वैज्ञानिक जिज्ञासा को पोषित करने और युवा मस्तिष्कों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है भारत: मोदी

नयी दिल्ली 12 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की वैज्ञानिक जिज्ञासा को पोषित करने और युवा मस्तिष्कों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए दुनिया भर के युवा मस्तिष्कों को भारत में अध्ययन, शोध और सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया है। श्री मोदी ने मंगलवार को यहां एक वीडियो संदेश के माध्यम से खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड को संबोधित करते हुए कहा कि अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं में एक करोड़ से ज़्यादा छात्र प्रायोगिक प्रयोगों के ज़रिए ‘स्टेम’ यानी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित की अवधारणाओं को समझ रहे हैं, जिससे सीखने और नवाचार की संस्कृति का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान तक पहुँच को और अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ योजना शुरू की गई है। यह लाखों छात्रों और शोधकर्ताओं को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं तक मुफ़्त पहुँच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि ‘स्टेम’ क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी के मामले में भारत एक अग्रणी देश है। विभिन्न पहलों के तहत अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र में अरबों डॉलर...