ड्रोन रक्षा नीति का अहम हिस्सा हैं और भ...

शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली: योगी

चित्र
गौतमबुद्ध नगर, 30 अगस्त (वार्ता) रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई, एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र मजबूत होता है और यूपी रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह नोएडा को डिफेंस हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को नई ऊंचाई देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की बढ़ती हुई चुनौतियों को देखते हुए रक्षा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर का सामना करने के लिए अत्याधुनिक ड्रोन निर्माण के साथ एयरक्राफ्ट इंजन एंड डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी विकसित की गई है। पहले हमें दुनिया पर निर्भर रहना पड़ता था, डाटा कैप्चर कर दुश्मन हमें पंगु बनाने की कोशिश करता था। अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा “ 1947 से भारत विभिन्न युद्धों का सामना करत...

राजग गठबंधन के सभी दल पूरी तरह से एकजुट : अनुप्रिया

चित्र
प्रयागराज 30 अगस्त (वार्ता ) केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी दल मजबूती से एक साथ हैं। उन्होने कहा कि अपना दल एस उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ेगी। अपना दल एस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन यह कोशिश होगी कि संगठन मजबूत हो,अगर संगठन मजबूत होगा तो चुनाव परिणाम भी बेहतर आएंगे। उन्होने कहा कि राजग गठबंधन में हमारी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2027 को लेकर भी पार्टी की रणनीति संगठन को और मजबूती से तैयार करने की है। ताकि राजग का प्रदर्शन 2022 से भी बेहतर हो। केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव के पीडीए पर भी निशाना साधते हुये कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए झूठा है,,हमारी पार्टी तो पिछड़ों और वंचितों की बात करने वाली पार्टी है। एनडीए के जितने भी घटक साथी हैं, सब दबे कुचले लोगों की बात करते हैं। दबे कुचले और वंचित वर्ग के लोगों का पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है। यही कारण है कि पांच चुनाव लगातार हम एक साथ लड़े हैं, और पूरा वंचित...

यूपी के 750 इंजीनियरिंग कॉलेजों में इसरो के द्वारा तैयार मॉड्यूल को पढ़ेंगे छात्र

चित्र
लखनऊ 30 अगस्त ( वार्ता) उत्तर प्रदेश के 750 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले तकरीबन पांच लाख छात्र इसरो के द्वारा तैयार मॉड्यूल का अध्ययन करेंगे। माइनर कोर्स के रूप में शामिल इस मॉड्यूल को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय इस सत्र से लागू करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर विवि की तरफ से इसरो के साथ एक एमओयू भी किया जाएगा। माइनर कोर्स के रूप में शामिल इस मॉड्यूल को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के रिसोर्स पर्सन प्राविधिक विश्वविद्यालय के 750 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज के बैचलर आफ टेक्नोलॉजी के छात्रों को स्पेस टेक्नोलॉजी विषय पर एक 20 क्रेडिट का कोर्स पढ़ाएंगे। प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि शुभांशु शुक्ला का जब इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने का नाम फाइनल हुआ था, तभी हमने इस विषय को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर इसरो के कमर्शियल ऑर्गनाइजेशन के साथ एक एमओयू जल्द ही करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत इसरो का यह विभाग हमारे छात्रों के लिए 20 क्रेडिट का स्पेस टेक्नोलॉजी का एक माइनर कोर्स तैयार किया है। ...

शिक्षक दिवस पर योगी करेंगे उद्गम पोर्टल का शुभारंभ

चित्र
लखनऊ 30 अगस्त (वार्ता) बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के नवाचारों को मंच देने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की तरफ से तैयार उद्गम पोर्टल का शुभारंभ शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस पोर्टल पर शिक्षकों के नवाचारों को अपलोड किया जाएगा। जिससे अन्य शिक्षक अपलोड नवाचारों से प्रेरित हो सकें। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि शिक्षक दिवस पर सीएम पोर्टल व किताब का उद्घाटन करेंगे। इससे नवाचारों के प्रति शिक्षक प्रेरित हो सकेंगे। पोर्टल बनने से शिक्षकों के नवाचार ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इसे कोई भी कहीं से भी देख सकेगा। उन्होंने बताया कि आगे चलकर और शिक्षकों से उनके नवाचार के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसमें से अच्छे नवाचारों को ऑनलाइन किया जाएगा। इस कवायद से शिक्षकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और पढ़ाई में नए नवाचारों को प्रोत्साहन मिलेगा। पहले चरण में दस नवाचारों को ऑनलाइन किया जा रहा है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि काफी सँख्या में युवा शिक्षक विद्यालयों में पठन-पाठन को लेकर नित नए प्रयोग कर रह...

त्योहारों में 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलायेगा पूर्वोत्तर रेलवे

चित्र
गोरखपुर, 30 अगस्त (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिये 21 सितंबर से 30 नवम्बर के बीच 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है जिनके जरिये 2024 अतिरिक्त फेरे लगाये जायेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हजारों विशेष ट्रेनो के संचालन का फैसला लिया है। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12000 से अधिक ट्रेन सेवाओं के संचालन की योजना बनाई जा चुकी है। जिन ट्रेन के संचालन की योजना बन चुकी है उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी किया जाना शुरु हो चुका है। 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है जिनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरे सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल द्वारा यह निर्णय त्योहारों के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने और उन्हें अपने प्रियजनों के साथ उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। विशेष रूप से उत्तर भारत, पू...

थारू जनजाति के सशक्तिकरण पर योगी सरकार का फोकस

चित्र
लखनऊ, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की थारू जनजाति के सशक्तिकरण और उनकी आजीविका सुधार के लिए ठोस कदम उठा रही है। सरकार का फोकस यह सुनिश्चित करना है कि वनवासी और विशेष जनजातियां मुख्यधारा से जुड़कर न केवल सामाजिक रूप से सशक्त हों बल्कि आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बन सकें। इसी दिशा में प्रदेश के तीन जिलों में थारू जनजाति के कुल 371 समूह गठित किए गए हैं। यही नहीं, प्रदेश सरकार ने इन समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विशेष योजना बनाई है। प्रत्येक समूह को 30 हजार रुपए का रिवॉल्विंग फंड और 1.5 लाख रुपए का कम्युनिटी इंवेस्टमेंट फंड (सीआईएफ) दिया गया है। इस वित्तीय सहयोग से समूहों को आत्मनिर्भर बनाने, छोटे उद्योगों की शुरुआत करने और आजीविका सुधार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। थारू समुदाय की पारंपरिक कला और हस्तशिल्प को राष्ट्रीय एवं वैश्विक मंच देने के लिए लखीमपुर खीरी के पलिया ब्लॉक में थारू हस्तशिल्प कंपनी की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य थारू शिल्पकारों की पारंपरिक कला को संगठित करना, उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराना और उत्पादों को ब्रांडिंग व मार्केटिंग के जरिए...

योगी ने गाजीपुर में हवाई सर्वे कर परखे बाढ़ के हालात

चित्र
गाजीपुर, 30 अगस्त (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी प्रवास के बाद गाजीपुर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत जिला एवं मंडल स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशासनिक अमला सतत निगरानी में रहे, शरणालयों में रहने वाले लोगों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और आपदा की इस घड़ी में किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। योगी ने मवेशियों के चारे, पीने के पानी की शुद्धता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही उन्होंने बाढ़ग्रस्त गांवों में दवाओं, एंटी स्नेक वैनम और एंटी रैबिज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्यों को और तेज़ करने तथा बाढ़ पीड़ितों को तुर...

चीन से सतर्क रहने की जरुरतर : अखिलेश

चित्र
लखनऊ 30 अगस्त (वार्ता) अमेरिका की टैरिफ नीति के बाद भारत की चीन के साथ बढ़ती नजदीकी पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सलाह दी है कि चीन से केंद्र की भाजपा सरकार को 24 घण्टे सतर्क रहने की जरूरत है। द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उन्होने कहा “ जापान से संबंध बनाएं और वहाँ जा रहे हैं तो क्योटो भी होकर आएं। लेकिन जो चीन हमारे देश की भूमि और बाज़ार हड़प रहा है, उससे चौबीसों घंटे सतर्क रहें। विदेश नीति वैश्विक शांति और वैकासिक साझेदारी को बढ़ावा दे तो अच्छा है, टकराहट को नहीं। कोई भी वैदेशिक समझौता देश की सुरक्षा और समृद्धि से समझौता नहीं होना चाहिए।” गौरतलब है कि जापान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के पीएम शिगेरु इशिबा के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 13 अहम समझौते किये हैं। इनमें दोनों देशों ने रक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद से जंग, एआई, सेमी कंडक्टर समेत प्रौद्योगिकी के क्षेत...

‘इस्तेमाली’ पार्टी है भाजपा, किसी की सगी नहीं हो सकती: अखिलेश

चित्र
लखनऊ 30 अगस्त (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘इस्तेमाली’ पार्टी की संज्ञा देते हुये आरोप लगाया कि सांप्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाने वाली भाजपा किसी की सगी नहीं है। श्री यादव ने शनिवार को एक्स पर खाद की लाइन में लगे लोगों का वीडियो साझा करते हुये लिखा “ ये वीडियो भाजपा के उन कार्यकर्ताओं और समर्थकों को देखकर अपने ऊपर शर्मिंदा होना चाहिए, जो भाजपा राज में ‘अमृतकाल’ की बात कर रहे हैं। दरअसल भाजपा अपने भोले भाले समर्थकों के भोलेपन का भी दुरुपयोग, अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए, दुष्प्रचार के लिए करती है। ” उन्होने कहा “ वो पढ़े-लिखे लोग भी एक बार दिल पर हाथ रखकर सोचें कि साम्प्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाकर भाजपा और उनके संगी-साथियों ने किस तरह उनके ज्ञान और विवेक को बंधक बना लिया है। भाजपा ऐसे लोगों को भी अपने झूठ के प्रचार की खेती में, नफ़रती व्हाट्सएप मैसेज और मिथ्या-संदेशों को आगे बढ़ाने के लिए खाद की तरह इस्तेमाल करती है।” सपा अध्यक्ष ने कहा “ सबसे पहले तो भाजपाई ही ये याद रखें कि ‘भाजपा किसी की सगी नहीं है’ और भाजपा ‘इस्तेमाल...

योगी ने काशी में पहली बार किया जनता दर्शन

चित्र
वाराणसी, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने काशी दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह सर्किट हाउस में जनता दर्शन किया। लखनऊ और गोरखपुर के बाद वाराणसी में मुख्यमंत्री का यह पहला जनता दर्शन कार्यक्रम था।इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की शिक्षिकाओं ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। शिक्षिकाओं ने बताया कि पांच जून को बिना किसी पूर्व सूचना के 15 कर्मचारियों और 16 शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया गया। उन्होंने कहा, “ हमने कई बार जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज मुख्यमंत्री जी ने हमारी बात सुनी और जांच के आदेश दिए हैं।” उन्होंने काशी में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन को एक सार्थक पहल बताया।

उत्तर प्रदेश में नेपाल से सटे जिलों में तैनात होंगे हाई टेक्नॉलजी ड्रोन

चित्र
लखनऊ, 30 अगस्त (वार्ता) नेपाल के पास सीमा पार गतिविधियों और विभिन्न चरमपंथी समूहों के खतरों के बीच सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय एजेंसियों को निगरानी बढ़ाने और नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में उन्नत ड्रोन और ड्रोन-रोधी तकनीकें तैनात करने का निर्देश दिया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीआईजी मुन्ना सिंह ने बताया कि, "उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा से लगे सात जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। इसका उद्देश्य एक मज़बूत निगरानी प्रणाली बनाना है जो घुसपैठियों या अवैध गतिविधियों का पता लगा सके।" श्री सिंह ने कहा कि ड्रोन और ड्रोन-रोधी तकनीक की शुरुआती तैनाती रक्सौल, सोनौली और अन्य उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शुरू होगी। इसको लेकर बलरामपुर में एक उच्च-स्तरीय क्षेत्र समन्वय बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस, सीमा शुल्क, एनसीबी, डीआरआई और खुफिया शाखाओं जैसी विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल थे। इसमें अंत...

बैंकाक में आयोजित पाटा ट्रैवल मार्ट 2025 में उत्तर प्रदेश ने छोड़ी गहरी छाप

चित्र
लखनऊ, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक बैंकॉक में आयोजित हुए 47वें पाटा ट्रैवल मार्ट 2025 में बौद्ध पर्यटन के एक प्रमुख स्थान के रूप में अपनी पहचान बनाकर एक मजबूत छाप छोड़ी है। यह जानकारी विभाग के अधिकारियों ने दी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पवेलियन में पारंपरिक डिज़ाइन और आधुनिक प्रदर्शनियों का संयोजन किया गया जिसने आगंतुकों और पर्यटन पेशेवरों दोनों का ध्यान आकर्षित किया। राज्य के पर्यटन विभाग ने "उत्तर प्रदेश में अपनी बोधि यात्रा शुरू करें", सारनाथ, कुशीनगर और श्रावस्ती सहित छह प्रमुख बौद्ध स्थलों पर केंद्रित थी। उत्तर प्रदेश के पवेलियन में पारंपरिक डिज़ाइन और आधुनिक प्रदर्शनियों का संयोजन किया गया, जिसने आगंतुकों और पर्यटन पेशेवरों, दोनों का ध्यान आकर्षित किया। उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक सह-आयोजक इस कार्यक्रम में शामिल हुए और साझेदारी बनाने तथा निवेश के अवसरों की तलाश के लिए व्यावसायिक बैठकों में भाग लिया। थाईलैंड में भारत के राजदूत नागेश सिंह ने उत्तर प्रदेश पवेलियन का उद्घाटन किया था जो जल्द ही इस कार्यक्रम का एक लोकप्रिय आकर्षण बन गय...

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण के लिए सीएमओ ने तय की जवाबदेही

चित्र
गोरखपुर। जिले में पिछले दिनों हुई जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों की बिंदुवार अनुपालना होगी। इसके लिए सीएमओ डॉ राजेश झा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले के सभी ब्लॉकों के अधिकारियों से वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों की जवाबदेही भी तय कर दी। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला स्तरीय एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी और अन्य अधिकारी ब्लॉक स्तरीय नियमित टीकाकरण की बैठकों को खुद जाकर देखेंगे। साथ ही क्षेत्र में जाकर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की मॉनीटरिंग भी करेंगे। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से भी बैठक कर कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। सीएमओ ने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि एएनएम द्वारा तैयार किया जाने वाला ड्यू लिस्ट सही बने। जहां पर नियमित टीकाकरण के सत्र लगने हैं वहां लाभार्थी समूह को पहले से ही सूचना दी जाए। टीकाकरण अधिकारी (आईओ) समय से टीकों का वितरण कर दें और कोल्ड चेन सहित अन्य तकनीक...

दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए हरसंभव सहयोग देगी सरकार : योगी

चित्र
वाराणसी, 29 अगस्त (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण में हरसंभव सहयोग देगी। मुख्यमंत्री आज यहां संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्थित राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के अंतर्गत चल रहे संरक्षण कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यह उनका विश्वविद्यालय परिसर में तीसरा आगमन था। विश्वविद्यालय परिवार ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक स्वागत विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और स्वस्तिवाचन के बीच किया। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा, कुलसचिव राकेश कुमार और वित्त अधिकारी सहित आचार्यों ने उनका अभिनंदन किया। योगी ने दुर्लभ पांडुलिपियों एवं उनके संरक्षण कार्यों की प्रगति का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और कार्यों की गति और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की धरोहर इन पांडुलिपियों का संरक्षण एक सराहनीय कार्य है और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को संरक्षित करना आने वाली पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण दायित्व है। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के विस...