संदेश

दिसंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करना हितधारकों का कर्तव्य : मुर्मू

चित्र
नयी दिल्ली, 03 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 2025 के लिये राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार देते हुए बुधवार को कहा कि देश के विकास में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करना सभी हितधारकों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यह कोई दान-पुण्य नहीं है। श्रीमती मुर्मू ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कहा, "दिव्यांगजन समानता के हकदार हैं। समाज और देश की विकास यात्रा में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करना सभी हितधारकों का कर्तव्य है, न कि कोई दान-पुण्य। दिव्यांगजनों की समान भागीदारी से ही किसी समाज को वास्तविक अर्थों में विकसित माना जा सकता है।" उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 का विषय, 'सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए दिव्यांगता-समावेशी समाजों को बढ़ावा' भी इसी प्रगतिशील विचार पर आधारित है। श्रीमती मुर्मू ने इस बात पर खुशी ज़ाहिर की कि हमारा देश कल्याणकारी मानसिकता से आगे बढ़ते हुए, दिव्यांगजनों के लिये अधिकार-आधारित, सम्मान-केंद्रित व्यवस्था अपना रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का समावेश हमारी राष्ट्रीय विकास यात्रा का...

जाति जनगणना संबंधी मेरे सवाल पर सरकार का जवाब चौंकाने वाला : राहुल

चित्र
नयी दिल्ली, 03 दिसम्बर (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जाति जनगणना को लेकर उन्होंने सरकार से सवाल पूछा है और उसका जो जवाब उन्हें मिला वह चौंकाने वाला है और जवाब से स्पष्ट हो गया है कि इस मामले में सरकार की कोई रणनीति नहीं है और ना ही राज्यों में हुए सफल जनगणना से वह कुछ सीखना चाहती है। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने सवाल तथा गृह मंत्रालय से मिले उसके जवाब को बुधवार को पोस्ट किया और कहा इसको लेकर जिस तरह का जवाब सरकार की तरफ से आया है वह उससे साफ है कि सरकार जाति जनगणना के नाम पर देश के बहुजनों के साथ खुले तौर पर विश्वासघात कर रही है। श्री गांधी ने लिखा "संसद में मैंने सरकार से जाति जनगणना पर सवाल पूछा, जवाब चौंकाने वाला है। न ठोस रूपरेखा, न समयबद्ध योजना, न संसद में चर्चा और न ही जनता से संवाद। दूसरे राज्यों की सफल जाति जनगणनाओं की रणनीति से सीखने की कोई इच्छा भी नहीं है। मैने सवाल पूछा था कि क्या गृह मंत्री बताने की कृपा करेंगे कि दशकीय जनगणना की तैयारी के लिए प्रमुख प्रक्रियात्मक कदमों, कार्यक्रम निर्धारित करने...

भाजपा सरकार एसआईआर के नाम पर अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव

चित्र
लखनऊ 03 दिसम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एसआईआर प्रक्रिया को भाजपा सरकार की “नाकामी छुपाने की साजिश” बताते हुए कहा है कि इसके माध्यम से बड़ी संख्या में मतदाताओं के अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि आम नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं और कटने से बचाएं, क्योंकि वोट का अधिकार खत्म हुआ तो आरक्षण और संविधान प्रदत्त अन्य अधिकार भी खतरे में पड़ जाएंगे। बुधवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग का दायित्व है कि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न हो, लेकिन भाजपा सरकार के दबाव में उल्टा हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर के कारण लाखों लोग वोट डालने से वंचित हो गए और अब उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में भी जल्दबाजी में इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है, जबकि इन राज्यों में इस वर्ष चुनाव नहीं होने हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का ध्यान जनता को रोटी-रोजगार देने पर नहीं, बल्कि विरोधियों को झूठे मुकदमों में फंसाने पर है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद आज़म खां, गायत्री प...

ऋषि परंपरा में दिव्यांगता को किसी की कमजोरी नहीं : मुख्यमंत्री योगी

चित्र
लखनऊ, 03 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस 2025 कार्यक्रम में कहा कि हमारी ऋषि परंपरा में दिव्यांगता को किसी की कमजोरी नहीं माना गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस 2025 कार्यक्रम में यह बातें कहीं। श्री योगी ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ-साथ कुष्ठावस्था पेंशन की राशि को भी 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किया गया है। कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लिए अनुदान राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 की गई है। श्री योगी ने कहा कि मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृतियों में से एक है।दिव्यांगजन किसी से कम नहीं हैं। आपकी हिम्मत, आपकी प्रतिभा और आपकी सफलता ही 'नए भारत' की शक्ति है। उन्होंने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर दिव्य कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं दिव्यांग बच्चों को पाठ्य सामग्री व मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा है कि दिव्यांगता का शिकार...

राममंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह 31 दिसंबर को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शिरकत

चित्र
अयोध्या 03 दिसम्बर (वार्ता) राममंदिर ध्वजारोहण समारोह सकुशल आयोजित करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को मनाने की तैयारियों में जुट गया है। इस बार राममंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी 31 दिसम्बर को पड़ रही है। राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 2024 को पौष मास की शुक्ल पक्ष द्वादशी 22 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया गया था। इसकी प्रथम वर्षगांठ इसी वर्ष 2025 में 11 जनवरी को उत्सव पूर्वक आयोजित हुआ था पुनः इसी वर्ष वर्ष के अंतिम दिन राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की द्वितीय वर्षगांठ है। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस बार देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रण पत्र भेजा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। राममंदिर निर्माण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार राममंदिर के किसी समारोह में भाग लेगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने कल इस आयोजन की व्यवस्था से जुड़े लोगों के साथ बैठक भी की। जिसमें इस आयोजन की तिथि और आयोजन की व्यवस्था पर चर्चा भी हुई।

‘‘टीका उत्सव’’ में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कर यूविन पर दर्ज होगा ब्यौरा

चित्र
गोरखपुर। जिले में एक माह के लिए ‘‘टीका उत्सव’’ की शुरुआत की गई है। इसके तहत नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को खोज कर उनका टीकाकरण किया जाएगा और उनका पूरा ब्यौरा यूविन पर दर्ज किया जाएगा। एडी हेल्थ डॉ जयंत कुमार और सीएमओ डॉ राजेश झा ने बुधवार को उप केन्द्र बरगदवां आयुष्मान आरोग्य मंदिर से टीका उत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारियों ने मॉडल वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया एवं वहां की गतिविधियों में हिस्सा भी लिया। इसी क्रम में सीएमओ डॉ झा ने अपने कार्यालय से आयुष्मान भारत अभियान और टीका उत्सव को लेकर सीएचओ का वर्चुअल माध्यम से अभिमुखीकरण किया। एडी हेल्थ ने उपस्थित अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि अभियान के दौरान प्रयास हो कि कोई भी बच्चा टीके से वंचित न रहे। समुदाय में सभी टीकों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाए। लोगों को नियमित टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली सभी बारह बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। एडी हेल्थ ने गर्भवती की गोदभराई की और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के साथ विस्तृत संवाद किया। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि दिसम्ब...

रोहिंग्या बंगलादेशी घुसपैठियों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई शुरू

चित्र
लखनऊ, 03 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठियों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 17 नगर निकायों को इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने आदेश दिया है कि नगर निकायों में काम करने वाले सभी संदिग्ध रोहिंग्या व बंगलादेशी नागरिकों की सूची तैयार की जाए और यह सूची संबंधित कमिश्नर और महानिरीक्षक (आईजी) को सौंपी जाए। श्री योगी ने प्रथम चरण में हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाए जाने का निर्देश दिया है। इसके लिए कमिश्नर और आईजी को स्थल चयन व आवश्यक प्रक्रियाएं तेज़ी से पूरा करने को कहा गया है। सरकारी निर्देशों के बाद प्रशासनिक अमला तुरंत सक्रिय हो गया है और स्थानीय स्तर पर सत्यापन, सूचीकरण और जांच की प्रक्रिया को तेज़ कर दिया गया है। राज्य सरकार का कहना है कि कार्रवाई कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अवैध घुसपैठ पर नियंत्रण के उद्देश्य से की जा रही है।

अति कुपोषित बीमार बच्चों के जीवन को नई दिशा देने की तैयारी

चित्र
गोरखपुर। जिले में अति कुपोषण के साथ बीमारी से जूझ रहे बच्चों के जीवन को नई दिशा देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पहल करते हुए सीएमओ डॉ राजेश झा और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्रा ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का दौरा किया। इसके बाद वहां की बाल रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ अनिता मेहता, चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह सहित सभी सहयोगियों ने बैठक कर रणनीति पर चर्चा की। तय किया गया कि एनआरसी से उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए बच्चों के पोषण स्तर को बनाए रखने के लिए टीबी रोगियों की भांति पोषण पोटली देने की योजना पर काम होगा। साथ ही उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर फॉलो अप की योजना पर भी काम होगा। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि एनआरसी में कुपोषण के साथ गंभीर बीमारी से जूझ रहे जिन बच्चों को भर्ती कराया जाता है, अक्सर घर जाने के बाद उनका सही ढंग से फॉलो अप नहीं हो पाता। इससे उनमें जटिलताओं की आशंका रहती है। अगर ऐसे बच्चों का सही तरीके से फॉलो अप किया जाए तो न सिर्फ वह कुपोषण से मुक्त हो जाएंगे, बल्कि बीमारी की आशंका भी...

दंडी बाड़ा को 90 बीघे जमीन आवंटित

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माघ मेला क्षेत्र में 90 बीघे जमीन का आवंटन बुधवार को दंडी बाड़े को किया गया। मेलाधिकारी ऋषिराज ने बताया कि माघ मेला में दंडी बाड़े को 90 बीघे के करीब भूखंड का आवंटन किया गया है। पांच और छह दिसंबर को आचार्य बाड़ा और सात से नौ दिसंबर को खाक चौक को भूमि आवंटन का कार्य संपादित होगा। मठ मछली बंदर काशी आश्रम के संत महेंद्र स्वरूप और प्रबंधक योगेंद्र स्वरूप ने बताया कि भूखंडों का आवंटन ठीक तरह से हो गया है। कल्पवासी यहां रह कर स्नान और दान आदि करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें करीब 161 भूखंड अलग-अलग साधु-संतों और आश्रम को आवंटित किया गया है। इस क्षेत्र में करीब पांच हजार कल्पवासी निवास करेंगे। मेला प्रशासन जल्द ही टेंट आदि के इंतजाम करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। मेले के दौरान दंडी बाड़ा की ओर से भंडारे का आयोजन भी होगा।

छह दिसंबर को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर ताकत दिखाएगी बसपा

चित्र
लखनऊ 03 दिसम्बर (वार्ता) आगामी 6 दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। हालांकि पुण्यतिथि के मौके पर इस बार सार्वजनिक तौर पर कार्यक्रम में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती शामिल नही होंगी। पर, उन्होंने कहा है कि ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल’ तथा गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) स्थित ‘राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल’ में भारी संख्या में पहुँचकर बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उनके नेतृत्व में बनी उत्तर प्रदेश की बीएसपी सरकार ने हमेशा बहुजन समाज के महापुरुषों, संतों, गुरुओं और समाज सुधारकों को पूर्ण आदर-मान दिया है और उनकी स्मृति में अनेक भव्य स्मारकों, पार्कों व योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। उन्होंने विशेष रूप से महात्मा ज्योतिबा फुले, राजा छत्रपति शाहूजी महाराज, श्री नारायण गुरु, परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा मान्यवर श्री कांशीराम सहित अन्य महान विभूतियों का उल्लेख किया और कहा कि समाज सुधार के उनक...

प्रयागवाल सभा एवं तीर्थ पुरोहित समाज ने मेला प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप, अपर मेलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी )माघ मेला में बसाने वाली सबसे बड़ी संस्था प्रयागवाल सभा ने मेला प्रशासन पर  भूमि आवंटन  में बिलंब और निर्धारित स्थान पर नही देने के लिए गंभीर आरोप लगाया है ।      प्रयागवाल सभा एवं तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने मेला प्रशासन पर भूमि निर्धारित स्थान पर न आवंटन होने के लिए गंभीर आरोप लगते हुए अपर मेलाधिकारी दयानन्द को ज्ञापन सौंपा।          अध्य्क्ष ने कहा कि  कल्पवासियों की सुविधा के लिए तीर्थ पुरोहितों को गंगा के निकट भूमि आवंटित की जानी चाहिए। भूमि आवंटन के साथ ही सुविधा पर्ची भी जारी की जाए जिससे कल्पवासी शिविरों को समय रहते स्थापित किया जा सके। उन्होंने प्रयागवाल सभा एवं तीर्थपुरोहित समाज के साथ बैठक में भूमि सुविधाओं तीर्थ पुरोहितों के लिए निर्धारित भूमि पर आवंटन न करके संगम से दूर आवंटन की शंका जाताया  हैं जो तीर्थ पुरोहितों, कल्पवासियों के साथ अन्याय होगा।        उनका कहना है कि मेला प्रशासन को तीर्थपुरोहितों के लिए अलग से भूमि आवंटन न करें बल्कि निश्चित स्थान पर...

माघ मेला संपन्न कराने को लेकर संत-अधिकारियों ने किया गंगा पूजन

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी  )मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पतित पावनी गंगा.यमुना.सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर माघ मेले को स्वच्छ, सुगम , सुलभ, सुरक्षित एवं भव्य रूप से  सम्पन्न कराया जायेगा।        माघ मेला 2026 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना के लिए मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा द्वारा संत.महात्माओं की उपस्थिति में मंगलवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा  पूजन सम्पन्न हुआ । गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गंगा पूजन सम्पन्न हुआ है। आज से भूमि का आवंटन प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छ, सुगम , सुलभ , सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का आयोजन सम्पन्न कराया जायेगा।                     उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन 7 सेक्टरों में 800 हेक्टेयर में भूमि का आवंटन किया जायेगा। इस बार माघ मेले में लगभग 15 करोड़ लोगो के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा...

तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, मराठी और बंगाली में से कोई एक भाषा चुन सकते हैं छात्र: योगी

चित्र
वाराणसी, 2 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को काशी तमिल संगमम 4.0 के उद्घाटन अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में वोकेशनल एजुकेशन के पाठ्यक्रम में अब तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, मराठी और बंगाली भाषाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन से जुड़े छात्र अपनी रुचि के अनुसार इनमें से किसी एक भाषा को चुनकर पढ़ाई कर सकेंगे और राज्य सरकार उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी तमिल संगमम के जरिए तमिल भाषा सीखने का एक नया मंच और प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध हो रहा है। श्री योगी ने कहा कि चेट्टियार समाज पिछले दो सौ वर्षों से अधिक समय से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को पूजन सामग्री उपलब्ध कराता आ रहा है। काशी के केदार घाट, हनुमान घाट और हरिश्चंद्र घाट के आसपास आज भी तमिल संस्कृति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर का मुख्य द्वार आदि शंकराचार्य और जगद्गुरु रामानंदाचार्य के नाम पर है, जबकि अन्य तीन द्वार उन दक्षिण भारतीय ऋषि-संतों के नाम पर हैं जिन्होंने ...

काशी और तमिलनाडु के प्राचीन आध्यात्मिक संबंधों के केंद्र में स्वयं शिव : योगी

चित्र
वाराणसी, 2 दिसंबर (वार्ता) काशी तमिल संगमम 4.0 का मंगलवार को नमो घाट पर भव्य शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वणक्कम काशी’ और ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ तमिलनाडु से आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से काशी तमिल संगमम-4.0 का शुभारंभ हो रहा है। तीनों लोकों में अनुपम, मोक्षदायिनी और सर्वविद्या की राजधानी काशी में रामेश्वरम की पावन धरती से पधारे सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को सुदृढ़ और जीवंत करने वाला आयोजन है। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वप्न देखा था, वह अब साकार हो रहा है। काशी और तमिलनाडु के प्राचीन संबंधों के केंद्र में स्वयं भगवान शिव हैं। आदि शंकराचार्य ने चार पीठों की स्थापना कर इस संबंध को और मजबूत किया। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आप सभी को काशी की शिव भक्ति, प्रयागराज के पवित्र संगम तीर्थ और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन का अद्भुत सौभाग्य प्राप्त होगा। यह आयोजन उत्तर और द...

योगी और धर्मेंद्र प्रधान ने किया ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ का शुभारंभ

चित्र
वाराणसी, 2 दिसंबर (वार्ता) धार्मिक नगरी काशी में 2 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ का शुभारंभ सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आद16ित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नमो घाट पर किया। इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, पुडुचेरी की उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित सभी अतिथियों ने नमो घाट पर लगाई गई प्रदर्शनियों और स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री कई स्टालों पर रुके और वहां प्रदर्शित उत्पादों एवं जानकारी के बारेे में विस्तार से पूछताछ की। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही, तमिलनाडु के प्राचीन व्याकरण ग्रंथ ‘तोल्काप्पियम’ का लोकार्पण भी किया गया।

अयोध्या में जल्द बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय

चित्र
लखनऊ, 02 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक ने प्रदेश के पर्यटन परिदृश्य को नई गति देने वाले तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी। बैठक में अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय के निर्माण एवं संचालन के प्रस्ताव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ पर्यटन सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी और बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग एवं वेलनेस सेंटर की स्थापना के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने तीनों प्रस्तावों पर कैबिनेट की सहमति को प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है। श्री सिंह ने बताया कि 'कैबिनेट ने अयोध्या में एक अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय निर्णय का मार्ग प्रशस्त किया है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा और धर्म ध्वजा स्थापना के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। अयोध्या धाम में एक बड़े सांस्कृतिक संग्रहालय की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे सरकार...

यूपी कैबिनेट में आज 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय

चित्र
लखनऊ, 2 दिसंबर ( वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। पर्यटन विभाग अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय तैयार करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखा गया। उत्तर प्रदेश सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 21 प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिसमे 20 को मंजूरी दी गई। श्री खन्ना ने बताया कि अयोध्या में टाटा एंड संस को 25 एकड़ जमीन दी गई थी लेकिन उनको और जमीन की आवश्यकता थी की 52.102 एकड़ नजूल भूमि को एग्रीमेंट के तहत दिया जाएगा। इसका उद्देश्य भारत की स्थापत्य कला को बढ़ावा दिया जाएगा।  

उत्तर प्रदेश के लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी और ग्रीन प्रोजेक्ट्स में रुचि दिखा रहे हैं सिंगापुर के निवेशक

चित्र
लखनऊ, 02 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से चल रही अंतरराष्ट्रीय पहल के अंतर्गत, इन्वेस्ट यूपी के सिंगापुर डेस्क ने सोमवार को पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी और संबद्ध क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं को लेकर निवेशकों के साथ कई महत्वपूर्ण उच्च-स्तरीय बैठकें कीं। आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी साझा करते हुये कहा कि इस रणनीति के अनुरूप, इन्वेस्ट यूपी के सिंगापुर डेस्क का नेतृत्त्व करते हुए इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने सिंगापुर में ग्रीनफील्ड वेंचर्स के मुख्य संचालन अधिकारी अमृतांशु रॉय के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान, इन्वेस्ट यूपी टीम ने अयोध्या, वाराणसी, मथुरा सहित उत्तर प्रदेश के अन्य उच्च-संभावना वाले पर्यटन क्षेत्रों में स्थित पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही राज्य की सक्षम नीतिगत रूपरेखा, इन्वेस्टर-फ्रेंडली प्रोत्साहन और वैश्विक निवेशकों के लिए उपलब्ध सुगम सुविधा तंत्र पर भी प्रकाश डाला गया। श्री रॉय ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के आस-पास हाई-एंड लग्ज़री होटल पर...

भाजपा को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष: चौधरी

चित्र
अमेठी 2 दिसम्बर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है और जल्द ही यूपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जायेगा। श्री चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी सरकार भारतीय विरासत आस्था और परंपराओं को आगे बढ़ा रही है। अयोध्या भगवान श्री राम का जन्म स्थान है और अयोध्या हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है। भाजपा के एजेंडा में अयोध्या है। भाजपा एक ऐसी अकेली राजनीतिक पार्टी है जिसने अपने संकल्प पत्र में कहा था यदि उसे सरकार बनाने का अवसर जनता देगी तो वह अयोध्या में श्री राम के जन्म स्थान पर मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करेगी । इस देश के 140 करोड़ की जनता के लिए सौभाग्य का विषय है कि न्यायालय के आदेश पर राम मंदिर का निर्माण हुआ और सरकार अन्य योजनाओं के माध्यम से उसमें भव्यता प्रदान करने का काम कर रही हैं। उन्होने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने अपना कम इस तरफ बढ़ाया है। रोहंगियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि जिस ...

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को राहत, सरकार ने साफ किया ‘ड्यूटी’ मानने का नियम

चित्र
लखनऊ, 02 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, ट्रेनिंग कैंपों और संबंधित गतिविधियों में शामिल होने की पूरी अवधि, आवागमन के समय सहित ‘ड्यूटी’ मानी जाएगी। मंत्रिमंडल के इस फैसले से खिलाड़ियों को अनुमति लेने में होने वाली मुश्किलें खत्म होंगी। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अब तक ‘अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022’ में ऐसी कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं थी। सेवा नियमावली में अवकाश संबंधी प्रावधान न होने के कारण खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के लिए अनुमति प्रक्रिया में दिक्कतें आती थीं। उन्होंने कहा कि अब सरकार नई प्रणाली लागू कर रही है, जिसमें साफ व्यवस्था होगी कि नियुक्त खिलाड़ी जब भी किसी राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, कैंप या प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें, वह अवधि सेवा अवधि (ड्यूटी) मानी जाएगी। इसमें आने-जाने का पूरा समय भी शामिल होगा। इससे न केवल खिलाड़ियों को अपने खेल...

हर मंडल में बनेगा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र

चित्र
लखनऊ, 02 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दिव्यांगजनों के लिए एक अहम निर्णय लिया गया। सरकार ने राज्य के सभी 18 मंडलों में नए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) खोलने को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में प्रदेश के 38 जिलों में ऐसे केंद्र चल रहे हैं, लेकिन कतिपय समस्याओं के कारण कई जगह संचालन प्रभावित हो रहा था। अब सरकार पूरे ढांचे को नए सिरे से संसाधनों से लैस करते हुए संचालित करने जा रही है, ताकि दिव्यांगजनों को मिलने वाली सेवाओं में कोई बाधा न आए। कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि नए डीडीआरसी खुलने से प्रदेश में दिव्यांगजनों को एक ही जगह पर सर्वे, पहचान, शिविर, सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग फिटमेंट और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी जैसी नैदानिक सेवाएं भी इन केंद्रों पर दी जाएंगी। यूडीआईडी कार्ड और दिव्यांग प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज बनवाने में भी अब लोगों को ज्यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार का मानना है कि इस फैसल...

कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, विकास के एजेंडे को मिलेगी रफ्तार

चित्र
लखनऊ, 2 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े 20 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई। इस बैठक में जहां पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए नई नियमावली को मंजूरी दी गई, वहीं अयोध्या में मंदिर संग्रहालय को हरी झंडी मिल गई है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकभवन में पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ पर्यटन सेवा नियमावली, 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। श्री खन्ना ने बताया कि इस निर्णय से पर्यटन विभाग की प्रशासनिक संरचना मजबूत होगी और राज्य में पर्यटन गतिविधियों को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर 'जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र' (डीडीआरसी) की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। श्री खन्ना ने बताया कि कैबिनेट में 20 प्रस्ताव लाए गए थे। इनमें से स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक प्रस्ताव को छोड़कर सभी पास हो गए। एक प्रस्ताव अलग से बैठक में शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि अयोध्या में एक अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण होगा।...

रालोद ने लॉन्च किया सारथी 2.0 इंटर्नशिप प्रोग्राम

चित्र
लखनऊ, 2 दिसम्बर (वार्ता) राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने युवाओं को राजनीति, नीति-निर्माण और विधानसभा स्तर पर कार्यप्रणाली से रूबरू कराने के उद्देश्य से सारथी 2.0 इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी के मार्गदर्शन में शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के वरिष्ठ विधायकों एवं सांसदों के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा। यह इंटर्नशिप एक महीने की इंटेंसिव ट्रेनिंग प्रदान करेगी, जिसकी शुरुआत 1 फरवरी 2026 से होगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित है। इंटर्नशिप के लिए सामाजिक विज्ञान, आर्ट्स, डिवेलपमेंट स्टडीज़ और लॉ में स्नातक छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। देश के किसी भी राज्य के 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मजबूत शोध क्षमता, लेखन कौशल और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज रखने वालों को वरीयता मिलेगी। उम्मीदवार उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन करके अथवा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित इंटर्न्स को दिल्ली, लखनऊ और जयपुर स्थित कार्यालयों में कार्य करने का...

एचआईवी मरीजों के पास भेदभाव के विरुद्ध हैं विधिक अधिकार, होना चाहिए समानता का व्यवहार

चित्र
गोरखपुर। विश्व एड्स दिवस पर जिले में स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रेडक्रॉस और अन्य संगठनों ने साथ मिल कर सोमवार को विविध गतिविधियों का आयोजन किया। इस दौरान प्रभात फेरी, विभिन्न प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं और एचआईवी-एड्स सम्बन्धी कार्यशाला व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अपर जिला जज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एचआईवी संक्रमित मरीजों के पास भेदभाव के विरुद्ध ढेर सारे विधिक अधिकार भी हैं। इन मरीजों को समानता का हक है। अपर जिला जज ने कहा कि एचआईवी संक्रमित मरीजों को समाज में सम्मान के साथ जीने का हक है। उन्हें शिक्षा और रोजगार का उतना ही अधिकार है, जितना एक सामान्य व्यक्ति को। अगर किसी मरीज के साथ भेदभाव होता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहयोग भी प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों में एचआईवी एड्स के प्रति जनजागरूकता का वातावरण तैयार करने की आवश्यकता है। इससे लोगों में इस बीमारी के प्रति मिथक एवं भ्रांतियां दूर होंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा कि ...

जीएसटी संग्रह नवंबर में 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1,70,276 करोड़ पर

चित्र
नयी दिल्ली, 01 दिसंबर (वार्ता) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कुल राजस्व संग्रह नवंबर में 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1,70,276 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें घरेलू राजस्व 2.3 प्रतिशत घटकर 1,24,300 करोड़ रुपये रह गया जबकि आयात पर कर से प्राप्त राजस्व 10.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 45,976 करोड़ रुपये हो गया। कुल राजस्व में केंद्रीय जीएसटी 34,843 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 42,522 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 92,910 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। सरकार ने नवंबर में जीएसटी के तहत 18,196 करोड़ रुपये का कुल रिफंड दिया जो एक साल पहले के मुकाबले चार प्रतिशत कम है। इस प्रकार शुद्ध जीएसटी संग्रह 1.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,52,079 करोड़ रुपये रहा। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले आठ महीने में अप्रैल से नवंबर के बीच कुल जीएसटी संग्रह में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 14,75,488 करोड़ रुपये पर रहा। इसमें 1,96,054 करोड़ के रिफंड को घटा कर शुद्ध राजस्व संग्रह 12,79,434 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है।

मोबाइल में जो सिम होगा उसी नंबर से चलेगा व्हाट्सएप

चित्र
नयी दिल्ली, 01 दिसंबर (वार्ता) एक बार मोबाइल में नंबर वेरीफाई करने का बाद सिम निकाल देने पर भी उस पर आराम से उसी नंबर का व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे ऐप चलते हैं। अब सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए ऐप कंपनियों को 90 दिन का समय दिया है। दूरसंचार विभाग ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट, अरत्तई, शेयरचैट, जोश, जियोचैट और सिग्नल मैसेजिंग ऐप को निर्देश दिया है कि वे 90 दिन के भीतर निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें और 120 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट सौंपे। विभाग द्वारा गत 28 नवंबर को जारी निर्देश का उद्देश्य साइबर अपराधों को रोकना है जिसमें अपराधी भारतीय सिम से डिवाइस पर ऐप इंस्टाल कर विदेश से उसी डिवाइस का दुरुपयोग कर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते हैं। निर्देशों में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि संबंधित ऐप डिवाइस के बदले सिम से लिंक हो, ताकि सिम निकालते ही ऐप भी निष्क्रिय हो जाये। इसके अलावा वेब और डेस्कटॉप सेशन के लिए हर छह घंटे में खुद-ब-खुद लॉगआउट करना अनिवार्य किया गया है। संचार मंत्रालय ने बताया कि साल 2024 में कुल 22,800 करोड़ रुपये की साइबर-धोखाधड़ी की गयी। सिम के साथ ऐप ...

यूपी में दिसंबर से फरवरी में सामान्य से अधिक रहेगी ठंड

चित्र
लखनऊ 1 दिसम्बर (वार्ता) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस बार प्रदेश में पिछले वर्षों की अपेक्षा ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 2025 के नवंबर माह में उत्तर प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज रहा है। वर्तमान में भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में सक्रिय ला-नीना परिस्थितियाँ क्रमशः कमजोर हो रही हैं, जबकि हिंद महासागर में नकारात्मक भारतीय महासागरीय द्विध्रुव (इंडियन ओसेन डिपोल) के तटस्थ स्थिति की ओर जाने की संभावना है। इन दोनों जलवायु प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से आगामी दिसंबर-जनवरी-फरवरी के दौरान प्रदेश में ठंडक का असर सामान्य से अधिक रहने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ एके सिंह के अनुसार, शीत ऋतु में विशेषकर दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में औसत तापमान सामान्य से कम रह सकता है। केवल पूर्वांचल के दक्षिणी भाग ( सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, बलिया) को छोड़कर, प्रदेश के बड़े क्षेत्रों में शी...

अनुसंधान का लाभ समाज तक पहुंचाने की दिशा में बीएचयू ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम

चित्र
वाराणसी, 1 दिसंबर (वार्ता) शोध और अनुसंधान का लाभ सीधे समाज तक पहुंचाने की दिशा में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। बीएचयू द्वारा विकसित कृषि प्रौद्योगिकी पहली बार उद्योग जगत को हस्तांतरित की गई है। बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित मूंग की नई उच्च उत्पादकता वाली किस्म एचयूएम-27 (मालवीय जनक्रांति) की बीज उत्पादन एवं विपणन तकनीक का लाइसेंस राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित स्टार एग्रीसीड्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया गया है। कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नाम अनेक उपलब्धियां दर्ज हैं, लेकिन विश्वविद्यालय के 108 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कोई कृषि प्रौद्योगिकी उद्योग जगत को हस्तांतरित की गई हो। सोमवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में काशी हिंदू विश्वविद्यालय और स्टार एग्रीसीड्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच इस आशय का समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्...

खादी महोत्सव में 3.20 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिक्री

चित्र
लखनऊ, 01 दिसंबर ( वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर में स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय खादी महोत्सव-2025 में इस बार बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। 'धागे से धरोहर तक' थीम पर हुए आयोजन में कुल कारोबार 3.20 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की 2.25 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 42 प्रतिशत अधिक है। अंतिम दिन खरीदारी का दबाव सबसे अधिक रहा और देर शाम तक स्टॉलों पर भीड़ बनी रही। खादी वस्त्र, हर्बल उत्पाद, जूट हस्तशिल्प और माटी कला इस बार ग्राहकों की पहली पसंद रहे। महोत्सव में खादी संस्थाओं के 32, ग्रामोद्योग के 120 और माटी कला के 08 स्टॉल सहित कुल 160 उद्यमियों ने भाग लिया। लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, गोरखपुर सहित विभिन्न जिलों से आए कारीगरों ने बताया कि इस वर्ष न केवल भीड़ बढ़ी, बल्कि खरीदारी को लेकर उत्साह भी पहले की तुलना में ज्यादा देखी गई। स्वराज्य आश्रम के प्रेम कुमार, ग्राम सेवा संस्थान के सतेन्द्र कुमार, मुजफ्फरनगर के अब्बास अंसारी, जूट आर्टिज़न्स की अंजलि सिंह, बाराबंकी के प्रेमचन्द्र और रॉयल हनी के प्रो. नितिन सिंह के अनुसार इस बार 'युवा ग्राहक...

विपक्ष के वोट कटवाने की दिशा में काम कर रहा है चुनाव आयोग : अखिलेश

चित्र
लखनऊ 1 दिसम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग विपक्ष के वोट कटवाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा खासकर उत्तर प्रदेश में हार के बाद बेचैनी में है, जबकि यूपी और पश्चिम बंगाल में चुनाव अभी दूर हैं। फिर भी सरकार और आयोग द्वारा की जा रही जल्दबाजी कई सवाल खड़े करती है। सोमवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र मजबूत हो और संविधान के तहत पीडीए समाज को अधिकार मिले, इसके लिए निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित होना चाहिए। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने नागरिकों को स्वतंत्र रूप से वोट डालने का अधिकार दिया है और यह अधिकार सुरक्षित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है। बीएलओ की मौतों को “ड्रामा” कहना गलत है। सर्वेश गंगवार, विजय वर्मा, विपिन यादव और अंजू दुबे की मौतें कार्यभार के अत्यधिक दबाव का परिणाम हैं। बीएलओ को उचित प्रशिक्षण नहीं मिला, कई गणना प्रपत्र तक नहीं भर पा रहे हैं और अपलोड करना भी उनके लिए कठिन कार्...

2027 तक उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त प्रदेश बनाना लक्ष्य : योगी

चित्र
लखनऊ 1 दिसम्बर (वार्ता) संविधान दिवस पर पेरिस से आई एक विशेष तस्वीर ने पूरे देश, खासकर उत्तर प्रदेश को गर्व से भर दिया। यूनेस्को मुख्यालय में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव राव अम्बेडकर की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ‘योगी की पाती’ के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित किया और बाबा साहेब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश को वर्ष 2027 तक गरीबी मुक्त प्रदेश बनाने की बात कही है। सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रदेश की जनता के नाम संबोधित "योगी की पाती" पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व समुदाय जब बाबा साहेब के योगदान को सराहता है, तो यह क्षण प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का होता है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की मूल भावना को जीवन में उतारने वाले युगांतरकारी महापुरुष थे। शोषित, वंचित और दबे-कुचले वर्गों को अधिकार दिलाने की उनकी कोशिशें आज भी सामाजिक परिवर्तन का आधार हैं।   योगी ने कहा कि उनकी ही प्रेरणा से उ...

काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025 में आयेगी नौकरियों की बहार

चित्र
वाराणसी, 1 दिसंबर (वार्ता) मिशन रोजगार के तहत वाराणसी में “काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025” का आयोजन 9 और 10 दिसंबर को करौंदी स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज परिसर में किया जाएगा। यह पूर्वांचल के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर में देश-विदेश की लगभग 300 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनिया हिस्सा लेंगी तथा 20,000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकतम वार्षिक पैकेज 3.60 लाख रुपये तक होगा। इस रोजगार मेले में प्रमुख रूप से एलएंडटी, इफ्को, एक्सिस बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल्स, स्विगी लिमिटेड, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प, एमआरएफ चेन्नई, एसआईएस इंडिया लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, होटल ताज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स, आरके सोलर, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (संविदा चालक भर्ती), डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा तथा विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, फुटवियर, रियल एस्टेट, सेल्स-मार्केटि...

आमजन की समस्याओं के समाधान पर निगरानी रखें वरिष्ठ अधिकारीः योगी

चित्र
लखनऊ, 1 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में तैनात पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पीड़ितों की समस्यायों के समाधान पर पैनी निगाह रखें। योगी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से आए हर पीड़ित से स्वयं मुलाकात की, उनका प्रार्थना पत्र लिया और समस्याओं के निदान का आश्वासन किया। मुख्यमंत्री ने जनपद में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ितों की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर समाधान पर विशेष जोर रहे। पुलिस से जुड़े मामलों में निष्पक्षता व पारदर्शिता पूर्वक कार्रवाई पर अधिकारी विशेष ध्यान दें। ‘जनता दर्शन’ में 42 से अधिक फरियादी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हर एक से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं और उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। ‘जनता दर्शन’ में जमीनी विवाद, राजस्व व पुलिस से संबंधित भी कई मामले आए। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पुलिस कार्रवाई निष्पक्षता व पारदर्शिता से सुनिश्चित की जाए। पुलिस आयुक्त, एडीजी, एसएसपी व एसपी जनता की समस्याओं की निगरानी रखें और प्रमुखता से उसके निस्तारण पर ध्यान दें। दो पीड़ितों...