संदेश

दिसंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिछले दशक में ’ प्रगति’ की मदद से समय पर पूरी हुई 85 लाख करोड रुपए की परियोजनाएं: मोदी

चित्र
नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सुधारों की गति बनाए रखने तथा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए ’प्रगति’ पहल को जरुरी बताते हुए कहा है कि पिछले दशक में इससे 85 लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को तेज़ी से पूरा करने में मदद मिली। श्री मोदी ने बुधवार को यहां प्रो-एक्टिव गवर्नेंस और समय पर कार्यान्वयन के लिए मल्टी-मॉडल प्लेटफॉर्म ’प्रगति’ की 50वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पाँच राज्यों की सड़क, रेलवे, बिजली, जल संसाधन और कोयला सहित विभिन्न क्षेत्रों की पाँच महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की समीक्षा की गई जिनकी कुल लागत 40,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा है। पी एम श्री योजना की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ने ज़ोर दिया कि इसे समग्र और भविष्य के लिए तैयार स्कूली शिक्षा के लिए एक राष्ट्रीय बेंचमार्क बनाया जाना चाहिए । उन्होंने सभी मुख्य सचिवों से योजना की बारीकी से निगरानी करने को कहा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पी एम श्री स्कूलों को राज्य सरकार के अन्य स्कूलों के लिए बेंचमार्क बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। प्रधानमंत्री ने प्रगति को पिछले एक...

चुनाव आयोग की तृणमूल कांग्रेस को सख्त चेतावनी, चुनाव कर्मियों को धमकी बर्दाश्त नहीं

चित्र
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (वार्ता) चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार से निर्धारित मानक के अनुसार बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को मानदेय उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए पार्टी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि मतदान के दौरान किसी चुनावकर्मी के साथ किसी भी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग ने बुधवार को यहां उससे यहां मिलने आए तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को बीएलओ के लिए आयोग से अनुमोदित बढ़ा हुआ मानदेय तुरंत जारी करना चाहिए। आयोग ने मतदान केंद्रों को लेकर भी उनसे मिलने आये तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र ऊंची इमारतों, समुदायिक केंद्रों और मलिन बस्तियों में स्थापित किए जाएंगे। तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को चुनाव आयोग ने स्पष्ट तरीके से बता दिया है कि उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि निचले स्तर पर पार्टी के लिए काम करने वाला उसका कोई प्रतिनिधि चुनाव ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं करेगा और किसी को कोई धमकी नहीं देगा। आयोग ने यह भी स्प...

सेहत के लिए हानिकारक 'निमेसुलाइड' दवा पर भारत ने लगाया प्रतिबंध

चित्र
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (वार्ता) स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सोमवार को ऐसी सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रभाव से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें निमेसुलाइड की मात्रा 100 मिलीग्राम से अधिक है। मंत्रालय ने एक वर्ष पहले ही मवेशियों के लिए भी इसे प्रतिबंधित कर दिया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि भारत में इस घटक (साल्ट) का प्रयोग सामान्य रूप से दर्द और बुखार में होता है। इसके उच्च खुराक के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती है। यह सलाह स्वास्थ्य विशेषज्ञों की उन चिंताओं के बाद आयी, जिनमें रोगियों में लीवर को नुकसान पहुंचने की आशंका जतायी गयी थी। चिंताओं में चेतावनी दी गयी थी कि कुछ मामलों में यह घातक हो सकती है। भारतीय औषधि नियामक (सीडीएससीओ) ने भी केंद्र के फैसले का समर्थन किया है। यह निर्णय हमारे देश में गिद्धों की घटती आबादी को लेकर पर्यावरणीय चिंताओं से पैदा हुआ। पैनल ने चेतावनी दी कि निमेसुलाइड गिद्धों के लिए खतरनाक है। बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्...

सेवा, सुशासन और समृद्धि टैग लाइन के साथ केंद्र सरकार ने जारी किया 2026 का कैलेंडर

चित्र
नयी दिल्ली 30 दिसंबर (वार्ता) केंद्र सरकार ने बुधवार को सेवा, सुशासन और समृद्धि टैग लाइन के साथ 2026 के लिए अपना आधिकारिक कैलेंडर जारी किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने यहां मीडिया सेंटर में विकसित भारत 2047 की दिशा में देश की प्रगति, समावेशी विकास और आर्थिक मजबूती को दर्शाते इस कैलेंडर को जारी किया। केंद्र सरकार के नये कैलेंडर में क्यूआर कोड हैं जो सरकार की हर महीने की नीतियों और पहलों के बारे में जानकारी देता है। इस कैलैंडर को हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित किया गया है। इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचकर जनभागीदारी को बढ़ावा देना है।   डॉ. मुरुगन ने भारतएटदरेट2026 नाम से सरकार के आधाकिरिक कैलेंडर को जारी करते हुए कहा, कहा, "साल 2025 के दौरान सरकार ने कई बड़े सुधार किए जो विकसित भारत 2047 की ओर हमारी राष्ट्रीय यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय हैं। इन सुधारों का मकसद समावेशी विकास सुनिश्चित करना, आर्थिक मज़बूती को बढ़ाना और भारत के स्थायी विकास के लिए मजबूत नींव रखना था। इस कोशिश के केंद्र में आर्...

परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए 3 करोड़ से अधिक छात्र, अभिभावक और शिक्षक पंजीकृत

चित्र
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख पहल परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के लिए वर्ष के अंत तक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के तीन करोड़ से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। पीपीसी का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह प्रतिक्रिया कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है तथा छात्रों की मानसिक भलाई को संबोधित करने और परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक एवं आत्मविश्वासी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में इसकी सफलता को प्रदर्शित करती है। परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 दिसंबर 2025 से एमवाईजीओवी पोर्टल पर शुरू हुए थे। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित यह पहल अब सीखने और संवाद का एक व्यापक रूप से प्रतीक्षित उत्सव बन चुकी है, जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साझा मंच पर लाती है। वर्ष 2018 से हर साल आयोजित होने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करते हैं तथा बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं को तनावमुक्त एवं आरामदायक ...

पुलिस की वर्दी संवेदनशीलता, संयम और जिम्मेदारी का भी परिचायक : डीजीपी

चित्र
लखनऊ 31 दिसम्बर (वार्ता) नववर्ष 2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएँ दीं हैं। उन्होंने कहा कि बीता वर्ष पुलिस बल के लिए कर्तव्य, धैर्य और समर्पण की कठिन परीक्षा रहा, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानून का इकबाल और जनता का भरोसा बनाए रखा। डीजीपी ने अपने संदेश में कहा कि पुलिस की वर्दी केवल शक्ति का प्रतीक नहीं है, बल्कि संवेदनशीलता, संयम और जिम्मेदारी का भी परिचायक है। आम नागरिक जब किसी संकट में पुलिस की ओर देखता है, तो वह पद या रैंक नहीं देखता, बल्कि सुरक्षा और न्याय की अंतिम उम्मीद देखता है। ऐसे में पुलिसकर्मियों का व्यवहार, भाषा और निर्णय ही यह तय करता है कि राज्य जनता के साथ खड़ा है या नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की असली ताकत हथियार या संख्या नहीं, बल्कि उसका सामूहिक मनोबल और टीमवर्क है। एकजुट होकर काम करने वाला बल ही चुनौतियों का सामना कर सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा के समन्वय से ही प्रभावी और आधुनिक पुलिसिंग संभव है। डीजीपी...

निमेसुलाइड पर सख्ती: 100 एमजी से अधिक की दवा अब न बनेगी, न बिकेगी, न बंटेगी

चित्र
लखनऊ 31 दिसम्बर (वार्ता) साल के अंत में केंद्र सरकार ने जनस्वास्थ्य के हित में बड़ा कदम उठाते हुए निमेसुलाइड दवा को लेकर सख्त फैसला लिया है। स्टेट फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि अब 100 मि.ग्रा. से अधिक मात्रा में मुंह से ली जाने वाली (ओरल) निमेसुलाइड दवाओं का निर्माण, बिक्री और वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय जनस्वास्थ्य की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और समयोचित कदम है। सुनील यादव के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने समय-समय पर निमेसुलाइड के उपयोग को लेकर जरूरी नियामक फैसले लिए हैं। 29 दिसंबर को जारी नई अधिसूचना के तहत ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट , 1940 की धारा 26ए के अंतर्गत, ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड से परामर्श के बाद यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इसके अनुसार तत्काल राहत दवा मात्रा में 100 मि.ग्रा. से अधिक मात्रा वाली सभी ओरल निमेसुलाइड दवाओं पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में ही सरकार ने 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों में निमेसुलाइड के उपयोग पर प्रतिबंध...

यूपी पुलिस का दावा: महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम में ऐतिहासिक सुधार

चित्र
लखनऊ 31 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर अहम आंकड़े साझा किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस अपराध, अपराधी और संगठित अपराध के खिलाफ “ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति पर लगातार काम कर रही है, जिसका असर ज़मीन पर साफ दिख रहा है। बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीजीपी ने बताया कि यूपी पुलिस हर साल औसतन करीब 7 लाख अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है। सही अधिकारियों की सही जगह तैनाती, टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल और सख्त मॉनिटरिंग से पुलिसिंग पहले से कहीं ज्यादा प्रभावी हुई है। उन्होंने बताया कि इस साल 48 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, जो बीते वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। जुलाई 2023 से अब तक 1 लाख 25 हजार 985 अपराधियों को दोषसिद्ध कराया गया है। इनमें 79 अपराधियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है। डीजीपी के अनुसार, 2017 की तुलना में बलात्कार की घटनाओं में 53 फीसदी कमी आई है। वहीं डकैती में 91 फीसदी की कमी, अपहरण में ...

यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती का विज्ञापन जारी, 32,679 पदों पर होगी सीधी भर्ती

चित्र
लखनऊ 31 दिसम्बर (वार्ता) नए साल के आगमन से पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती–2025 के अंतर्गत कुल 32,679 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इसके तहत इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों का वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना अनिवार्य होगा। बिना ओटीआर के कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ओटीआर और ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी upprpb.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं, भर्ती से जुड़ी विस्तृत विज्ञप्ति, पात्रता, आयु सीमा, आरक्षण, चयन प्रक्रिया और परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in का अवलोकन करने की सलाह दी गई है। बोर्ड के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और समय-सीमा के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किय...

भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त: अखिलेश

चित्र
लखनऊ 31 दिसम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में गुण्डई और अराजकता चरम पर पहुंच चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के गुण्डे आम जनता और पर्यटकों को खुलेआम प्रताड़ित व अपमानित कर रहे हैं, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। श्री यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने गुण्डों और माफियाओं को खुली छूट दे रखी है। सत्ता का संरक्षण मिलने के कारण अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और कानून व्यवस्था व पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश की छवि देश-विदेश में लगातार खराब हो रही है। उन्होने आरोप लगाया कि प्रदेश में अराजक तत्व बेखौफ घूम रहे हैं, कहीं हथियार बांटे जा रहे हैं, कहीं पर्यटकों के साथ मारपीट हो रही है और कहीं बहन-बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से साफ है कि प्रदेश में कानून का शासन समाप्त हो चुका है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ रहा है। मुख्यमंत्री और सरकार अराजक तत्वों की गतिविधियों ...

बस स्टेशनों पर बढ़ेंगी यात्रियों की सुविधाएं : दयाशंकर सिंह

चित्र
लखनऊ, 31 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा है कि प्रदेश का परिवहन निगम 280 बस स्टेशनों के जरिए हर साल करीब 55 करोड़ यात्रियों को यात्रा की सुविधा दे रहा है। यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और आरामदायक सफर मिले, इसके लिए बस स्टेशनों पर सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “सिटिजन फर्स्ट” के तहत सभी बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं प्राथमिकता से लागू हों। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन के प्रवेश द्वार पर यात्री सहायता डेस्क, किराया सूची, बसों की समय-सारिणी, प्लेटफॉर्म की जानकारी और शिकायत डेस्क जरूर हों। यात्रियों की सुविधा के लिए रूट, प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, शौचालय और निकास के हिंदी और अंग्रेजी में साइन बोर्ड लगाए जाएं। मंत्री ने बताया कि यात्रियों को अब डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड के जरिए बसों के आने-जाने की तत्काल जानकारी मिलेगी। दिव्यांग यात्रियों के लिए शौचालय, रैम्प और व्हीलचेयर की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ए श्रेणी के बस स्टेशनों पर एसी और नॉन-एसी वेटिंग रूम तथा ...

हिंदुओं को अल्पसंख्यक होने से बचाने को घर वापसी अभियान में तेजी लाएं’

चित्र
प्रयागराज,(दिनेश तिवारी ) भारत तभी तक धर्मनिरपेक्ष देश  है जब तक यहां हिंदू बहुसंख्यक है। हिंदुओं के अल्पसंख्यक होते ही यह भी मजहबी राष्ट्र बन जाएगा। । "हिंदू घटा देश बंटा " यह ऐतिहासिक सच है। इससे सीख लेने की जरूरत है जिससे देश का फिर बंटवारा न हो।       राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ मुरारजी त्रिपाठी ने  प्रयाग उत्तर के साकेत नगर स्थित राजेंद्र छात्रावास में बुधवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन में लोगों का आह्वान किया कि हिंदू समाज को अल्पसंख्यक होने से  बचाने   के लिए  सभी आगे आएं तथा लोभ लालच या डर से धर्मांतरित  हुए लोगों की घर वापसी अभियान में तेजी  लाएं। देश को खंडित करने वाली शक्तियों के षड्यंत्रो को विफल करें।  मतांतरण देश को खंडित करनेके लिए किया जाने वाला सुनियोजित कुचक्र है।तेजी से बढ रहे जनसांख्यिकी असन्तुलन से हिंदुओं की संख्या   घट रही है जिससे उनके अल्पसंख्यक होने का खतरा बढ गया है।      प्रांत प्रचार प्रमुख ने कहा कि समाज में हिंदुओं की सामूहिक शक्ति का प्रगटी कारण हो तथा...

विहिप का ‘सहभोज’ अभियान होगा शुरू

चित्र
लखनऊ, 31 दिसंबर (वार्ता) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सामाजिक समरसता अभियान को और तेज करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत हाल के दिनों में जहां जातिगत विभाजन की घटनाएं सामने आई हैं, वहां सभी जातियों के लोगों के साथ ‘सहभोज’ (सामुदायिक भोज) आयोजित किए जाएंगे। विहिप सूत्रों के अनुसार, संगठन ने दलित समाज तक पहुंच मजबूत करने के लिए संत रविदास, ज्योतिबा फुले और डॉ. भीमराव आंबेडकर जैसे प्रमुख दलित महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन आयोजनों के जरिए संगठन ‘समाजिक समरसता’ का संदेश देकर हिंदू समाज को एकजुट करने की कोशिश करेगा। संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं से सभी जातियों और समुदायों के लोगों को इन कार्यक्रमों में शामिल कराने का आह्वान किया है। पश्चिम बंगाल में जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव और 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस पहल को राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। यह कदम संघ की ओर से सामाजिक समरसता को लेकर की गई उच्च-स्तरीय अपील के बा...

गौ, गंगा जल , जंगल जमीन संरक्षण करना मानव का अधिकार ;अश्वनी कुमार सिंह

चित्र
प्रयागराज,(दिनेश तिवारी)  भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह पटेल ने कहा  कि माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 3 जनवरी को सुबह 9रू00 बजे संगम तट से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, प्रयाग विकास परिषद एवं सामाजिक क्षमता संघ के संयुक्त तत्वाधान में गौ गंगा जल जंगल जमीन के संरक्षण के लिए विशाल जनजागरण यात्रा का शुभारंभ गंगा पूजन कर किया जाएगा।         श्री सिंह बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता  में जानकारी देते हुए बताया कि भारत के कई क्षेत्रों से आने वाले साधु संत एवं पीठों के महंत और भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक  एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे और  जन जागरण यात्रा के पांच चरण होंगे। पहला चरण 3 जनवरी को गौ माता के लिए,  14 जनवरी को मां गंगा के लिए ,18 जनवरी को जंगल संरक्षण के लिए, 23 जनवरी को जल संरक्षण के लिए और 15 फरवरी को जमीन के संरक्षण के लिए मां गंगा में संकल्प के साथ विशाल जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी।     ...

अयोध्या के शौर्य, वैभव व पराक्रम के आगे नहीं टिक पाया कोई दुश्मनः योगी

चित्र
अयोध्या, 31 दिसंबर (वार्ता) श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ बुधवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। योगी ने अंग्रेजी नववर्ष 2026 की शुभकामना देते हुए प्रार्थना की कि यह वर्ष सभी के लिए मंगलकारी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या ने स्वतंत्र भारत में रामजन्मभूमि आंदोलन के अनेक पड़ाव देखे हैं। अयोध्या के नाम से ही अहसास होता है कि यहां कभी युद्ध नहीं हुआ। कोई भी दुश्मन यहां के शौर्य, वैभव व पराक्रम के आगे टिक नहीं पाया, लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ, मजहबी जुनून व सत्ता के तुष्टिकरण की निकृष्टता में पड़कर अयोध्या को भी उपद्रव और संघर्ष का अड्डा बना दिया था। उन्होने पिछली सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस अयोध्या में कभी संघर्ष नहीं होता था, उस अयोध्या में पिछली सरकारों के शासन में आतंकी हमले होते थे। अयोध्या को लहुलूहान करने का प्रयास हुआ था, लेकिन जहां प्रभु की कृपा बरसती हो और जहां हनुमानगढ़ी में स्वयं हनुमान जी महाराज विराजमान हैं, वहां कोई आतंकी क...

एडीजी अग्निशमन पद्मजा चौहान ने जवानों से सुविधा- असुविधा की जानकारी ली

चित्र
प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम माघ मेला में तैनात अग्निशमन  जवानों से किसी भी प्रकार की असुविधा की जानकारी एडीजी अग्निशमन पद्मजा चौहान ने  बुधवार को ली।      एडीजी अग्निशमन पद्मजा चौहान माघ मेला 2026 की तैयारी का जायजा लेने प्रयागराज पहुंची। इस दौरान मेला क्षेत्र का उन्होंने भ्रमण किया एवं सभी 20 अग्निशमन वॉच टावर सहित तीन अग्निशमन थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों से बातचीत की एवं उनका हाल.चाल पूछ तथा माघ मेला प्रवास के दौरान किसी प्रकार की कोई सुविधा या असुविधा हो रही है इस विषय पर भी जानकारी प्राप्त की।          अपने प्रवास के दौरान उन्होंने जवानों के साथ बातचीत की और उनको आगामी माघ मेला ड्यूटी को सफल संपन्न करने हेतु अभी ड्युटियों को समय बद्ध तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया।          मुख्य अग्निशमन अधिकारी माघ मेला अनिमेष सिंह ने बताया कि एडीजी अग्निशमन द्वारा जवानों का हौसला अफजाई किया गया तथा आगामी ड्यूटी के लिए तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्...

योगी व राजनाथ ने हनुमानगढ़ी और रामलला के किया दर्शन-पूजन

चित्र
अयोध्या, 31 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को हनुमानगढ़ी पहुंचकर संकट मोचन हनुमान के दर्शन-पूजन किए। हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। यहां प्रभु श्रीरामलला मंदिर व राम दरबार में हाजिरी लगाई, विधिवत आरती उतारी तथा मंदिर की परिक्रमा की। मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री ने देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार सुबह अयोध्या पहुंचे। यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां से वे सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। यहां प्रभु श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके उपरांत राम दरबार में भी दर्शन-पूजन कर देश-प्रदेश की उन्नति और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने श्रीराम की जयघोष व मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन कर मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा का आरोहण किया। दर्शन-पूजन के पश्चात रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्...

विश्वनाथ मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, मंदिर मार्ग “नो-व्हीकल जोन” घोषित

चित्र
वाराणसी, 31 दिसंबर (वार्ता) धार्मिक नगरी काशी में इन दिनों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मैदागिन से गोदौलिया तक सम्पूर्ण क्षेत्र को “नो-व्हीकल जोन” घोषित कर दिया गया है, जहां केवल पैदल आवागमन की अनुमति रहेगी तथा पुलिस वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। “श्रद्धालुओं से अपील है कि निर्धारित नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।” प्रतिदिन लगभग चार से पांच लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, जिसके मद्देनजर मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों में यातायात पुलिस को 200 अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी कंपनियों तथा निगरानी व्यवस्थाओं की सघन तैनाती की गई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि गोदौलिया से दशाश्वमेध गंगा घाट तक अवैध अतिक्रमण एवं रोड जाम की समस्या पर सख्त रुख अपनाते हुए 10 दुकानदारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। यातायात सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सड़क के किनारे अथवा वा...

चकबंदी के दौरान चुप रहने वाले वारिस को बाद में वसीयत का लाभ नहीं मिल सकता:उच्च न्यायालय

चित्र
  प्रयागराज, (दिनेश तिवारी ) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि चकबंदी के दौरान किसी पक्ष ने वसीयत के आधार पर अपने अधिकारों का दावा नहीं किया तो बाद में वह मालिकाना हक को चुनौती नहीं दे सकता।         न्यायालय ने साथ ही कहा कि चकबंदी के बाद बंटवारे का मुकदमा तो चल सकता है पर राजस्व न्यायालय को वसीयत के आधार पर वादी के अधिकारों की जांच का हक नहीं है।         इसी टिप्पणी के साथ न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की एकल पीठ ने एक पुराने मामले में रामगोपाल और अन्य की ओर से दायर की गई याचिका खारिज कर दी।       कानपुर नगर निवासी पार्वती ने पति रामनारायण की मौत के बाद बंटवारे के लिए देवर रामगोपाल के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में मुकदमा दायर कर संपत्ति में आधे हिस्से का दावा किया था। इस पर रामगोपाल ने विरोध कर वर्ष.1961 की एक वसीयत पेश की था। उनका कहना था कि भाई ने अपनी जमीन हमें वसीयत की थी। ऐसे में पार्वती को भूमि के बंटवारे या उसे बेचने का हक नहीं है। वहीं, ट्रायल कोर्ट ने पार्वती के पक्ष में फैसला सुनाया तो रामगोपाल ने उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी...

उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का कहर, 37 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

चित्र
लखनऊ, 31 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, वहीं ट्रेन और बस सेवाओं पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तराई इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के संकेत भी मिल रहे हैं। विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली सहित 17 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, घने कोहरे को देखते हुए प्रदेश के 37 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें और पूरी सतर्कता बरतें। मौसम में संभावित बदलाव को देखते हुए आने वाले दिनों में ठंड से कुछ राहत मिलने की...

उच्चतम न्यायालय के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों का साल रहा 2025

चित्र
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के कुछ ऐतिहासिक फैसलों के साथ वर्ष 2025 का समापन हुआ। इनमें अरावली की परिभाषा तय करना और अधिकारियों को दिल्ली में बीएस-4 मानकों से नीचे के वाहनों को जब्त करने की छूट देना शामिल है। दूसरी ओर विधि मंत्रालय ने लगभग 50 पुराने कानूनों को इतिहास के पन्नों में समेट दिया, जिससे रोज़मर्रा का कानूनी प्रशासन और सरल तथा जन-केंद्रित हुआ। मंत्रालय ने वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्रों (एडीआर) को तेज़ करके लंबित मामलों को कम करने के भी सराहनीय प्रयास किये।   मंत्रालय ने इस साल न्यायपालिका के प्रति उदार रुख अपनाते हुए खुद सरकार द्वारा दायर किये गये बड़ी संख्या में लंबित मामलों को वापस ले लिया। ज्ञात हो कि अदालतों में सरकार सबसे बड़ी वादी है।   अरावली के मामले में, उच्चतम न्यायालय ने पर्यावरणविदों की उस चिंता पर ध्यान दिया जिसमें आरोप लगाया गया था कि सरकार ने चतुराई से नियमों में बदलाव किया है ताकि खनन कंपनियां इस पर्वत श्रृंखला में खनन कर सकें। न्यायालय ने अपने पुराने आदेश को पलट दिया जिसमें पिछली समिति की रिपोर्ट को स्वीकार किया गया था और इस तर्क को ...

प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना के परिणाम घोषित

चित्र
नयी दिल्ली 30 दिसंबर (वार्ता) शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट (एनबीटी) इंडिया द्वारा कार्यान्वित प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना-तृतीय के परिणाम एनबीटी-इंडिया की वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इस योजना का उद्देश्य नवोदित लेखकों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण के अवसर, संपादकीय सहायता और अपनी पुस्तक प्रकाशित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है। पीएम-युवा तीसरे चरण के तहत, 30 वर्ष से कम आयु के 43 युवा लेखकों का राष्ट्रीय स्तर पर 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में उनके पुस्तक प्रस्तावों के आधार पर चयन किया गया है। इनमें असमिया, बांग्ला, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मैथिली, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में लेखन प्रस्ताव शामिल हैं। चयननित नवोदित 43 लेखकों में 19 महिलाएं और 24 पुरुष हैं। मंत्रालय ने बताया कि इन लेखकों के पुस्तक प्रस्ताव प्रसिद्ध विद्वानों के छह महीने के मार्गदर्शन में पुस्तक के रूप में विकसित किए जाएंगे। प्रत्येक चयनित ल...

सेना और नौसेना को 4666 करोड़ रुपये की सीक्यूबी कार्बाइन तथा भारी तारपीड़ो मिलेंगे

चित्र
नयी दिल्ली 30 दिसम्बर (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए क्लोज क्वार्टर बैटल (सी क्यू बी) कार्बाइन और नौसेना के लिए हेवी वेट तारपीडो की खरीद के 4,666 करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में इन अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये गये। सेना और नौसेना के लिए सहायक उपकरणों के साथ लगभग 4 लाख 25 हजार सीक्यूबी कार्बाइन खरीदी जाएंगी और इसके लिए भारत फोर्ज लिमिटेड और पीएलआर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 2,770 करोड़ रुपये का अनुबंध किया गया है। सी क्यू बी स्वदेशी, हल्की और कॉम्पैक्ट बंदूक है जिसे खास तौर पर नजदीकी लड़ाई और आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उपलब्धि 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण के तहत पुरानी हथियार प्रणालियों को अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक में बदलते हुए भारतीय सैनिकों को विश्वस्तरीय मारक क्षमता से लैस करने के असाधारण और सतत प्रयासों की परिणति है। सीक्यूबी आधुनिक पैदल सेना के शस्त्रागार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के नाते अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन और ऊंची फायरिंग दर के माध...

पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर चिंता व्यक्त की मोदी ने

चित्र
नयी दिल्ली 30 दिसम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि कूटनीति से मुद्दों का समाधान किये जाने की जरूरत हे। रूसी विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन की सेना की ओर से श्री पुतिन के आवास पर हमला करने की कोशिश की गई है जिसे विफल कर दिया गया। श्री मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कूटनीतिक प्रयास शत्रुता को समाप्त करने और स्थायी शांति स्थापित करने का सबसे कारगर मार्ग हैं। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से इन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित रखने और इन्हें कमजोर करने वाले किसी भी कार्य से बचने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में कहा , " रूस के राष्ट्रपति आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों से हम बेहद चिंतित हैं। वर्तमान में जारी राजनयिक प्रयास, शत्रुता को समाप्त करने और शांति स्थापित करने का सबसे बेहतर मार्ग हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे इन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसे किसी भी कार्य से बचें जो इन्हें कमजोर ...

कांग्रेस ने अरावली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत कर अन्य पर्यावरणीय मुद्दों पर भी संज्ञान लेने का किया आग्रह

चित्र
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (वार्ता) वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने अरावली मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के अपने ही फैसले पर रोक लगाये जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने मंगलवार को इस कदम को 'बेहद जरूरी तथा स्वागत योग्य' बताया और भारत के पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए तीन अन्य अहम पर्यावरणीय मुद्दों पर भी न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया। श्री रमेश ने कहा कि न्यायालय के हस्तक्षेप ने पर्यावरण संरक्षण और संवैधानिक सिद्धांतों की प्रधानता को फिर से पुष्ट किया है। गौर करने वाली बात है कि इस फैसले का मोदी सरकार ने पुरजोर समर्थन किया था। दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत शृंखलाओं में से एक अरावली रेगिस्तान के प्रसार के खिलाफ अहम पारिस्थितिक बाधा के रूप में कार्य करती है और उत्तर-पश्चिमी भारत में जलवायु और भूजल को नियंत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाती है। पर्यावरणविदों और विपक्षी दलों ने न्यायालय के 20 नवंबर के पिछले फैसले पर चिंता जताई थी और चेतावनी दी थी कि वन क्षेत्र की परिभाषा में ढील देने से खनन और निर्माण कार्यों के लिए बड़े रास्ते खुल सकते हैं...

मोदी ने खालिदा जिया को श्रद्धांजलि अर्पित की

चित्र
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री और बंगलादेश राष्ट्रवादी पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और बंगलादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"   बेगम जिया तीन बार बंगलादेश की प्रधानमंत्री रहीं, उन्होंने देश की राजनीति को आकार देने और भारत बंगलादेश संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।   प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में ढाका में बेगम जिया से हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा, "बंगलादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें बंगलादेश के विकास के साथ-साथ भारत-बंगलादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मुझे 2015 में ढाका में उनसे सौहार्दपूर्ण मुलाकात का यादगार अवसर मिला। आशा है कि उनकी दूरदृष्टि एवं विरासत हमारी साझेदारी को आगे भ...

राष्ट्रीय फ्रिक्वेंसी आवंटन योजना में 5जी, 6जी के लिए बढ़ा आवंटन

चित्र
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (वार्ता) दूरसंचार विभाग की ओर से मंगलवार को जारी की गयी राष्ट्रीय फ्रिक्वेंसी आवंटन योजना 2025 तत्काल प्रभावी हो गयी है। संचार मंत्रालय ने बताया कि इसमें 8.3 किलो हर्ट्ज से 3000 गीगा हर्ट्ज तक के दायरे में स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जायेगा। पिछली योजनाओं की तुलना में इस बार कुछ नये आयामों को भी इसमें जगह दी गयी है। पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल दूरसंचार के लिए विशेष रूप से 6425-7125 मेगा हर्ट्ज की पहचान की गयी है। इससे 5जी, 5जी एडवांस और भविष्य के 6जी नेटवर्क के लिए मिडबैंड में स्पेक्ट्रम की उपलब्धता बढ़ेगी। उपग्रह आधारित सेवाओं के लिए 'का', 'क्यू' और 'वी' बैंड के आवंटन का प्रावधान है जो भू-स्थैतिक कक्षा (जीएसओ) के उपग्रहों और जीएसओ से इतर बड़े उपग्रहों के समूहों के लिए महत्वपूर्ण है। विमान में उड़ानों के दौरान और समुद्र में कनेक्टिविटी के लिए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की व्यवस्था से उड़ानों के दौरान और समुद्र में निर्बाध ब्रॉडबैंड सेवा सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अलावा व्हीकल-टू-एवरिथिंग (वी2एक्स) संचार, पृथ्वी की निचली और मध्य कक्षा के उपग्रहों के ...

मोदी ने विकसित भारत के एजेंडा पर अर्थशास्त्रियों के साथ की चर्चा, संस्थागत क्षमताओं के विस्तार पर दिया बल

चित्र
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां नीति आयोग में प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के एक समूह के साथ बैठक की और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के सरकार के एजेंडा के प्रमुख स्तंभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज की नयी आकांक्षाओं और आवश्कताओं की पूति के लिए संस्थागत क्षमता के नियोजन तथा विस्तार की जरूरत पर बल दिया। इस संवाद का विषय था, “ आत्मनिर्भरता और संरचनात्मक परिवर्तन: विकसित भारत का एजेंडा।” प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार विकसित भारत को एक राष्ट्रीय आकांक्षा बताते हुए उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण अब केवल सरकारी नीति नहीं रहा, बल्कि एक वास्तविक जन-आकांक्षा बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन शिक्षा, उपभोग और वैश्विक गतिशीलता के बदलते स्वरूपों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। श्री मोदी ने कहा कि इन परिवर्तनों के कारण समाज की आकांक्षाएं तथा आवश्यकताएं बढ़ रही हैं, और उन्हें पूरा करने के लिए संस्थागत क्षमता में वृद्धि और अग्रिम अवसंरचना नियोजन की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने इससे आगे वैश्विक ...

उत्तर प्रदेश में नयी मतदाता सूची का मसौदा छह जनवरी को होगा जारी, अंतिम सूची छह मार्च को

चित्र
लखनऊ, 30 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत पुनरीक्षित सूची का मसौदा अब छह जनवरी को जारी किया जाएगा और नयी सूची छह मार्च को जारी की जाएगी। चुनाव आयोग ने राज्य में एसआईआर के कार्यक्रम में तीसरी बार संशोधन किया है। नये संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षित मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन अब छह जनवरी 2026 को किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची छह मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी। छह जनवरी को मसौदा जारी करने के साथ ही 27 फरवरी 2026 तक नोटिस जारी करने, प्राप्त गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। नियमानुसार आवश्यक सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद प्रदेश की अंतिम मतदाता सूची छह मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी। इस सूची की अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 ही मानी जाएगी जो कि आयोग के पहले के निर्णय के अनुसार है। पहले 30 नवंबर को जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता गणना फार्म प्राप्त करने की तिथि 11 दिसंबर और मसौदा सूची प्रकाशन की तथि 16 दिसंबर रखी गयी थी। उसके अनुसार अंतिम सूची 14 फरवरी को जारी की जानी थी। आयो...

यूपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, नौ स्वर्ण समेत जीते 31 पदक

चित्र
लखनऊ, 30 दिसंबर (वार्ता) नौवीं वूशू नेशनल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने जुझारूपन और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए नौ स्वर्ण सहित कुल 31 पदक अपने नाम किये। राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने सीनियर पुरुष व सीनियर महिला टीम ने ऑल इंडिया रैंकिंग में शीर्ष चार में स्थान हासिल किया, जिसे प्रदेश के वूशू इतिहास की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश टीम ने प्रतियोगिता में नौ स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक अर्जित कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इसमें लखनऊ के सुनीश रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर उत्तर प्रदेश वूशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुहेल अहमद और महासचिव मनीष कक्कड़ ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सेक्टर-विशिष्ट नीतियों से उत्तर प्रदेश में निवेश को मिली रफ्तार

चित्र
लखनऊ, 30 दिसंबर (वार्ता) वर्ष 2025 के समापन के साथ उत्तर प्रदेश में नीति आधारित शासन व्यवस्था निवेश और औद्योगिक विकास का मजबूत आधार बनकर उभरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई सेक्टर-विशिष्ट नीतियों ने प्रदेश को राष्ट्रीय और वैश्विक निवेश मानचित्र पर अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 में प्रशासनिक निर्णयों को स्पष्ट नीति ढांचे से जोड़ा। इसी का परिणाम है कि राज्य में 34 से अधिक उद्देश्यपरक और क्षेत्र-विशिष्ट औद्योगिक नीतियों का सीधा लक्ष्य निवेश आकर्षण, रोजगार सृजन और औद्योगिक विस्तार रहा। आईटी/आईटीईएस, डेटा सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम), रक्षा एवं एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, वस्त्र उद्योग और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों को नीति समर्थन प्रदान किया गया। इन नीतियों के अंतर्गत पूंजी सब्सिडी, 100 प्रतिशत एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, स्टाम्प ड्यूटी व बिजली दरों में छूट जैसे प्रोत्साहन शामिल किए गए। सरकार ने भारत में पहली बार ‘उत्तर प्रदेश एफडीआई/एफआईसी, र्फाच्यून ग...

अमरोहा में जंकफूड की आदी एक और छात्रा की मौत

चित्र
अमरोहा, 30 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पिज्जा, बर्गर और चाऊमिन खाने के बाद 11 वीं की छात्रा अहाना की मौत के बाद इसी तरह कथित तौर पर जंक फ़ूड के इस्तेमाल से एक ओर छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि नौ दिन पहले अमरोहा सदर निवासी 11वीं की छात्रा अहाना की आंतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने से दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। चिकित्सकों ने फास्ट-फूड को मौत की वजह बताया था। इसी तरह अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के बदायूं - देहरादून स्टेट हाईवे-51 स्थित गांव चुचैला कलां निवासी किसान नदीम अहमद की 18 वर्षीया बेटी इलमा की दिल्ली के राममनोहर लोहिया (आरएमएल) में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने मंगलवार को बताया कि मंडी धनौरा थाना क्षेत्र गांव चुचैला कलां निवासी किसान नदीम अहमद की 18 वर्षीया बेटी इलमा मंडी धनौरा के निजी स्कूल में 12वीं की कुशाग्र बुद्धि छात्रा थी।वह पढ़ाई के साथ साथ नीट आदि उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। परिजनों ने बताया कि लगभग एक महीने पूर्व अचानक इलमा की तबीयत बिगड़ गई थी। तुरंत स्थानीय चिकि...

लखनऊ को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हब बनाने की तैयारी

चित्र
लखनऊ, 30 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शहीद पथ के समीप एक भव्य और आधुनिक संस्कृति भवन का निर्माण किया जाएगा। इस भवन में संस्कृति विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी निदेशालयों के कार्यालयों को एक ही परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्कृति भवन के लिए भूमि की व्यवस्था की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के नवीन परिसर को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही राजधानी में पर्यटन एवं संस्कृति पार्क भी विकसित किया जाएगा, जिसमें पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी वस्तुओं का प्रदर्शन होगा। इसकी शुरुआत प्रदेश के 17 नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले पार्कों से की जाएगी। जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ आने वाले पर्यटकों के लिए 1090 चौराहे से रेजीडेंसी तक डबलडेकर बस सेवा शुरू की जाएगी। इस “लखनऊ दर्शन” बस सेवा का शुभारम्भ छह जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 10:30 बजे ...

राममंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में मुख्य मेहमान होगे राजनाथ सिंह

चित्र
अयोध्या 30 दिसम्बर (वार्ता) अयोध्या में राममंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी का मुख्य कार्यक्रम बुधवार को 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्य रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेगे। राममंदिर के किसी प्रमुख कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार भाग लेगे। श्री सिंह राममंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेताओं में शुमार है। वह राममंदिर में स्थित इक पूरक मंदिर ध्वजारोहण भी करेगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर कल राम मंदिर परिसर में कुछ पास धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए गए हैं। प्रतिष्ठा द्वादशी का पांच दिवसीय आयोजन 29 दिसंबर से शुरू हो गया है जो दो जनवरी 2026 तक चलेगा। प्रथम पाली में संगीतमय राम चरित मानस का पाठ और दूसरे पहर रामकथा का आयोजन हो रहा है। कल शाम को अंगद टीला पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी है। पौष शुक्ल की द्वादशी को 2024 में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोजन के मुख्य अतिथि थे। इसी वर्ष 11 जनवरी को प्रतिष्ठा द्वादशी की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई थी और इस वर्ष पुनः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा...