संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वैज्ञानिक जिज्ञासा को पोषित करने और युवा मस्तिष्कों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है भारत: मोदी

चित्र
नयी दिल्ली 12 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की वैज्ञानिक जिज्ञासा को पोषित करने और युवा मस्तिष्कों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए दुनिया भर के युवा मस्तिष्कों को भारत में अध्ययन, शोध और सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया है। श्री मोदी ने मंगलवार को यहां एक वीडियो संदेश के माध्यम से खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड को संबोधित करते हुए कहा कि अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं में एक करोड़ से ज़्यादा छात्र प्रायोगिक प्रयोगों के ज़रिए ‘स्टेम’ यानी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित की अवधारणाओं को समझ रहे हैं, जिससे सीखने और नवाचार की संस्कृति का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान तक पहुँच को और अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ योजना शुरू की गई है। यह लाखों छात्रों और शोधकर्ताओं को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं तक मुफ़्त पहुँच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि ‘स्टेम’ क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी के मामले में भारत एक अग्रणी देश है। विभिन्न पहलों के तहत अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र में अरबों डॉलर...

एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन मालिकों को सुप्रीम राहत

चित्र
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन मालिकों को राहत देते हुए उनके खिलाफ फिलहाल कोई दंडात्मक कार्रवाई करने पर मंगलवार को रोक लगा दी। मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन तथा न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया की पीठ ने पर्यावरण से संबंधित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया। पीठ ने शीर्ष अदालत की ओर से इस संबंध में 2018 में पारित आदेश की समीक्षा करने की मांग को लेकर दिल्ली सरकार की याचिका पर नोटिस जारी दिया। सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी।

कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर संत समाज नाराज

चित्र
वाराणसी, 12 अगस्त (वार्ता) अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कांग्रेस द्वारा कथित वोट चोरी के आरोप पर कड़ा ऐतराज जताया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा कर वाराणसी के रामजनकी मंदिर के संस्थापक स्वामी रामकमल दास के नाम के साथ 50 बेटों का जिक्र किया है। स्वामी जीेतेद्रानंद ने कहा कि कांग्रेस का यह आरोप सनातन हिंदू धर्म और हिंदू धर्माचार्यों को बदनाम करने की साजिश है। इस तरह के सुनियोजित प्रयासों के खिलाफ अखिल भारतीय संत समिति मुकदमा दर्ज कराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुरुकुल के छात्रों, ब्रह्मचारियों या संत परंपरा के लोगों के आधार कार्ड और वोटर आईडी में पिता के स्थान पर उनके गुरु का नाम दर्ज होता है। यह सनातन परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस परंपरा को समझे बिना कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाकर सनातन परंपरा और हिंदू धर्माचार्यों को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि नागा सन्यासियों के भी पिता के स्थान पर गुरु का नाम ही दर्ज होता है।

लखनऊ मेट्रो का अगला चरण 11.16 किमी होगा लंबा,12 मेट्रो स्टेशन बनेंगे

चित्र
लखनऊ 12 अगस्त (वार्ता) लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के अगले चरण का निर्माण कार्य जल्द शुरु होने की संभावना है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11.165 किमी लंबे चरण 1बी को मंजूरी प्रदान कर दी है। पांच हजार 801 करोड़ रुपये लागत वाली यह परियोजना पुराने लखनऊ के कई हिस्सों को 12 मेट्रो स्टेशन के जरिये कवर करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना का कॉरिडोर 11.165 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्‍टेशन होंगे। चरण-1बी के चालू होने पर लखनऊ शहर में 34 किलोमीटर का मेट्रो रेल नेटवर्क संचा‍लित होगा। इससे शहर के सबसे पुराने और सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन में महत्‍वपूर्ण सुधार होगा जिसमें अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेयगंज और चौक जैसे भीड़भाड़ वाले व्यावसायिक केंद्र शामिल है। इसके अलावा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (मेडिकल कॉलेज),बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल-भुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाज़ा की सैर करना भी आसान हो जायेगा। मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्...

श्री काशी विश्वनाथ धाम को प्लास्टिक मुक्त घोषित करने के समर्थन में दुकानदार भी आए साथ

चित्र
वाराणसी, 12 अगस्त (वार्ता) श्री काशी विश्वनाथ धाम को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित किया गया है। मंगलवार को परिसर के बाहर स्थित कई माला, फूल और प्रसाद के दुकानदारों ने इस पहल का स्वागत करते हुए दर्शनार्थियों को बांस की टोकरियों और स्टील के लोटों में माला, फूल, दूध और जल देना शुरू कर दिया है। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को मंदिर परिसर के अंदर अधिकारियों द्वारा बांस की टोकरियां और स्टील के लोटों का वितरण किया गया था। परिसर के बाहर के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से प्लास्टिक की टोकरियां, गिलास और लोटे हटाकर बांस की टोकरियों और स्टील के लोटों का उपयोग शुरू कर दिया है। विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के सामने पप्पू की माला-फूल की दुकान है। पप्पू ने बताया कि मंदिर न्यास द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ हम सभी दुकानदारों ने निर्णय लिया है कि हम भी इस पुण्य कार्य के भागी बनेंगे।” बांस फाटक से मणिकर्णिका द्वार तक 30 से 35 दुकानदारों ने प्लास्टिक सामग्री हटा दी है। अब बांस की टोकरियों और कागज के डिब्बों में प्रसाद...

यूपी में 67.50 लाख बुजुर्गों को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ

चित्र
लखनऊ, 12 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 67.50 लाख पात्र बुजुर्गों तक पेंशन की राशि पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे पहले बीते वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में ही योगी सरकार ने अपने लक्ष्य के अनुरूप 56 लाख गरीब बुजुर्गों के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन की राशि देकर उनका आर्थिक सहायता कर चुकी है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वर्ष 2025-26 में वृद्धावस्था पेंशन योजना में पेंशनरों का लक्ष्य 61 लाख निर्धारित किया था, जिसे पहले ही वित्तीय वर्ष में प्राप्त कर आगे का नया लक्ष्य तय किया है। इस महत्वपूर्ण फैसले से सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है। साथ ही सिंगल नोडल एकाउंट प्रणाली ने पेंशन की प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया है, जहां पेंशन सीधे आधार-लिंक्ड खातों में जाती है, बिना किसी मध्यस्थ के। इससे सरकारी धन का सदुपयोग सुनिश्चित होता है और लाभार्थी बिना देरी के लाभ पाते हैं। एसएनए प्रणाली का इस्तेमाल न केवल वितरण को तेज करता है, बल्कि ऑडिट और ट्रैक...

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों में तेजी लाए - डीएम

चित्र
गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)।आज जिलाधिकारी अपने कार्यालय में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों (जेई) के साथ बैठक की। बैठक में, डीएम ने पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के जेई को सख्त  लहजे में निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों में तेजी लाए  गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने और समय सीमा का पालन कर  नाला निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाए ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और नए ट्रांसफार्मर खराब ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदला जाए बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली बढ़ाया जाए उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, डीएम ने जेई को अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर समन्वय और सहयोग के साथ काम करने के निर्देश दिए।  उन्होंने विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की सख्त चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि...

लापरवाही, ढिलाई अथवा जवाबदेही से बचने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी - डीएम

चित्र
गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र )।जिलाधिकारी दीपक मीणा पर्यटन भवन कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर ई ऑफिस फाइलों का निस्तारण करने का दिया निर्देश अधिकारियों और कर्मचारीयों को स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्य प्रणाली में अनुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक हैं उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि, “हर अधिकारी कर्मचारी को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, समयबद्धता और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण से करना होगा।”उन्होंने खास तौर पर आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर शिकायत एक नागरिक की अपेक्षा और विश्वास का प्रतीक होती है, इसलिए इसे गंभीरता से लेना अत्यंत आवश्यक है।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालयों के पटल  प्रभारियों से कहा कि समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने और विभागीय कार्यों की नियमित समीक्षा करने पर बल दिया। उन्होंने चेताया कि किसी भी स्...

इकतीस अगस्त तक चलेगा स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान

चित्र
गोरखपुर। जिले में इकतीस अगस्त तक स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से मंगलवार को इस अभियान का उद्घाटन किया। अभियान के दौरान जिले के सभी स्कूलों में कक्षा पांचवीं और दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी दस और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के विद्यार्थियों को टीडी सोलह वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण बारह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से रक्षा करता है। इन बीमारियों में डिप्थीरिया (गलघोटू) और टिटनेस भी शामिल हैं। डिप्थीरिया (गलाघोंटू) बीमारी अब अपेक्षाकृत बड़े बच्चों में अधिक हो रही है, इसी वजह से कक्षा पांचवीं और दसवीं में पढ़ने वाले बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। उद्घाटन स्थल पर सत्र के दौरान 145 विद्यार्थियों की टीकाकरण किया गया। सीएमओ डॉ झा ने बताया कि टीकाकरण के बाद कुछ बच्चों में बुखार और इंजेक्शन वाली जगह पर लालिमा या सूजन की दिक्कत हो सकत...

नई औद्योगिक आस्थान प्रबंधन नीति का विस्तृत ड्राफ्ट जारी

चित्र
लखनऊ, 12 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देने के लिए “सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम औद्योगिक आस्थान प्रबंधन नीति” को हरी झंडी दे दी है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस नीति का मुख्य उद्देश्य 2027 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की दिशा में उद्योगों को आसान और पारदर्शी भूमि आवंटन, आधुनिक सुविधाओं और बेहतर प्रबंधन के जरिये बढ़ावा देना है। जनसंख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था में दूसरे स्थान पर है। अब सरकार का फोकस है कि चतुर्मुखी औद्योगिक विकास के लिए निवेशकों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और पारदर्शी प्रक्रियाएं उपलब्ध कराई जाएं। सरकार का लक्ष्य है कि इस नीति के माध्यम से प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाये। उन्होने बताया कि नई नीति के तहत औद्योगिक आस्थानों में उपलब्ध भूमि, शेड और भूखंडों का आवंटन लीज/रेंट पर नीलामी या ई-ऑक्शन के जरिए किया जाएगा। लीज/रेंट की अवधि आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग द्वारा तय की जाएगी, जबकि नीलामी पोर्टल का चयन भी आयुक्त एवं निद...

फतेहपुर मामले में सरकार सख्त कदम उठाये: मायावती

चित्र
लखनऊ 12 अगस्त (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि फतेहपुर में मकबरा विवाद पर सरकार सख्त कदम उठाये जिससे सांप्रदायिक सदभाव खराब न हो सके। सुश्री मायावती ने एक्स पर लिखा “ यू.पी. के ज़िला फतेहपुर में मक़बरा व मन्दिर होने को लेकर चल रहे विवाद/बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी क़दम नहीं उठाने देना चाहिये जिससे वहाँ साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाये तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े। सरकार इस मामले को ज़रूर गम्भीरता से ले तथा ज़रूरत पड़ने पर सख़्त क़दम भी उठाये।” गौरतलब है कि फतेहपुर जिले के आबू नगर में सोमवार को धार्मिक स्थल पर दावे को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गये थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये हिंसा फैलाने के आरोप में दस नामजद समेत 160 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सैफ़ई की तरह करेंगे मुख्यमंत्री के गांव का विकास: शिवपाल

चित्र
लखनऊ, 12 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुये कहा कि सैफई का जैसे हमने विकास किया है। आने वाले दिनों में वैसे ही योगी के गांव का विकास करेंगे। उन्होंने कहा “ योगी अपने गांव की तुलना हमारे गांव से न करे। हमने अपने गांव का विकास किया है। सैफई परिवार पूरे देश में विख्यात है। सैफई का नाम नेताजी और अखिलेश जी की वजह से हुआ है। 2012 से से 2017 हमारी सरकार थी। जिस तरह से विकास कराया है। पूरे प्रदेश में सत्ता में आने के बाद इनके गांव मोहल्ले का विकास हमे ही करना है।” शिवपाल ने कहा कि भाजपा के लोगों को अपने पूर्वजों से सीखना चाहिए। ये लोग करेंगे तो कुछ नहीं ये अपने पूर्वजों से सीख लेकर वर्तमान अच्छा कर लें। वर्तमान अच्छा होगा तो भविष्य अच्छा होगा।

हर रोज हो रहे 50 लाख से ज्यादा आधार फेस ऑथेन्टिकेशन

चित्र
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) आधार डाटाबेस से फेस ऑथिन्टिकेशन ट्रांजेक्शन की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और छह महीने में 100 करोड़ बार लोगों ने ऐसे ट्रांजेक्शन किये जो रोजाना 50 लाख से भी अधिक का औसत है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 10 अगस्त 2025 को आधार फेस ऑथेन्टिकेशन का 200 करोड़वाँ ट्रांजेक्शन हुआ। इससे पहले जनवरी में 100 करोड़वाँ ट्रांजेक्शन हुआ था। वहीं, 50 करोड़ से 100 करोड़ के आँकड़े पर पहुँचने में पाँच महीने का समय लगा था। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश कुमार ने कहा कि इतने कम समय में 100 करोड़ से 200 करोड़ आधार फेस ऑथेन्टिकेशन ट्रांजेक्शन तक पहुँचना दिखाता है कि देश के नागरिकों और सेवा प्रदाताओं दोनों को विश्वास है कि आधार सुरक्षित, समावेशी और नवाचारी सत्यापन पारिस्थितिकी है। इससे यह बात भी स्पष्ट होती है कि देश डिजिटल माहौल के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि गाँवों से मेट्रो शहरों तक यूआईडीएआई सरकारों, बैंकों और सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर आधार फेस ऑथेन्टिकेशन को बड़े पैमाने पर सफल बनाने की दिश...

घर बैठे मतदान ..

चित्र
  घर बैठे मतदान ..एक व्यंगात्मक कविता सुनो युवाओं, निर्माताओं , कर्णधारों देश के  न जाते मतदान केंद्र पर,  पर उम्मीदें  देश से ?? शासन और सुशासन चाहिए लेकिन फ़र्ज़ नहीं करना  सुनलो,कर्तव्यों की डोली  पहले  पड़ता  है  चढ़ना सहज सदा वातानुकूलित ,कमरों में चर्चाएं करना  जाति,धर्म,आरक्षण,शोषण पर केवल रचनाएं गढ़ना  भाषणबाजी, छींटाकशी, दोषारोपण जितना  करलो बिन आहुति संवरे कैसे सपने ,तनिक मनन भी करलो सैर-सपाटा, प्रेमोत्सव दिन ,सब कुछ बड़ा लुभाता है  पंचवर्षीय मतदान महोत्सव, फिर क्यों नही सुहाता है  युवावर्ग की दशा और, नक्षत्र बदलना चाहो तुम  मत देने में उदासीनता, आख़िर क्यों अपनाओ तुम  देश निहारे  तुम्हें  युवाओं , आलस त्यागो ,वोट दो कर मतदान कुशल प्रतिनिधि को, संसद में तुम पहुंचा दो  प्रजातंत्र में अंगद जैसे ,पांव जमाने पड़ते हैं  अपने अधिकारों खा़तिर, कर्तव्य निभाने पड़ते हैं  अभिलाषाओं का मंदिर ,अयोग्य हाथों में सौंपें क्यों ? बांध टकटकी  शून्य क्षितिज पर उदासीन से ताके क्यों ? जो क...

ओप्पो ने पेश किया बिल्ट-इन कूलिंग फैन वाला स्मार्टफोन

चित्र
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) ओप्पो इंडिया ने सोमवार को देश में ओप्पो के13 टर्बो सीरीज 5जी के दो स्मार्टफोन पेश किये। कंपनी ने एक कार्यक्रम में ओप्पो के13 टर्बो 5जी और ओप्पो के13 टर्बो 5जी बाजार में उतारे। खास बात यह है कि इन स्मार्टफोन में बिल्ट-इन कूलिंग फैन है। इसमें आधुनिक एक्टिव और पैसिव थर्मल डिजाइन, 7,000 एमएएच की बैटरी और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ ई-स्पोर्ट्स लेवल की फ्लैट स्क्रीन है। इस युवा वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। के13 टर्बो 5जी के आठ जीबी रैम तथा 128 जीबी मुख्य मेमोरी वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये और आठ जीबी रैम तथा 256 जीबी मुख्य मेमोरी वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। के13 टर्बो प्रो 5जी के आठ जीबी रैम और 256 जीबी मुख्य मेमोरी वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मुख्य मेमोरी वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। इनकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गयी है। के13 टर्बो प्रो 5जी की बिक्री 15 अगस्त से और के13 टर्बो 5जी की बिक्री18 अगस्त से शुरू होगी।

करगिल इलाके की खुबानी का पहली बार खाड़ी देशों को निर्यात

चित्र
नयी दिल्ली 11 अगस्त (वार्ता) केंद्र शासित लद्दाख प्रदेश के करगिल इलाके की स्वादिष्ट खुबानी का पहली बार सऊदी अरब, कुवैत और कतर में निर्यात शुरू किया गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “खाड़ी क्षेत्र को लद्दाख की खुमानी का निर्यात वाणिज्य मंत्रालय की ‘एक जिला-एक उत्पाद’ और ‘लोकल से अंतरराष्ट्र” स्तर पर विस्तार की पहल के तहत किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम एशियाई देशों को 1.5 टन खुबानी का सफलतापूर्वक निर्यात, भारतीय फलों की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय मांग का प्रमाण है। यह कदम किसान कल्याण के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विमल कुमार यादव मंगलवार को लेंगे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ

चित्र
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) दिल्ली उच्च न्यायालय में मंगलवार को विमल कुमार यादव न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। उच्च न्यायालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक श्री यादव करीब 10.00 बजे दिल्ली उच्च न्यायालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पिछले सप्ताह न्यायिक अधिकारी श्री यादव को पदोन्नत कर दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्ति किया था। केंद्रीय विधि एवं मंत्रालय ने गत आठ अगस्त को उनकी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी की थी। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 28 जुलाई को श्री यादव को न्यायिक अधिकारी से पदोन्नति कर न्यायाधीश बनने की सिफारिश की थी।

पूर्वोत्तर रेलवे के 114 रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग

चित्र
गाेरखपुर, 11 अगस्त (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे ने आधुनिकीकरण के क्रम में अब तक 114 रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित की है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि डिजिटलाइजेशन की दिशा में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग सिस्टम एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ट्रेन के संचालन को सुरक्षित और सुगम बनाती है। इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग मानवीय त्रुटि की सम्भावना को कम करता है, जिससे संरक्षा मे सुधार होता है, यह सिस्टम तेजी से कार्य करता है, जिसके फलस्वरूप ट्रेनों का आवागमन बेहतर होता है। इसका मेंटनेंस कम है, भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये इस सिस्टम को अपडेट करना आसान है तथा इसे कम स्थान पर स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के 114 स्टेशनों पर यह प्रणाली स्थापित हो चुकी है, जिसमें लखनऊ मंडल के 44, वाराणसी मंडल के 56 तथा इज्जतनगर मंडल के 14 स्टेशन सम्मिलित हैं। इन स्टेशनों पर रूट की सेटिंग माउस के एक क्लिक से सम्भव हुआ है।

यूपी में बाढ़ से 37 जिले प्रभावित

चित्र
लखनऊ, 11 अगस्त (वार्ता) पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश से उत्तर प्रदेश में करीब 37 जिले बाढ़ से प्रभावित हुये हैं। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 37 जिलों की 95 तहसीलें और 1,929 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन इलाकों में बाढ़ से छह लाख 95 हजार 362 लोग प्रभावित हैं, जिन्हें राहत सहायता प्रदान की गयी है। वहीं बाढ़ की वजह से 84 हजार 777 मवेशियों को सुरक्षा स्थान पर शिफ्ट किया गया है। उन्होने बताया कि बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 574 लोगाें के मकानों को क्षति पहुंची है, जिनमें से 472 लोगों को सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। वहीं प्रदेश में 65 हजार 202 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल बाढ़ की चपेट में आया है। इन प्रभावित क्षेत्रों में दो हजार 622 नावों और मोटरबोट्स की सहायता से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इन इलाकों में अब तक 86 हजार 455 खाद्यान्न पैकेट और आठ लाख 58 हजार 573 लंच पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। गोस्वामी ने बताया कि अब तक मवेशियों के लिए 12,382 कुंतल भूसा वितरित जा चुका है। इसके अलावा 6,20,704 क्लोरीन टेबलेट और 2,35,117 ...

उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 121 राजनैतिक दलों को कारण बताओ नोटिस

चित्र
लखनऊ 11 अगस्त,(वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्राविधानों के तहत पंजीकृत उत्तर प्रदेश के 121 पंजीकृत राजनैतिक दलों द्वारा वर्ष 2019 से 2024 के बीच किसी भी चुनाव में भाग न लेने वाले दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन राजनैतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि कारण बताओ नोटिस के सम्बंध में राजनीतिक दल के अध्यक्ष/महासचिव अपना प्रत्यावेदन, शपथ पत्र एवं सुसंगत अभिलेखों समेत 21 अगस्त तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं और सुनवाई के लिये दो और तीन सितंबर को चुनाव कार्यालय में उपस्थित हो कर व्यक्तिगत रूप से अपना पक्ष रख सकते हैं। श्री रिणवा ने कहा कि यदि दल की ओर से कारण बताओ नोटिस के सम्बन्ध में निर्धारित तिथि के भीतर प्रत्यावेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो यह माना जायेगा कि राजनैतिक दल को इस मामले में कुछ नहीं कहना है और संबंधित दल को राजनैतिक दलों की सूची से हटाये जाने के सम्बंध में संस्तुति प्रस्ताव निर...

नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे एक ही दिन दो घातक युद्धपोत

चित्र
नयी दिल्ली 11 अगस्त (वार्ता) नौसेना के लिए आगामी 26 अगस्त का दिन ऐतिहासिक रहेगा जब उसके बेड़े में एक साथ दो घातक और उन्नत युद्धपोत उदयगिरि (एफ 35) और हिमगिरि (एफ 34) शामिल होंगे। नौसेना के अनुसार यह पहला मौका होगा जब दो प्रमुख भारतीय शिपयार्डों के दो प्रमुख युद्धपोत को एक ही समय में विशाखापत्तनम में नौसेना में शामिल होंगे। यह अवसर भारत के तेजी से बढ़ते नौसैनिक आधुनिकीकरण और कई शिपयार्डों से युद्धपोतों का निर्माण करने की उसकी क्षमता को रेखांकित करता है। यह उपलब्धि रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल की सफलता को दर्शाती है। प्रोजेक्ट 17 ए स्टील्थ फ्रिगेट्स का दूसरा युद्धपोत उदयगिरि, मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है, जबकि हिमगिरि, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स कोलकाता द्वारा निर्मित पी 17 ए जहाजों में से पहला है। भारतीय नौसेना के लिए एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में उदयगिरि नौसेना के युद्धपोत डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा डिज़ाइन किया गया 100वाँ जहाज है। उदयगिरि और हिमगिरि पहले के डिज़ाइनों की तुलना में अगली पीढ़ीगत का प्रतिनिधित्व करते हैं। लगभ...

डीएम और एसपी ने बच्चों के साथ किया कृमि नाशक दवा का सेवन

चित्र
देवरिया, 11 अगस्त 2025। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को पीएमश्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, देवरिया में विशेष जागरूकता एवं दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने स्वयं एल्बेंडाजोल दवा का सेवन कर किया।          जिलाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वस्थ बच्चे ही देश का भविष्य हैं। केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों का स्वस्थ होना आवश्यक है। आजकल बच्चों का अधिक समय इंटरनेट पर बीतता है, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता है। मोबाइल और इंटरनेट का सीमित उपयोग करें, किताबें पढ़ने की आदत डालें, इनडोर-आउटडोर खेलों में भाग लें, घूमने जाएँ और संतुलित व पौष्टिक आहार लें।”           उन्होंने बताया कि जनपद में एक से 19 वर्ष की आयु के लगभग 15.3 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य है। यह दिवस वर्ष में दो बार — फरवरी और अगस्त — आयोजित होता है। जो बच्चे किसी कारणवश दवा नहीं ले पाए हैं, उन्हें 14...

‘‘कृमि संक्रमण से बचाव के लिए साल भर में दो बार दवा खाना जरूरी’’

चित्र
गोरखपुर। जिले भर में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) मनाया गया। इसके तहत एक से उन्नीस वर्ष तक के लाभार्थियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई गई। सीएमओ डॉ राजेश झा ने शहर के एडी गर्ल्स इंटर कॉलेज से अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने सामने छात्राओं को दवा का सेवन कराया। सीएमओ डॉ झा ने बताया कि पेट में कृमि संक्रमण को रोकने के लिए साल भर में छह-छह माह के अंतराल पर दो बार पेट से कीड़े निकालने की दवा खाना आवश्यक है ।  सीएमओ डॉ झा ने बताया कि जिले के करीब पंद्रह लाख लाभार्थियों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जो लाभार्थी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दवा का सेवन नहीं कर सके हैं उन्हें 14 अगस्त को माप अप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी। जिले के 2893 सरकारी स्कूलों, 3300 निजी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को पेट से कृमि निकालने की दवा खिलाई जानी है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने बताया कि स्वस्थ आदतों का विकास करके भी कृमि संक्रमण से बचा जा सकता है । शरीर में कृमि संक्रमण के कारण खून की कमी, कुपोषण, थकावट व बीमारी...

‘‘जन्म-मृत्यु की सूचना न देने वाले निजी अस्पतालों पर जुर्माने का प्रावधान’’

चित्र
गोरखपुर। प्रत्येक निजी अस्पताल के लिए अनिवार्य है कि वह जन्म मृत्यु के मामलों को इक्कीस दिनों के भीतर संबंधित नगर निगम या नगर निकाय को सूचित कर दे। ऐसा न करने वाले अस्पतालों पर जुर्माने का प्रावधान है। यह जानकारी उपनिदेशक और सहायक महारजिस्ट्रार डॉ गौरव पांडेय ने दी। उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण को लेकर नगर निगम, नगर पंचायत, पंचायती राज विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के अभिमुखीकरण कार्यशाला में प्रस्तुति तथा प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा और अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार की मौजूदगी में नगर निगम सभागार में सोमवार को किया गया। इस दौरान जन्म मृत्यु संबंधित सभी प्रावधानों, व्यावहारिक गैप्स और तकनीकि जानकारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उप निदेशक डॉ पांडेय ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का जन्म और मृत्यु पंजीकरण अनिवार्य है। इससे उस व्यक्ति और उसके परिजनों को तो लाभ होता ही है, सरकार को नीति निर्माण में भी मदद मिलती है। सरकारी अस्पतालों में जन्म और मृत्यु के मामलों में अस्पताल को स्वतः संज्ञान लेकर इक्कीस दिनों के भीतर ज...

स्कोडा ने कायलाक, कुशाक और स्लेविया का सीमित संस्करण पेश किया

चित्र
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को अपनी 25वीं वर्षगाँठ पर भारत में सबसे ज्यादा बिक्री वाले तीन मॉडलों के सीमित संस्करण पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि सीमित संस्करण में कुशाक, स्लेविया और कायलाक मॉडलों को और ज्यादा बेहतर डिजाइन तथा प्रीमियम फीचरों के साथ उतारा गया है। इन वाहनों पर 25वीं वर्षगाँठ का विशेष बैज भी होगा। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर आशीष गुप्ता ने कहा कि ये विशेष संस्करण कंपनी के प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुये पेश किये गये हैं। इनमें स्पोर्टी लुक और प्रीमियम फीचरों को जोड़ा गया है। सीमित संस्करण में तीनों कारों की 500-500 इकाइयाँ उपलब्ध होंगी। विशेष संस्करण में कुशाक की कीमत 16.39 लाख रुपये से 19.09 लाख रुपये, स्लेविया की 15.63 से 18.33 लाख रुपये और कायलाक की 11.25 से 12.89 लाख रुपये रखी गयी है।

आयकर रिटर्न भरने में मदद करेगा जियो फाइनेंस ऐप

चित्र
मुंबई, 11 अगस्त (वार्ता) जियो-फाइनेंस ऐप ने आम करदाताओं के लिए टैक्स प्लानिंग और आयकर रिटर्न भरने में सहायता के लिए एक नया मॉड्यूल लॉन्च किया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि यदि ग्राहक इसकी मदद से खुद आयकर रिटर्न भरता है तो उसे 24 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि विशेषज्ञ की सहायता से कर भरने के लिए 999 रुपये का शुल्क देना होगा। जियो-फाइनेंस ने यह नया फ़ीचर ‘टैक्सबडी’ के साथ साझेदारी में विकसित किया है जो ऑनलाइन कर रिटर्न दाखिल करने और सलाहकार सेवा के लिए जाना जाता है। इस मॉड्यूल में दो मुख्य फ़ीचर शामिल हैं - टैक्स प्लानर और आयकर रिटर्न दाखिल करना। आयकर रिटर्न भरने की सुविधा पुरानी और नई कर-व्यवस्थाओं के बीच भ्रम को दूर करने के लिए डिजाइन की गई है। यह ग्राहकों को 80सी और 80डी जैसी धाराओं के तहत कर का हिसाब-किताब करके और कर बचाने में मदद करती है। दूसरा फीचर है - टैक्स प्लानर, जो भविष्य की कर देनदारियों का अनुमान लगाने और उन्हें कम करने में मदद करता है। मॉड्यूल के तहत यूजर आयकर रिटर्न भरने के लिए, या तो स्वयं रिटर्न दाखिल करने या विशेषज्ञ-सहायता प्राप्त फाइलिंग का विकल्प चुन सकता है। जियो ...

बदलते भू-राजनैतिक माहौल में ईवी के साथ दूसरे विकल्पों पर देना होगा ध्यान : संजीव चोपड़ा

चित्र
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) केंद्र में खाद्य एवं जनवितरण प्रणाली विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि बदलती भू-राजनैतिक परिस्थितियों में हमें इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के साथ हाइब्रिड और फ्लेक्सी फ्यूल वाहनों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा यहाँ जैव-ईंधन दिवस पर यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में श्री चोपड़ा ने कहा कि मौजूदा भू-राजनैतिक परिस्थितियों में ईवी के लिए जरूरी आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है। निकेल, कोबाल्ट, लीथियम, सेमीकंडक्टर चिप - ये किसी भी ईवी के मूल आधार हैं। इनकी आपूर्ति श्रृंखला में बाधा के बाद हमें यह सोचना होगा कि हमारे पास क्या विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईवी को अब तक काफी प्रोत्साहन दिया है। फेम, उत्पादन आधारित प्रोत्सान और पीएम ई-ड्राइव जैसी योजनायें शुरू की गयी हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुई प्रगति के बाद सरकार के समक्ष विकल्प स्पष्ट हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सरकार उद्योग, ग्राहकों और पर्यावरण समेत सभी पक्षों को ध्यान में रखकर कोई फैसला करेगी। सचिव ने कहा कि जैव ईंधन के फीड स्टॉक के मामले में क...

बुसान एक्सपो से जनवरी तक 1000 कोरियाई पर्यटकों के आने की संभावना

चित्र
लखनऊ 11 अगस्त (वार्ता) दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक नगर बुसान के बेक्सको में 7 से 10 अगस्त तक आयोजित बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो 2025 में उत्तर प्रदेश पर्यटन ने अपने समृद्ध बौद्ध विरासत की झलक प्रस्तुत की। सम्मेलन में यूपी पर्यटन के पवेलियन ने आगंतुकों को भगवान बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों और बौद्ध सर्किट की विशेषताओं से रूबरू कराया। एक्सपो के दौरान हुई वार्ताओं के क्रम में अक्टूबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच उत्तर प्रदेश के बौद्ध सर्किट में 1000 से अधिक कोरियाई पर्यटकों के आने की संभावना है। बुसान में आयोजित एक्सपो में उत्तर प्रदेश पर्यटन पवेलियन का शुभारंभ भारतीय दूतावास की प्रथम सचिव एवं हेड ऑफ चांसरी अनन्या अग्रवाल (आईएफएस-2013) और उत्तर प्रदेश पर्यटन प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कोरियाई बौद्ध धर्म के सबसे सम्मानित भिक्षुओं में से एक सुबुल सुनीम की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने सारनाथ, कुशीनगर, कपिलवस्तु (पिपरहवा), संकिसा और श्रावस्ती जैसे प्रतिष्ठित बौद्ध स्थलों के संरक्षण और उन्नयन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। साथ ही, भारत आकर इन स्थलों की...

विधान परिषद में उठा वित्त विहीन शिक्षकों का मसला, न्यूनतम मानदेय की मांग

चित्र
लखनऊ 11 अगस्त (वार्ता) विधान परिषद के मानसून सत्र के पहले दिन शिक्षक नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश में वर्ष 1987 में इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम की धारा 7 क के अंतर्गत स्थापित होने वाले वित्त विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि सरकार को चाहिए कि वित्तविहीन शिक्षकों के लिए न्यूनतम मानदेय का निर्धारण किया जाए। जिससे इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको का जीविकोपार्जन हो सके। विधानपरिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि देकर उनका गौरव बढ़ाया। सरकार आउटसोर्सिंग कर्मियों को रख कर उन्हें मानदेय दे रही है। ऐसे में 38 वर्ष के व्यतीत होने के बावजूद वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को सरकार न्यूनतम मानदेय नही दे पा रही है। उन्होंने कहा कि 24 हजार विद्यालयों के शिक्षकों ने कौन से पाप किये हैं। ध्रुव कुमार त्रिपाठी का कहना था कि समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था इन शिक्षकों पर लागू न होने से कई परिवार भूख से अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। वहीं प्रदेश के शिक्षकों द्वारा इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अनुसार सेवा न...

गूगल मैप से हो रही घटनाओ को लेकर होगी चर्चा, बसपा ने उठाई मांग

चित्र
लखनऊ, 11 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधानसभा मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन हालांकि सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। इस बीच बीएसपी के विधायक ने कहा है कि गूगल मैप की वजह से हो रही दुर्घटनाओं का मामला मंगलवार को सदन में उठेगा। विधानसभा में बीएसपी के नेता और रसड़ा से विधायक उमा शंकर सिंह ने नियम 56 के तहत इस मामले पर सदन में चर्चा कराने की मांग की है। उमाशंकर सिंह ने बताया कि, गूगल मैप द्वारा पुल और मार्ग संबंधी जानकारी को समय से अपडेट नहीं कर रहा है। गूगल मैप पर विश्वास करके लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हाल ही में गूगल मैप की वजह से सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई हैं। इसके लिए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग को नियमित रूप से सड़क और पुल का सर्वे कर अपनी वेबसाइट पर अपडेट करनी चाहिए। प्रदेश सरकार को मैप माय इंडिया या ओला मैप जैसे स्थानीय मैपिंग समाधानों का इस्तेमाल करना चाहिए। उमाशंकर सिंह ने कहा कि गूगल को अपनी अद्यतन जानकारी को अपडेट करना चाहिए। इस महत्वपूर्ण प्रश्न पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग की है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश व...

निजी व सरकारी स्कूलों में प्रवेश की आयु को एक समान करने की मांग

चित्र
लखनऊ 11 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने निजी व सरकारी स्कूलों में प्रवेश की आयु का मसला उठाते हुए कहा कि निजी स्कूल तीन साल में प्रवेश ले रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ सरकारी विद्यालय पांच साल में बच्चों को प्रवेश दे रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को दो साल का समय अधिक लगता है और वो निजी स्कूल की तरफ बढ़ जाते हैं। ऐसे में सरकार से उनकी मांग है कि निजी व सरकारी स्कूलों के समय को एक किया जाए। विधान परिषद में स्कूलों के मर्जर को लेकर सवाल उठाते हुए लाल बिहारी यादव ने कहा कि शिक्षा समाज को आगे ले जाती है। जबकि भाजपा की सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को संविधान की समवर्ती सूची में इसलिए रखा गया क्योंकि इस पर सभी का समान अधिकार है। बच्चे 25 हो 50, विद्यालय बंद नही होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को व्यवसाय समझ कर बंद कर रही है। जबकि विद्यालय में यदि 5 भी बच्चे हैं तो उस पर सरकार को खर्च करना चाहिए। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में लागू एनसीईआरटी की पुस्तकों को लेकर कहा कि अनुदानित और सहायता प्राप्त विद्यालयों को तो किता...

नाकामियों को छिपाने के लिये भाजपा ने बुलाया एक दिन में 24 घंटे का सत्र: शिवपाल

चित्र
लखनऊ 11 अगस्त (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि नौ साल की नाकामियों को छिपाने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चार दिन के मानसूत्र सत्र के दौरान एक दिन 24 घंटे सदन चलाने का निर्णय लिया है। उन्होने पार्टी अध्यक्ष एवं सांसद भतीजे अखिलेश यादव की नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग जाते समय पुलिस बैरीकेडिंग फांदने के वीडियो को भी साझा करते हुये एक्स पर लिखा “ संघर्ष की पहचान-रुकना नहीं, टकराना है। जब हक़ की आवाज़ रोकने को बैरिकेड खड़े हों,तो समाजवादी पीछे नहीं हटते। बैरिकेड तोड़ते हैं, कूदते हैं, ललकारते हैं। आज अखिलेश यादव जी की छलांग सिर्फ़ लोहे पर नहीं थी,ये छलांग थी लोकतंत्र बचाने की कसम पर।” उत्तर प्रदेश विधानसभा के सोमवार को शुरु हुये मानसून सत्र की कार्यवाही के शुरु होने से ठीक पहले शिवपाल ने एक्स पर लिखा “ भाजपा सरकार अपनी नौ साल की नाकामियों को छुपाने के लिए चार दिन में ही एक दिन चौबिस घंटे का विधान सभा सत्र चलाना चाह रही है। भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है और अपनी नाकामियों, विफलता और विकास के झूठे एजेण्डों ...

सपा का लोकतंत्र में विश्वास दिखावा मात्र : योगी

चित्र
लखनऊ, 11 अगस्त (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साेमवार को विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये कहा कि सपा का लोकतंत्र में विश्वास केवल दिखावा है और इनसे सुरक्षा और विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। मानसून सत्र के पहले दिन सपा सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बाद सदन को संबोधित करते हुये योगी ने सपा के कार्यकाल में व्यापारियों पर हुए अत्याचार और गुंडा टैक्स की याद दिलाते हुये कहा कि सपा का लोकतंत्र में विश्वास केवल दिखावा है। उन्होंने संभल, बहराइच और गोरखपुर में सपा की नकारात्मक राजनीति पर भी सवाल उठाए। योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को एक वरिष्ठ नेता बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनके कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं। उन्होने कहा “ माता प्रसाद पांडेय जी, आप वरिष्ठ हैं। आपको अनावश्यक रूप से मोहरा बनाकर कुछ लोग आपके कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहे हैं। आपको ऐसा होने नहीं देना चाहिये।” उन्होंने गोरखपुर के विरासत कॉरिडोर के मुद्दे पर सपा की राजनीति को नकारात्मक और विकास विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर विरासत कॉरिडोर के सबसे पुर...

अयोध्या में अग्निवीर की भर्ती रैली में अंबेडकरनगर और महाराजगंज के अभ्यर्थियों का टेस्ट

चित्र
लखनऊ/अयोध्या, 11 अगस्त (वार्ता)सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी द्वारा अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में 11 अगस्त को आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर और महाराजगंज जिलों के अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इस रैली में कुल 1229 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 1075 अभ्यर्थी रैली में शामिल हुए। 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर और कुशीनगर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए रैली आयोजित की जाएगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को शारीरिक फिटनेस परीक्षण से गुजरना पड़ा, जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग-जैग संतुलन, डिच जंप और चिन-अप्स शामिल थे, जिसके बाद शारीरिक माप और दस्तावेज सत्यापन किया गया। अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी कि वे सतर्क रहें और दलालों के झांसे में न आयें। सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित

चित्र
वाराणसी, 11 अगस्त 2025 (वार्ता) श्री काशी विश्वनाथ धाम को सोमवार से पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित किया गया है। इस अवसर पर मंदिर न्यास के अधिकारियों, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, विशेष कार्याधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में धाम के समीप स्थित गेट नंबर 4 से ढुंढिराज गणेश एवं माता विशालाक्षी मंदिर क्षेत्र के सभी पुष्प-माला विक्रेताओं को “प्लास्टिक मुक्त धाम” अभियान के संबंध में पुनः जागरूक किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के साथ प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध है। प्लास्टिक की टोकरी, लोटा आदि सामग्री के साथ भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर न्यास पिछले एक माह से निरंतर अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्ति के प्रयास कर रहा है। सात अगस्त को “प्लास्टिक मुक्त धाम” पहल के अंतर्गत मंदिर न्यास, स्थानीय विधायक श्री डॉ नीलकंठ तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद सुश्री कनकलता तिवारी सहित अन्य सभासदों ने मंदिर परिसर के दुकानदारों को पारंपरिक एवं पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उपयोग के लिए प्रेरित किया था। इस अ...

मायावती को उम्मीद यूपी विधानसभा में जनहित के मुद्दों पर होगी सार्थक बहस

चित्र
लखनऊ 11 अगस्त (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सोमवार से शुरु हुये मानसून सत्र को लेकर विश्वास जताया कि चार कार्य दिवस का संक्षिप्त सत्र औपचारिकता मात्र नहीं रहेगा बल्कि सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी। सुश्री मायावती ने एक्स पर लिखा “ उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र, संक्षिप्त होने के बावजूद केवल औपचारिकता पूर्ति वाला नहीं हो, बल्कि इसको सही से प्रदेश व जनहित में उपयोगी बनाना ज़रूरी है, जिसकेे लिए सरकार एवं विपक्ष दोनों को अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ, द्वेष व कटूता आदि को त्याग कर आगे बढ़ना होगा।” बसपा अध्यक्ष ने संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने पर चिंता जताते हुये कहा कि जन अपेक्षा के अनुसार संसद की कार्यवाही नहीं चलने से लोगों में चिंता स्वाभाविक है। उन्होने एक्स पर लिखा “ संसद का जो अभी मानसून सत्र चल रहा है उसके भी पूरी तरह शान्तिपूर्ण तरीके से नहीं चलने से वह जन अपेक्षा के अनुसार सही से कार्य नहीं कर पा रहा है। इस कारण जनता व देश के ज्वलन्त मुद्दों पर पूरी गंभीरता से...